मंगलवार, 25 जून 2019

बाड़मेर वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार

बाड़मेर वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए सरपंचो को पत्र लिखकर वर्षा जल का उचित तरीके से संरक्षण की बात कही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नव अभियान के बाद जिले भर में आयोजित होने वाले जल सरंक्षण अभियान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी। डब्लूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह  ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्षा जल सरंक्षण के पत्र के बाद  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियो  को निर्देशित किया है कि 30 जून से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। ग्राम सभा की थीम जल संरक्षण के श्रमदान रखी जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्षा जल के भंडारण के लिए छोटे तालाबों की सफाई एवं निर्माण करने, पौधारोपण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर वर्षा जल संग्रहण के लिए टैंक निर्माण, घरेलू एवं कृषि उददेश्यो में  भूजल पुनर्भरण के लिए घरो में सोख गढों का निर्माण करने, रैलियों  के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, गावो  एवं विद्यालयों में  नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के जरिए वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने जल संरक्षण संबंधित वाल पेटिंग करवाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।इन आयोजनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी।

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाड़मेर जिले मंे 1.12 लाख पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभाव संवत 2075 मंे अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे के अलावा अन्य कृषकांे की ओर से अभाव अवधि के दौरान छोड़े गए पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे 1 लाख 12 हजार 982 पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 91 हजार 482 बडे़ एवं 21 हजार 500 छोटे पशुआंे के संरक्षण के लिए 629 पशु शिविर स्वीकृत किए गए है। इन शिविरांे मंे लघु एवं सीमांत कृषकांे को छोड़कर अन्य कृषकांे की ओर से छोड़े गए पशुआंे का संरक्षण हो सकेगा। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विशेष पैकेज स्वीकृति के बाद 629 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर तहसील के विभिन्न राजस्व गांवों मंे 67, धोरीमन्ना मंे 17, बायतू मंे 55, सेड़वा मंे 56, शिव मंे 68, चौहटन मंे 83, गडरारोड़ मंे 52, गिड़ा मंे 15, गुड़ामालानी मंे 10, पचपदरा मंे 69, रामसर मंे 78, समदड़ी मंे 12, सिणधरी मंे 42 एवं सिवाना मंे 5 पशु शिविरांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि इन पशु शिविरांे को प्राथमिकता से प्रारंभ करने के साथ चारा,पानी एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।


दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की

बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने से हताहत हुए 15 लोगांे को कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार मंे प्रभारी सचिव डॉ वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि अर्पित की।
प्रभारी सचिव ने घायलांे से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली
   बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने बालोतरा के नाहटा अस्पताल मंे जसोल मंे पंडाल  गिरने से घायल हुए लोगांे से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने घायलांे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। डा. प्रधान ने राजकीय नाहटा चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें मंे भर्ती घायलांे से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार एवं प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को घायलांे के उपचार की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए इसमंे अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।

रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान



रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान

रेप केस के गवाह दलित युवक से दरिंदगी, बेरहमी से पीटकर खींच ली जुबान
राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां अनुसूचित जाति के एक युवक का करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अपहरण कर न केवल बेरहमी से उससे मारपीट की, बल्कि उसकी जुबान भी खींचकर मरोड़ दी ताकि वह रेप केस में गवाही नहीं दे सके. इसके बाद आरोपी युवक को मारपीट कर एक जोहड़ में फेंक गए. युवक वहां रातभर कीचड़ में बेहोश पड़ा रहा. सुबह ग्रामीणों ने उसे देखा तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जीभ को खींचकर मरोड़ दिया

जानकारी के अनुसार, वारदात चूरू जिले के साहवा थाना इलाके के बाय गांव में सोमवार देर रात हुई. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक करीब आधा दर्जन बदमाश शीशपाल (22) का अपहरण कर उसे गांव के जोहड़ में ले गए. वहां उसके हाथ-पांव बांधकर लाठियों और धारदार हथियार से बेरहमी से उसकी पिटाई की. बाद में उसकी जुबान (जीभ) खींचकर उसे मरोड़ दिया. इससे वह बेहोश हो गया. इस पर आरोपी युवक को जोहड़ की गहराई में फेंककर फरार हो गए.



रातभर जोहड़ में पड़ा रहा युवक

युवक रात भर बेहोशी की हालत में जोहड़ में पड़ा रहा. सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी. इस पर वे उसे लेकर साहवा के अस्पताल पहुंचे. वहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद तारानगर रेफर कर दिया गया. तारानगर में भी युवक की गंभीर हालत को देखते हुए से उसे चूरू जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया. वहां युवक का इलाज चल रहा है.

बोलने की स्थिति में नहीं है युवक


6 भारतीय राजनेताओं की अत्यंत खूबसूरत धर्मपत्नियाँ
जुबान मरोड़ी हुई होने के कारण पीड़ित युवक बोलने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उसने कागज पर लिखकर अपनी आपबीती बयां की है. अस्पताल की चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी साहवा पुलिस को दे दी है. युवक ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. फिलहाल अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है.

परिजनों का यह है आरोप

पीड़ित युवक के परिजनों की मानें तो वर्ष 2017 में श्योपुरा गांव की एक विवाहिता के साथ हुए रेप के मामले में शीशपाल और उसका चाचा श्यामलाल गवाह हैं. मारपीट करने वाले आरोपियों में इस रेप कांड का आरोपी भी शामिल हैं. फरवरी 2018 में रेप कांड के आरोपी ने श्यामलाल को भी बाइक से टक्कर मारकर मारपीट की थी. शीशपाल चाचा श्यामलाल से हुई मारपीट के मामले में भी गवाह है. परिजनों का आरोप है कि शीशपाल कोर्ट में गवाही ना दे सके इसलिए उसके साथ यह दरिंदगी की गई.

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
पंचतत्व में विलीन हुए मदनलाल सैनी, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की पार्थिव देह को मंगलवार शाम को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. सैनी के गृह जिला मुख्यालय सीकर के पास स्थित उदादास की ढाणी, चैनपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया. सैनी को मुखाग्नि उनके पुत्र मनोज सैनी ने दी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दर्जनों मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों समेत हजारों कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.

पार्टी कार्यालय से रवाना की गई पार्थिव देह


अंतिम संस्कार से पहले मंगलवार को सुबह राजधानी जयपुर में पार्टी कार्यालय में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. यहां सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत बीजेपी व कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सीकर ले जाया गया. रास्ते में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

सीकर में लोगों ने दी श्रद्धाजंलि

उसके बाद सीकर में सर्किट हाउस, बजाज सर्किल और एसके स्कूल ग्राउंड में तीन स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन ने सैनी को श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहां से सैनी की पार्थिव देह को उनके निवास स्थान ले जाया गया. निवास स्थान पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहां से शाम को पार्थिव देह को सीकर के समीप स्थित चैनपुरा उदादास की ढाणी ले जाया गया. वहां शाम करीब साढ़े पांच बजे सैनी का अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी सीकर पहुंची और सैनी के परिजनों को ढांढस बंधाया.

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष समेत ये नेता रहे मौजूद
सैनी के अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, कालीचरण सराफ, श्रीचंद कृपलानी, सांसद सीपी जोशी, कांग्रेस नेता घनश्याम तिवाड़ी और परसराम मोरदिया समेत दर्जनों सासंद, विधायक, पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.

सोमवार, 24 जून 2019

जैसलमेर आनंदपाल सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

जैसलमेर आनंदपाल सिंह की द्वितीय पुण्य तिथि पर रावणा राजपूत समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित 






जैसलमेर स्वर्गीय आनंदपाल सिंह चौहान की द्वितीय पुण्य तिथि पर सोमवार को रावणा राजपूत समाज छात्रावास में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,समाज अध्यक्ष कोजराज सिंह की अध्यक्षता और यु टी आई के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमे समाज के युवा जिला अध्यक्ष खीम  सिंह पूर्व पार्षद ,  शंकर सिंह करड़ा ,अरुणा देवड़ा पूर्व ,पार्षद आनंद सिंह देवड़ा ,सुखदेव सिंह पड़िहार ,नरपत सिंह देवड़ा , सोलंकी पवन सिंह परिहार विशिष्ट अतिथी के  मौजूद थे ,मुख्य  तंवर ने आनद पल सिंह की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित क्र कार्यक्रम की शुरुआत की , सिंगफ को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ,इस अवसर पर तंवर ने कहा की आनदपाल सिंह के एनकाउंटर को दो साल बीत गए मगर पुरे प्रकरण की जांच अभी तक नहीं हुई ,  जिले के जसोल में पंडाल हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्दांजलि अर्पित की गयी ,समाज के सभी बंधुओ ने जवाहर चिकित्सालय पहुंच रक्तदान शिविर में भाग लिया ,सत्तर युवाओ ने इस अवसर पर रक्तदान क्र नई पहल की ,इस अवसर पर अध्यक्ष  शंकर सिंह ने युवाओ से नशे से दूर रहने का आह्वान किया ,उन्होंने युवाओ से समाज के विकास में सकारात्मक भागीदारी निभाने का आह्वान किया