श्रमदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्रमदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 सितंबर 2017

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*

रविवार, 19 जून 2016

बाड़मेर, गु्रप फोर पीपुल्स और जनसंपर्क कार्यालय मंे हुआ श्रमदान युवाआंे के पसीने की बूदांे से निखरा सूचना केन्द्र


बाड़मेर, गु्रप फोर पीपुल्स और जनसंपर्क कार्यालय मंे हुआ श्रमदान

युवाआंे के पसीने की बूदांे से निखरा सूचना केन्द्र


बाड़मेर, 19 जून। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना केन्द्र का बाहरी परिसर युवाआंे के श्रम की बूंदांे से बिखर गया। वर्षाें से भरा कचरे और झाड़ियांे को साफ कर उसके मूल स्वरूप को लौटाया गया।

गु्रप फोर पीपुल्स और जन संपर्क कार्यालय के कार्मिकांे ने रविवार प्रातः 8 बजे श्रमदान प्रारंभ किया। श्रमदान के गु्रप के युवाआंे ने वर्षाें से उगी झाड़ियांे को काटा। पूरे परिसर की विभिन्न संसाधनांे से सफाई कर नया आयाम दिया। घास एवं कचरे को जलाया गया। करीब चार घंटे तक चले श्रमदान मंे सभी सदस्यांे ने अपना पूरा योगदान दिया तथा सूचना केन्द्र के बाहरी परिसर को चमका दिया। सफाई के बाद परिसर का रूप निखर गया।

इन्हांेने दिया योगदानः गु्रप फोर पीपुल्स और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित श्रमदान मंे सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, कार्यालय सहायक भीमराज सोलंकी, सहायक पीरसिंह धांधु, विक्रमसिंह ने श्रमदान मंे योगदान दिया। वहीं गु्रप फोर पीपुल्स के संरक्षक डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, संयोजक चंदनसिंह भाटी, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, संजय शर्मा, अनिल सुखानी, दुर्जनसिंह गुडीसर, ललित छाजेड़, रमेश कड़वासरा, अमित बोहरा, छोटूसिंह पंवार, स्वरूपसिंह भाटी, जय परमार, ठाकराराम मेघवाल, महेन्द्रसिंह भाटी, छगनसिंह चैहान, मगाराम माली, नरपतसिंह राजपुरोहित समेत कई सदस्यांे ने श्रमदान मंे अपना पूर्ण योगदान दिया।

गर्मी और उमस की परवाह किए बिना श्रमदानः गु्रप फोर पीपुल्स और जनसंपर्क कार्यालय के स्वयंसेवकांे ने गर्मी एवं उमस की परवाह किए बिना चार घंटे तक श्रमदान कर करीब चार टेªक्टर ट्राली कचरा एकत्रित कर हटाया। पूरे परिसर से कंटीली झांडियां और पत्थर हटाए गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सूचना केन्द्र का रूप चंद घंटांे मंे निखर गया।

सहायक निदेशक ने आभार जतायाः सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने गु्रप फोर पीपुल्स के ऊर्जावान और उत्साही सदस्यांे का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इतने समय से गु्रप के बारे मंे अखबारांे मंे बढ़ रहे थे, मगर आज गु्रप की कार्यशैली मंे काम करने का अवसर मिला वो अदभूत था। गु्रप फोर पीपुल्स की एकता ने प्रभावित किया। उन्हांेने कहा कि गु्रप अपने सामाजिक दायित्व की बदौलत निसंदेह रूप से निखर रहा है।

सोमवार, 14 मार्च 2016

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल






जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल


चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए एक चौराहा और एक पार्क का हुआ काया कल्प



जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अमर शहीद सागर मल गोपा सर्किल और श्री सत्य देव व्यास पार्क का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में गड़ीसर चौराहे पर स्थित अमर शहीद सागर मल गोपा चौराहा और श्री सत्य देव व्यास पार्क पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने अमर शहीद सागर मल गोपा की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही श्री सत्य देव व्यास पार्क पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई कर प्रतिमा को साफ़ किया ,तथा नया रंग रोगन कर कार्यकर्ताओ ने श्री सत्य देव व्यास की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया










जिसने देखा साथ हो लिए

सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,




जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान




ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने सत्य देव व्यास पार्क में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया वही नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष आनंद व्यास ने श्रमदान में पुरे समय अपना योगदान दिया ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने श्रमदान का अवलोकन किया ,









यह बने भागीदार

ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में नगर परिषद जैसलमेर और पुलिस विभाग के जवानो ने श्रमदान में अपना पूरा योगदान देकर अपनी भागीदारी निभाई ,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,अनिल शर्मा ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र परिहार ,शरद भाटिया ,पंकज तंवर ,उम्मेद सिंह जंगा ,पुखराज सोनी ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सेम ,अमित व्यास ,दलपत सिंह चौहान ,हरीश सोनी ,नविन ,वाधवानी ,महावीर सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया वही बाड़मेर से आये ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष ,अक्षयदान बारहट ,अनिल ,सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ने भी अपना योगदान दिया ,







सभापति ने सत्यदेव व्यास पार्क के विकास का भरोसा दिया







सभापति कविता खत्री के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।

रविवार, 24 जनवरी 2016

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प















बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल

चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए ,दो चौराहो का हुआ कया कल्प



बाड़मेर सोन तालाब में श्रमदान के बाद आज रविवार को फिर ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यक्लर्ताओ ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अहिंसा चौराहे और विवेकानंद चौराहे का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में अहिंसा चौराहा पर रविवार प्रातः दस बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया ,अहिंसा चौराहे पर गमलो को व्यवस्थित करने के साथ कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही विवेकण्डा चौराहे पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई पर प्रतिमाओ को साफ़ किया ,कार्यकर्ताओ में स्वामी विवेकान्द की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वाही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,फारस और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया



जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे खान ने विवेकानन्द चौराहे पर झाड़ू लगा कर जुट गया ,अहिंसा सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद दोनों चौराहो का रूप निखार आया ,


बाईस साल बाद गांधी जी को चस्मा नसीब हुआ
शहर के अध्य स्थित अहिंसा चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का चस्मा कोई बाईस साल पहले कोई उठा ले गया था तब से गांधी जी की प्रतिमा बिना चश्मे के थी ,इस बीच सेकड़ो आयोजन हुए मगर किसी का ध्यान महात्मा गांधी के चश्मे की तरफ नही गया ,मगर आज ग्रुप सदस्यों ने गांधी जी की प्रतिमा के लिए ख़ास तौर से गांधी चश्मे की व्यवस्था कर पहनाया ,गांधी जी की प्रतिमा मूल स्वरुप में आ गई ,जिसने देखा वाह कह दिया


यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में इन्दर प्रकश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,बाबू भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा रमेश कड़वासरा ,पार्षद नरेश देव सारण ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,नरेंद्र कुमार खत्री ,नरपत सिंह लंगेरा ,मगाराम माली ,जय माली ,शाहिद हुसैन ,भगवान आकोड़ा ,ठाकराराम मेघवाल दीपक शर्मा ,लूणकरण नाहटा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने श्रमदान कर कार्य किया

रविवार, 17 जनवरी 2016

foto बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट












बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में उमड़ा शहर और निखर उठा सोन तालाब .और खिल उठे तालाब निर्मल घाट




बाड़मेर

सोन तालाब की सफाई को लेकर एकजुट हुए ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ शहरवासियों के जोश, जज्बे और जुनून से बीस साल बाद एकबार फिर से बदहाल सोन तालाब निखर उठा। ग्रुप फॉर पीपुल्स और जिला पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद बाड़मेर तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओ , संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने श्रमदान अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। अभियान सवेरे 8 बजे शुरू हुआ तथा छ घंटे तक चले सफाई अभियान में शहरवासियों ने तालाब के भीतरी भाग में बिखरी पॉलीथिन तथा पत्थर हटाने के साथ तालाब में जमा झाडिय़ों कचरे को हटाया। देखते ही देखते तालाब साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान के दौरान हर शख्स में उत्साह में नजर रहा था। वहीं जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओ ने तालाब के भीतरी भाग में सफाई के बाद मिट्टी हटाकर किनारों को स्वच्छ किया।


सौंदर्यीकरणमें मांगा सहयोग

अभियान के समापन समारोह मेेंं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शहरवासियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों विभिन्न स्कूलों के छात्रों का सफाई अभियान के सफल आयोजन और धन्यवाद दिया। देशमुख ने कहा कि तालाब शहर की धरोहर है, इसे गंदा नहीं करें। नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने भी तालाब को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया।

स्वच्छता अभियान के बाद तालाब की जो तस्वीर सामने आई वह काफी सुखद थी। तालाब के किनारे पूरी तरह से गंदगी से मुक्त हो गए। इधर, वर्षों से सफाई नहीं होने से बदहाल निर्मल घाट भी रविवार को श्रमदान के दौरान निखर उठा। निर्मल घाट को शहरवासियों ने करीब आधे घंटे में ही एकदम स्वच्छ कर दिया।


