शुक्रवार, 30 जून 2017

बाड़मेर। जिले में दूसरे दिन भी बारिश, जिला कलक्टर ने अधिकारियो को सतर्क रहने के दिये निर्देश

बाड़मेर। जिले में दूसरे दिन भी बारिश, जिला कलक्टर ने अधिकारियो को सतर्क रहने के दिये निर्देश

बाड़मेर। जिले में लगातार दूसरे दिन भी बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना रहा। शुक्रवार दोपहर बाद से फिर से जिले में कहीं तेज बारिश तो कहीं पर हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। उधर, बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। बारिश होने से शहर के कई इलाको में जलभराव की समस्या सामने आ रही है जो शहर की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। कई गालिया बारिश के दौरान जलमग्न हो जाती है। जलभराव के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी से साथ तेज बहाव से गंदा पानी भी लोगो के घरों में घुसा जाता है। बारिश के दौरान यहां के लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी है। आखिर कब लोगो को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। वही शुक्रवार को जिले में चल रही तेज बारिश के मददेनजर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त अधिकारियो को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। जल भराव की आशंका वाले स्थानों ,सड़को एवं पुलियो की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश जारी किये है ताकि प्रभावित लोगो को तत्काल रूप से राहत मिले।

Displaying IMG-20170630-WA0016.jpg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें