ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन किया गडरा में 



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन गडरा रोड में विकास अधिकारी गणपत लाल सुथार  द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुथार ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं।  इस अवसर पर ग्रुप के शेखर माहेश्वरी,शेर सिंह सोढा तामलोर,पुर सिंह राठौड़,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।।रक्तदान  के प्रति लोगो का उत्साह देखते बन रहा हैं।सुखदेव ,प्रेम सिंह सोढा,वीरम सिंह,जय कुमार भूतड़ा,कपिल भूतड़ा,शंकर शनगीपुर,शेखर भूतड़ा,पेमाराम,सलीम खान सहित ग्रामीण उपस्थित थे ,

ग्रुप सदस्यों ने रामसर ,गगरिया और गडरारोड में आम जन से मिलकर रक्तदान शिविर में सहयोग की अपील की ,ग्रामीण इलाको में  के प्रति उत्साह  देखा गया ,खासकर युवा वर्ग  प्रति सहयोग की भावना के साथ जुड़े इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

इसी तरह बाड़मेर में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बैनर का विमोचन किया  संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर 1965 के युद्ध वीर शहीदों के नाम रिकार्ड में सम्मानजनक करने को ग्रुप फ़ॉर पीपल की पहल

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 और 1971 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कार्मिक शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक करने को लेकर ग्रुप फ़ॉर पीपल आगे आया।ग्रुप द्वारा देश के प्रधानमंत्री को इस बारे में अवगत कराने के साथ मुद्दा उच्च स्तर पर उठाया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बतायाकि देश की रक्षार्थ अपने प्राण न्योछावर करने वाले बाड़मेर जिले के शहीदों के नाम रिकॉर्ड में अपमानजनक रूप से दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि देश की रक्षा करते हुए शहीदों को भी अगर हम सम्मान नही दे सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण ह्योग।उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में भारत पाक युद्ध के दौरान बम बारी और रेल पटरियां ठीक करते शहीद हुए 17 शहीदों के नाम रिकॉर्ड में सम्मानजनक रूप से दर्ज नही हैं।

: युद्ध मे पाकिस्तानी बमबारी से शहीद हुए शहीदों के नाम निम्न प्रकार अपमानजनक रूप से दर्ज है।इनमे शहीद माला पुत्र रूपा, भंवरिया पुत्र जोरा, मघा पुत्र उम्मेदा,हुकमा पुत्र जगमाल,चीमा पुत्र प्रह्लाद,करना पुत्र गुल्ला,रावत पुत्र हिमता, लाला पुत्र अनदा ,जेहा पुत्र खंगार इन नामो का दुरुस्तीकरण कर सम्मानजनक रूप से दर्ज करने तथा शहीद चुन्नीलाल,माधो सिंह,चिमन सिंह के पिता का नाम साथ दर्ज नही है।उन्होंने बताया कि शहीद के प्रति आमजन की आस्था और श्रद्धा जुड़ी हैं।लम्बे समय से शहीदों के परिजन शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण की मांग कर रहे हैं। शहीदों का अपमान सहन नही होगा।उन्होंने बताया कि जल्द प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री,ग्रह मंत्री सहित मुख्यमंत्री को इस बारे में अवगत कराया जाएगा।ग्रुप सदस्य शहीदों के नामो के दुरुस्तीकरण को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द करेगा।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।। उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़

बाड़मेर शहीद दिवस पर रक्त दान शिविर के बेनर्स का विमोचन ।।

उपेक्षित रेलवे शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि राठौड़


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 9 सितंबर को शहीद दिवस पर गडरा रॉड शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के बेनर्स का विमोचन ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।इस अवसर पर राठौड़ ने कहा की भारत पाक युद्ध के शहीदों को रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि हैं।उन्होंने कहा कि देश की खातिर जान गंवाने वाले रेलवे शहीद पूरी तरह उपेक्षित हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप द्वारा शहीद परिवारो को सम्मानित करने की पहल सराहनीय हैं। इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री ,मदन बारूपाल ,आदिल भाई, राजेन्द्र लहुआ,आईदान सिंह इन्दा,महेंद्र सिंह तेजमालता,आसाराम,जसवंत सिंह चौहान,रमेश सिंह इन्दा,विरमाराम सहित ग्रुप के कई सदस्य उपस्थित थे।।

इसी तरह रामसर मुख्यालय पर सवाई सिंह राठौड़,शंकर लाल खत्री सहित मौजिज लोगो ने बेनर का विमोचन किया।गागरिया में हसन खान समेजा,रोशन खान अजबानी ने ग्रामीणों के साथ बेनर का विमोचन किया।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

बाड़मेर शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर  शहीद दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल शहीद स्थल पर करेगा विशाल रक्तदान शिविर,शहीदों के परिजनों का सम्मान।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल नौ सितंबर शहीद दिवस पर शहीद स्मारक स्थल गडरारोड में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा साथ ही शहीद हुए 27 जनों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेलवे शाहिद दिवस नौ सितंबर को गडरारोड में शहीद मेला स्थल पर ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।।उन्होंने बताया सदस्यो की सहमति के आधार पर आयोजन मेला स्थल पर करने का निर्णय लिया गया।
 ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 रेलवे कर्मचारी शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।साथ ही समस्त 17 शहीदों के बिरंगणो और  परिवार जनों को सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए ग्रुप सदस्यो द्वारा तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए रेलवे यूनियन,मजदूर संघ,सीमा सुरक्षा बल,ब्लड डोनेशन सोसायटी से संपर्क कर उनके शाहयोग से आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान साहसिक कार्यो को अंजाम देते हुए जिले के रेलवे कर्मचारियो के साथ बड़ी  संख्या में सिविलियन भी शहीद हुए थे।।वरहिद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन  किया जा रहा हैं बैठक डॉ लक्ष्मीनारायण जोशीें संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,जोगेंद्र सिंह चौहान ,नरेंद्र खत्री,महेश पनपालिया,आदिल भाई,,सुरेश जाटोल ,जय परमार,छोटू सिंह पंवार,राजेन्द्र लहुआ,महेंद्र सिंह भाटी,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,रतन भवानी,मदन बारूपाल,अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,स्वरुप सिंह भाटी,धीरज गोटी जसपाल सिंह डाभी,ललित छाजेड़,हितेश मूंदड़ा,अशोक मंगस,भुवनेश शर्मा,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।बैठक में शीघ्र आयोजन कमिटी के गठन कर जिम्मेदारियां देने का निर्णय लिया गया।।

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव का आगाज़*











बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव  का आगाज़*


*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा  भारत पाक सीमा पर स्थित केलनोर सीमा मुख्यालय पर कैमल सफारी में शामिल महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया।।केमल सफारी में शामिल 21 सदस्य महिला सैन्य अधिकारियों ने अपने हाथों से नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा सरहद की सीमा चौकियों पर पांच हजार नीम के पौधे लगाए जाएंगे।।सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल पर्यावरण को लेकर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।।सीमा सुरक्षा बल के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने ग्रुप के नीम महोत्सवअभियान की सराहना करए हुए कहा कि उनका सरहद पर 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य अनूठी पहल हैं।केमल सफारी टीम लीडर तनु श्री पारीक ने इस अवसर पर कहा कि रेगिस्तान के पर्यावरण को नजदीक से देखने का मौका मिला।भारत पाक सरहद पर नीम महोत्सव के तहत नीम के पौधे लगा हमे बहुत खुशी हो रही हैं।उन्होंने कहा कि सरहद पर देश की बेटिया एक परिवार एक नीम का संदेश भी बाघा बॉर्डर तक देंगे।।उन्होंने कहा कि हम अपने जंहा जंहा विश्राम स्थल है पौधे लगाकर रेगिस्तानी सरहद को हरा भरा करने का संदेश देंगे।।अभियं में शामिल सभी महिला सदस्सयो ने नीम के पौधे अपने हाथों में लेकर इसको रोपित करने में जो उत्साह दिखाया वो उनके चेहरों से साफ झलक रहा था।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा ,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा जय परमार,राजेन्द्र लहुआ,अशोक मंगस,भजन लाल पंवार, महेंद्र सिंह राठौड़,भजन लाल ढाका सहित भीमराज सोलंकी,मदन चारण भी उपस्थित थे।।

केलनोर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,कमांडेंट शाम कपूर,अतिरिक्त कमांडेंट मनोज कुमार मीणा के साथ सभी महिला सैन्य अधिकारियों ने नीम के पौधे लगा ख़ुशी जाहिर की।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।

बाड़मेर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान आयोजित।










बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पे शहीदों की याद में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड़ ने बतौया की ग्रुप सदस्यो ने शहीद स्मारक पहुंच स्मारक की सफाई कर साफ पानी से धुलाई की।गंदगी से अटे स्मारक की सदस्यो ने दो घन्टे श्रमदान कर साफ किया।गग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रणवीर सिंह भादू,छोटू सिंह पंवार,नरेंद्र खत्री,मनीष जैन,आदिल भाई,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ,स्वरुप सिंह भाटी,भवानी शर्मा,सुरेंद्र सिंह ,भोम सिंह बलाई,अशोक मंगस,सहित कई सदस्यो ने दीपक जला शहीदों को याद किया।भारत माता की जय,शहीद अमर रहे,वन्दे मातरम के नारों से स्मारक गूंज उठा।सभी सदस्यो ने दो मिनट मौन रख शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद स्मारक पर बाड़मेर के नागरिक श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में पहुंचे।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

ग्रुप फ़ॉर पीपल का ड्रेस कोड जारी किया

ग्रुप फ़ॉर पीपल का ड्रेस कोड जारी किया

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और  नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर के सदस्यो के लिए सोमवार सांय अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने सदस्यो की उपस्थिति में ड्रेस कोड जारी किया।इस अवसर पर संयोजक कजन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल,जय परमार,अशोक राजपुरोहित,स्वरुप सिंह भाटी,महेंद्र सिंह तेजमालता राजेन्द्र लहुआ,छोटू सिंह पंवार,सहित कई सदस्य  उपस्थित थे।।अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ड्रेस कोड जारी करते हुए कहा कि ग्रुप सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य  कर ग्रुप को नया आयाम दे रहे हैं।ग्रुप की एकता महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप बड़े पैमाने पर सेवा कार्य मे जुटा हैं।ऐसे में ग्रुप सदस्यो की एक रूपता महत्वपूर्ण हैं।।ग्रुप के वरिष्ठ साथी हरीश धनदे द्वारा ग्रुप का विजन लोगो तैयार किया गया।लोगो के साथ आज ब्लू कलर के टीशर्ट ड्रेस कोड में शामिल किया गया।ग्रुप सदस्य अब हर कार्यक्रम में ड्रेस कोड़ में उपस्थित रहेंगे।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जिस उद्देश्य से ग्रुप का गठन किया था ग्रुप उस उद्देश्य में सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहा हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ग्रुप और नवाचार करेगी।आम आदमी तक पहुंचने का प्रयास ह्योग।।

रविवार, 21 मई 2017

बाड़मेर मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।



*बाड़मेर बैर थान और वीरातरा में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने लगाए परिण्डे।।


मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की चोहटन विंग ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री और महेंद्र सिंह तेजमालता के नेतृत्व में वीरातरा माता मंदिर परिसर और बैर का थान परिसर में पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाए।।इस अवसर पर चौहटन ग्रुप फ़ॉर पीपल विंग के डूंगर राठी,भजनलाल पंवार और ईश्वर सिंह सोढा मौजूद थे।।सत् बेर थान मंदिर और वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गुमान सिंह ,कुम्प सिंह और श्रद्धालु उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन के युवाओ ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य शुरू कर सराहनीय प्रयास किया।उन्होंने कहा कि युवा सदस्य सेवा कार्यो में तत्परता से जुटे हैं।उन्होंने कहा कि परिण्डे अभिआन के लिए भामाशाहों को आगे आकर शाहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर मदन बारूपाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिण्डे अभियं बहुत बड़ा सहारा बने हैं। चोहटन के युवाओ ने परिण्डे अभियान से जुड़ कर सराहनीय कार्य किया हैं।।वीरातरा ट्रस्ट के ट्रस्टी कम्प सिंह ने कहा कि ट्रस्ट की और से परिण्डे लगाए है लेकिन प्लास्टिक होने के कारण गर्म हो जाने से दिक्कत होती हैं।मगर ग्रुप द्वारा मिट्टी के परिण्डे लगा कर नेक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रुप से आग्रह किया कि वीरातरा मंदिर परिसर में अधिक से अधिक मिट्टी के परिण्डे लगाए यहां हज़ारो पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध होगा।।भजन लाल पंवार ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन में काफी स्थानों पर मा वांकल सेवा समिति द्वारा परिण्डे लगाए गए।।चोहटन में ग्रुप फ़ॉर पीपल के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।।इस अवसर पर डूंगर राठी ने भी विचार व्यक्त किए।ग्रुप सदस्यो का ट्रस्ट द्वारा आभार जताया गया।।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह भिंयाड ,विपुल शर्मा ,रमेश धारीवाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे

रविवार, 30 अप्रैल 2017

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल आदर्श स्टेडियम में पहला बर्ड पोंड का निर्माण कराएगा।।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर शहर का पहला बर्ड पोंड का निर्माण आदर्श स्टेडियम में कराएगा।उल्लेखनीय है ग्रुप पिछले तीन साल से गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए हज़ारो परिण्डे लगा चुके है।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि गक्त तीन सालों से ग्रुप पक्षियों के लिए कार्य कर रहा हैं।गक्त वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ भारत पाक सरहद की सीमा चौकियों पर परिण्डे लगा लाखो पक्षियों की प्यास बुझा उन्हें नया जीवन दिया।अस्थायी परिण्डे के स्थान पर बाड़मेर शहर में पक्षियों के लिए पानी का तालाब बना स्थायी व्यवस्था करने की योजना बनाई हैं।।उन्होंने बताया कि आदर्श स्टेडियम में काफी जगह है ।जहां बर्ड पोंड का निर्माण कराया जा सकता हैं।।इसके लिए ग्रुप सदस्यो के साथ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।।यह बाड़मेर में पहला सार्वजनिक बर्ड पोंड होगा जहाँ पक्षियों की पीने का पानी और दाना उपलब्ध होगा स्थायी तोर पर ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी की स्थायो व्यवस्था के लिए बर्ड पोंड का निर्माण कराया जाएगा इसके लिए नगर परिषद बाड़मेर से स्वीकृति मांगी गई हैं।।उन्होंने बताया कि नगर परिषद से स्वीकृति मिलते ही बर्ड पोंड का निर्माण शुरू हो जाएगा।।उन्होंने बताया कि ग्रुप की आवष्टक बैठक में आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार की गई हैं।।बर्ड पोंड का निर्माण भामाशाह ग्रुप अध्यक्ष और युवा उद्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के सहयोग से  कराया जाएगा।।बैठक में नीम महोत्सव,परिण्डे अभियान ,के साथ शौचालय निर्माण,श्रमदान ,मोटिवेशन सेमिनार,महिला सुरक्षा सेमिनार के आयोजन के साथ बाड़मेर की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।बैठक में संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई,नरेंद्र खत्री,छगन सिंह चौहान,मदन बारूपाल,रणवीर सिंह भादू ,डॉ  हरपाल राव,स्वरुपे सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,जसपाल सिंह डाभी,मनीष शर्मा ,राजेन्द्र लहुआ,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़, जय परमार,दिग्विजय सिंह चुली,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

बाड़मेर एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाड़मेर  एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा धारा संस्था और चाइल्ड लाइन के तत्वाधान में आखा तीज पर बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ राजकीय संस्कृत विद्यालय तिलक नगर से आयुक्त श्रवण विश्नोई,ग्रुप अध्यक्ष युवा आइडियल आज़ाद सिंह राठौड़,वाटर गर्ल पारुल भाटी,स्काउट गाइड सी ओ ज्योति रानी महात्मा,समाज सेवी सुरेश जाटोल,चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,आदिल भाई, रमेश सिंह इंदा, उत्तमराम मेघवाल सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में हुआ।।*
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि आज जब देश आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम अभी बा





ल विवाह रोकने की बात कह रहे है।इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ हो नही सकती।उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथा को ढोने की बजाय अब उसे पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए।।आज शिक्षा का जमाना है।बेटियों को पढ़ा कर उ के हुनर और योगतता को बढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ाए।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग।।बाल विवाह ने कई महिलाओं की जिंदगी खराब कर दी।उन्होंने आह्वान किया कि बेटी को बचाने और पढ़ने के साथ उसे जीने का अधिकार देना होगा।।महेश पनपालिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी बाल विवाह के प्रति झुकाव हैं।ऐसे लोगो पर कानून का इस्तेमाल होना जरूरी हैं।।।पारुल भाटी ने बालिकाओं को शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदारी निभाने का संदेश दिया।।।इस अवसर पर रैली ने कच्ची बस्ती मोती नगर,तिलक नगर,आर टी ओ सर्किल,जोगी बस्ती सहित कई इलाकों में संदेश दिया।।हाथ मे तख्तियां और नारो के साथ रैली ने जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर प्रेमदान देथा,चन्दन सिंह भाटी,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई, सुरेश जाटोल,ज्योति महात्मा सहित किस्तूरी ,देवी चौधरी, हेमन्त दवे,देवीलाल चौधरी, भंवर सिंह,मीना कुमारी,खेराजराम मेहरा,प्रदीप मेहरा,आदि उपस्थित थे।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।




बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के पप्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने शराब की दुकानों के लिए गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन बनाकर दुकाने अलॉट करने का सुझाव जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों से आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का चल रहे विरोध के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है ऐसेमें राज्य सरकार को आम जनता के हित को ध्यान में रख ग्रुप फ़ॉर पीपल ने नवाचार का सुझाव जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।।बुधवार को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल बाड़मेर शहर से बाहर गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन आरक्षित करने का ज्ञापन दिया।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ राज्य सरकार को सुझाव भेजने का विश्वास दिया।।उन्होंने कहा कि आबकारी

[ अधिनियम में ऐसा प्रावधान ह्योग तो इस सुझाव पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।साथ ही राज्य सरकार को इस बेहतर सुझाव को भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रुप का सुझाव स्वागत योग्य है।राज्य स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाए इसके लिए सरकार तक ग्रुप की भावनाएं पहुंचाई जाएगी।ज्ञापन देने ग्रुप सदस्य चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल,मदन बारूपाल,हितेश मूंदड़ा,पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,हाकम सिंह भाटी ,जगदीश माली,जय परमार,विजय कुमार,नृपतदान चरण,राजेन्द्र लहुआ,जसपाल सिंह डाभी,आशाराम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़

बाड़मेर प्रभारी सचिव राजीव ठाकुर ने किया ग्रुप फॉर पीपल के परिण्डे अभियान का आगाज़


बेजुबान पक्षियों के लिए दयाभाव रखे,घर घर परिण्डे लगे।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के प्रयासो की की सराहना