ग्रुप फॉर पीपुल्स की निगरानी

अभियानकी शुरुआत से ही ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ता और सभापति लूणकरण बोथरा तालाब पर मौजूद रहे। स्वयं भी कचरा झाडिय़ां हटाते रहे। अभियान के दौरान उन्होंने तालाब के चारों ओर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर लोगों को जोश दिलाते रहे।


पुलिस की टुकड़ी भी जुटी सफाई अभियान में

अभियानमें पुलिस के जवानों ने भी सहभागिता निभाई, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने तालाब के पाल पर उगी बबूल की झाडिय़ों को हटाया। इसके अलावा उस एरिया में फैले कचरे को हटाया। सोन तालाब के सौंदर्य को बहाल कर दिया ,

साथी हाथ बढ़ाना

तालाब के किनारों पर बड़े बड़े पत्थर पड़े थे, छोटे पत्थरों को तो लोग आसानी से उठाकर फेंक रहे थे मगर वहां रखा एक बड़ा पत्थर हटाने को लेकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्स्यो ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद उस बड़े पत्थर को किनारे से हटाया। पुरे तालाब परिसर में बाबुल की झड़िया और पेड़ मस्शकत के बाद काटे गए ,तालाब के मुख्य मार्ग पर उगे बाबुल के पेड़ो को भी काटा गया ,



तालाब किनारे पौधरोपण

स्वछ किये तालाब के किनारो पर ग्रुप सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक पैरिश देशमुख, आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा के हाथो पौधरोपण भी कराया गया तथा उन पर ट्री गार्ड लगाये गए



फैक्ट फाइल

पांच घंटे श्रमदान



08 बजे प्रारंभ हुआ श्रमदान

05 सौ लोगों ने किया श्रमदान

10 संगठनों की रही भागीदारी

06 घंटे चला श्रमदान

0३ ट्रेक्टर की रही अभियान में

02 टन के करीब कचरा हटाया




हमारा संकल्प निखरे सोन तालाब

पांच सौ के करीब सरकारी कर्मचारियों, संगठन सदस्यों और स्कूली छात्रों ने किया श्रमदान, उत्साह इतना कि निर्धारित समय से पहले पहुंचे शहरवासी, तालाब किनारे से झाड़ियां हटाई, किनारे हुए साफ, प्लास्टिक, पॉलीथिन अन्य कचरा हटाया


ये बने अभियान में सहभागी

बाड़मेर के ऐतिहासिक सोन तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठनों ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई जिनमे बाड़मेर पुलिस ,नगर परिषद ,जिला प्रशासन महेश शिक्षण संस्थान ,जय नारायण व्यास शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ,मुस्लिम , इंतजामिया कमिटी ,क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बाड़मेर महिला मंडल आगोर , तथा बाड़मेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,सभापति लूणकरण बोथरा ,आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अक्षय दान बारहट ,बाबू भाई शेख ,किशन सिंह राठोड ,नरेंद्र तनसुखानी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,हितेश आचार्य ,मदन बारुपाल ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,ललित छाजेड़ ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,रेवंत सिंह सोढा ,आदिल भाई ,अबरार मोहम्मद ,स्वरुप सिंह भाटी ,दिग्विजय सिंह चुली ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,जय श्री खत्री ,करिश्मा भाटी ,दीप्ती चौधरी , धीरज गोटी ,रफीक मोहम्मद कोतवाल ,पुखराज रामावत ,ओम प्रकाश शर्मा ,लेखराज शर्मा ,पवन शर्मा ,शहीद हुसैन ,मदन सिंह सिसोदिया , रामदान खान ,जमील खान ,आचार खान सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


आयुक्त ने किया निरीक्षण

आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने सफाई अभियान का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक तालाब के मूल स्वरुप को बहाल करने में दिलचस्पी दिखाई ,उन्होंने इसे रमणीक स्थान के रूप में विकसित करने कर योजना बनाने को कहा ,उन्होंमे कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने की बात कही आर आई अशोक शर्मा उनके साथ थे ,

ये लिए निर्णय

तालाब के एक और रेलिंग का काम होगा

तालब की बाउंडरी को पूरा किया जायेगा

तालाब की सीढ़ियां की मरम्मत होगी

तालाब की पाल पर बगीचा विकसित होगा

{तालाब के आस-पास सामुदायिक शौचालय बनेंगे।

{तालाब में शौच जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

{तालाब के चारों ओर पेचिंग कार्य होगा।

{तालाब किनारे सुरक्षा जाली के साथ एलईडी लाइटें लगेगी।

{जीपीएस मशीन से तालाब जमीन की पैमाइश होगी।

{तालाब के आस-पास हुए अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

{विभिन्न संगठन पौधरोपण के साथ टीगार्ड लगाएंगे।

{तालाब के चारों आेर सीसी रोड की मरम्मत होगी