सीकर सीकर में कवरेज करने गए पत्रकारों से मारपीट, व्यापारियों पर गुंडागर्दी व मारपीट करने का आरोप
देशभर में व्यापारियों की तरफ से किए जा रहे जीएसटी को लेकर विरोध प्रदर्शन का असर सीकर में भी देखने को मिला। यहां व्यापारी जबरन दुकानों को बंद कराते देखे गए, कई दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया। भारत बंद को लेकर कवरेज करने जब शहर के मीडियाकर्मी गए तो कुछ व्यापारियों ने उनसे गुंडागर्दी और अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं कई पत्रकारों से इन व्यापारियों ने मारपीट भी की। मामला राजस्थान के सीकर शहर का है। शुक्रवार को देशभर में व्यापारियों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया जा रहा था। सीकर में भी शुक्रवार कुछ व्यापारी खुली दुकानों को बंद कराने पहुंच गए। मीडियाकर्मी जब इसकी कवरेज के लिए पहुंचे तो उक्त व्यापारी उल्टा पत्रकारों से ही उलझ गए। इतना ही नहीं इसके बाद भी जब व्यापारी नहीं माने तो पत्रकारों ने इसका विरोध किया। फिर क्या था व्यापारियों ने आपा खो दिया और पत्रकारों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बात इतने से भी नहीं बनी तो इन व्यापारियों ने पत्रकारों से कैमरे भी छीन लिए और बदसलूकी करने लगे। मीडियाकर्मियों से हाथापाई की खबर से मीडिया जगत में आक्रोश फैल गया है। मीडियाकर्मियों ने फुटेज के आधार पर दोषी व्यापारियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने व्यापारियों के कवरेज का भी बहिष्कार किया है। स्टेशन रोड पर भारत बंद के दौरान कवरेज ले रहे पत्रकारों पर किए गए हमले का सीकर व्यापार महासंघ की ओर से कड़े शब्दों में निंदा की गई है। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल ने पत्रकारों पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रुघजी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला होना गलत है, पत्रकार और मीडिया समाज का आईना होता है। सीकर व्यापार महासंघ इस हमले की कड़ी निंदा करता है। सीकर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने शहर कोतवाली में पत्रकारों से मुलाकात कर पूरी स्थिति जानी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की पुलिस अधिकारियों से मांग की। इस दौरान महामंत्री देवकीनंदन पारीक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश पारमुवाल, अभिषेक पारीक, संयोजक राजेन्द्र बडेसरा, उपाध्यक्ष जानकीलाल मारवाल उपस्थित थे।
कांग्रेस ने भी की मारपीट की निंदा
सीकर में व्यापारियों द्वारा मीडियाकर्मियों से साथ हुई मारपीट की कांगे्रस ने भी कड़े शब्दों में निंदा की है। जिला कांगे्रस कमेटी आईटीसेल प्रभारी गोविंद पटेल ने कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में पटेल ने कहा कि पत्रकारों से मारपीट करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आइना है और इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके साथ पार्षद प्रेम प्रकाश सैनी, पूर्व पार्षद वेद प्रकाश राय, मुकंद तिवाड़ी भी मौजूद रहे।