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिण्डे अभियान का आगाज़ जिला कलेक्टर परिसर में शुक्रवार शाम को प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर,जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने परिण्डे बांध आगाज़ किया।उलेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल पिछले दो सालों से हर गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य करते हैं।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,नरेंद्र खत्री,दुर्जन सिंह गुडिसर,जसवंत सिंह चौहान,राजेन्द्र लहुआ,दिग्विजय सिंह चुली,हाकम सिंह भाटी,जय परमार,जय श्री खत्री,मदन बारूपाल,जनसंपर्क निदेशक प्रदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता कबीर ,सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर राजीव ठाकुर ने कहा कि ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकार के सेवाकार्य किये जा रहे है।इनके प्रयासों से हज़ारो बेजुबान पक्षियों को जीवनदान मिलता हैं।भीषण गर्मी में मिट्टी के परिण्डे लगाने का कार्य सुखद हैं।उन्होंने आह्वान किया कि घर घर मे आम जन पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए।उन्होंने कहा कज ग्रुप द्वारा नीम महोत्सव के तहत शानदार कार्य किया गया था।ठाकुर ने ग्रुप सदस्यो को लगायड गए परिंडों में नियमित पानी कक व्यवस्था की जिम्मीदरी निभाने को कहा।।जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रुप द्वारा नियमित रूप से सामाजिक सरोकार के सेवा कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिण्डे लगाने के साथ नियमित रूप से उनमे पानी भरने की जिम्मीदरी निकटतम व्यक्ति को दे।उन्होंने कहा कि गक्त वर्ष सरहद पर ग्रुप द्वारा परिण्डे लगाने का नेक कार्य किया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा ने कहा कि सभी को पक्षियों के प्रति दया भाव रख परिण्डे लगाने का नेक कार्य करना चाहिए।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार ग्रुप द्वारा दो हजार परिण्डे लगाए जाएंगे।पक्षियों के लिए पेयजल की स्थायी व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा हैं।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।

मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ लगाये जायेंगे पौधे।


बाड़मेर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर अंतराष्ट्रीय सरहद पर पच्चीस हजार पौधे लगाने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने मुख्य वन सरंक्षक जोधपुर और उप वन सरंक्षक जैसलमेर को पत्र भेज ग्रुप फ़ॉर पीपल को सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर पच्चीस हज़ार पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया।यह आदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पे जारी किया।।अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने लिखा है कि पच्चीस हजार पौधे उपलब्ध कराये ताकि मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया जा सके।।इसकी एक प्रति ग्रुप संयोजक को भी भेजी हैं।।बाड़मेर में पौधे उपलब्ध नही होने के कारण जैसलमेर उप वन सरंक्षक से पच्चीस हजार पौधे प्राप्त करने का लिखा हैं।।उल्लेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत पचीस हज़ार पौधे सीमा सुरक्षा बल के साथ अंतराष्ट्रीय सरहद पर लगाने का निर्णय किया था मगर बाड़मेर नर्सरी में पौधे उपलब्ध नही थे जिसके चलते ग्रुप ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सहयोग की अपील की थी।।

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।

बाड़मेर आच्छो बाढ़ाण  एक दिया स्वच्छता के नाम।।ग्रुप ने दीपमाला सजाई।।








बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आच्छो बाढ़ाणो के तहत एक दिया स्वच्छता के नाम से दीपमाला सजाई।अहिंसा सर्किल के पास रेलवे स्टेशन परिसर में एक हज़ार दीप हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने प्रज्वलित कर कोमी एकता का परिचय दिया।कार्यक्रम संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़,आयुक्त श्रवण कुमार ,यातायात प्रभारी आनंद कुमार,महेश पनपालिया,तारा चौधरी, छगन लाल जाटोल ,बहादुर अली,आदिल भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक रूप से दीपोत्सव आयोजित किया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल और नगर परिषद बाड़मेर द्वारा आयोजित स्वच्छता दीपमाला में महिला समूहों सहित गणमान्य नागरिकों और युवाओ ने शिरकत की।।रमेश सिंह इंदा,मदन बारूपाल,ललित छाजेड़,सुरेश जाटोल,अनिल व्यास,छगन सिंह चौहान,नरेन्द्र खत्री ,दिग्विजय सिंह चुली ,जसपाल सिंह डाभी,स्वरुप वासु,राजाराम,धीरज गोटी,हितेश मूंदड़ा,डॉ हितेश चौधरी,आसाराम,सहित सेकड़ो कार्यक्रता उपस्थित थे।।