शुक्रवार, 17 जून 2016

बीकानेर सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए

बीकानेर सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए
सरकारी स्कूलों को मिले 50-50 हजार रुपए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने माध्यमिक शिक्षा के अधीन सरकारी स्कूलों को वार्षिक खर्च के लिए अनुदान के रूप में पचास-पचास हजार रुपए जारी किए हैं।

राशि सात दिन में संबंधित विद्यालयों को हस्तांतरण के निर्देश बीईओ को दिए हैं। स्कूल बिजली-पानी के बिल भरने के साथ ही मम्मत, मैगजीन और खेलकूद सामग्री खरीदने पर खर्च कर सकेंगे।

परिषद के उपायुक्त सावित्री शर्मा के अनुसार विद्यालय वार्षिक अनुदान के लिए प्रदेश के 13 हजार 865 विद्यालयों को राशि स्वीकृत की गई है।

इस राशि को 28 फरवरी 2017 तक खर्च करना होगा। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अपने विद्यालय की सुविधाओं के लिए आवश्यकताओं को चिह्नित कर समिति में प्रस्ताव पास कर राशि खर्च कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें