आनंदपाल के वकील का बड़ा बयान , कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा,उसको है पुलिस से डर
जयपुर। कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अब भी विवाद जारी है. परिजनों ने आनंदपाल के वकील और समाज के कुछ लोगों ने एनकाउंटर को साजिश बताते हुए गुरूवार को आनंदपाल के वकील एपी की जयपुर में पिंक सिटी जयपुर प्रेस क्लब में एनकाउंटर को लेकर मिडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ‘कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा, उसको है राजस्थान पुलिस से ही डर, सीबीआई जांच से घबराई राजस्थान पुलिस सोहनसिंह को मरवा सकती है.
आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में रतनगढ़ ADJ कोर्ट में आनंदपाल की मां की अपील पर चल सुनवाई चल रही है. AIIMS से शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील है. वकील की तरफ अंतिम संस्कार को लेकर याचिका,पुलिस को नहीं करने देना चाहते अंतिम संस्कार,नए पैनल से कराना चाहते हैं पोस्टमार्टम
जयपुर। कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अब भी विवाद जारी है. परिजनों ने आनंदपाल के वकील और समाज के कुछ लोगों ने एनकाउंटर को साजिश बताते हुए गुरूवार को आनंदपाल के वकील एपी की जयपुर में पिंक सिटी जयपुर प्रेस क्लब में एनकाउंटर को लेकर मिडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ‘कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा, उसको है राजस्थान पुलिस से ही डर, सीबीआई जांच से घबराई राजस्थान पुलिस सोहनसिंह को मरवा सकती है.
आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में रतनगढ़ ADJ कोर्ट में आनंदपाल की मां की अपील पर चल सुनवाई चल रही है. AIIMS से शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील है. वकील की तरफ अंतिम संस्कार को लेकर याचिका,पुलिस को नहीं करने देना चाहते अंतिम संस्कार,नए पैनल से कराना चाहते हैं पोस्टमार्टम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें