शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने  जैसलमेर जिले के दर्जन भर गांवों का किया दौरा,

जन सुनवाई कर सुनी समस्याएं, दिया समाधान का आश्वासन

ग्राम्य सुविधाओं और सेवाओं का विस्तार सरकार की प्राथमिकता - शाले मोहम्मद



जैसलमेर, 21 फरवरी/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुख-सुविधाओं और लोक सेवाओं का विस्तार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और इस दिशा में हर स्तर पर भरसक प्रयास जारी हैं। इनमें कहीं कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए यह बात कही। उन्होंने जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें

शाले मोहम्मद ने नोख क्षेत्र अन्तर्गत रामनगर, गायणों की ढांणी, ढालेरी, तालरिया, बीठी का गांव, मदासर, नाचना, पांचे का तला आदि दर्जन भर गांवों का दौरा किया और व्यापक जनसम्पर्क करते हुए ग्रामीणों से चर्चा की, जन सुनवाई की और ग्रामीणों तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को फोन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फसलों के लिए नहरी पानी मुहैया कराएं

मंत्री ने इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेती-बाड़ी आदि सभी सम सामयिक विषयों पर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि फसल पकने का अंतिम दौर चल रहा है लेकिन नहरोें में पानी की कमी के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। इस पर मंत्री ने पर्याप्त पानी दिए जाने के निर्देश नहर परियोजना से संबंधित अधिकारियों को दिए।

विकास का लाभ लेने ग्रामीणों से किया आह्वान

केबिनेट मंत्री ने नोख क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए आंचलिक विकास गतिविधियों को देखा तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं और सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा ग्राम्य उत्थान की गतिविधियों में तेजी लाते हुए व्यापक उपलब्धियां सामने लाते हुए बहुआयामी विकास से क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए समपित प्रयासों का आह्वान सरकारी मशीनरी से जुड़े लोगों से किया। इसके साथ ही उन्होंने आम जन से इनका लाभ लेने के लिए सहभागिता निभाने की अपील ग्रामीणों से की।

ग्रामीणों ने अंतिम पारी का पानी समय पर एवं अंतिम छोर तक मुहैया कराने के लिए आग्रह किया। इस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार नहरी पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

लिफ्ट सिंचाई योजना का लाभ दिलाने होंगे भरसक प्रयास

किसानों ने गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट सिंचाई योजना(फलोदी लिफ्ट) वितरिकाओं से संबंधित सिंचित क्षेत्र में लिफ्ट खोलकर पानी मुहैया कराने तथा बेहतर सिस्टम बनाकर चक की योजना के अनुसार जरूरतमन्द क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का पूरा-पूरा लाभ क्षेत्र के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए सख्त प्रबन्ध किए जाएं।

इस पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस बारे में राज्य सरकार के स्तर पर पहल करते हुए समाधान ढूंढ़ा जाएगा।

       अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का ग्रामीणों ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास गतिविधियों में तेजी लाने के लिए आभार जताया। मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।

---000---



अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  शनिवार को गोमट, रविवार को सम दौरे पर

 जैसलमेर, 21 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद  22 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे गोमट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। गोमट से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर 1.15 बजे पोकरण पहुंचेंगे तथा शाम 6 बजे जैसलमेर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे सम पहुंचेंगे तथा पंचायत समिति सम के पंजीकृत मदरसों में कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री वितरण समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे जैसलमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बाड़मेर बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता

बाड़मेर  बन्धक बनाकर मारपीट कर वीडियों वायरल करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने मंे सफलता


           बाड़मेर  शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बन्धक बनाकर मारपीट करते का एक माह पुराना विडियो वायरल होने की सूचना पर तुरन्त ही इसे गम्भीरता से लेते हुए वृताधिकारी वृत बाडमेर व थानाधिकारी ग्रामीण को वीडियों की वस्तुस्थिती ज्ञात कर तुरन्त ही प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु निर्देष दिये गये। जिसपर पीड़ित के बारे में जानकारी करने पर ट्रक ड्राईवर होना ज्ञात हुआ जो बाडमेर से बाहर होने से उसके भाई से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उसकी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 25/20 दर्ज किया गया। मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे पर दबिषे देकर मुख्य आरोपी मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला को दस्तयाब कर बाद पूछताछ वारदात स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य एक संदिग्ध व्यक्ति मुकीम मोयला मुसलमान निवासी विषाला को दस्तयाब किया गया है जिसकी वारदात में भूमिका के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस प्रकार उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के तुरन्त बाद ही दिनांक 20.02.20 की रात्रि में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में पीड़ित पुलिस के समक्ष उपस्थित नही होने के बावजूद भी उसके भाई से घटना की वस्तुस्थिती ज्ञात कर उससे रिपोर्ट प्राप्त कर उक्त प्रकरण पंजिबद्व करवाकर मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्रकरण का विवरण निम्न प्रकार है:-

घटना का विवरणः-   दिनांक 20.02.2020 को पीड़ित के भाई प्रार्थी श्री मुराद खा जाति सिधी मुसलमान निवासी तिरसीगड़ी ने थाना ग्रामीण पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 19.02.2020 को मेरे को सोसल मिडीया के जरीये ज्ञात हुआ कि मेरे भाई के साथ दो व्यक्तियो ने बन्द कमरे मे बधक बनाकर लातो, मुक्को व लौहे की चैन से मारपीट कर रहे है तब मैने मेरे भाई से फोन पर जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि दिनांक 29.01.2020 को मोतीसिह पुत्र चुनसिह रावणा राजपूत निवासी विषाला व भरतसिह तथा हिगलाज चारण ने मेरा अपहरण कर मुझे भादरेस की एक होटल मे एक कमरे में मेरे उपर चोरी का ईल्जाम लगाकर मेरे साथ मे मारपीट कर जेब मे रखे  रुपये निकाल लिये तथा विडीयो बनाकर वायरल कर दिया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर बाद अनुसंधान मुख्य अभियुक्त मोतीसिह पुत्र चुनसिह जाति रावणा राजपुत निवासी विषाला के विरूद्व प्रथम दृश्टया अपराध धारा 323, 342, 365, 386/34 भादसं प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।




जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

 जैसलमेर,दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को

मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राषि

जैसलमेर, 21 फरवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख एवं 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार ग्राम मेहरेरी निवासी सवाईसिंह पुत्र सगतसिंह की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसकी धर्मपत्नी श्रीमती मली को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर ग्राम एका के चुतरसिंह पुत्र स्वरूपसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती भंवर कंवर, जैसलमेर शहर के राजेन्द्र प्रसार काॅलोनी निवासी धु्रवकुमार पुत्र ओमप्रकाष की माता श्रीमती शांति देवी, पोकरण निवासी फुलवंती पत्नी कैलाष माली को उसके पति कैलाष माली, ग्राम बांकलसर निवासी खेतंिसह पुत्र इन्द्रसिंह की पत्नी श्रीमती गोपीकंवर, भींयासर निवासी टीकमाराम पुत्र ताजाराम की माता श्रीमती अनूदेवी, ग्राम थईयात निवासी चन्द्रवीरसिंह पुत्र रेवंतसिंह की धर्मपत्नी श्रीमती स्वरूप कंवर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर महेषों की ढाणी निवासी सतार खां पुत्र हसलखां की धर्मपत्नी श्रीमती रषीदी, गांव रावतपुरा निवासी लूणाराम पुत्र केताराम की धर्मपत्नी श्रीमती चुनीदेवी तथा गांव झलारिया निवासी रावलसिंह पुत्र गायड़सिंह की धर्मपत्नी एवन कवंर को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की ह

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

बाड़मेर-सिमरन चौधरी का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन

-परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर
-राजस्थान क्रिकेट टीम में चयन होने वाली बाड़मेर की प्रथम महिला है सिमरन

बाड़मेर
शहर निवासी किसान की बेटी सिमरन चौधरी d/0 आदूराम का राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सिमरन चौधरी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की प्रथम महिला खिलाड़ी है जिसका राजस्थान अण्डर 19 महिला क्रिकेट टीम  में चयन हुआ है। चयन के बाद सिमरन के परिवार वालो और उनके साथियों में खुशी का ठिकाना नही रहा।
कोच विजय मायला के मुताबिक बलदेव नगर निवासी सिमरन चौधरी साधारण किसान की बेटी है और पिछले एक वर्ष से मेरे द्वारा जिला मुख्यालय स्थित संजय स्टेडियम में प्रशिक्षण के रही थी। सिमरन के कठोर अभ्यास का नतीजा ही है कि आज उसका चयन राज्य की अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने चयनित खिलाड़ी को संजय स्टेडियम में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। संजय स्टेडियम में लगातार अभ्यास करते रहने के कारण प्रथम प्रयास में ही राजस्थान क्रिकेट टीमें सिमरन चौधरी का चयन हुआ है जिससे उसके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हर कोई सिमरन चौधरी को बधाई देने में लगा हुआ है। सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि सिमरन चौधरी का राज्य टीम में चयन होना बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है।

जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर ने

 जैसलमेर, अग्नि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराई कलेक्टर  ने 

म्याजलार मे गैस की टंकी फटने से गरीब हिन्दू सिंह के कच्चे झोंपे एवं सामान जलकर नष्ट होने पर जिला प्रषासन द्वारा टीम भेजकर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई

जैसलमेर, 21 फरवरी/ग्राम पंचायत म्याजलार के बीपीएल परिवार के हिन्दू सिंह पुत्र रामसिंह भाटी के घर में गुरुवार को रात्रि में गैस की टंकी के फटने से आगजनी की घटना हो गई एवं उसके कच्चे झौपडें तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रषासन द्वारा शुक्रवार को प्रातः ही हिन्दू सिंह भाटी के घर टीम भेजकर सबसे पहले उनके परिवार को खाद्य एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे परिवार को राहत मिली। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी नियमानुसार सहायता राषि उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी चालू कर दी गई । इस प्रकार जिला प्रषासन ने संवेदनषीलता का परिचय देकर हिन्दू सिंह के परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवाकर उसे राहत दी।

----000----

राज्य सरकार ने जिला प्रषासन की पालनहार योजना

 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की

जैसलमेर, 21 फरवरी/राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले में पालनहार योजना में उत्कृष्ट कार्य करने एवं लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं उसकी टीम की सराहना की एवं सराहना पत्र भेजा। राज्य सरकार ने इस फ्लेगषिप योजना में जिले में हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही जिला कलक्टर के मार्गदर्षन में कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं अन्य विभाग के योजना से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिकों को भी बधाई प्रेषित की। उन्होंने इस योजना में लाभार्थियों का समय पर भुगतान करवाने पर भी जिला प्रषासन की सराहना की।