बुधवार, 22 अगस्त 2018

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी की निंदा, जल्द रिहा करने की मांग

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी की निंदा, जल्द रिहा करने की मांग

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। मालाणी प्रेस क्लब सेवा संस्थान ने पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी को लेकर पेंशनर समाज कार्यालय में बैठक आयोजित कर निंदा की गई। अध्यक्ष जैसलसिंह खारवाल ने बताया की जो व्यक्ति कभी बिहार गया हीं नहीं और न परिवादी कभी बाड़मेर आया, यह सब कुछ जाहिर होते हुए भी बेवजह बिना सबूतों के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने की साजिश रची गई है। निर्दोश पत्रकार दुर्गसिंह राजपुरोहित पर झूठा मुकदमा कर फंसाने की साजिश एक राजनीतिक षंडयंत्र है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सर्व समाज की समस्याओं को उजागर करने वाले मीडिया के लोगों को फंसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी संगठनों ने भी मीडिया के लोगों पर लगातार हो रहे झूठे मुकदमों की कठोर शब्दों में घोर निंदा की है। उन्होंने राजस्थान व बिहार सरकार से हस्तक्षेप कर राजपुरोहित को जल्द रिहा करने की भी मांग की है। 




इस अवसर पर शंकरलाल सलुंदिया, गुलाराम चंदाणी, शिक्षाविद् मोहनलाल गहलोत, मोतीलाल सैनी, इश्वरसिंह इंदा, अनिल वैष्णव, जितेंद्र खारवाल, सदाशिव सलुंदिया, ओमप्रकाश सोनी, सवाई सैन, जितेंद्र दवे, कैलाशपुरी गोस्वामी, भगाराम पंवार, शंकरलाल कच्छवाह, प्रवीण माली, मोहित दवे सहित कई प्रबुद्धजनों ने ऐसी घटनाओं पर विरोध जताया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें