बुधवार, 28 जून 2017

बाड़मेर बाल काटने की घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक ने कहा मात्र अफवाहे

   बाड़मेर बाल काटने की घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक ने कहा मात्र अफवाहे 

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने ब्यान जारी कर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि जिला बाड्मेर में महिलाओं के बाल काटने की घटना होने की बात सामने आई हैं जो कि महज एक अफवाह है। इस तरह की घटनाऐं जोधपुर ग्रामीण में सामने आई थी जिनकी तहकिकात करने पर महिला द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर स्वयं के द्वारा  बाल काटना स्वीकार किया हैं आप जिलावासियों से अनुरोध है कि वाटसप ग्रुप पर इस सम्बन्ध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है आप द्वारा इस प्रकार की गलत अफवाओं पर ध्यान नही दे न ही इस प्रकार के भ्रमित करने वाले मैसेजों को आगे ग्रप में प्रेषित करें। किसी व्यक्ति के बेहोस होने अथवा अस्वस्थ होने की स्थिति में नजदीकी चिकित्सालय में इलाज करावें ।  ऐसी कोई  भ्रामक जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा फैलाई जा‍ती है तो उसकी सूचना तुरन्त   पुलिस थाना  को देवें ।
................ जिला पुलिस अधीक्षक बाड्मेर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें