कोरोना वायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना वायरस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 मार्च 2020

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें, मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,
मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें


जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कले€टरों को संबोधित कर रहे थे।
बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका एवं यूरोपीय देशों सहित विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है। विश्वभर में अभी तक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
जनता जागरूक होगी तो वायरस हारेगा
श्री गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम एवं बीडीओ के स्तर पर सरपंचों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।
पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म के माध्यम से करें जागरूक
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वर्षाें से आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक न लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने जिला कल€टरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों एवं कार्यक्रमों के आयोजकों तथा प्रबंधकों के साथ चर्चा कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो। 
श्री गहलोत ने कहा कि पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से छपवाए पैम्पलेट लोगों में बांटे जाएं। उन्होंने आशा सहयोगिनियों, एएनएम एवं नर्सिंग छात्रों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने और बीमारी के किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर व्य€ित की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए।
विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों जहां विदेशी पर्यटक आते हैं, वहां के कल€टरों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली और उन्हें टीमें गठित कर घर-घर जाकर लोगों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड, होटलों आदि पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए।
मास्क, सेनिटाइजर की कालाबाजारी नहीं हो
श्री गहलोत ने सभी जिला कल€टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि मास्क एवं सेनिटाइजर सहित जरूरी उपकरणों एवं वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो। किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए।
अभी तक डेढ़ लाख घरों का सर्वे
वीसी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 लाख 48 हजार 188 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिला कले€टरों ने बताया कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अलग से स्क्रीनिंग की जा रही है। होटल एसोसिएशन के साथ बैठकें की जा रही हैं। समूहों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जांच चिकित्सा विभाग के दल होटलों में जाकर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे स्थानीय लोगों की भी स्क्रीनिंग के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बीमारी से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्य€ित को आईसोलेशन में रखा जा रहा है।
जैसलमेर कल€टर ने बताया कि ईरान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन प्लेस पर रखा गया है। वहां अभी 500 लोगों के लिए जगह है। झुंझुनूं कल€टर ने बताया कि मण्डावा में आए इटली के दल के सम्पर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और जिस होटल में वे रूके थे वहां 13 कमरों को सोडियम हाइपो€लोराइड का छिडक़ाव कर डिस्इन्फे€ट किया गया है।
 जयपुर कल€टर ने बताया कि जिले में अभी तक 55 हजार से ज्यादा घरों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया है। सार्वजनिक स्थलों पर छिडक़ाव किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कल€टरों से कहा कि टीमें गठित कर घरों का सर्वे करवाया जाए। सीएमएचओ जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करें। ईरान से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी से बचने के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए।
जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए कल€टर नॉडल अधिकारी
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान ऐपिडेमिक ए€ट-1957 के तहत कोविड-19 (कोरोना) को नॉटिफाई किया जा चुका है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच सुविधा उपलŽध कराई गई है। प्रदेश में अभी तक 400 से अधिक लोगों की जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे।
इनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 2 इटली के नागरिक भी शामिल हैं। 4 पॉजिटिव लोगों के इलाज के बाद 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इटली से आए दल के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सीधे सम्पर्क में आए 118 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जो जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कल€टर को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश की 11,152 ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है।
सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर आईसोलेशन वार्ड
अतिरि€त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं। जिला स्तर पर गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी हैल्थ सिस्टम के अलावा निजी चिकित्सालयों एवं रेलवे के हॉस्पिटल्स की मदद ली जा रही है। एसएमएस अस्पताल में अलग से 30 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलŽध है। संदिग्ध रोगियों को €वारेंटाइम करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक श्री नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयु€त श्री महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - -

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा, समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना, तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा,

समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना,

तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

जैसलमेर, 15 मार्च/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस से संबंधित ऎहतियाती उपायों के बारे में जिला कलक्टराें संवाद किया और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की।

वीसी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, स्कूल शिक्षा सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सरा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान जैसलमेर के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल,  नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर की कई व्यवस्थाओं और सम्पूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस पर कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि  इस मामले में जैसलमेर ने अच्छा मैनेजमेंट किया है। इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ बेहतर कार्य संपादन किया जाना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए गए भारतीय मूल के लोेगों को मिलिट्री के आईसोलेशन वार्ड में सामान्य चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इन सभी में कोराना वायरस की स्क्रीनिंग व जांच के दौरान संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिलिट्री को वांछित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

---000---

जैसलमेर -जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर -जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर, 15 मार्च/जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर स्तर पर सभी ऎहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित संस्थाओं, विभागों से कहा है कि इस दिशा में गंभीर रहें और सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दायित्वों को अच्छी तरह से निभाएं।

जिला कलक्टर ने रविवार को प्रमुख प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव को लेकर जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

ये दिए गए निर्देश

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आम जन को जागृत करने के हरसंभव प्रयास किए जाएं और इसके लिए हर स्तर पर व्यापक जन जागृति के सभी माध्यमों का उपयोग जिले भर में किया जाए। जनता को समझाईश भरी अपील की जाए कि जहाँ तक संभव हो भीड़-भाड़ भरे आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों, मेलों आदि में जाने से बचें, सार्वजनिक स्थलों, बस-रेल स्टेशनों, एयरपोर्ट आदि स्थलों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पेम्फलेट्स वितरित किए जाएं, होर्डिंग्स लगाए जाएं,  लोगाें को समझाईश की जाए कि भीड़-भाड़ भरे क्षेत्रों में निकट सम्पर्क से बचें, बड़े समारोहों व कार्यक्रमों को टालें, अधिक आवाजाही वाले सार्वजनिक संस्थाओं की हाईपोक्लोराइड व अन्य रसायनों व पानी से साफ-सफाई कराने, होटलों, धर्मशालाओं व सार्वजनिक संस्थाओं को दिन में दो बार सोल्यूशन्स से सफाई व इनमें आने वालों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने, बीएसएफ, आर्मी, पुलिस लाईन,एयरफोर्स आदि से संबंधित क्षेत्रों में संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपायों के बारे में संबंधितों को अवगत कराने आदि के निर्देश दिए गए।

मेलों व भीड़भाड़ वाले स्थलों के प्रति गंभीर रहें

यह भी निर्देश दिए गए कि रामदेवरा में इस बारे में विशेष लोकजागृति का संचार करने, आगामी नवरात्रि में तनोट व अन्य देवी मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते इन स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने व बचाव के उपायों के बारे में बताने पर विशेष ध्यान दिया जाए। होटलों वालों की बैठक आयोजित कर इस बात के लिए पाबन्द किया जाए कि केाई भी विदेशी बिना स्क्रीनिंग के न लौटें। मेडिकल शॉप्स को पाबन्द किया जाए कि दुकानों के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी 3 आईटम्स की रेट लिस्ट लगाएं अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

हर तरफ बरतें खास सतर्कता

उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को कहा गया कि सरपंचों एवं वार्ड पंचों आदि के साथ बैठकें कर इस बारे में जानकारी दी जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया कि अस्पतालों व स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों, नर्सेज  एवं पेरामेडिकल स्टाफ की सर्वाधिक संवेदनशील ड्यूटी को देखते हुए इनकी सेवाओं को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

---000---

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

जैसलमेर कोरोना वायरस का जैसलमेर में खौफ अक्षय कुमार शूटिंग खत्म कर मुम्बई रवाना

जैसलमेर  कोरोना वायरस का जैसलमेर में खौफ

अक्षय कुमार शूटिंग खत्म कर  मुम्बई रवाना

जैसलमेर सरहदी जैसलमेर में कोरोना पीड़ित इटली नागरिको के आने की जानकारी मिलने के बाद जैसलमेर में कोरोना को लेकर अनचाहा खौफ पैदा हो गया ,यशराज फिल्म बैनर की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग करने जैसलमेर आये अक्षय कुमार भी कोरोना के खौफ से अपनी शूटिंग खत्म कर मुम्बई रवाना हो गए जबकि पहले शेड्यूल के अनुसार उन्हें जयपुर जाना  जयपुर  भी कोरोना वायरस के संदिग्ध की जानकारी के बाद सीधे मुम्बई रवाना हो गए ,

जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार यशराज बैनर की फिल्म पृथ्वीराज  करने जैसलमेर आये थे जंहा अक्षय कुमार रुके थे उसी होटल के आसपास की होटल में कोरोना वायरस पीड़ित इटली दम्पति के रुकने  होटल के कमरे प्रशासन द्वारा सीज किये गए ,जिसकी जानकारी अक्षय कुमार को मिलने पर गुरुवार को लखमणा गांव में पृथ्वीराज की शूटिंग क्र रहे थे,इस दौरान शूटिंग स्थल पर तेज आंधी और रेत के बवंडर आने से फिल्म के सेट तहस नहस हो गए ,अक्षय कुमार शूटिंग खत्म कर सीधे मुंबई अपने चार्टर प्लान से रवाना हो गए ,जबकि पूर्व में उन्हें जैसलमेर से  जयपुर प्रस्थान करना था ,मगर कोरोना वायरस के संदिग्धों की जैसलमेर और जयपुर में उपस्थिति की जानकारी के बाद मुम्बई रवाना हो गए 

बुधवार, 4 मार्च 2020

जैसलमेर ,कोरोना वायरस निगरानी में 40 लोग,होटल के 13 कमरे सीज,एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग पॉइंट शुरू

जैसलमेर ,कोरोना वायरस निगरानी में 40 लोग,होटल के 13 कमरे सीज,एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग पॉइंट शुरू
corona virus के लिए इमेज नतीजे
जैसलमेर इटली से जैसलमेर घूमने आए पर्यटक में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग  में हड़कम्प मच गया।।मंगलवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित पर्यटक के संपर्क में आये लोगो को सूचीबद्ध किया।इसके अलावा होटल कार्मिकों सहित चालीस व्यक्तियों पर निगरानी शुरू कर दी।वह पर्यटक अन्य बीस लोगो के ग्रुप के साथ 23 और 24 फरवरी को जेसलमेर की सम रोड स्थित एक होटल में ठहरा था।इसके चलते होटल के 13 कमरे सीज कर दिए।।विभाग के सनुसार एक पखवाड़े तक संबंधित होटल स्टाफ और चिन्हित किये स्थानीय लोगो पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय यह है कि कोरोना वायरस ग्रसित इटली के नागरिक अपनी पत्नी और ग्रुप के साथ जेसलमेर के पर्यटन स्थलों पर स्वछंद घूम के गया है।।चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया की इटली के टूरिस्ट के संपर्क में आये सूचीबद्ध लीगो पर निगरानी रखी जा रही है।अलबत्ता इटली टूरिस्ट 15 दिन पहले आया था।।उसके बाद कोई मरीज सामने नही आया।फिर भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि स्वास्थ्य बिभाग की गाइड लाइन के अनुसार एयर पोर्ट पर स्क्रीनिंग पॉइंट स्थापित किया गया है। सभी होटलों को एडवाइजरी जारी की गई है।।आने वाले पर्यटकों पर पूर्ण निगरानी रखी जा रही है। सर्दी,खांसी,जुखाम ,बुखार की स्थति में भी उनकी स्क्रीनिंग करवाई जाएगी।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

जैसलमेर चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट, कोरोना वायरस के प्रति रहें सतर्क, बचाव के लिए रखें आवश्यक सावधानियां

जैसलमेर चिकित्सा विभाग ने जारी किया अलर्ट,

कोरोना वायरस के प्रति रहें सतर्क,

बचाव के लिए रखें आवश्यक सावधानियां
corona virus के लिए इमेज परिणाम
जैसलमेर 27 जनवरी/कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल ने इस बारे में लोगों से सचेत रहने को कहा है।

उन्होंने बताया किचीन में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जैसलमेर जिले में भी कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिये समस्त चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है और इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्राें पर कोरोना वायरस के संभावित रोगी की पहचान होने पर तत्काल रोगी को जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय रैफर करने के लिए निर्देशित किया गया है। पर्यटन नगरी जैसलमेर के सभी होटल संचालकों को भी आवश्यक सजगता एवं सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

उन्हाेंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के सम्बन्ध में क्षेत्र में कार्यरत ए.एन.एम. के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जायेगा।

डॉ. बारूपाल ने जिले के समस्त नागरिकाें से अपील की है कि वे खाँसी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार, नाक बहना, गले में खराश, अस्थमा का बिगड़ना, निमोनिया तथा फेफड़ों में सूजन से ग्रसित होने पर तत्काल जागरूक रह कर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।

डॉ. बारूपाल ने इस बारे में सभी प्रकार की ऎहतियात बरतने का आह्वान करते हुआ कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जुकाम व निमोनिया ग्रसित रोगी के सम्पर्क से बचें, मॉस्क पहनें तथा समय-समय पर मॉस्क को बदलते भी रहें , अपनी आँखों, नाक और मुँह को बार-बार न छुएं और हाथों को साबुन से धोएं।

---000---