बुधवार, 22 अगस्त 2018

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी की निंदा, जल्द रिहा करने की मांग

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी की निंदा, जल्द रिहा करने की मांग

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब सेवा संस्थान ने पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी को लेकर पेंशनर समाज कार्यालय में बैठक आयोजित कर निंदा की गई। अध्यक्ष जैसलसिंह खारवाल ने बताया की जो व्यक्ति कभी बिहार गया हीं नहीं और न परिवादी कभी बाड़मेर आया, यह सब कुछ जाहिर होते हुए भी बेवजह बिना सबूतों के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने की साजिश रची गई है। निर्दोश पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित पर झूठा मुकदमा कर फंसाने की साजिश एक राजनीतिक षंडयंत्र है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सर्व समाज की समस्याओं को उजागर करने वाले मीडिया के लोगों को फंसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी संगठनों ने भी मीडिया के लोगों पर लगातार हो रहे झूठे मुकदमों की कठोर शब्दों में घोर निंदा की है। उन्होंने राजस्थान व बिहार सरकार से हस्तक्षेप कर राजपुरोहित को जल्द रिहा करने की भी मांग की है। 




इस अवसर पर शंकरलाल सलुंदिया, गुलाराम चंदाणी, शिक्षाविद् मोहनलाल गहलोत, मोतीलाल सैनी, इश्वरसिंह इंदा, अनिल वैष्णव, जितेंद्र खारवाल, सदाशिव सलुंदिया, ओमप्रकाश सोनी, सवाई सैन, जितेंद्र दवे, कैलाशपुरी गोस्वामी, भगाराम पंवार, शंकरलाल कच्छवाह, प्रवीण माली, मोहित दवे सहित कई प्रबुद्धजनों ने ऐसी घटनाओं पर विरोध जताया।



बाड़मेर। जीते जी बाप को किया चुप, मरने के बाद करते है धूप : साध्वी सुरंजना

बाड़मेर। जीते जी बाप को किया चुप, मरने के बाद करते है धूप : साध्वी सुरंजना


रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 


बाड़मेर। पहले के लोग संयुक्त कर्म नही बांधते थे लेकिन संयुक्त रहते थे लेकिन अब लोग संयुक्त कर्म बांधते है और रहते एकाकी है। सुख जाते देरी नही लगती है तो दुःख जाते भी समय नही लगेगा। जों बेटे जीते जी बाप को चुप कराते है वो मरने के बाद उसी बाप को धूप करते है। यह उद्बोधन साध्वी सुरंजनाश्री महाराज ने चातुर्मासिक प्रवचनमाला के दौरान स्थानीय जैन न्याति नोहरा में उपस्थित जनसमुदाय को दिया। 



साध्वीश्री कहा कि वंदितु सूत्र की आधारशीला से ये हमारे जीवन की दूरबीन है। वंदितुसूत्र के द्वारा हम अपने जीवन को पापों का तापमान मानने के लिए एक थर्मामीटर है। वंदितु सूत्र के द्वारा आत्मशुद्धि के लिए विशेष शुद्धि का वॉशिंग पाउडर या वॉशिंग मशीन भी कह सकते है। ये वंदितु सूत्र कही आगमों का खजाना है। यह वंदितु सूत्र कही महापुरूषों की घटित घटनाओं से संबंधित है। इस वंदितु सूत्र की एक-एक गाथे का एक-एक उदाहरण दस-बीस पेज से यह व्याप्त है। इस वंदितु सूत्र का एक भी उदाहरण हमारे जीवन को स्पर्श करे तो हमारा जीवन सार्थक हो जाता है। कहीं महापुरूषों ने इस वंदितु सूत्र के जरिए अपना जीवन बदला लेकिन हम अपने जीवन में परिवर्तन क्यों नही कर पाये। पापों से भयभीत क्यों नही हो पाये। हम दीर्घ दृष्टि बनकर सोचे की लुटेरा लूटकर भी क्या लूटेगा, हमारा धन, सम्पति, शरीर लेकिन अठारह पापस्थानक रूपी लूटेरे हमारे भवोभव की पुण्याई की सम्पति लूट लेगें। पाप करते समय अफसोस नही होता है, अफसोस तब होता है जब वो पाप प्लवित होकर होकर हमारे समक्ष आकर खड़ा होगा तब हमारे रोंगटे खड़े जायेगें। राग का त्याग करे त्याग का राग न करे। दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नही है जो कर्मों का मारा न हो।



खरतरगच्छ चातुर्मास समिति, बाड़मेर के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रातः 11.30 बजे सौभाग्य तप की महिलाओं द्वारा तप की पूर्णाहूति निमित प.पू. गुरूमैया श्री सुरंजनाश्री महाराज की निश्रा में स्थानीय जैन न्याति नोहरा में पाश्र्व-पदमावती महापूजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आचार्य कविन्द्रसागरसूरि महाराज के शिष्य कल्पतरूसागर महाराज ने उपस्थिति प्रदान की। महापूजन पार्श्वनाथ भगवान व पदमावती माता की प्रतिमा के समक्ष का विभिन्न मंत्रोच्चार के माध्यम से आह्वान किया गया तथा जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य, फल आदि के माध्यम से पूजन किया गया। पूजन में विधिकारक उदय गुरूजी व संगीतकार गौरव मालू एण्ड द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।




बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर। जातरूओं को सुकुन मिले इससे बडी कोई सेवा नही-मानवेन्द्रसिंह


रामदेवरा पैदल जातरूओं के लिए राम रसोड़े का श्रीगणेश 


बाड़मेर । रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियो के लिए खाने,स्वास्थ्य,विश्राम आदि सेवार्थ राम रसोडा का षुभारम्भ बुधवार को प्रातः11 बजे महन्त नारायणपुरी महाराज,राज्यमंत्री असरफ अली,शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह जसोल ने फीता काटकर व बाबा रामदेव के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने चौहटन रोड स्थित होटल न्यूज क्लब के पास बुधवार को बाबा रामदेव राम रसोडा के शुभारम्भ के दौरान कहा कि पैदल जाने वाले यात्रियों को हम कुछ पल को सुकुन दे सकें,इससे बेहतर कोई मानव सेवा नही हो सकती।उन्होंने 
ने कहा कि बाबा रामदेव जन-जन की आस्था का केन्द्र है प्रतिवर्श लाखो श्रद्धालु पैदल बाबा के दरबार में हाजरी लगाते है। उन्होने कहा कि थके हारे पैदल यात्री की सेवा में जो सुकुन मिलता है वो कही ओर नही मिल सकता। 








राज्यमंत्री असरफ अली ने कहा कि थके व्यक्ति को सुकुन के कुछ पल देने से बेहतर कोई सेवा नही है। उन्होने ने कहा कि खुदा ओर राम का मकसद एक ही है मानव मात्र की सेवा। समाजसेवी बाबूसिंह उण्डखा ने बताया कि राम रसोडा मुख्य मार्ग पर होने से जातरूओं को ठहरने में सुविधा हो,इसलिए राम रसोडा खोला गया है। उन्होने कहा कि रसोड़े में खाने के साथ रात को ठहरने,स्वास्थ्य सम्बन्धित प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। 

झाला ने बताया कि मेले तक रसोडे का संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि बाबा रामदेवरा जाने के लिए गुजरात से हजारो पैदल यात्री इस मार्ग से गुजरते है,उन्हे यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में राम रसोड़े के संयोजक लूणसिंह झाला ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि राम रसोडे को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई। पैदल जातरूओं को किसी तरह की परेषानी नही हो इसके लिए सारी बातो का ख्याल रखा गया है। 

इस अवसर पर विरात्रा माता धमार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष सगतसिंह परो,वरिश्ठ भाजपा नेता अम्बालाल अलबेला, समाजसेवी,गोपसिंह मारूडी,मोहनसिंह राजपुरोहित,लूणसिंह झाला,द्वारकादास डोसी,तनसिंह महाबार, अयूबखान,देरावरसिंह, स्वरूपसिंह मारूडी,रामसिंह भंवरिया,अषोक बोहरा,भगसिंह सोलंकी, भैरूलाल श्रीश्रीमाल तेजमालता,माधोसिंह राजपुरोहित,सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय मिलने तक काली पट्टी बांधकर बाड़मेर के पत्रकार करेंगे विरोध-प्रदर्शन

बाड़मेर। पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय मिलने तक काली पट्टी बांधकर बाड़मेर के पत्रकार करेंगे विरोध-प्रदर्शन



राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन


बाड़मेर- बिहार के कोर्ट द्वारा जारी वारंट पर बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी के बाद बाड़मेर सहित प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं मामले को लेकर आज बुधवार को बाड़मेर की प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त पत्रकारों ने डाक बंगले स्थित बैठक बुलाकर पत्रकार के साथ हुए अन्याय की निंदा की व मामले को लेकर आगे के विरोध प्रदर्शन के बारे में चर्चा की। जिसके बाद पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध व्यक्त किया। वहीं पत्रकारों ने कहा कि जब तक दुर्गसिंह को न्याय नहीं मिल जाता तब तक पत्रकारों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं मामले को लेकर बाड़मेर जिले के पत्रकारों ने डाक बंगले से शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकालकर बाड़मेर एडीएम राकेश कुमार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सूबे की मुखिया वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपकर पटना में दुर्गसिंह व उसके परिजनों को सुरक्षा दिलवाने, मामले की सीबीआई जांच करवाने, मामले को षडयंत्र पूर्वक बनाने वालों कब पर्दाफ़ाश करने व दुर्गसिंह को ससम्मान रिहा करने की मांग की।




