शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

*जेसलमेर रोटरी क्लब के चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम हुआ आयोजित,महिला सदस्यो की भागीदारी ने चोंकया*

*जेसलमेर रोटरी क्लब के चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम हुआ आयोजित,महिला सदस्यो की भागीदारी ने चोंकया*

*सामाजिक कार्य समाज के लिए करे,इस परंपरा को बनाये रखे।।ओमकसेरा।।*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक(चन्दन सिंह भाटी)*

*जेसलमेर रोटरी क्लब जैसलमेर का चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होटल ब्रायस फोर्ट में जिला कलेक्टर ओमकसेरा के मुख्य आतिथ्य में ,पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा,रोटरी गोवर्नर नीरज सोमानी,सतिंदर सिंह,चार्टर अध्यक्ष प्रमोद भाटिया,सचिव पी एस राजावत,महेंद्र व्यास के आतिथ्य में आयोजित किया।।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने कहा कि सामाजिक कार्यो को समाज के लिए करने की जो परंपरा थी उसे कायम रखने के प्रयास हो।।उन्होंने कहा कि पुराने वक़्त में भामाशाह समाज के लिए धर्मशालाए,स्कूल,कॉलेज,अस्पताल बनाते थे ।पुरानी किसी बिल्डिंग पर किसी समाज का नाम नही होता था वो सर्व हितार्थ के लिए करते थे।।उन्होंने कहा कि समाज हमे बहुत कुछ देता है।।हमे भी समाज को देने की आदत डालनी चाहिए जो अच्छे कार्यो के लिए हो।।उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज जेसलमेर और शेखावाटी के शिक्षा के स्तर की तुलना करें तो जेसलमेर की स्थति निराशाजनक है।शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकरने का बहुत बड़ा स्कोप है।।जब शिक्षा आएगी तो उसके साथ बाकी सुविधाए अपने आप आ जायेगी।।उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज हितार्थ कार्य निष्पक्ष भाव से करे।।पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से सेवा का काम बेहतर तरीके से हो सकता है।उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐसे संगठनों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जेसलमेर पुलिस सेवा कार्यो के लिए सदैव आपके साथ है।।इस अवसर पर नीरज सोमानी ने रोटरी क्लब के कार्यो को विस्तार से रखा।साथ ही क्लब के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सचिव पी एस राजावत ने कहा कि यह पहला अवसर है जब रोटरी क्लब 66 सदस्यो के साथ शपथ ले रहा जिसमे 35 महिलाए सदस्य है। उन्होंने कहा कि जेसलमेर में जनहितार्थ कार्य मनोयोग से किये जायेंगे।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सर्च मिल कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद भाटिया ने कहा कि क्लब सड़क सुरक्षा,दिव्यांग बिकास,शिक्षा,पर्यावरण सहित सभी उन मुद्दों पर कार्य करेगा जिसकी जरूरत जजेसलमेर को हे।।उन्होंने कार्ययोजना बना कर कार्य करने का भरोसा दिया।।इससे पहले रोटरी क्लब और रोटेरियन क्लब के सदस्यों को अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई गई। महिला सदस्यो की बड़ी तादाद में भागीदारी ने सबको अचंभे में डाल दिया। महिलाए सेवा कार्यो से जुड़ कर बेहतर कार्य करने का प्रण लिया।।अतिथियों का साफा शॉल औढकर सम्मान किया गया।।कार्यक्रम में ननद किशोर शर्मा,दिलीप सिंह राजावत,बालकिशन जी,हरदेव सिंह भाटी,लायंस क्लब अध्यक्ष मनवन्त गहलोत,राजेन्द्र सिंह चौहान,श्याम सिंह देवड़ा ,नरेंद्र खत्री ,सहित बड़ी तादाद में महिला पुरुषों ने शिरकत की। संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

*बाड़मेर। दिन दहाड़े चाकूबाजी,पति पत्नी पर वार कर किया घायल, नेहरू नगर की घटना*

*बाड़मेर। दिन दहाड़े चाकूबाजी,पति पत्नी पर वार कर किया घायल, नेहरू नगर की घटना*

*बाड़मेर नेहरू नगर स्थित स्टेडियम के समीप प्रेम कुमार और उसकी पत्नी को भंवराराम मेघवाल ने अभी चाकू से वार कर बुरी यरह घायल कर दिया।।अभी घटना घटित हुई है। लोहारों के मोहले से ऊपर वाले इलाके में।**प्रेम नामक युवक को बुरी तरह चीर दिया।।चाकुओं से ।।पुलिस उप अधीक्षक घटना स्थल पर।।पुलिस दल ने दो घायलों को उपचार के लिए भेजा।इलाके में दहशत का माहौल।*

*चुनाव लड़ने वाले अपराधी प्रत्यासी को तीन बार इस्तिहर के जरिये जनता को बताने होंगे किये हुए अपराध*


*चुनाव लड़ने वाले अपराधी प्रत्यासी को तीन बार इस्तिहर के जरिये जनता को बताने होंगे किये हुए अपराध*

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक



बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन  पत्रों के साथ प्रारूप 26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो, से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।
न्यायालय ने ये दिये आदेश-
-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित ब्योरा
  देगा।
-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।
-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।
-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।
-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप से 
 वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक
 प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

*राजस्थान का एक मात्र लोकसभा क्षेत्र जंहा के चार सांसद विधायक रहे,पांचवा तैयारी में*


*राजस्थान का एक मात्र लोकसभा क्षेत्र जंहा के चार सांसद विधायक रहे,पांचवा तैयारी में*



*बाड़मेर न्यूज ट्रैक*

*जातिगत समीकरणों में उलझे बाड़मेर जेसलमेर के विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी हलचल शुरू हो गई। यह राजस्थान का एक मात्र लोकसभा क्षेत्र है जंहा के चार सांसद विधायक भी रहे।।पांचवे सांसद रहे हरीश चौधरी भी इस बार विधायक बनने की आजमाइस करेंगे बायतु से।।

बाड़मेर। राज्य और केन्द्र दोनों की राजनीति करने वाले कम ही राजनेता है लेकिन बाड़मेर जिले के चार सांसदों ने विधायकी भी की है। राजनीतिक उलटफेर के मुताबिक खुद की राजनीति को बचाने या उसकी साख जमाने के लिए वे कभी सांसद का चुनाव लड़े तो बाद में विधानसभा में भी आ गए।

जिले में रामराज्य परिषद से तनसिंह बाड़मेर से 1952 एवं 1957 में वे विधायक रहे। 1962 में उन्होंने सांसद का चुनाव जीता और 1977 में एक बार फिर तनसिंह सांसद रहे। उनके सामने ही 1952 में कांग्रेस से चुनाव हारने वाले वृद्धिचंद जैन 1967 में पहली बार बाड़मेर से विधायक बने। लगातार तीन बार 1962,72 एवं 77 में विधायक रहे वृद्धिचंद 1980 और 1984 में सांसद बन गए। 1998 में फिर वे बाड़मेर के विधायक बने। इसी तरह बतौर सांसद अपनी पानी शुरू करते हुए कर्नल सोनाराम चौधरी 1996,1998 एवं 1999 में तीन बार कांग्रेस से सांसद बने। 2008 में वे राज्य की राजनीति में आ गए और बायतु से विधायक चुने गए। यहां उनकी पटरी नहीं बैठी और 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली और फिर से सांसद हो गए। इसी तरह मानवेन्द्र ङ्क्षसह भी 2004 में बाड़मेर सांसद रहे लेकिन 2013 से वे शिव के विधायक हैं।

तनसिंह
सांसद : रामराज्य परिषद-1962
विधायक: रामराज्य परिषद -1952 एवं 1957

वृद्धिचंद जैन
सांसद : कांग्रेस- 1977 एवं 1980
विधायक: कांग्रेस 1967,1972,1977,1998

कर्नल सोनाराम चौधरी
सांसद : कांग्रेस 1996,1998,1999 एवं 2014 (भाजपा )
विधायक: कांग्रेस- 2008

मानवेन्द्र सिंह
सांसद : भाजपा- 2004
विधायक: भाजपा- 2013


*अब फिर तैयारी*

पूर्व सांसद हरीश चौधरी बायतु से टिकट के दावेदारों में है। मानवेन्द्र सिंह ने कमल का फूल मेरी भूल कहकर भाजपा छोड़ दी है। अब वे विधानसभा चुनाव नही लड़ रहे है। कर्नल सोनाराम चौधरी को भी बाड़मेर या बायतु विधानसभा से चुनाव लड़ाया जा सकता है।हरीश चौधरी बायतु से चुनाव लड़ सकटे है।।

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह का होगा भव्य स्वागत बाड़मेर में कांग्रेस द्वारा,कार्यालय में लेंगे कार्यकर्ताओ की बैठक*

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह का होगा भव्य स्वागत बाड़मेर में कांग्रेस द्वारा,कार्यालय में लेंगे कार्यकर्ताओ की बैठक*

*कांग्रेस जॉइन करने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे मानवेन्द्र सिंह का अट्ठाइस अक्टूबर की शाम को भव्य स्वागत कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।।
मानवेन्द्र सिंह खेड़ में दर्शन के बाद बाड़मेर के लिए रवाना होंगे।।मानवेन्द्र सिंह का दुदवा,बगुण्डी, बायतु,उत्तरलाई में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। आठ बजे बी एन सी होटल के पास प्रवेश पर स्वागत होगा।।यहां से काँग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे।जंहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।।मानवेन्द्र सिंह कार्यकर्ताओ के साथ विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा करेंगे।।