सोमवार, 24 जून 2019

जैसलमेर,जिले में 184 पषु षिविरों की स्वीकृति,23 हजार 797 पषुओं का होगा संरक्षण

 जैसलमेर,जिले में 184 पषु षिविरों की स्वीकृति,23 हजार 797 पषुओं का होगा संरक्षण


जैसलमेर, 24 जून। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषांे की पालना में जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी किए गये एक आदेष के अनुसार जिले में अभाव संवत् 2075 में अभावग्रस्त क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गए बडे व छोटे पषुओं के लिए 184 पषु षिविर खोले जाने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके जरिये कुल 23797 पषुओं का बेहतरीन ढंग से संरक्षण हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रषासन द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसों में राजकीय अवकाष होने के उपरांत भी शुक्रवार को ही देर रात्रि में पषुधन बाहुल्य मरुस्थलीय जैसलमेर जिले के पषुधंन संरक्षण की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अत्यंत संवेदनषीलता एवं गंम्भीरतापूर्वक साथ एक साथ इतनेे अधिकाधिक संख्या में 184 पषुषिविर खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है जो अपने में एक अहम् और अनूठा सद्प्रयास हैै।

जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार जैसलमेर तहसील के लिए 8990, पोकरण के लिए 5573, भणियाणा के लिए 3586 तथा फतेहगढ के लिए 5648 पषुधन के लिए पषु षिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जैसलमेर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग कुल  70 गांवों , पोकरण के  45 ग्रामों , फतेहगढ के 41 ग्रामों तथा भणियाणा के 28 गांवों के पषुओं के लिए षिविर संचालन करने के लिए प्रषासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें 21323 बडे तथा 2474 छोटे पषु शामिल है। जिसके कारण जिले के अभावग्रस्त क्षेत्र के पषुपालकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।     



----000----



                                        

बाड़मेर हैंडपम्प मरम्मत अभियान में ग्रामीणों की शिकायतों का हो रहा है तुरंत समाधान

बाड़मेर  हैंडपम्प मरम्मत अभियान में ग्रामीणों की शिकायतों का हो रहा है तुरंत समाधान 




जिले भर में चलाए जा रहे हैंडपम्प मरम्मत अभियान में जहाँ अलग अलग ग्रामीण इलाकों से खराब हैडपम्प के बारे में मिल रही जानकारी पर तुरन्त समाधान किया जा रहा है वही इस अभियान में दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में अन्य जल स्रोतों के खराब होने की शिकायतों का भी समाधान हाथोंहाथ किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर के नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि अब तक विभिन्न ग्रामीण एवम शहरी इलाकों में खराब हैडपम्प की शिकायतों का तुरन्त समाधान किया जा रहा है वही अन्य आधारों की शिकायतों का भी निवारण किया जा रहा है।इस  अभियान की प्रभावी मोनेटरिंग के लिए जहाँ हर काम के छायाचित्र जियो टेगिंग के जरिये तुरंत कार्यालय में अधिकारियो को साझा किये जा रहे है वही ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य का मूल्यांकन भी मोके पर किया जा  रहा है। सोमवार  की रोज विभिन्न इलाको में हैडपम्प रिपेयरिंग के साथ साथ  ट्यूबवेल शुरू किये गए । बीते 1 मई को शुरू हुए इस अभियान में बाड़मेर शहर के आसपास के इलाकों के साथ साथ सदूर ग्रामीण इलाकों में सड़के के किनारे एवम अंदरूनी क्षेत्रो में खराब हुए हैंडपम्पों को सही किया जा रहा। नगर खण्ड के साथ साथ अन्य इलाकों में किये जा रहे कार्यो को मोनेटरिंग विभाग के अधीक्षक अभियंता हेमंत कुमार चौधरी स्वयं कर रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने लोगो से अपने आसपास के खराब हैंडपम्पों और जल स्रोतों की जानकारी विभाग को साझा करने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वर्षा जल संरक्षण अभियान में डब्लूएसएसओ बनेगा भागीदार 
बाड़मेर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्षा जल संरक्षण के लिए सरपंचो को पत्र लिखकर वर्षा जल का उचित तरीके से संरक्षण की बात कही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नव अभियान के बाद जिले भर में आयोजित होने वाले जल सरंक्षण अभियान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी। डब्लूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह  ने बताया कि प्रधानमंत्री के वर्षा जल सरंक्षण के पत्र के बाद  जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विकास अधिकारियो  को निर्देशित किया है कि 30 जून से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। ग्राम सभा की थीम जल संरक्षण के श्रमदान रखी जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में वर्षा जल के भंडारण के लिए छोटे तालाबों की सफाई एवं निर्माण करने, पौधारोपण, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर वर्षा जल संग्रहण के लिए टैंक निर्माण, घरेलू एवं कृषि उददेश्यो में  भूजल पुनर्भरण के लिए घरो में सोख गढों का निर्माण करने, रैलियों  के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाने, गावो  एवं विद्यालयों में  नुक्कड़ नाटक, लोक गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के जरिए वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने जल संरक्षण संबंधित वाल पेटिंग करवाने के साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए है।इन आयोजनों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की डब्लूएसएसओ इकाई भी भागीदार बनकर काम करेगी।

जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

 जैसलमेर, वर्षाती जल संरक्षण के लिए जिले में ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर,

वर्षाती जल की एक-एक बूंद का संचय कर भावी पीढी के लिए पानी बचावें-जैसलमेर विधायक



जैसलमेर, 24 जून। भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जिले में वर्षाती जल के संरक्षण एवं तालाब व नाडीयों के श्रमदान के लिए जिले में सभी ग्राम पंचायतों में विषेष ग्रामसभाआंे का आयोजन हुआ। वहीं वर्षाती जल के पारम्परिक जलस्त्रोत नाडी व तालाब पर ग्रामीणांे ने श्रमदान कर उसकी खुदाई की। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षात में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली, विकास अधिकारी मूलाराम मंगल, अधीक्षण अभियंता जलदाय सुरेन्द्रचंद जैन, उप सरपंच श्रीमती नैनूदेवी, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
       जैसलमेर विधायक धनदेव ने ग्राम सभाआंे में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सबसे अधिक महत्व जल का है इसलिए हमें इसके संरक्षण एवं संचय की प्रवृति को पैदा करनी होगी। उन्हांेने कहा कि हम आज के दिन यह संकल्प लें कि हम वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संरक्षण करेंगे एवं उसका सही ढंग से सदपयोग करेंगें। उन्हांेने कहा कि हमारे बुजुर्ग लोग पानी के महत्व को समझते है क्योंकि यहां घी से भी ज्यादा पानी का महत्व था लेकिन सरकारी सुविधा के कारण पानी के महत्व को दिनो दिन भूल रहंे है जो हमारी भावी पीढी के लिए बहुत ही भयानक है। उन्होंने कहा कि हमें वर्षाती जल को खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में संग्रहित करना होगा तभी हम पानी को बचा पायेंगे। उन्होंने यह भी सीख दी कि वे घरों मे बने टांकों में भी वर्षाती जल का पूरा संग्रहण कर उसका सही उपयोग करें। उन्हांेने प्राचीन जलस्त्रोत नाडी, तालाब इत्यादि के आगोर में अतिक्रमण नहीं करने एवं उसकी सफाई करने का भी संदेष दिया।


  जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि पानी जैसे पुनित कार्य के लिए महिला शक्ति ने जो भागीदारी दी है वह वास्तव में तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि हमें आज के समय में पानी की कीमत को समझना होगा एवं उसके संचय एवं संरक्षण की प्रवृति को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम आने वाली पीढी के लिए पानी को संजोए रख सकते है। उन्होंने महिलाओं को पानी का उपयोग सीमित करने एवं उसका दुरूपयोग नहीं करने की सीख दी। उन्होंने धार्मिक पर्वों जैसे अमावस्य, पूर्णिमा, ग्यारस इत्यादि पर नाडी एवं तालाबों पर श्रमदान करने की आवष्यकता जताई ताकि इन पेयजल स्त्रोतों के प्रति ग्रामीणजनों का लगाव बना रहें।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष ने कहा कि भारत सरकार के निर्देषों की पालना में जल संरक्षण तथा नाडी व तालाबों में खुदाई के लिए पूरे जिले में विषेष ग्राम सभाओं एवं श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। इन विषेष ग्रामसभाआंे में लोगों को वर्षाती जल के संरक्षण के बारे में अवगत कराना एवं जल के उपयोग के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आने वाली वर्षा ऋतु के दौरान वर्षाती जल की एक-एक बंूद का संचय करें ताकि भू-जल स्तर में बढोतरी हों। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जल संरक्षण को लेकर बहुत ही गंभीर है एवं इसलिए प्रधानमंत्री महोदय ने सभी सरपंचांे को जल संरक्षण कार्यक्रम के लिए पत्र भी प्रेषित किया है।

