शनिवार, 7 जुलाई 2018

प्रधानमंत्री मोदी गुलाबी नगरी पहुंचे,राज्यपाल,मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी गुलाबी नगरी पहुंचे,राज्यपाल,मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


जयपुर प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ओनली बार गुलाबी नगर जयपुर पहुंचे।।एयर पोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल कल्याण सिंह ,मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई लोगो ने मोदी की अगवानी की। थोड़ी देर में मोदी सभा स्थल पहुंच लाभार्थियों से मिलेंगे।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

बाड़मेर प्रेमिका ने तोड़े सम्बन्ध तो पति को मौत के घाट उतार,प्रेमिका का नाक काट दिया

बाड़मेर प्रेमिका ने तोड़े सम्बन्ध तो पति को मौत के घाट उतार,प्रेमीका का नाक काट दिया


बाड़मेर: कहते हैं ना कि इश्क जब किसी के सिर चढ़ कर बोलता है तो आशिक को कुछ भी नजर नहीं आता है। ऐसे ही एक आशिक के बारे में खबर में बताने जा रहे हैं कि आशिक ने अपनी मासूका की नाराजगी को बेवफाई समझते हुए प्रेमिका के पति की हत्या कर दी, ना केवल हत्या की बल्कि प्रेमिका की नाक भी काट दी। प्रेमी ने अपने प्यार के चक्कर मे प्रेमिका के पति को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप होने से खफा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का नाक काट लिया और उसके पति की हत्या कर दी। छीतर का पार गांव में बुधवार देर रात प्रेमी ने प्रेमिका के घर में प्रवेश कर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुरी तरह से घायल महिला को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है।

यह है पूरा मामला…
नागाणा थाना क्षेत्र के छितर का पार गांव में बुधवार देर रात एक ढाणी में एक युवक की हत्या के साथ ही उसकी पत्नी का नाक काटने की घटना से सनसनी फैल गई। कल रात किशनाराम पुत्र मंगनाराम अपने घर में सो रहा था। उसकी पत्नी आसू देवी भी वहीं थी। इस दौरान देर रात जोगाराम ने घर में प्रवेश कर किशनाराम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने किशनाराम को संभलने का अवसर तक नहीं दिया।

किशनाराम को मारने के बाद जोगाराम ने मृतक की पत्नी आसू देवी पर हमला बोला और उसका नाक काट दिया। नाक काटने के लिए उसने आसू देवी के चेहरे पर कई वार किए। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुबह जल्दी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रारम्भिक पूछताछ में हत्या के कारणों की अलग ही कहानी निकल कर सामने आई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में तेजी दिखाते हुए उसे घटनास्थल से काफी दूर शिव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गंभीर घायल आसू देवी को इलाज के लिए पहले बाड़मेर ले जाया गया। बाद में उसे इलाज के लिए जोधपुर रैफर कर दिया गया।

ब्रेकअप से था नाराज
जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग में ब्रेकअप होने से नाराज हो जोगाराम ने यह कदम उठाया। जोगाराम और आसू देवी के बीच लम्बे समय से अफेयर चल रहा था। इस कारण आसू देवी अपने पति से अलग ही रहती थी। कुछ दिन पूर्व आसू देवी किसी बात पर जोगाराम से नाराज हो गई। इसके बाद वह वापस अपने पति के साथ रहने के लिए ससुराल आ गई। आसूदेवी के इस तरह त्याग देने से जोगाराम नाराज हो गया और बदला लेने के लिए उसने कल रात हमला कर आसू देवी की नाक काट दी और उसके पति की हत्या कर दी।

मेनका प्रकरण :- बाड़मेर। पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची युआईटी चेयर पर्सन , 51000 रु की दी आर्थिक सहायता राशि


मेनका प्रकरण :- बाड़मेर। पीड़ित परिवार से मिलने पहुँची युआईटी चेयर पर्सन , 51000 रु की दी आर्थिक सहायता राशि 




बाड़मेर। उनरोड़ में घटित मेनका प्रकरण को लेकर बुधवार को युआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुँच शौकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। युआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी बच्ची के पैतृक गांव बालेबा में उनके निवास स्थान पर जाकर बच्ची के माता पिता व परिवार के सदस्यों से मिली व शौकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मेनका की रोती बिलखती मा को संभालते हुए उन्हें हिम्मत से काम लेने की बात कही व बच्ची के साथ इस तरह का कृत्य करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेनका हमारी सबकी भी बेटी थी। बच्ची के पिता से बात करते हुए उनको कहा कि बच्ची की याद में पुण्य कार्य करते हुए सार्वजनिक स्थान पर प्याऊ आदि बनाये जिसके लिए डॉ प्रियंका चौधरी 51000/- इक्यावन हजार रुपये की सहायतार्थ राशि उनके हाथ मे थमाई।



डॉ. चौधरी मेनका के परिवार से मिलने के पश्चात मेनका के ननिहाल उनरोड़ भी गयी व्हॉ बच्ची के नाना नानी व ननिहाल के सभी सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी व इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही। इस दौरान मेनका के साथ हुए बेहद ही दुखद व दर्द दायक हादसे के बारे में उनके नाना व मामा से जानकारी ली मेनका की नानी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया व घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना भी किया।

डॉ चौधरी उनरोड़ से रवाना होकर सोखरू गांव भी गयी जहाँ कुछ दिन पूर्व करंट लगने से दो बच्चो की मृत्यु हो गयी थी। उनके माता पिता व परिवार से मिलकर सांत्वना दी।




इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, सवाईराम मेघवाल, एडवोकेट गणेश मेघवाल, अनोपाराम मेघवाल, बिशाला मण्डल अध्यक्ष गिरिराज जोशी, बालेबा उपसरपंच विरमाराम, प्रभुराम हरसाणी, एडवोकेट विरमाराम चौधरी, राजेश बेनीवाल सहित कईं जन मौजूद रहे।

बाड़मेर। पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. श्री वृद्धिचन्द जैन की जयंती मनाई

बाड़मेर। पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. श्री वृद्धिचन्द जैन की जयंती मनाई



बाड़मेर। शहर के विवेकानंद सर्किल पर पूर्व सांसद स्व. श्री वृद्धिचन्द जैन, जो कि "मालाणी के गांधी" के नाम से भी विख्यात थे की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्व प्रथम युवाओं और कार्यकताओं ने विवेकानंद सर्किल पर पहुँच कर श्रमदान करते हुए स्थल पर मौजूद कचरा आदि हटाया और सफाई की ।


इस कार्यक्रम में कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ द्वारा सैंकड़ों युवाओं के साथ स्व. श्री वृद्धिचन्द जैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया और साथ ही जैन का कांग्रेस के प्रति जीवन पर्यंत जो समर्पण रहा उसके बारे में युवाओं को अवगत कराया । उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति से बाड़मेर जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जोड़ा और पार्टी को खड़ा किया उस बारे में भी जानकारी देते हुए उनकी सादगी और इमानदार छवी का जिक्र युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने किया । साथ ही आज़ाद सिंह ने कहा की स्व. श्री जैन ने सांसद रहते हुए बाड़मेर जिले के साथ साथ जैसलमेर जिले का भी नेतृत्व किया और विषम परिस्थितियों में भी पार्टी के लिए बिना किसी पद की लालसा के एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर पार्टी को एक सशक्त संगठन के रूप में खड़ा किया ।



साथ ही साथ आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भी याद करते हुए आज़ाद सिंह सहित सैंकड़ों युवाओं ने विवेकानंद का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आज़ाद सिंह ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन का परिचय दिया तथा युवाओं को उनके द्वारा दिए गए संदेशों से अवगत करवाते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और युवाओं का जीवन राष्ट्र को समर्पित होना चाहिए । इस अवसर पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।


इस अवसर पर मुस्लिम समाज से शाह मोहम्मद , जाकिर हुसैन तथा महावीर जैन, अर्जुन चौधरी (अप्रवासी भारतीय ) , पार्षद नरेश देव सारण , मानाराम धनदे ,ललित सऊ , महेंद्र सिंह महाबार, स्वरुप सिंह , नारायण सिंह , लक्ष्मण सिंह भाटी , खुमान सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और इस मौके पर उन्होंने स्व. श्री वृद्धिचन्द जैन को याद किया ।

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

बाड़मेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदकों का चयन ऑनलाइन प्रक्रिया से

बाड़मेर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदकों का चयन ऑनलाइन प्रक्रिया से


बाड़मेर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में इच्छुक तीर्थ यात्रियों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जिसमें 37 हजार 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें देवस्थान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन लॉटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा।

देवस्थान विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक ने बताया कि जिला स्तर पर यात्रियों के चयन एवं समुचित प्रबन्ध व्यवस्था के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जिला प्रभारी मंत्री ,जिला प्रभारी शासन सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले के वरिष्ठजन के निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन जिला स्तर पर जिला कलक्टर कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। कुल चयनित आवेदकों के बराबर की संख्या में प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हवाई एवं रेल यात्रा के लिए अलग-अलग सूची बनाई जाएगी। पाठक ने बताया कि 10 जुलाई तक देवस्थान विभाग के पोर्टल पर कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी निकालने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शासन सचिव की अनुपस्थिति में जिला कलक्टर, समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी का समय, कक्ष का निर्धारण करने का कार्य जिला कलक्टर की ओर से किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए देवस्थान विभाग के पोर्टल का अवलोकन किया जा सकता है।

संबंधित इमेज

खास खबर:- बाड़मेर। हनुमान बेनीवाल की संवेदनशीलता ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को किया शर्मिंदा

खास खबर:- बाड़मेर। हनुमान बेनीवाल की संवेदनशीलता ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों को किया शर्मिंदा

बाड़मेर। उनरोड प्रकरण में एक तरफ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने सात दिवस में चालान पेश कर पूरे देश के सामने आदर्श प्रस्तुत किया वही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की तरफ झांक कर नही देखा। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की चाहे आक्रामक छवि हो मगर उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति न केवल संवेदनशीलता दिखाई बल्कि एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों को जरूर शर्मिंदा कर दिया। बात एक लाख रुपये की नही मानवीय संवेदनाओं की है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों के गाल पर करारा तमाचा है। जो दलितों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल करते है। ये जन प्रतिनिधि इतनी जहमत नही उठा पाए कि पीड़ित परिवार का हाल जाने। जन प्रतिनिधि भी क्षेतवाद में उलझे है। अफसोस होता है ऐसे जन प्रतिनिधियों और जिले के मंत्रियों पर । आखिर ये किसके लिए राजनीति करते हैं। हनुमान बेनिवल का बाड़मेर से दूर दूर का वास्ता नही। जब तीसरा मोर्चा खड़ा होगा तब की बात अलग है मगर बाड़मेर आने के बाद पीड़ित परिवारों के दुख में भागीदारी निभा मानवीयता दिखा गए। 




जिले के प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार से मिलना मुनासिब नही समझा। जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता राजकीय नियमानुसार जारी कर अपना फर्ज अदा कर दिया। पीड़ित परिवार के लिए इस वक़्त पैसा अहम नही है। उन्हें सम्बल की और संवेदना की जरूरत है। जो बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों में नही है। खैर इनके जाने से न जाने से पीड़ित वापस नही आनी। एमजीआर जिस पीड़ित को न्याय के लिए देश भर में आवाज़ उठी हो और घर मे कोई संभालने वाले न हो तो आत्मग्लानि होती है । हम कहाँ है आज । डॉ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता लिया और सात दिन में चालान किसी केस में फ़ाइल किया। जिसकी लोगो ने डॉ गगनदीप सिंगला जमकर तारीफ की।  गौरतलब है की इससे पूर्व घोनरी नाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले में जो ब्लाइंड था में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने देश का पहला चलन सात दिन में बाड़मेर में पेश कर नायब उदाहरण पेश किया था। हनुमान बेनिवल पीड़ित परिवारों के दुख में भागीदारी निभा मानवीयता दिखा गए मगर स्थानीय जन प्रतिनिधियो के लिए बेनिवल एक सवाल छोड़ गए। 

नई दिल्ली 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया

नई दिल्ली 29 संदिग्ध विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया
29 suspected foreign women detained near aiims in delhi

दिल्ली में ऐम्स से अधचिनी मोड़ के बीच संदिग्ध हालत में घूम रहीं 29 विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। साउथ दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई इस इलाके में हर रात इस तरह से कुछ संदिग्ध महिलाओं के सक्रिय होने की शिकायत पर की थी। इसके बाद पुलिस ने रविवार रात यह कार्रवाई की। डीसीपी रोमिल बानिया के मुताबिक, इन सभी को एफआरआरओ के सामने पेश किया गया। इनसे भारत में आने के वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया तो ये कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इनसे दिल्ली में आने का कारण पूछा और यह भी पूछा गया कि यह कौन से वीजा पर यहां आईं हैं। इस बारे में यह कोई जानकारी नहीं दे सकीं।




एफआरआरओ की ओर से इन सभी 29 महिलाओं को 10 दिन का समय दिया गया है कि वह दिल्ली में रहने के लिए अपने पास जरूरी दस्तावेज पेश करें। इसमें पासपोर्ट और वीजा आदि इन्हें दिखाना होगा। अगर इनके पास वैध दस्तावेज मिले तो ठीक है, वरना इन सभी को इनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। सारी महिलाएं अफ्रीकन देशों की हैं। फिलहाल इन सभी को तिहाड़ जेल की निर्मल छाया में भेज दिया गया है।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

*बालक राजवीर उर्फ गब्बर हत्याकाण्ड का खुलासा*



*बालक राजवीर उर्फ गब्बर हत्याकाण्ड का खुलासा*



जयपुर 2 जुलाई । भरतपुर जिले की थाना वैर पुलिस ने 16 वर्षीय बालक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये खेत पर गुप्त रूप से दाह संस्कार कर दिए जाने की घटना का खुलासा कर हत्या के आरोप में मृतक के पिता को गिरफ्तार किया है । बच्चे के द्वारा चचेरी बहन के साथ गलत हरकत करने से नाराज पिता ने ही की थी अपने 16 वर्षीय पुत्र की हत्या ।

पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्री अनिल कुमार टांक ने बताया कि 28 जून को बालक राजवीर उर्फ गब्बर जाटव (16)निवासी खोहरी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये गुप्त रूप से खेत पर दाह संस्कार कर दिया था। इस सम्बन्ध में एक टीम गठित की गई थी।

श्री टांक ने बताया कि टीम द्वारा गुप्त जानकारी व साक्ष्य संकलन किया गया । मृतक बालक राजवीर के पिता इन्द्रजीत पुत्र भूपसिंह से गहनता से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि मृतक राजवीर घटना से पूर्व कई माह से अपनी चचेरी बहिन के साथ गलत हरकतें करता था परन्तु वह अपने भाई की हरकतों को सहती रही परन्तु 25 जून की रात्री को राजवीर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। बहन द्वारा भाई की करतूत लडकी मां व ताई को बताया, जिन्होने इन्द्रजीत को बताया । घर की इज्जत खराब होने के डर से उसी दिन इन्द्रजीत द्वारा राजवीर को मारने का निश्चय कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजवीर उर्फ गब्बर अक्सर मोबाइल पर अश्लील फोटो देखता था तथा दिन भर मोबाइल पर ही लगा रहता था । जिस वजह से पिता द्वारा डांटा फटकारा जाता था, परन्तु वह अपने पिता को उल्टा जबाब देता था। 28 जून को भी दिन में घटना से कुछ समय पूर्व दोनों में काफी बहस हुई थी। इन्द्रजीत पूर्व से भी गब्बर से खफा था, तो गुस्से व आवेश मे आकर अपने घर मे रखे कट्टे से गब्बर की कपनटी पर गोली चला दी, जिजसे गब्बर कमरे के दरवाजे पर ढेर हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इन्द्रजीत ने अपने रिस्तेदारों को फोन कर दिया। जिस पर इन्द्रजीत का साडू बनी निवासी गोठरा, फूफा जलसिंह निवासी रूदावल, साला मोहनसिंह निवासी औड रात्री में ही उसके घर आ गये और किसी को गब्बर की मृत्यु का पता नही चले उसका अपने खेत में चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। मृतक की मां श्रीमति मीरा द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिये जिस जगह पर खून पडा था, उस जगह को गोबर व मिट्टी से लीप दिया। मृतक के भाई बलवन्त द्वारा चिता में आग लगायी थी। आरोपी इन्द्रजीत द्वारा घटना करना कबूल कर लिया गया है।

श्री टांक ने बताया कि अनुसंधान से मामला नरवली का होना नही पाया गया है। आरोपी इन्द्रजीत को आज सोमवार को गिरफतार किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

------------

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया 

रेप आरोपी हैं मिथुन के बेटे, इस एक्ट्रेस की बेटी से करेंगे शादी

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस मामले में बलात्कार के अलावा धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात को भी एफआईआर में शामिल करने की बात कही गई है.


क्या है पूरा मामला


भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि मिथुन के बेटे महाक्षय ने उनके साथ अप्रैल 2015 में शारीरिक संबंध बनाया था जब वह काम के सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर गई थी. उसके बाद लगातार महाक्षय और पीड़िता संपर्क में थे और इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हुई तो महाक्षय ने उसको गर्भपात के लिए गोलियां लाकर दी और यह कहकर गर्भपात करवाया कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. हालांकि शादी का भरोसा लगातार दिया जाता रहा. कुछ वक्त पहले जब पीड़िता ने महाक्षय से शादी के बारे में सवाल पूछा तो महाक्षय ने पीड़िता से कुंडली मांगी. लेकिन महाक्षय ने यह कह कर मना कर दिया कि कुंडली नहीं मिली और 7 जुलाई को उनकी शादी है.इस दौरान महाक्षय की मां और मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने पीड़िता को कई बार फोन कर धमकाते हुए कहा कि वह जानते नहीं कि उनका क्या रुतबा है? पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ में फोन पर हुई बातचीत के अंश और महाक्षय और पीड़िता के बीच हुई बातचीत के मैसेजेस अदालत के सामने पेश किए थे. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश करें