jaisalmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jaisalmer लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 मई 2011

कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय


कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय 

फतेहगढ़। उपखण्ड मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर कपूरिया गांव में सिलसिलेवार मिले बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को निष्क्रिय कर दिया। थानाघिकारी गुमानराम चौधरी ने बताया कि बमों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से दो किमी के दायरे में आने वाली ढाणियों व गांव के मकानों को खाली करवाया गया ताकि बम के धमाकों से कोई नुकसान न हो। सेना के दस्ते ने आठबमों को एक-एक कर निष्क्रिय कर दिया।
 इस बीच कपूरिया व आसपास की ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण शनिवार को चौथे दिन भी भय के साये में रहे। शनिवार को सेना के जवानों के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बमों को निष्क्रिय करने के दौरान जमीन थर्राने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सभी बम निष्क्रिय होने की सूचना मिलने  के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं गत तीन दिनों से मौका स्थल पर पहरे पर लगे पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली।

बुधवार, 25 मई 2011

पुलिस अधीक्षकममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली


पुलिस अधीक्षक ने उपखंड क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली
ममता विश्नोई ने सांगड़ तथा फतेहगढ़ स्थित अस्थाई चौकी का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
फतेहगढ़
पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के सांगड़ पुलिस थाने एवं फतेहगढ़ स्थित अस्थाई पुलिस चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। 

सांगड़ स्थित थाना पहुंचने पर उन्हें हैंड कांस्टेबल मानाराम के नेतृत्व में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होंने थानाधिकारी गुमानाराम से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की साथ ही कानून व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में गश्त बढ़ाने, आपराधिक प्रवृति वाले मुजरिमों पर विशेष निगरानी रखने तथा प्रतिदिन नाकाबंदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस थाना सांगड़ का रिकार्ड चैक कर लंबित मामलों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 

फतेहगढ़ चौकी का निरीक्षण किया
 

पुलिस अधीक्षक ने फतेहगढ़ स्थित किले में संचालित हो रही अस्थाई चौकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी का निर्माण करवाने की बात कही तथा रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। फतेहगढ़ चौकी में वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। विश्नोई ने मोजिज ग्रामीणों से संपर्क रखने एवं महिला कॉनिस्टेबलसे निडर होकर कार्य करने की बात कही।

शुक्रवार, 20 मई 2011

CM COMES FORWARD TO SAVE LIFE OF 'MANGANIYAR' ARTIST DARE KHAN


CM COMES FORWARD TO SAVE LIFE OF 'MANGANIYAR' ARTIST DARE KHAN
Rs. 5 LAKH SANCTIONED FROM  CM RELIEF FUND
Jaisalmer, May 20. Entertaining world with his 'Kamayacha' recital, son of Thar dersert and 'Manganiyar artist, Dare Khan got great relief when the Chief Minister Shri Ashok Gehlot extended his hand for providing economic assistance of Rs.5.50 lakh for his kidney transplantation.
Admitted in a hospital in New Delhi, 30 years old Dare Khan's kidney has to be transplanted and the doctors have given an estimate of Rs.5.5 lakh for kidney transplantation. When the well wishers of Dare Khan informed the Chief Minister about his illness, he sanctioned the whole amount from the Chief Minister's Relief Fund without any delay.
Now Dare Khan will not have to struggle with the economic problems for his treatment because of the sensitiveness of the Chief Minister and his patronage to the artists of the state. Dare Khan's wife Champa is donating one of her kidney. Dare Khan is on Dialysis at the Pushpawati Singhania Research Institute in New Delhi these days.
Dare Khan is not the first artist for whose help the Chief Minister has come forward. Earlier also the Chief Minister showed this honour when he got the information through a newspaper that the famous Theatre and Film Artist A.K. Hangal was not in a position to afford his treatment. That time also the Chief Minister sent assistance of Rs. 2 lakhs immediately to A.K. Hangal in Mumbai.
Son of Sakar Khan the famous 'Kamayacha' artist who had been honoured with Sangeet Natak Academy Prize, Dare Khan started 'Kamachaya' recital from the age of six years and till now he had conducted his shows in Paris, London, Washington besides New Delhi, Mumbai, Hyderabad including various prestigious programmes in the country and abroad.
.....

रविवार, 15 मई 2011

My widowed Aunt..by ARJUN SINGH BHATI,JAISALMER


My widowed Aunt

This is the story of my aunt, widowed after 18 years of marriage. And the even sadder story of why, in India, widows are ostracised by their society who believe they are bad luck.
“Are you son of Mr. Laxman Singh?” the doctor asked me. “No, he has no children, I am his wife’s nephew,” I replied. “Then call someone who is a close relation,” the doctor said. I told the doctor all his relatives lived in Jaisalmer, but my aunt is here [in Jodhpur] if he wants to talk to her. The Doctor thought for a while and said: “I am sorry to say both the kidneys of Mr. Laxman Singh have failed and it is better if you take him back to home because there is no more chance.”
I was shocked but with great courage asked the doctor again, what he meant by “no more chance.’ He said Mr. Singh was in his last stage of life and had maybe four or five days more.
I came out of the doctor’s chamber very sad and worried. I went to the general ward where my aunt was sitting near my uncle’s bed. She had not slept for couple of nights and was very tired. She asked me what the doctor told me. I had no words, so I said everything was fine.
When I came out of the hospital I called my father and told him what the doctor told me. He said nothing for a while and then said, “Boy, take care of them till I reach Jodhpur.”
My father arrived the next morning and met with the doctor, who told him there was nothing more to be done. But we told my aunt her husband was doing quite well and that we were going back to Jaisalmer. Tears rolled down her face, she understood this meant she was going to lose her beloved soon.
I still feel guilty about leaving my aunt there alone with my sick uncle. Despite many attempts, they had not been able to have children of their own, and so had treated my sister and I as their own.
A week later we received the news of my uncle’s death. I met my aunt a few days later, she embraced me and wept bitterly. For the next six months she did not leave her house. When she did emerge, clad in black, as dictated by the customs of our society, we took her into our home.
What is the condition of the widows in our society? Widows suffer a very miserable life here in India. She is not allowed to remarry. She is not allowed to wear colourful clothes or jewelry. She is not allowed to attend weddings or festivals. She is not supposed to participate in certain ceremonies like tying the thread during Raksha Bandhan. She is not even allowed to listen to music. If she steps in the way of someone it is a bad omen.
Why? The answer from our social system is she must be punished. Had the person not married this lady, he would have not died. It is believed the widow’s bad luck takes a son from his parents, and a father from his children. Like a compass needle that points north, man’s accusing finger always finds a woman guilty in this male-dominated society.
My aunt suffered the life of a widow for a year. My family and I were very sad for her. Then we all took a challenging decision. We convinced her to find work somewhere. Finally after many social objections she joined a school as an attendant. She is very busy there with the children and has been ordered to wear colourful clothes by the school’s administration. She passes her time well with the students and staff. She is happy now.
It took a lot for our family to go against the traditions of our society. And I think we were able to make that decision because we have been lucky enough to receive a good education. Truly an education can make change: it can change better than anything else. 

रविवार, 8 मई 2011

भीषण गर्मी में गांवों की खैरखबर ली जिला कलक्टर ने


भीषण गर्मी में गांवों की खैरखबर ली जिला कलक्टर ने
स्कूलों का निरीक्षण किया, पेयजल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए
       जैसलमेर, 6 मई/जिला कलक्टर गिरिराजसिंह कुशवाहा ने भीषण गर्मी के दौर में ग्राम्यांचलों की वास्तविक स्थितियों से रूबरू होने शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया और सरकारी संस्थाओं की जांच के साथ ही ग्रामीणों से चर्चा करते हुए समस्याओं और ग्राम्य लोक जीवन की टोह ली।
       ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं समस्याएं सामने आयी, जिला कलक्टर ने मोबाइल से संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क साधा और तत्काल कारगर कार्यवाही करने को कहा।
       जिला कलक्टर ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम्यांचलों का भ्रमण करें और लोक समस्याओं की जानकारी अपने स्तर पर प्राप्त करते हुए इनका निराकरण कर जनता को जल्द से जल्द राहत प्रदान करें।
       जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान खासकर विभिन्न स्थानों पर पेयजल की समस्याओं की जानकारी सामने आने पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में पेयजल समस्याओं का तुरन्त निराकरण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजें।
       जिला कलक्टर ने खारिया गांव का दौरा किया जहां ग्रामीणों से चर्चा के बाद दूरदराज के इस गांव में एएनएम के नहीं होने की वजह से उन्होंने हर दस-दस दिन में डॉक्टर भेजते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिए। गांव में बारह किलोमीटर ग्रेवल सड़क के डामरीकरण के लिए उन्होंने निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने स्कूल का निरीक्षण किया जहां डेढ़ सौ बच्चों पर  चार शिक्षक लगे हुए हैं। इसी प्रकार पशुपालन चिकित्सक की अनुपलब्धता को देखते हुए पशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। गांव में पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त जीएलआर को ठीक कराकर पाईप लाईन से जोड़कर ग्रामीणों को पेयजल मुहैया करवाएं। इसके साथ ही पाईप योजना से पशु खेली को भी जोड़ें।
       जिला कलक्टर ने छत्तानगढ़ में जलदाय से संबंधित आठ हैल्परों तथा खारिया में इनकी कमी को देखते हुए जरूरत के अनुसार समानुपाती व्यवस्था करने को कहा। जोगराजसिंह की ढाणी को भी पाईपलाईन से जोड़ने के निर्देश दिए गए। यहीं पर वाल्व ऑपरेशन की जरूरत वाले मरीज पोकरसिंह/प्रेमसिंह के ईलाज के लिए उन्होंने चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे किसी भी योजना में लाभान्वित करने की पहल की जाए और पूरी मानवीय संवेदनाओं के साथ हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए।
       जिला कलक्टर ने दूजासर का दौरा किया। वहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्या सामने आने पर जिला कलक्टर ने वहीं से मोबाइल के जरिये जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से चर्चा की और टैंकर से पानी पहुंचाने को कहा। इसी प्रकार सलखा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में 187 विद्यार्थियों पर 3 शिक्षक नियुक्त मिले। इस स्कूल में भी पानी की समस्या की जानकारी सामने आने पर यहां भी टैंकर से तत्काल पानी पहुंचाने को कहा तथा अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि टयूब वैल से अवैध कनेक्शन समाप्त करें। भीलों की बस्ती में निरीक्षण के वक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। यहां भी पेयजल समस्या को देखते हुए टैंकर से पानी पहुंचाने के निर्देश उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दिए।
       केसवों की बस्ती में भी जिला कलक्टर के निरीक्षण के लिए पहुंचने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया। यहां पानी की समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने निर्देश दिए। यहां एएनएम उपलब्ध नहीं थी। ग्रामीणों को पूछे जाने पर वे भी इस बारे में कोई पुख्ता जवाब नहीं दे सके। सलखा में एएनएम को दो माह से वेतन नहीं मिलने की जानकारी सामने आयी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय इन विषयों पर जिला कलक्टर ने तत्काल विभाग के अधिकारियोें को निर्देश दिए।
       कनोई में जिला कलक्टर ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण देखा जो कि लगभग पूर्णता की स्थिति में आ गया है। यहां पानी की समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए।
       कुशवाहा के निरीक्षण के दौरान लक्ष्मणों की बस्ती और कुरकों की बस्ती में उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद मिले। कुरकों की बस्ती स्कूल में पानी की समस्या देखी गई। इस पर निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने यहां एएनएम की आवश्यकता जताते हुए बताया कि साल भर से अपूर्ण पड़े एएनएम क्वाटर को पूर्ण किया जाना चाहिए। इस पर जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। मांगलियावास में सात दिन से मोटर जल जाने की वजह से बंद पड़े टयूब वैल की स्थिति को देख जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को फटकारा और ऐसे मामलों में बेवजह देरी नहीं किए जाने को कहा। गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र चलता हुआ पाया गया।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

कुलधरा,खाभा अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे




































कुलधरा,खाभा अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे


पशिचमी सरहदी जेसलमेर जिले का वैभवाली इतिहास इसकी कहानी खुद कहता हैं।जैसलमैर जिले के प्राचीन ,समृद्धाली,विकसित और वैभवाली इतिहास के साथ पालीवालों कें 84 गांवों की दर्दनाक किंदवन्तिया भी जुडी हैं।जैसलमेर जिला मुख्यालय सें 18 से 35 किलो मीटर के दायरे में पालीवालों कें वीरान और उजडे 84 गांवों की दास्तान आम आदमी कें रोंगटे खडे कर देता हैं।कुलधरा में हनुमान और खाभा में श्री कृश्णा मन्दिर आज भी वीरानी के साक्षी हैं।मेरा पुतैनी गांव खाभा जहॉ किलें की तलहटी पर मेरें परदादा पूज्य श्री शोभ सिंह जी की मूर्ति आज भी विद्यमान हैें।

कुलधरा पालीवालों का गांव था और पता नहीं क्‍या हुआ कि एक दिन अचानक यहां फल-फूल रहे पालीवाल अपनी इस सरज़मीं को छोड़कर अन्‍यत्र चले गये । उसके बाद से कुलधरा,खाभा,नभिया,धनाव सहित 84 गांवों  पर कोई बस नहीं सका । कोशिशें हुईं पर नाकाम हो गयीं । कुलधरा के अवशेष आज भी विशेषज्ञों और पुरातत्‍वविदों के अध्‍ययन का केंद्र हैं । कई मायनों में पालीवालों ने कुलधरा को वैज्ञानिक आधार पर विकसित किया था 
कुलधरा जैसलमेर से तकरीबन अठारह किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है । पालीवाल समुदाय के इस इलाक़े में चौरासी गांव थे और ये उनमें से एक था । मेहनती और रईस पालीवाल ब्राम्‍हणों की कुलधार शाखा ने सन 1291 में तकरीबन छह सौ घरों वाले इस गांव को बसाया था । पालीवालों का नाम दरअसल इसलिए पड़ा क्‍योंकि वो राजस्‍थान के पाली इलाक़े के रहने वाले  थे । पालीवाल ब्राम्‍हण होते हुए भी बहुत ही उद्यमी समुदाय था । अपनी बुद्धिमत्‍ता, अपने कौशल और अटूट परिश्रम के रहते पालीवालों ने धरती पर सोना उगाया था । हैरत की बात ये है कि पाली से कुलधरा आने के बाद पालीवालों ने रेगिस्‍तानी सरज़मीं के बीचोंबीच इस गांव को बसाते हुए खेती पर केंद्रित समाज की परिकल्‍पना की थी । रेगिस्‍तान में खेती । पालीवालों के समृद्धि का रहस्‍य था जिप्‍सम की परत वाली ज़मीन को पहचानना और वहां पर बस जाना । पालीवाल अपनी वैज्ञानिक सोच, प्रयोगों और आधुनिकता की वजह से उस समय में भी इतनी तरक्‍की कर पाए थे ।
पालीवाल समुदाय आमतौर पर खेती और मवेशी पालने पर निर्भर रहता था । और बड़ी शान से जीता था ।
 पालीवाल खेती और मवेशियों पर निर्भर रहते थे और इन्‍हीं से समृद्धि अर्जित करते थे । दिलचस्‍प बात ये है कि रेगिस्‍तान में पालीवालों ने सतह पर बहने वाली पान या ज़मीन पर मौजूदपानी का सहारा नहीं लिया । बल्कि रेत में मौजूद पानी का इस्‍तेमाल किया । पालीवाल ऐसी जगह पर गांव बसाते थे जहां धरती के भीतर जिप्‍सम की परत हो । जिप्‍सम की परत बारिश के पानी को ज़मीन में अवशोषित होने से रोकती और इसी पानी से पालीवाल खेती करते । और ऐसी वैसी नहीं बल्कि जबर्दस्‍त फसल पैदा करते । पालीवालों के जल-प्रबंधन की इसी तकनीक ने थार रेगिस्‍तान को इंसानों और मवेशियों की आबादी या तादाद के हिसाब से दुनिया का सबसे सघन रेगिस्‍तान बनाया । पालीवालों ने ऐसी तकनीक विकसित की थी कि बारिश का पानी रेत में गुम नहीं होता था बल्कि एक खास गहराई पर जमा हो जाता था ।
कुलधरा की वास्‍तुकला के बारे में कुछ दिलचस्‍प तथ्‍य कि कुलधरा में दरवाज़ों पर ताला नहीं लगता था । गांव का मुख्‍य-द्वार और गांव के घरों के बीच बहुत लंबा फ़ासला था । लेकिन ध्‍वनि-प्रणाली ऐसी थी कि मुख्‍य-द्वार से ही क़दमों की आवाज़ गांव तक पहुंच जाती थी । दूसरी बात उन्‍होंने ये बताई कि गांव के तमाम घर झरोखों के ज़रिए आपस में जुड़े थे इसलिए एक सिरे वाले घर से दूसरे सिरे तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकती थी । घरों के भीतर पानी के कुंड, ताक और सीढि़यां कमाल के हैं । कहते हैं कि इस कोण में घर बनाए गये थे कि हवाएं सीधे घर के भीतर होकर गुज़रती थीं । कुलधरा के ये घर रेगिस्‍तान में भी वातानुकूलन का अहसास देते थे । 


ऐसा उन्नत और विकसित 84 गांव एक दिन अचानक खाली कैसे हो गया । ये एक रहस्‍य ही है ।

कहते हैं कि जैसलमेर की राजा सालम सिंह को कुलधरा की समृद्धि बर्दाश्‍त नहीं हो रही थी । उसने कुलधरा के बाशिंदों पर भारी कर/टैक्‍स लगा दिये थे । पालीवालों का तर्क था कि चूंकि वो ब्राम्‍हण हैं इसलिए वो ये कर नहीं देंगे । जिसे राजा ने ठुकरा दिया । ये बात स्‍वाभिमानी पालीवालों को हज़म नहीं हुई और मुखियाओं के विमर्श के बाद उन्‍होंने इस सरज़मीं से जाने का फैसला कर लिया । इस संबंध में एक कथा और है । कहते हैं कि जैसलमेर के दिलफेंक दीवान को कुलधरा की एक लड़की पसंद आ गयी थी । ये बात पालीवालों को बर्दाश्‍त नहीं हुई और रातों रात वो यहां से हमेशा हमेशा के लिए चले गये । अब सच क्‍या है ये जानना वाक़ई बेहद मुश्किल है । लेकिन कुलधरा के इस वीरान खंडहर में घूमकर मुझे बहुत अजीब- सा लगा । इन घरों, चबूतरों, अटारियों को देखकर पता नहीं क्‍यों ऐसा लग रहा था कि अभी कोई महिला सिर पर गगरी रखे निकल पड़ेगी या कोई बूढ़-बुजुर्ग चबूतरे पर हुक्‍का गुड़गुड़ाता दिखेगा । बच्‍चे धूल मिट्टी में लिपटे खेलते नज़र आएंगे । पगड़ी लगाए पालीवाल अपने खेतों पर निकल रहे होंगे । पर सच ये है कि सदियों से पालीवालों का ये गांव पूरी तरह से वीरान है ।
अफ़सोस के पालीवालों के वैज्ञानिक रहस्‍य कुलधरा के अवशेषों के साथ ही गुम हो जाएंगे ।

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

भारतीयों के नववर्ष के प्रारंभ होने की और नवरात्री के आरम्भ होने की सभी मित्रो को हार्दिक शुभकामनाये.....माता रानी की कृपा से हम सभी का मंगल हो, यही कामना है...देवी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे.......जय माता दीश्री तणोट राय मंदिर जैसलमेर


श्री तणोट राय मंदिर
श्री तणोट राय मंदिर स्थान भाटी राजा की राजधानी थी वह मातेश्वरी के भक्त थे ! उनके आमंत्रण देने पर महामाया सातों बहने तणोट पधारी थी , इसी कारण भक्ति भाव से प्रेरित होकर राजा ने एक मन्दिर की स्थापना की थी , वर्तमान मे यह स्थान जैसलमेर नगर से १२० की.मी पशिचम सीमा किशनगढ़ रोड पर बना हुवा हें ! जो भारतीय सेना बी. एस. ऍफ़. जैसलमेर राज घराना व खाडाल के ग्रामो का मुख्य आस्था केन्द्र हें बड़ा ही भव्य रमणीक मन्दिर हें !
कहते हें सन १९६५ मे पाक सेना का पड़ाव था लेकिन मातेश्वरी की कृपा से किसी भी सैनिक के कोई खरोच भी नही आयी ! उल्टे पाक सेना की पुरी ब्रिगेड आपस मे लड मरी , उस सेना का ब्रिगेडियर यह माजरा देखकर विसमित हो गया वह मन ही मन इस देविक चमत्कार से मुसलमान होते हुवे भी भी श्रद्धा से मनोती मानने लगा व माता की शरण ग्रहण करने पर उसके प्राण बच गये पुरी ब्रिगेड ख़त्म हो गई उकत अधिकारी मैया का भक्त बन गया ! कुछ समय बाद मे पासपोर्ट से भारत आया तणोट राय की पूजा अर्चना कर पश्चिम सीमा पर दोनों मुल्क मे शान्ति बनी रहे , ऐसी कामना करके अपने वतन को लौट गया !
माताजी कितनी दयालु हें जो उसे पुकारता उसे शरण व अभय कर देती हें ऐसे चमत्कारों से वसीभूत होकर बी. एस. ऍफ़. के कर्मचारी व अधिकारी तो मैया की अनन्य भगत बन गये प्रत्येक कंपनी जहा भी रहती हें सर्वप्रथम मैया का छोटा मोटा स्थान बना कर नियमित पूजा होती हें नवरात्री के दिनों मे बड़ा भव्य मेले का आयोजन होता हें ! अनेको यात्री आते हें इस प्रकार मुख्यालय से तणोट राय आवागमन के साधन नव दीन तक निशुल्क बसे चलती हें ! बी. एस. ऍफ़. के फोजी भाई तो धन्य हें जो सीमा की निगरानी करते हुवे मैया के प्रति अटूट श्रदा से सेवा पूजन करते हें , कोई मन्दिर मे सफाई का कार्य करते हें , कोई लंगर सँभालते हें और कई गाना बजाना करते हें ! कितने यात्रियों की सेवा मे जुट जाते हें , हमेशा लंगर भोजन का आयोजन होता हें ! मैया के भजन कीर्तन चलते रहते हें , धन्य हें मैया व भक्त फोजी भाई !!!!
यह युद्ध १६ नवम्बर , १९६५ को हुवा था, तनोट चारो और से घिर चुका था ! कर्नल जय सिंह राठोड़ (थैलासर)बीकानेर के नेतृतव मे केवलतीन सो सैनिक थे ! शत्रु ने तीन तरफ़ से धुहादार हमला कर दिया था ! हमारेजवान निरंतर लड़ते रहे ! दुसरे दीन एक जवान मे भगवती काभाव आया कि घभरावो मत तुम्हारा बाल भीबाका नहीं होगा ! हुवा यही तनोट राय कि कृपा से भारतीय सेना के किसी भी जवान को कोईचोट नहीं आयी,और शत्रु फौज हतास होकर पॉँच सो शव छोड़कर भाग खड़ी हुयी ! आश्चर्य इस बात का हे कि मंदीर कीआसपास ३००० बमबरसाए गए , मंदीर मे एक भी खरोच नहीं आयी , उनमे से कुछ बम आज भी मंदीर मे पड़ेहे !
तणू भूप तेडाविया, आवड़ निज एवास ! पूजा ग्रही परमेश्वरी , नामे थप्यो निवास !!