शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

जेसलमेर महारानी का इरादा अटल,हर हॉल में चुनाव लड़ेंगे *राजपरिवार का संकल्प जैसाण की निस्वार्थ सेवा,


जेसलमेर महारानी का इरादा अटल,हर हॉल में चुनाव लड़ेंगे

*राजपरिवार का संकल्प जैसाण की निस्वार्थ सेवा,

*देश की आज़ादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देशी रियासतों के एकीकरण के दौरान जेसलमेर रियासत को स्वविवेक पर छोड़ दिया था कि वो पाकिस्तान के साथ मिले या राजस्थान की रियासतों के साथ।उस वक़्त जैसलमेर राजपरिवार ने अपनी जनता के हित मे स्वविवेक से निर्णय लाया की वो जैसाण की सेवा भारत मे रह कर ही करेंगे उन्होंने पाकिस्तान के साथ जाने का मोहम्मद अली जिन्ना का प्रस्ताव ठुकरा दिया। राजपरिवार अपने उस संकल्प पर आज भी अडिग है।।जनता की निस्वार्थ सेवा और जैसाण का विकास।।इसी मंशा को पूरा करने जैसलमेर की महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी राजनीति के माध्यम से जनसेवा में उतरेगी।।राजपरिवार ने यह सामूहिक निर्णयय आपसी विचार विमर्श कर लिया। राजपरिवार ने महारानी सा को आशीर्वाद दिया कि वो राजनीति के जरिये आम जन की सेवा करेंगे।।

जेसलमेर राजपरिवार जेसलमेर के खोए वैभव को बहाल करने के साथ साथ जेसलमेर में विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के सतत प्रयास करेंगे।।

महारानी रासेश्वरी राज्य लक्ष्मी ने पूरा मन बना लिया कि वो राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा के साथ जेसलमेर का विकास करने को प्रतिबद्ध है जिससे जैसाण आज तक वंचित है।।राजमाता मुकुट राज्य लक्ष्मी और महारावल बृजराज सिंह जनता के बीच जाएंगे।।राजपरिवार जनसेवा के लिए कटिबद्ध है।।

राजपरिवार जनसेवा के लिए एक है।।इधर राजपरिवार के सूत्रों ने बताया कि कुछ लोग जानबूझकर षड्यंत्रपूर्वक अफवाह फैला रहे कि महारानी सा चुनाव नही लड़ेंगे ।।सूत्रानुसार महारानी सा की अडिग प्रतिज्ञा है कि वो राजनीति के मार्ग पर चल जैसाण की सेवा करेगी।।उन्हें राजपरिवार और जनता का आशीर्वाद प्राप्त है  ।अफवाह फैलाने वालों के मंसूबे कामयाब नही होने।।

*थार चुनाव रणभेरी 2018 सिवाणा विधानसभा क्षेत्र* *भाजपा कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे हनुमान बेनीवाल के मोहरे* *राजपूत बाहुल्य सीट पर राजपूतों की अनदेखी दोनो दलों की*



*थार चुनाव रणभेरी 2018 सिवाणा विधानसभा क्षेत्र*

*भाजपा कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे हनुमान बेनीवाल के मोहरे*

*राजपूत बाहुल्य सीट पर राजपूतों की अनदेखी दोनो दलों की*

*गढ़ सिवाना*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार प्रदेश का दौरा कर नेताओं को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं.  राजधानी जयपुर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में अमित शाह आगे की रणनीति तय करेंगे.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीटें आईं जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

बाड़मेर जिले की बात करें तो यह जैसलमेर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिले की सात विधानसभा-शिव, बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन सीटों में बाड़मेर छोड़कर सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. सिवाना विधानसभा क्षेत्र संख्या 138 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस विधानसभा की जनसंख्या 364066 है और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. कुल आबादी का 17.21 फीसदी अनुसूचित जाति और 8.81 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 226381 है और 269 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 69.36 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में 60.59 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हमीर सिंह भयाल ने कांग्रेस के महंत निर्मलदास को 20701 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के हमीर सिंह भयाल को 69014 और कांग्रेस के महंत निर्मलदास को 48313 वोट मिले थे. वहीं 10020 वोट पाकर बीएसपी के विजयराज तीसरे मंबर पर रहे थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कानसिंह ने बीएसपी के महेंद्र कुमार को 3982 मतों से शिकस्त दी. वही 28018 वोट पाकर कांग्रेस के बाला राम तीसरे नंबर पर रहे. बीजेपी के कानसिंह को 32040 और बीएसपी के महेंद्र कुमार को 28058 वोट मिले थे.

