शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

जेसलमेर पुलिस द्वारा सार्वजनिक नाडी में किया श्रमदान* *ग्राम खुहड़ी की सार्वजनिक नाड़ी मखनी जिला पुलिस द्वारा ली गई गोद*



*जेसलमेर पुलिस द्वारा सार्वजनिक नाडी में किया श्रमदान*

*ग्राम खुहड़ी की सार्वजनिक नाड़ी मखनी जिला पुलिस द्वारा ली गई गोद*

ज्ञात रहे कि गांव में स्थित पानी की नाड़िया जोकि गांव के लिए पानी का सबसे बड़ा स्रोत है। उनके अस्तित्व को बचाने के लिए तथा उनकी सुरक्षा करने के लिए जिला पुलिस द्वारा जिला पुलिस में विभिन्न गांव में स्थित नाड़ियों को गोद लिया गया हैं तथा आये दिन उनके अस्तित्व  को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा श्रमदान किया जाता है उसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में ग्राम खुहड़ी में सार्वजनिक मखनी नाड़ी मे किशन सिंह संचित निरीक्षक पुलिस लाईन जैसलमेर व थानाधिकारी पुलिस थाना खुहड़ी वगतसिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 27-10-2018 को पुलिस लाइन व थाना खुहड़ी के 105 जवानों के साथ श्रमदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें