बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत



बीकानेर अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत
अब कोर्ट पहुंचा जेल तक, हाईकोर्ट के आदेश से जेल में हर रोज लग रही अदालत

प्रदेश में हार्डकोर अपराधियों की पेशी के दौरान भागने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए हाईकोर्ट ने कुछ बंदियों की सुनवाई जेल में ही करने के आदेश फरमाए हैं।

जेल में मामलों की सुनवाई के लिए अब हर दिन अदालत लगनी शुरू हो गई है, जिसमें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं होने वाले बंदियों की सुनवाई होती है।

बीकानेर केन्द्रीय कारागार में पिछले 10 दिन से हर रोज अदालत लगती है।

केन्द्रीय जेल में लगने वाली अदालत में औसतन प्रतिदिन पांच मामलों की सुनवाई होती है। पेशी के लिए बंदियों को जेल से कोर्ट ले जाया जाता था।

इस दरम्यिान कई अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। वहीं आनंदपाल फरारी मामले के बाद से पूरी सरकारी हिली हुई है। इसलिए सरकार अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।


वहीं बंदियों के अधिकारों का हनन नहीं होता। सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रहती है।


यहां लगती है अदालत
बीकानेर केन्द्रीय कारागार में जेल उपाधीक्षक के कक्ष में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक कोर्ट समय में अदालत चलती है।

जेल में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार रोस्टर प्रणाली के हर दिन मजिस्ट्रेट सुनवाई करने आते हैं। औसतन पांच मामलों की सुनवाई होती है।

यहां उन्हीं बंदियों की सुनवाई हो पाती है जो चालानी गार्ड के अभाव में कोर्ट पेश नहीं हो पाते। इसके अलावा हार्डकोर हो चाहे किसी तरह का बंदी हो सबकी सुनवाई होती है।

जिन बंदियों की कोर्ट गवाही चल रही होती है, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है।

हर रोज पांच मामलों की सुनवाई

अब जेल में ही अदालत लगती है, जिसमें उन बंदियों के मामलों की सुनवाई होती है, जिन्हें चालानी गार्ड नहीं मिलने से कोर्ट में पेश नहीं किया जाता है। हर दिन औसतन पांच मामलों की सुनवाई हो रही है। सुरक्षा के लिहाज से यह व्यवस्था सही है।

कैलाश त्रिवेदी, सुपरिटेंडेंट जेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल

बीकानेर शादी से दो माह पहले अश्लील वीडियो बना कर रहा ब्लैकमेल
छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी पड़ोसी पर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने एवं अश्लील वीडियो क्लिप बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

एसएचओ हंसराज लूणा ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी से दो माह पहले पड़ोस में रहने वाले खारबारा गांव निवासी रूपाराम मेघवाल ने उसके साथ जबर्दस्ती खोटा काम किया।

उसकी अश्लील वीडियो क्लिप बना ली और अब ब्लैकमेल कर रहा है। एसएचओ ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर पीडि़ता और आरोपी युवक के परिजनों के बीच टकराव के हालात बन गए थे।







जिस पर पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। अब पीडि़ता के परिवाद पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार, 24 जून 2016

बीकानेर बीकानेर पहुंचने पर कटारिया का जोरदार विरोध



 बीकानेर पहुंचने पर कटारिया का जोरदार विरोध


गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे के दौरान बीकानेर आए। कटारिया जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके विवादित बयान को लेकर जिला कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटारिया मुर्दाबाद, गृहमंत्री इस्तीफा दो, होम मिनिस्टर वापस जाओ के नारे लगाते हुए उनको काले झंडे दिखाए।

बादमें पुलिस ने कांग्रेसियों को वहां से हटाकर गृहमंत्री के काफिले को रवाना किया। इस दौरान मंत्री कटारिया किसी स्थानीय नेता से बातचीत किए बिना ही सीधे सर्किट हाऊस रवाना हो गए।

गुरुवार, 23 जून 2016

बीकानेर बीएसएफ ने चाइनीज पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा



बीकानेर बीएसएफ ने चाइनीज पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा


सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी बीएसएफ ने घड़साना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है।

बीएसएफ ने चाइनीज पिस्टल के साथ एक युवक को पकड़ा


आरोपी को बीएसएफ व पुलिस निगरानी में रखा गया है।उप समादेष्टा (सामान्य) क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के रेप्सवाल महेन्द्रसिंह एवं उनकी टीम एवं घड़साना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।




बीएसएफ को मुखबीर से सूचना मिली कि घड़साना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग हथियारों के साथ घुम रहे हैं जो किसी वारदात को अंजाम देन की फिराक में है। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम बूटासिंह पुत्र सुखदेवसिंह और अनूपगढ़ के छह एमएसआर का निवासी बताया।




बीएसएफ ने आरोपित को घड़साना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

शुक्रवार, 17 जून 2016

बीकानेर सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए

बीकानेर सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए
सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने माध्यमिक शिक्षा के अधीन सरकारी स्कूलों को वार्षिक खर्च के लिए अनुदान के रूप में पचास-पचास हजार रुपए जारी किए हैं।

राशि सात दिन में संबंधित विद्यालयों को हस्तांतरण के निर्देश बीईओ को दिए हैं। स्कूल बिजली-पानी के बिल भरने के साथ ही मम्मत, मैगजीन और खेलकूद सामग्री खरीदने पर खर्च कर सकेंगे।

परिषद के उपायुक्त सावित्री शर्मा के अनुसार विद्यालय वार्षिक अनुदान के लिए प्रदेश के 13 हजार 865 विद्यालयों को राशि स्वीकृत की गई है।

इस राशि को 28 फरवरी 2017 तक खर्च करना होगा। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अपने विद्यालय की सुविधाओं के लिए आवश्यकताओं को चिह्नित कर समिति में प्रस्ताव पास कर राशि खर्च कर सकेंगे।

मंगलवार, 14 जून 2016

बीकानेर रेप का वीडियों बनाकर कर रहा है ब्लैकमेल


बीकानेर रेप का वीडियों बनाकर कर रहा है ब्लैकमेलरेप का वीडियों बनाकर कर रहा है ब्लैकमेल
शादी का झांसा देकर देहशोषण करने तथा वीडियो क्लिप बनाकर युवती को धमकाने व ब्लैकमेल करने का मामला जेएनवीसी थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला पीडि़ता के पिता की ओर से दर्ज कराया गया है।


रिपोर्ट में बताया कि भोमाराम नाम के व्यक्ति ने उसकी 20 वर्षीय पुत्री को शादी का झांसा देहशोषण किया। आरोपित ने उसकी वीडियो क्लिप बनाई और उसे बदनाम करने की धमकी देकर पिछले तीन साल से देहशोषण कर रहा था।

इससे परेशान होकर 11 जून को उसकी पुत्री ने स्वयं पर केरोसीन उड़ेल कर स्वयं को जला दिया। वर्तमान में वह पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रविवार, 23 फ़रवरी 2014

बीकानेर। सैकिण्‍ड ग्रेड टीचर्स भर्ती नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बीकानेर। सैकिण्‍ड ग्रेड टीचर्स भर्ती नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

प्रकाशचंद बिश्नोई (धोरीमन्ना)

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने आज बडी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी सैकिण्‍ड ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में कई नामचीन पदों पर कार्यरत व्यक्तियों के साथ साथ कोचिंग सेंटरों के लोगो को धर दबोचा है। सैकिण्‍ड ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा में आज सामाजिक ज्ञान विषय का पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और उन्‍होंने एमकैप व चाणक्य कोचिंग सेन्टर सहित कई निजी परीक्षा केन्द्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने वहां से करीब आठ लोगों को गिरफ़तार किया। गिरफ्तार हुए लोगो में पीबीएम अस्पताल का एक डाक्टर सुरेश कुमार विश्नोई, आरएएस अधिकारी का शिक्षक बेटा श्रवण मान, सब इन्स्पेक्टर के रूप में चयनित पौरव कालेर सहित दो प्राइवेट कोचिंग सेंटरों के संचालको भी गिरफ्तार किया है. इन लोगो की गिरफ्तारी से साफ़ हुआ है कि ये लोग एमकेप संसथान से पेपर लिक कर उसे सोल्व करवाते और फिर अभिभावकों को बेचते थे जो "मक्खी ब्ल्यूटूथ" के जरिये परीक्षार्थियों तक उतर पहुंचाते थे। इन लोगो के पास से कंप्यूटर, कई मोबाइल और करीब एक करोड़ रूपये के लेनदेन के कागजात भी बरामद हुए है। दूसरी और परीक्षा देकर बाहर आने वाले अभ्‍यर्थियों का कहना था कि सेन्‍टर में एक परीक्षार्थी ने मात्र दस मिनट में ही पेपर हल कर दिया। जिससे यह साबित होता है कि उसके पास पेपर पहले से ही था। परीक्षार्थियों का तो यह तक कहना है कि हर बार पेपर लिफाफे में बन्‍द होकर आते हैं या उन पर सील लगी होती है लेकिन इस पेपर में ऐसा कुछ भी नहीं था। जिससे यह साबित होता है कि यह पेपर पहले ही आउट हो गया था। वाल्क थ्रू विथ स्टूडेंट्स ऍफ़ नौकरी की आस में परीक्षा देने वाले वाले परीक्षार्थियों के अभिभावकों का कहना है कि आरपीएससी बेरोजगारों के भविष्‍य के साथ खिलवाड कर रही है।परीक्षा केन्‍द्रों के संचालक भी अपने स्‍वार्थों की पूर्ति आरपीएससी की परीक्षाओं के माध्‍यम से करते हैं। केन्‍द्र संचालक परीक्षार्थियों से चार-पांच लाख रुपए लेकर नकल कराने का काम करते हैं। आरपीएससी इन केन्‍द्रों पर मॉनिटरिंग नहीं रख पाती है।