सरपंच अमरसागर सुश्री लता माली ने ग्रामसभा के दौरान प्रधानमंत्री महोदय द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन किया एवं संदेष दिया कि वे वर्षाती जल का संरक्षण करते हुए खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में रहें उसी अनुरूप कार्य का संपादित करें। साथ ही प्राचीन जलस्त्रोतों में श्रमदान कर उसकी खुदाई करके गहरा बनावें ताकि बरसात का जल अधिक मात्रा में संग्रहित हो। उन्होंने इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-मित्र पर किसानांे को आवेदन करने का आह्वान किया ताकि इस योजना में पात्र किसानों को 6 हजार की सहायता राषि का लाभ मिलें।

 कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियांे का वार्ड पंच दीनाराम, पूर्व संरपच देवकाराम माली, वार्ड पंच श्रीमती लक्ष्मीदेवी, उप सरपंच श्रीमती नैनू देवी के साथ ही भगवानसिंह ने हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित थें।

किया श्रमदान

अमरसागर की बतनाई नाडी पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष के साथ ही अधिकारियों एवं महिलाओं ने श्रमदान कर नाडी की खुदाई की।

जागरूकता रैली का आयोजन
 इस मौके पर जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं जल के संरक्षण से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी ने किया।


जैसलमेर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन 30 जून तक ऑनलाइन करने होंगे

जैसलमेर, 24 जून। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में जारी नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब दो हैक्टेयर से अधिक भूमि वाले काश्तकार भी योजना में पात्र होंगे। इसके लिए पात्र किसानों को 30 जून तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करना होगा। जिले के समस्त राजस्व एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पात्र किसानों के आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।


 जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की राशि सीधे जमा होगी। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जिन काश्तकारों की भूमि 2 हैक्टेयर से अधिक है एवं जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिला है, वे सभी काश्तकार इससे लाभाविन्त होने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि जिला स्तर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, भू.अभिलेख निरीक्षकों, पटवारियों, विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आगामी 30 जून तक अपने-अपने क्षेत्र के पात्र किसानों से ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन आवेदन करवाना सुनिश्चित करवाएं।

उनके मुताबिक नई गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व मंत्री, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, महापौर तथा जिला प्रमुखों को योजना का फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के वेतन भोगी कर्मचारी एवं पेंशनर्स, बोर्ड, निगमों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले नियमित कर्मचारी भी इसी श्रेणी में रखे गए हैं, लेकिन मल्टी टास्क स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारियों को योजना का फायदा मिलेगा। वहीं आयकर दाता किसान भी योजना के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टेड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट भी योजना का फायदा नहीं ले सकेंगे। उन्होने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ई-मित्र पर आवेदन ऑनलाइन करवाने के लिए बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जमा बंदी, खेत खाता संख्या साथ लेकर जानी होगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजनीय कार्यक्रमों के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त

जैसलमेर, 24 जून। प्रषासनिक सुधार विभाग के आदेषों की पालना में जिला स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष में आयोजनीय विभिन्न गतिविधियांे, कार्यक्रमों के लिए गैर सरकारी सदस्यांे के रूप में संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए है। शासन सचिव कला, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग रंजीता गौतम द्वारा जारी किए गए आदेष के अनुसार जैसलमेर जिले में गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उम्मेदसिंह तंवर को संयोजक एवं रूपचन्द सोनी को सहसंयोजक मनोनीत किया है। गांधी जयन्ती के अवसर पर जैसलमेर जिले के लिए निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15 से 17 सितम्बर तक महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी के साथ ही गांधी के ग्राम स्वराज विषय पर विचार गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।


आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित

 जैसलमेर, 24 जून। जिला कलक्टर के निर्देषांे की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02992-251621 है।अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में नियुक्त सभी कार्मिकों को आदेषित किया गया है कि वे अपने इस कार्य के साथ-साथ 27 जून 2019 से शुरू होने वाले 15 वीं विधानसभा के द्वितीय सत्र से संबंधित सूचनाओं के आदान करने के लिए अपना दायित्व निर्वहन करना सुनिष्चित करेंगे। यह नियंत्रण कक्ष राउण्ड दी क्लाॅक तीन पारियांे 24 जून से अग्रिम आदेष तक संचालित रहेगा।



---000----

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

बाड़मेर, केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया



बाड़मेर, 24 जून। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को जसोल में हुए हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चौधरी ने घायलों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को नाहटा अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को घायलों के उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जसोल गांव में मृतको के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट तक खुद पैदल चलने के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि, ’ यह घटना बेहद दर्दनाक है। उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। वे जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में है। उनकी गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हुई है।मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया है जो पीड़ितों के परिजनों तक पहुंच गया है।
इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने एमडीएम अस्पताल में घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जोधपुर से बालोतरा पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सीधे निजी अस्पतालों एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचे।
-0-
प्रभारी सचिव आज समीक्षा बैठक लेगी
बाड़मेर, 24 जून। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव वीणा प्रधान मंगलवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करेगी। समस्त अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
-0-
राज्यपाल ने दुःख व्यक्त किया
बाड़मेर। 24 जून। राज्यपाल  कल्याण सिंह ने बाड़मेर के जसोल में अंधड़ से हुए हादसे पर दुःख जताया है। सिंह ने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है। राज्यपाल ने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
-0-

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, जसोल पांडाल हादसा
दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ित परिवारों के साथ - मुख्यमंत्री
सीएम घायलों से मिले, घटनास्थल का भी जायजा लिया

बाड़मेर, 24 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार प्रातः जयपुर से बाड़मेर जिले के  जसोल पहुंचे और रामकथा के दौरान पांडाल गिरने से हुए हादसे में मृत लोगों के परिजनों से मिले। मुख्यमंत्री हैलीपेड से सीधे मृतकों के घर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना दी। श्री गहलोत जसोल स्थित मुक्तिधाम भी गए और वहां मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश पीड़ि़त परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का भी दौरा किया और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हादसे के समय घटना स्थल पर उपस्थित पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गेमाराम द्वारा तुरंत विद्युत तार हटाकर कई लोगों की जान बचाने की जानकारी मिलने पर दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना की।

घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देश

श्री गहलोत बालोतरा के नाहटा अस्पताल भी पहुंचे और वहां विभिन्न वार्डों में जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर घायलों को जोधपुर या जयपुर रेफर करने की पूरी व्यवस्था की गई है। बालोतरा में ब्लड बैंक खोलने की मांग पर उन्होंने कहा कि उसे जल्द खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा बालोतरा में ट्रोमा सेन्टर खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही रिफाइनरी की रिव्यू मीटिंग के दौरान तय किया था कि रिफाइनरी आएगी, तो आईटीआई, स्कूल और हॉस्पिटल भी खोले जाने चाहिए। इन पर योजना बनाकर कार्य किया जा सकता है।
भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए एडवाइजरी जारी होगी

मुख्यमंत्री ने जसोल में कहा कि यह घटना बहुत दःुखद है और प्रदेश में जिसने भी इसके बारे में सुना उसका मन विचलित हुआ है। राज्य सरकार ने संभागीय आयुक्त जोधपुर को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख एवं घायलों को अधिकतम 2-2 लाख सहायता राशि की घोषणा कल ही कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो और ऐसे आयोजनों के समय पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, श्री मानवेन्द्र सिंह,राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, विधायक सर्वश्री हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पूर्व सांसद बद्री जाखड़,  एवं अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त श्री बीएल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री सचिन मित्तल, बाड़मेर कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी एवं  विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी जन प्रतिनिधि भी थे।
जोधपुर जाकर घायलों से मिले 

मुख्यमंत्री जसोल से जोधपुर पहुंचे और वहां मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती इस हादसे के पीडितों से मिले और चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। इसके बाद वे शास्त्री नगर गए और पांडाल हादसे में दिवंगत हुए जोधपुर गैस एजेन्सी के श्री अविनाश व्यास के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
-0-