पत्रकारों ने ज्ञापन में बताया कि परिवादी राकेश पासवान ने पटना के कोर्ट में अपने परिवाद में जिन तारीखों का उल्लेख किया है। उन दिनों दुर्गसिंह राजपुरोहित बाड़मेर में ही मौजूद थे, जिसके कई प्रमाण भी मौजूद है। वहीं पत्रकार पर झूठे मुकदमे का पटना की मीडिया ने पर्दाफाश भी किया है। उन्होंने जल्द से जल्द दुर्गसिंह की रिहाई के साथ मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।




इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, पवन जोशी, शिवप्रकाश सोनी, कन्हैयालाल डलोरा, राजू चारण, लाखाराम जाखड़, मुकेश मथरानी, प्रेमदान देथा, भूपेश आचार्य, प्रेम परिहार, दिनेश बोहरा, सुरेश जाटोल, प्रह्लाद प्रजापत, सुशीला दईया, प्रवीण बोथरा, जसवंतसिंह चौहान, अक्षयदान भादरेश, आनंद आचार्य, हरीश चंडक, तरुण मुखी, पप्पू बृजवाल, लव जांगिड, चंदनसिंह चंदन, इंद्र बारूपाल, भैराराम जाट, नरपत रामावत, जसराज दईया, बाबू शेख, शाहिद हुसैन, राजेन्द्र लहुआ, मनमोहन सेजू, रितेश लखारा, छगनसिंह, अश्वनी रामावत, प्रकाश खत्री, अशोक दईया, कपिल मालू, विपिन भंसाली, संजय जैन सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

मंगलवार, 21 अगस्त 2018

बाड़मेर। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य - कर्नल मानवेन्द्र सिंह


बाड़मेर। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य - कर्नल मानवेन्द्र सिंह 


बाड़मेर। पूर्व सांसद ,शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी के मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि पत्रकार दुर्गसिंह की गिरफ्तारी बड़ी साजिश का हिस्सा है और यह सविंधान के चौथे स्तम्भ पर हमला है। राजनैतिक दबाव और संवैधानिक पद का दुरुपयोग करके दुर्गसिंह को फँसाया जा रहा हे। प्रजातंत्र के लिए ये शर्मनाक घटना है। कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के आला अधिकारियों से बात हुई है। इस मामले पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय जरूर मिलेगा।




उन्होंने कहा कि पत्रकार दुर्गसिंह की लेखनी की वजह से मुझे भी दुःख हुआ है लेकिन इसका मतलब नही होता कि इस तरह किसी की गिरफ्तारी की जाए। पत्रकार दुर्गसिंह ने अपनी लेखनी से मेरे बारे अनेकों में भी टिप्पणियां लिखी हैं और आगे भी लिखेगा क्योंकि उसका अधिकार है। में उसकी स्वतंत्रता के पक्ष में उसके साथ खड़ा हूँ। प्रजातंत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य है। जब तक पत्रकारों को लिखने की आजादी प्राप्त नहीं होगी तब तक हम सशक्त प्रजातंत्र का निर्माण नहीं कर सकते है। 



गौरतलब है कि बिहार के पटना के राकेश ने 31 मई को कोर्ट में दुर्गेश के खिलाफ परिवाद 261/18 दायर किया था। इसमें आरोप लगाया कि दुर्गेश उसे 6 माह पहले मजदूरी कराने बाड़मेर ले गया। पत्थर खनन करवाया पर पैसे नहीं दिए। अप्रैल के पहले हफ्ते में पिता की तबीयत खराब हुई तो घर लौट आया। 15 अप्रैल को दुर्गेश पटना आया और बाड़मेर जाने को कहा। मनाही पर धमकाने लगा। 7 मई को फिर चार लोगाें के साथ दीघा पहुंचा। सड़क पर जूता से पीटने लगा और गाली बकने लगा। इसी बीच संजय और के अलावा 8-10 लोग आ गए। दुर्गेश और अन्य बोलेरो से भाग गए। 2 जून को कोर्ट में राकेश का बयान हुआ। इसी बात पर कोर्ट ने 9 जुलाई को दुर्गेश की गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और पटना पुलिस को सौंप दिया।