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2013

करणीमाता का मंदिर, देशनोक (चूहों वाला मंदिर), बीकानेर, राजस्थान




करणीमाता का मंदिर, देशनोक (चूहों वाला मंदिर), बीकानेर, राजस्थान


राजस्थान राज्य के एतिहासिक नगर बीकानेर से लगभग 30 किलोमीटर दूर जोधपुर रोड पर गाँव देशनोक की सीमा में स्थित है। यह भी एक तीर्थ धाम है, लेकिन इसे चूहे वाले मंदिर के नाम से भी जाना जानता हैं। करणी देवी साक्षात माँ जगदम्बा की अवतार थीं।

अब से लगभग साढ़े छह सौ वर्ष पूर्व जिस स्थान पर यह भव्य मंदिर है, वहाँ एक गुफा में रहकर माँ अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना किया करती थीं। यह गुफा आज भी मंदिर परिसर में स्थित है। माँ के
ज्योर्तिलीन होने पर उनकी इच्छानुसार उनकी मूर्ति की इस गुफा में स्थापना की गई। संगमरमर से बने मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। वहाँ पर चूहों की धमाचौकड़ी देखती ही बनती है। चूहे पूरे मंदिर प्रांगण में मौजूद रहते हैं। वे श्रद्धालुओं के शरीर पर कूद-फांद करते हैं, लेकिन किसी को कोई नुक़सान नहीं पहुँचाते। चील, गिद्ध और दूसरे जानवरों से इन चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में खुले स्थानों पर बारीक जाली लगी हुई है। इन चूहों की उपस्थिति की वजह से ही श्री करणी देवी का यह मंदिर चूहों वाले मंदिर के नाम से भी विख्यात है। ऐसी मान्यता है कि किसी श्रद्धालु को यदि यहाँ सफ़ेद चूहे के दर्शन होते हैं, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। सुबह पाँच बजे मंगला आरती और सायं सात बजे आरती के समय चूहों का जुलूस तो देखने लायक़ होता है। मंदिर के मुख्य द्वार पर संगमरमर पर नक़्क़ाशी को भी विशेष रूप से देखने के लिए लोग यहाँ आते हैं। चाँदी के किवाड़, सोने के छत्र और चूहों के प्रसाद के लिए यहाँ रखी चाँदी की बड़ी परात भी देखने लायक़ है।
करनी माता मंदिर 15 वीं सदी के रहस्यवादी करनी माता के नाम पर है. अपने भक्तों की आत्माओं के लिए चूहे के शरीर के अंदर निवास माना जाता है, और अगर एक चूहे को मार डाला है यह एक ठोस सोने से बना के साथ प्रतिस्थापित किया जाना चाहिए..

सोमवार, 20 मई 2013

तारबंदी पर "घंटी" की योजना सफल नहीं

तारबंदी पर "घंटी" की योजना सफल नहीं

बीकानेर। सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए एहतियात के तौर पर तारबंदी के साथ घंटियां बांधने की सुरक्षा बल की योजना सफल नहीं रही है। सरहद पर कुछ जगह घंटियां बांधकर यह प्रयोग किया गया लेकिन, ये घंटियां हवा से या पशु के इनके पास पहुंचने से बज उठती थी। घंटी की आवाज सुनकर सीमा चौकी पर हलचल मच जाती थी। अब इस योजना पर अमल नहीं किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के आईजी पी.सी.मीना ने बताया कि यह योजना प्रायोगिक तौर पर सफल नहीं रही है। कई तरह की परेशानी सामने आई है।

गरमी से बचाव
उन्होंने बताया कि गरमी के बावजदू बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से सीमा की चौकसी कर रहे है। इनकी सुविधा के लिए बीओपी पर पर्याप्त संख्या में डेजर्ट कूलर और वाटर कूलर का इंतजाम किया गया है। दिया गया है। एक अन्य सवाल के उत्तर में बताया की पिछले दिनों खाजूवाला के पास सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची बालिका के मामले में स्थानीय स्तर पर रही कोताही की जांच चल रही है। इस मामले में कमेटी बनाई है और उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।