*इस बार दावेदार दोनो पार्टीयां राजपूत उम्मीदवार से कर रही परहेज*

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं की दरकार है।।गत बार मानवेन्द्र सिंह को पसन्द पर कान सिंह कोटड़ी की टिकट काट के हमीर सिंह भायल को दी।हमीर सिंह विधानसभा चुनाव जीत गए।मगर पांच साल के कार्यकाल में हमीर सिंह विकास के नाम कोई उपलब्धि हासिल नही कर पाए।।लोगो की नाराजगी बढ़ी है।।वर्तमान में हमीर सिंह भायल,कान सिंह कोटड़ी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय लक्ष्मी राजपुरोहित टिकट की कतार में है।।यहां संभावना कान सिंह और विजयलक्ष्मी के बीच ज्यादा है।।विजय लक्ष्मी राजपुरोहित समाज से जिन्हें लुभाने के लिए उनको टिकट दी जा सकती है।।कांग्रेस इस सीट पर राजपुरोहित या   कलबी उम्मीदवार को उतारने का प्रयास कर रहे रहे।। 2008 में कलबी समाज से बालाराम कलबी को कांग्रेस को प्रत्यासी बनाया ।।बालाराम निर्दलीय महेंद्र टाइगर से पिछड़ कर बुरी तरह हार गए।जबकि क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक तन सिंह जी के लड़के ने टिकट मांग थी नही मिली।।इस बार निर्मलदास,पृथ्वी सिंह रामेदरिया, गोपाराम मेघवाल,प्रबल दावेदार है।।आज़ाद सिंह राठौड़ को भी यहां से आजमाया जा सकता है।।किसान नेता केसर सिंह राठौड़ भी दावेदारी जता रहे है।।
बी एस पी के महेंद्र टाइगर 2008 में अठ्ठाईस हजार वोट लाकर चर्चा में आये।फिर भी अगले चुनाव में किसी दल ने घास नही डाली।इस बार फिर मैदान में उतरेंगे।दोनो दलों के समीकरण बिगाड़ेंगे यह तय है।।राजपूत बाहुल्य सीट होने के बावजूद राजपूतो की अनदेखी दोनो दल कर कर रहे है।।जो भारी पड़ सकती है।।

*करवा चौथ पर जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल* *विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग* *विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*

*करवा चौथ पर जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल*

*विवाहितों ने पतियों को हेलमेट सौंप मांगा अमर सुहाग*
*विवाहितों को करवा चौथ की शपथ दिलवाई*

जैसलमेर जिला पुलिस ने नई और अनूठी पहल के सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से आज करवा चौथ पर्व पर विवाहितों के माध्यम से समाज मे यातायात नियमो की पालना करने और घर से हेलमेट पहने कर निकलने जसए सार्थक संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल सिटी कोतवाली थाने में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के सानिध्य में की।।

पुलिस अधीक्षक ने करवा चौथ पर विवाहितों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 35 जनों को हेलमेट भेंट किये।।यह हेलमेट उनके लिए जीवन रक्षक कवच के रूप में काम आएंगे।।महिलाओ ने अपने अपने पतियों से वादा मांगा की घर से जब भी निकलेंगे हेलमेट पहने के निकलेंगे।व्रतधारी विवाहितों द्वारा अपने अपने पतियों से अमर सुहाग मांगने का दृश्य बड़ा मार्मिक बन पड़ा।।यह पहल पूरे समाज मे हेलमेट की अनिवार्यता बोझ नही आपके जीवन की रक्षा का सार्थक संदेश देने में कामयाब रहा।।कोतवाली थाने में ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सहयोग से आज पुलिस अधीक्षक ने 35 से अधिक जोड़ों को हेलमेट भेंट कर युगलों के दीर्घायु की कामना की।।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के बढ़ते ग्राफ से हम चिंतित है।।सड़क हादसों को रोकने के सतत प्रयास और जगरुक्त लाने के लिए नवाचार करने होंगे। आज करवा चौथ व्रत रखें ये महिलाए अपने अपने पतियों के दीर्घायु होने की कामना के साथ पतियों को हेलमेट भेंट कर देश भर में संदेश दिया कि जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा खुद अपने हाथ है।जीवन को दीर्घायु बनाने और सड़क हादसों से बचने के लिए हेलमेट लगाकर घर से निकलने का प्रण दिलाया।।आर्थिक रूप से कमज़ोर बाइक चालको को पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट वितरण ग्रुप फ़ॉर पीपल के सहयोग से किया।पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि जीवन सबका सम्मान रूप से कीमती है।।हेलमेट पुलिस के डर से नही अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए पहने।।आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।।आपकीं लापरवाही उनका जीवन अंकर्मी कर सकता है।।पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनाए।।उसका भी जीवन उतना ही महत्वपूण हैं। ,कोतवाल देरावर सिंह सोढा,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सिंह चौहान,जितेंद्र कुमार खत्री,पर्वत सिंह भाटी पार्षद,संजय राहड़,स्नोफर अली,जितेंद्र सिंह,हजूरी समेज द्वारा चलाये जा रहे सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के जीवन सिंह,रूप सिंह,गिरधर सिंह,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।। पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने व्रतधारी विवाहितों को शपथ दिलाई की वो अपने पति और बालिग सदस्यो को घर से हेलमेट पहनकर रवाना करेंगे।।कर्र्यक्रम में व्रतधारी महिलाओ ने भी अपनी बात रखी।।

* जयपुर नाकाबंदी कर शराब तस्करी की दो गाड़ियां जप्त ,67 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद ,तस्करों के हमले में पुलिस जवान घायल, एक आरोपी गिरफ्तार*


 *
जयपुर  नाकाबंदी कर शराब तस्करी की दो गाड़ियां जप्त ,67 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद ,तस्करों के हमले में  पुलिस जवान घायल, एक आरोपी गिरफ्तार*

     पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए  चुनाव आयोग के निर्देशों की  पालना में  अवैध शराब  और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत  नाकाबंदी के दौरान जिला जयपुर पश्चिम में  तस्करी की अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक स्कॉर्पियो  और एक बोलेरो  वाहन में भरी हुई  अवैध  देसी और अंग्रेजी शराब  को बरामद कर  दोनों वाहन को  जब्त किया है और एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है । नाकाबंदी के दौरान  तस्करों ने  पुलिस पर हमला हमला किया  और  चेतक वाहन को  टक्कर  मारी  जिससे एक जवान  के  चोटें आई है ।
      पुलिस थाना हरमाड़ा की चेतक द्वारा आधी रात को  लोहा मंडी ,जेडीए सर्किल के पास ने नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार से आती दो संदिग्ध गाड़ियों को रुकवाने की कोशिश की तो  तस्कर गाड़ियां भगाने लगे ।पुलिस बल ने चेतक वाहन आगे लगाकर बमुश्किल गाड़ियां रुकवाई । स्कॉर्पियो नंबर एचआर 26 डी 9090 और बिना नंबरी बोलेरो जिस पर उड़न दस्ता ,ऑन ड्यूटी गवर्नमेंट लिखा हुआ था में से चालकों  सहित तीन व्यक्ति उतरे और गाड़ियों की तलाशी तथा सामान के बारे में पूछने पर पुलिस वालों से उलझने लगे और हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पुलिस जवान राकेश कुमार को चोटें लगी। बोलेरो वाहन चालक ने पुलिस पर गाड़ी चढाने  की कोशिश की और सरकारी चेतक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया ।स्कॉर्पियो का चालक बोलेरो वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया । बोलेरो वाहन  चालक भगा कर ले गया  जिसकी तत्काल नाकाबंदी करवाई गई  ।पुलिस थाना हरमाड़ा से संतरी  श्री राजेश ने प्राइवेट वाहन से  उक्त बोलेरो का  पीछा किया । टांटियावास  टोल -नाका से आनंद लोक- स्वप्न लोक की तरफ  पुलिस की नाकाबंदी  और  पीछा किए जाने के कारण  तस्कर  बोलेरो गाड़ी छोड़कर  अंधेरे का फायदा उठाकर  भाग गए । घायल जवान और स्कॉर्पियो के चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
    हेड कांस्टेबल श्री रामगोपाल की रिपोर्ट पर स्कॉर्पियो चालक सहित तीन तस्करों के विरुद्ध पुलिस दल पर जानलेवा हमला करने ,राज कार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रकरण धारा 307 ,332, 353 आईपीसी तथा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है। स्कॉर्पियो गाड़ी में 48 पेटी देसी शराब और 12 पेटी अंग्रेजी शराब तथा बोलेरो गाड़ी में 7 पेटी देसी शराब, इस तरह दो वाहनों में कुल 67 पेटी अवैध शराब परिवहन करने पर तस्करों के विरुद्ध थाना हरमाड़ा और थाना चौमू में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए हैं ।साहसिक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
  उक्त तस्करों ने रात में थाना बरोनी ,जिला टोंक मे एक  ठेके के कन्टेनर से माल लूटा था । वारदात में प्रयुक्त दोनों वाहन चोरी के प्रतीत होते हैं, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट और उड़न दस्ता लिखा हुआ पाया गया है ।तस्करों और शराब के गंतव्य के बारे में तलाश और मालूमात की जा रही है ।

जेसलमेर पुलिस द्वारा सार्वजनिक नाडी में किया श्रमदान* *ग्राम खुहड़ी की सार्वजनिक नाड़ी मखनी जिला पुलिस द्वारा ली गई गोद*



*जेसलमेर पुलिस द्वारा सार्वजनिक नाडी में किया श्रमदान*

*ग्राम खुहड़ी की सार्वजनिक नाड़ी मखनी जिला पुलिस द्वारा ली गई गोद*

ज्ञात रहे कि गांव में स्थित पानी की नाड़िया जोकि गांव के लिए पानी का सबसे बड़ा स्रोत है। उनके अस्तित्व को बचाने के लिए तथा उनकी सुरक्षा करने के लिए जिला पुलिस द्वारा जिला पुलिस में विभिन्न गांव में स्थित नाड़ियों को गोद लिया गया हैं तथा आये दिन उनके अस्तित्व  को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा श्रमदान किया जाता है उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में ग्राम खुहड़ी में सार्वजनिक मखनी नाड़ी मे किशन सिंह संचित निरीक्षक पुलिस लाईन जैसलमेर व थानाधिकारी पुलिस थाना खुहड़ी वगतसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27-10-2018 को पुलिस लाइन व थाना खुहड़ी के 105 जवानों के साथ श्रमदान किया गया।