शुक्रवार, 30 जून 2017

बाड़मेर आनन्दपालसिंह मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग को लेकर सर्व समाज ने किया प्रदर्षन


बाड़मेर आनन्दपालसिंह मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग को लेकर सर्व समाज ने किया प्रदर्षन



30 जून 2017

शुक्रवार को सर्वसमाज ने आनन्दपालसिंह मामले की जांच सी.बी.आई से कराने की मांग को लेकर आज चौहटन चौराहे से बाड़मेर कलेक्ट्रेट तक सर्व समाज द्वारा विषाल जूलूस निकाला गया। जिससे सर्व समाज ने एक ही नारा बुलन्द किया। ”आनन्दपालसिंह अमर रहे“ यह जूलूस चौहटन चौराहे से षुरू होकर अहिसा सर्कील होते हुए बाड़मेर कलेक्ट्रेट तक पहॅुचा। उसके बाद बाड़मेर कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्षन किया गया। उसके बाद सर्वसमाज के प्रतीनिधि मण्डल ने प्रधानमन्त्री के नाम बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इसके बाद महावीर पार्क में सभा का आयोजन किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए पृथ्वीसिंह रामदेरिया ने कहा कि यदि सरकार इस इनकाउटर को सही मानती है तो फिर इसकी जांच सी.बी.आई. से कराने से क्यों भाग रही है इसका मतलब यह इनकाउन्टर झूठा है पूर्व संरपच गोरधनसिंह आगोर ने कहा कि यह राजस्थान की पहली सरकार है जो महिलाओं को सहारा लेकर इस पाप से बचना चाहती है कि सर्व समाज मांग करता है जो महिलाए गिरफ्तार की गई है उनको तत्काल रिहा किया जाए।

प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि आज कोट ने वापस पोस्टमार्टम का आदेष देकर आम आदमी को झूठे इनकाउटर के आरोप को सच्च साबित कर दिया। जिस तरीके से सरकार के मंत्री और पुलिस अधिकारी बयान बदल रहे है इससे यही प्रतीत होता है यह इनकाउन्टर झूठा था सरकार इनके षरीर को तो नष्ट कर सकती है लेकिन सर्व समाज इनकी आत्मा को नष्ट नहीं होने देगे। 4 जुलाई महापड़ाव के दिन आन्दपालसिंह के मन्दिर स्थान भी तय कर दिया जाएगा। आन्दपालसिंह सरकार के लिए अपराधी है लेकिन सर्वसमाज के लिए क्रान्तीकारी है। पूर्व संरपच नाथूसिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने आनन्दपालसिंह परिवार की सम्पति को कुर्क करके रखा है उसको तत्काल कुर्की मुक्त किया जाए और उनके परिवार को यह सम्पति प्रदान की जाए। तामलोर संरपच हिन्दुसिंह ने कहा कि आन्दोलन कर रहे 300 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनको तत्काल रिहा किया जाए। दुर्जनसिंह गुडीसर ने कहा कि आनन्दपालसिंह के परिवार 40 से ज्यादा लोगो को फर्जी मुकदमे बनाकर गिरफ्तार किया हो उनको तुरन्त रिहा किया जाए। रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि राज्य सरकार को तीन दिन अल्टीमेटम दिया गया है कि 4 जुलाई को बाड़मेर बन्द करवाया जाएगा। सुरेन्द्रसिंह दईया ने 4 जुलाई को महापड़ाव की षुरूआत गडरा चौराहे़ से होगी इस महापड़ाव में हजारो की तादाद में लोग षामिल होगे। भोमसिंह बलाई ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। वहां पर उपस्थित रहे दुधोड़ा संरपच मानसिंह भाटी पूर्व संरपच, लूणसिंह चौहटन, यूसूफ खान, पूर्व उपसभापति चैनसिंह भाटी, लीलसिंह उण्डखा, षेखरअली, प्रेमसिंह महाबार, उपसंरपच बाबूसिंह महाबार, अर्जूनसिंह मारूड़ी, सुमेरसिंह मारूड़ी, भाजपा महामंत्री हरीसिंह राठौड़, करणी सेना जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह गुगड़ी, संयोजक नरपतसिंह उमरलाई, जालमसिंह गिड़ा, उपसंरपच हाकमसिंह बांदरा, पन्नेसिंह षिवकर, विनयप्रतापसिंह बाड़मेर आगौर, विक्रमसिंह कोटड़ा चन्दनसिंह लक्ष्मीनगर, लोकेन्द्रसिंह गोरडि़या, मलसिंह मगरा, दलपसिंह दरूड़ा, राणसिंह मारूड़ी, मोहनसिंह गोरडि़या, छुगंिसह मारूड़ी, स्वरूपसिंह मारूड़ी, उम्मेदसिंह तुड़बी, ओमप्रकाष सोनी, विक्रमसिंह कापराऊ, स्वरूपसिंह जसाई, युवराजसिंह आटी, गिरधरसिंह राणीगांव, मोहनसिंह उण्डखा, गुमानंिसह महाबार, छैलसिंह लुणु, गोपाल सारस्वत, नीम्बसिंह रावतसर, अनिल सोनी, हिन्दुसिंह गोयल, प्रवीणसिंह मीठड़ी, नरपतसिंह धारा, आदि सैकड़ो लोग मौजुद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें