रविवार, 23 जून 2019

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपत्ति समेत घर में काम करने वाली महिला की गला रेत कर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है. यहां के वसंत अपार्टमेंट के एक घर में बुज़ुर्ग दंपत्ति और घर में काम करने वाली महिला की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या गला रेतकर की गई है.  जिस दंपत्ति की हत्या हुई है उनका नाम विष्णु माथुर और शशि माथुर है, जबकि उनके घर काम कर रही महिला का नाम ख़ुशबू नौटियाल है. पुलिस का कहना है कि घटना साजिश के तहत की गई है. घटना स्थल से किसी भी तरह की लूटपाट की पुष्टि नहीं हुई है.

वसन्त विहार में इस घटना में मृतक का नाम विष्णु माथुर(80) था जो CGHS से रिटायर्ड थे और उनकी पत्नी का नाम शशि माथुर (75) था जो NDMC से रिटायर्ड थीं.  इनके साथ 24 घंटो के लिए एक महिला रखी गई थी जिसका नाम खुशबू नौटियाल (24) था. खुशबू इनकी देखभाल करती थी.

परिवार में दंपत्ति के बेटे की पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है. एक बेटी है जो बाहर रहती है.  सुबह घर आने वाले लोगों ने घर के दरवाजे से खून बाहर निकले हुए देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाडमेर *मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*मानवेन्द्र सिंह ने जसोल हादसे पर दुख जताया,राहत बचाव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में*

*बाडमेर वरिष्ठ नेता मानवेन्द्र सिंह ने जसोल की घटना पर दुख जताया है।उन्होंने बयान जारी कर बताया जसोल में हुआ हादसा बहुत दुखद है।।मानवेन्द्र सिंह  जसोल घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से निरंतर संपर्क में है साथ ही जिला प्रशासन को भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने हादसे में घायलों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को कहा है।।मानवेन्द्र सिंह घटनाक्रम पर पूरी निगरानी बनाये हुए है।सरकार से सीधे संपर्क में है।।उन्होंने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओ के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।।उन्होंने घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत की।।

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू 



बाड़मेर जिले के जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान अचानक मौसम में आये बदलाव से पंडाल गिरने से पंद्रह लोगो की मौत हो गयी ,सौ से अधिक घायल हो गए,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पे पहुंच बचाव राहत कार्य शुरू किये,जानकारी के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे ,  अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिस के कारन पंडाल में करंट फेल गया,इस दौरान करीब पन्द्र श्रदालुओं की मौत हो गई ,सौ से अधिक घायल हो गए ,घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची ,लोगो ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया ,घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा हैं , 

जैसलमेर राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

जैसलमेर  राज्य सरकार ने विषेष पैकेज के तहत दी राहत

    जिले में लघु एवं सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसानों

      एवं भूमिहीन पषु पालकों के पषुओं का पषु षिविरों में होगा संरक्षण

     जैसलमेर 23 जून। राज्य सरकार द्वारा अभावग्रस्त घोषित गांवों में विषेष पैकेज के तहत नौ जिलों में अभाव की स्थिति में लघु एवं सीमान्त कृषकों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये पषुओं का पषु षिविरों में संरक्षण की स्वीकृति प्रदान की है, इसके लिए संबंधित जिला कलक्टर को पषु षिविर स्वीकृत किए जाने के लिए अधिकृत किया गया है।

        जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार अब ग्राम में कम से कम 100 गायें होने पर पषु षिविर स्वीकृत किया जा सकेगा। पषुषिविर संचालन के लिये प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार के माध्यम से प्राप्त किये जाएगें। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से कहा कि वे पषु षिविरोें में लघु एवं सीमान्त किसानों के अतिरिक्त अन्य कृषकों तथा भूमिहीन पषु पालकों द्वारा छोड़े गये गोवंष कि लिये पषु षिविर खोलने के लिए आॅनलाईन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें ताकि इसमें स्वीकृति शीघ्र ही जारी की जा सकें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस विषेष पैकेज के तहत अन्य किसानों और भूमिहीन पषु पालकों के द्वारा छोड़े गये पषु षिविरों के माध्यम से होने से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

                                           ----000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आज

       जैसलमेर 23 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार 24 जून को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका डाॅ. बी.एल.मीना ने यह जानकारी दी।

                                          ----000----

                   

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन ,आज

जल संरक्षण के लिए तालाब एवं नाडियों में होगा श्रमदान

        जैसलमेर 23 जून। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सभी सरपंचों को पत्र प्रदान किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ओमप्रकाष ने बताया कि इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 24 जून को प्रातः 8 बजे ग्रामसभाएॅं होगी। इसके बाद समीपवर्ती तालाबों/नाडियों में श्रमदान होगा व उनकी खुदाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में पंचायत/ब्लाॅक के सभी अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन भाग लेगें।

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन ग्रामसभाओं के दौरान ग्रामपंचायत के सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री महोदय द्वारा जल सरंक्षण में प्रयास एवं सहयोग के लिए प्रेषित पत्र का मौजूदा ग्रामवासियों के सूमक्ष पठन किया जाएगा एवं उन्हें जल संरक्षण की आवष्यकता एवं महत्व के बारे अवगत कराया जाएगा एवं इसमें सहयोग तथा प्रयास के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामसभा में आगामी मानसून ़़ऋतु को देखते हुए व्यापक स्तर पर जन आंदोलन के रुप से जलसंरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा ताकि वर्षा जल की हर एक बून्द का संरक्षण किया जाकर उसका समुचित उपयोग किया जा सकें। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के उपायों में वर्षा जल के संरक्षण के लिये छोटे तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोद्वार किया जाएगा। वहीं व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही भू-जल पुर्नभरण के लिये रेलियों के माध्यम स ेजल संरक्षण जागरुकता का आयोजन भी किया जाएगा एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाॅं की जाएगी।

        जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरसागर की बतनाई नाडी पर

       मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सोमवार 24 जून को प्रातः 8 बजे आयोजित होने वाली ग्रामसभा व श्रमदान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्रामपंचायत अमरसागर के बतनाई नाडी पर श्रमदान का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जिला कलक्टर नमित मेहता के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधिगण ,जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहेगें एवं इस नाडी पर श्रमदान करेगें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से अनुरोध किया हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर वर्षाती जलसंरक्षण की मुहिम में अपनी सहभागिता दर्ज करावें।

                                          ---000---

विभागीय समावेशन तथा कौशल विकास की नीति आयोग की रैकिंग मेें जैसलमेर देशभर में प्रथम मुख्यमंत्री ने जैसलमेरवासियों और जिला प्रशासन को दी बधाई

 विभागीय  समावेशन तथा कौशल विकास की नीति आयोग की रैकिंग मेें जैसलमेर देशभर में प्रथम

मुख्यमंत्री ने जैसलमेरवासियों और जिला प्रशासन को दी बधाई
 


जयपुर, 23 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों के संचालन के लिए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जैसलमेर जिला प्रशासन तथा जैसलमेरवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हंै। जैसलमेर को माह जनवरी-फरवरी 2019 की अवधि के दौरान विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों में उल्लेखनीय प्रगति के लिए नीति आयोग की रैंकिंग में यह उपलब्धि हासिल हुई है।
श्री गहलोत ने आशा व्यक्त की है कि इस सफलता पर जैसलमेर जिले को केन्द्र से मिलने वाली 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त ग्रांट का भी जिला कलक्टर और अन्य प्रभारी अधिकारी जिले के विकास में समुचित उपयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत ने जैसलमेर जिले की इस उपलब्धि की जानकारी मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता को पत्र लिखकर दी है। पत्र में उन्होंने बताया कि जनवरी-फरवरी 2019 के दौरान जैसलमेर जिले के अधिकारियों ने लगातार प्रयासरत रहकर विŸाीय समावेशन तथा कौशल विकास कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संचालित किया है। इसके चलते जिले को देशभर में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इसके लिए जिला कलक्टर और सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने राज्य और प्रभारी अधिकारियों के सहयोग से जैसलमेर के विकास की आगामी कार्ययोजना तैयार कर उसे आयोग को भेजने को कहा है।
---