तारबंदी पर "घंटी" की योजना सफल नहीं
बीकानेर। सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए एहतियात के तौर पर तारबंदी के साथ घंटियां बांधने की सुरक्षा बल की योजना सफल नहीं रही है। सरहद पर कुछ जगह घंटियां बांधकर यह प्रयोग किया गया लेकिन, ये घंटियां हवा से या पशु के इनके पास पहुंचने से बज उठती थी। घंटी की आवाज सुनकर सीमा चौकी पर हलचल मच जाती थी। अब इस योजना पर अमल नहीं किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल के आईजी पी.सी.मीना ने बताया कि यह योजना प्रायोगिक तौर पर सफल नहीं रही है। कई तरह की परेशानी सामने आई है।
गरमी से बचाव
उन्होंने बताया कि गरमी के बावजदू बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से सीमा की चौकसी कर रहे है। इनकी सुविधा के लिए बीओपी पर पर्याप्त संख्या में डेजर्ट कूलर और वाटर कूलर का इंतजाम किया गया है। दिया गया है। एक अन्य सवाल के उत्तर में बताया की पिछले दिनों खाजूवाला के पास सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची बालिका के मामले में स्थानीय स्तर पर रही कोताही की जांच चल रही है। इस मामले में कमेटी बनाई है और उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें