गुरुवार, 29 जून 2017

बाड़मेर। आखिर कब सुधरेंगे हालत ? घरों में घुसा बारिश का पानी , बाढ़ जैसे हालत

बाड़मेर। आखिर कब सुधरेंगे हालत ? घरों में घुसा बारिश का पानी , बाढ़ जैसे हालत

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। बाड़मेर में गुरुवार सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली ,वही शहर में जगह -जगह जलभराव से जन जीवन अस्त वस्त हो गया। मानसून के शुरुवाती दौर में ही शहर की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। कुछ इलाको में तो लोगो के घरो में पानी भर गया तो शास्त्री नगर, गांधी नगर, जाटावास, मोक्षधाम, विवेकानंद सर्किल जलमग्न हो गये। वार्ड न 12 के पुराना जाटावास में यहां के लोगो के घरो में पानी घुस गया। जलभराव के कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशान लोगो नगर परिषद के सभापति - आयुक्त सहित वार्ड के कांग्रेस पार्टी के पार्षद जो चुनाव जितने के बाद कभी वार्ड की तरफ नहीं आये उसे कोसते नजर आये।




बारिश की वजह से प्रभावित हुए स्थानीय लोगो ने बताया कि नाले की सही ढंग से सफाई नहीं हुई है जिससे कारण बारिश के दौरान हमे भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ा है।  बारिश के दौरान शहर के कई इलाको का गन्दा पानी यहां से गुजरता है और यहां जो नाला बना हुआ है। नाले की सही ढंग से सफाई नहीं हुई है जिसके कारण पानी की निकासी नहीं होती है। इस वजह से बारिश के दिनों में बारिश के पानी और तेज बहाव से सारा गंदा पानी घरों में जा घुसा आता है। यहां बाढ़ जैसे हालत पैदा हो जाते है। इस जलभराव की समस्या के कारण कई पलायन करने का विचार भी कई बार मन में आ जाता है। अभी तो मानसुन का शुरुवाती दौर है और बारिश भी थोड़ी ही बारिश में ऐसे हालात है। अगर भारी बारिश हुई तो क्या होगा ? स्थानीय लोगो ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के माध्यम से नगर परिषद सभापति - आयुक्त से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल कोई हल निकाला जाये।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें