शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

*जेसलमेर रोटरी क्लब के चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम हुआ आयोजित,महिला सदस्यो की भागीदारी ने चोंकया*

*जेसलमेर रोटरी क्लब के चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम हुआ आयोजित,महिला सदस्यो की भागीदारी ने चोंकया*

*सामाजिक कार्य समाज के लिए करे,इस परंपरा को बनाये रखे।।ओमकसेरा।।*

*बाड़मेर न्यूज ट्रैक(चन्दन सिंह भाटी)*

*जेसलमेर रोटरी क्लब जैसलमेर का चार्टर सेरेमनी कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होटल ब्रायस फोर्ट में जिला कलेक्टर ओमकसेरा के मुख्य आतिथ्य में ,पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा,रोटरी गोवर्नर नीरज सोमानी,सतिंदर सिंह,चार्टर अध्यक्ष प्रमोद भाटिया,सचिव पी एस राजावत,महेंद्र व्यास के आतिथ्य में आयोजित किया।।इस अवसर पर जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने कहा कि सामाजिक कार्यो को समाज के लिए करने की जो परंपरा थी उसे कायम रखने के प्रयास हो।।उन्होंने कहा कि पुराने वक़्त में भामाशाह समाज के लिए धर्मशालाए,स्कूल,कॉलेज,अस्पताल बनाते थे ।पुरानी किसी बिल्डिंग पर किसी समाज का नाम नही होता था वो सर्व हितार्थ के लिए करते थे।।उन्होंने कहा कि समाज हमे बहुत कुछ देता है।।हमे भी समाज को देने की आदत डालनी चाहिए जो अच्छे कार्यो के लिए हो।।उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज जेसलमेर और शेखावाटी के शिक्षा के स्तर की तुलना करें तो जेसलमेर की स्थति निराशाजनक है।शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकरने का बहुत बड़ा स्कोप है।।जब शिक्षा आएगी तो उसके साथ बाकी सुविधाए अपने आप आ जायेगी।।उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज हितार्थ कार्य निष्पक्ष भाव से करे।।पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से सेवा का काम बेहतर तरीके से हो सकता है।उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए ऐसे संगठनों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जेसलमेर पुलिस सेवा कार्यो के लिए सदैव आपके साथ है।।इस अवसर पर नीरज सोमानी ने रोटरी क्लब के कार्यो को विस्तार से रखा।साथ ही क्लब के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सचिव पी एस राजावत ने कहा कि यह पहला अवसर है जब रोटरी क्लब 66 सदस्यो के साथ शपथ ले रहा जिसमे 35 महिलाए सदस्य है। उन्होंने कहा कि जेसलमेर में जनहितार्थ कार्य मनोयोग से किये जायेंगे।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सर्च मिल कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद भाटिया ने कहा कि क्लब सड़क सुरक्षा,दिव्यांग बिकास,शिक्षा,पर्यावरण सहित सभी उन मुद्दों पर कार्य करेगा जिसकी जरूरत जजेसलमेर को हे।।उन्होंने कार्ययोजना बना कर कार्य करने का भरोसा दिया।।इससे पहले रोटरी क्लब और रोटेरियन क्लब के सदस्यों को अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई गई। महिला सदस्यो की बड़ी तादाद में भागीदारी ने सबको अचंभे में डाल दिया। महिलाए सेवा कार्यो से जुड़ कर बेहतर कार्य करने का प्रण लिया।।अतिथियों का साफा शॉल औढकर सम्मान किया गया।।कार्यक्रम में ननद किशोर शर्मा,दिलीप सिंह राजावत,बालकिशन जी,हरदेव सिंह भाटी,लायंस क्लब अध्यक्ष मनवन्त गहलोत,राजेन्द्र सिंह चौहान,श्याम सिंह देवड़ा ,नरेंद्र खत्री ,सहित बड़ी तादाद में महिला पुरुषों ने शिरकत की। संचालन विजय बल्लाणी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें