शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बेहद दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे ने जब काम करने से मना किया तो उसके चचेरे भाई ने उसे जोरदार धक्का दिया। बच्चा सीधा इंजन पर जा गिरा। जिसके चलते उसका पैर कट गया।

child wages forbidden by brother pushed by engine cut off from engine

जानकारी के मुताबिक थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम नगला धरमाई इलाके का है। यहां के रहने वाले दयाशंकर प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र ईसू को गांव का ही रहने वाला आशीष प्रजापति अपने साथ ले गया। यहां उसने बच्चे से जबरदस्ती कोल्हू पर काम करने का दबाव बनाया। वहीं जब ईसू ने काम करने से इनकार किया तो उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश प्रजापति ने उसे चलते इंजन में धक्का दे दिया। तभी ईसू का पैर इंजन के पट्टे में फंस गया और मौके पर ही उसका एक पैर कटकर दूर जा गिरा।

दर्द से कराहता हुआ ईसू बेहोश हो गया। वहीं इस बात की जानकारी किसी ने बच्चे के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ईसू को अस्पताल लेकर गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

गुरूग्राम। नग्न हालात में पेड़ पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा 

गुरूग्राम। गुरुग्राम सेक्टर 15 पार्ट वन में पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक को पेड़ से के लिए मौके पर गुरुग्राम पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे, हालांकि युवक को उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।पुलिस की तरफ से कई बार समझाने के बावजूद भी युवक पेड़ से नहीं उतरा अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से युवक ने कदम उठाया है, करीब दो घंटे से पेड़ के ऊपर चढ़े इस युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

youngman in nude situation climbed on tree created highvoltage drama

जोधपुर। सलमान के वकील को मिली केस छोड़ने की धमकी

जोधपुर। सलमान के वकील को मिली केस छोड़ने की धमकी
जोधपुर। काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर जेल में बंद अभिनेता सलमान खान के वकील ने आरोप लगाया है कि उन्हें केस छोड़ने के लिए धमकी दी जा रही है। सलमान खान के वकील महेश बोड़ा का कहना है कि गुरुवार रात से उन्हें धमकी भरे कॉल और मेसेज आ रहे हैं। बता दें कि जोधपुर सेशन्स कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका सुनवाई पूरी हो चुकी है लेकिन जमानत पर फैसला शनिवार को आएगा।

सलमान के वकील के लिए इमेज परिणाम

जोधपुर। सलमान की जमानत पर कल आएगा फैसला

जोधपुर। सलमान की जमानत पर कल आएगा फैसला

जोधपुर। कांकणी काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा पाए बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान को आज की रात भी जोधपुर की सेंट्रल जेल में गुजरानी होगी। तमाम तैयारियों-दलीलों के बाद भी सलमान के वकील उन्हें जोधपुर सेशन्स कोर्ट से शुक्रवार को ही जमानत दिलाने में नाकाम रहे। करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने उनकी जमानत पर फैसला शनिवार सुबह तक के लिए सुरक्षित रख लिया। अब कल साढ़े 10 बजे उनकी सजा पर सुनवाई होगी। सलमान की जमानत टलवाने में विरोधी पक्ष के वकीलों की सीजेएम कोर्ट से रिकॉर्ड मंगवाने की दलील का अहम रोल रहा। कोर्ट ने रिकॉर्ड तलब कर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

सलमान खान के लिए इमेज परिणाम

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

बाड़मेर। पुलिस छवनी में बदला शहर , इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान

बाड़मेर। पुलिस छवनी में बदला शहर , इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान



बाड़मेर। एससी-एसटी एक्ट के तहत तत्काल गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के विरोध में सोमवार को जिले भर में दलित संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे। देशव्यापी बंद के आह्वान को देखते हुए लगभग सभी जगह सुबह से ही बंद था। इसके बावजूद बंद के दौरान जमकर उपद्रव, हिंसा व आगजनी हुई। बंद समर्थकों ने डंडे के बल पर जबरन दुकानें, बाजार व ऑफिसों को बंद करवाया। जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते स्थिति लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गई । उपद्रव करने वाले कई लोगो को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया , इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस थाना कोतवाली पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज व आंसू गैस का उपयोग कर उन्हें खदेड़ा। बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले में मंगलवार सांय 6 बजे तक धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओ पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। इसके तहत 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाटसअप, फेसबुक, टिव्टर एवं अन्य इंटरनेट से चलने वाली सोशियल मीडिया सेवाएं बाधित रहेगी। वही बाड़मेर बंद के दौरान हुए उपद्रव की घटना के दूसरे दिन पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाब्ता मौके तैनात है।

बाड़मेर पुलिस के लिए इमेज परिणाम
इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान


किसी प्रकार की अफवाहें न फैले व जिला की शांति भंग न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से एहतिआत के तौर पर बंद की गई इंटरनेट के चलते लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। वाट्सएप व फेसबुक न चलने से बेशक किसी प्रकार की अफवाहें नहीं फैल रही है। लेकिन आमजन काफी परेशान नजर आ रहा था। हर कोई इंटरनेट कब शुरू होगा इसी बात को ही पूछते फिर रहे हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


इंटरनेट सेवाएं बंद आमजन परेशान के लिए इमेज परिणाम

सिवाना। दुकानों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में व्यपारी हुए लामबंद , आज बाजार बंद

सिवाना। दुकानों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में व्यपारी हुए लामबंद , आज बाजार बंद 


बाड़मेर जिले भर में दलित संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे। देशव्यापी बंद के आह्वान को देखते हुए लगभग सभी जगह सुबह से ही बंद था। इसके बावजूद बंद के दौरान जमकर उपद्रव, हिंसा व आगजनी हुई। जिले के सिवाणा उपखण्ड में सोमवार सुबह दलित समाज द्वारा रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने जबरन दुकानें बंद करवाते हुए दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। सिवाना में दुकानों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में व्यपारियो ने मंगलवार को बाजार बंद रख कर असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी व व्यापारियों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए । सिवाना क्षेत्र में आज भी माहौल तनावपूर्ण है। 


संबंधित इमेज

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

भारत बंद: कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन, 6 की मौत, कई जगह कर्फ्यू

भारत बंद: कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन, 6 की मौत, कई जगह कर्फ्यू

एससी/एसटी कानून में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देश के ज्यादातर क्षेत्रों में हिंसा भड़की हुई है। दलित संगठनों के भारत बंद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। सुबह से जारी विरोध प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई में अभी तक 6 लोग जान गंवा चुके हैं। मध्य प्रदेश में चार, राजस्थान में एक और उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भी एक शख्स की मौत की खबर आ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारत बंद का खासा प्रभाव देखने को मिला है। मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। राजस्थान के बाड़मेर और मध्य प्रदेश के भिंड में दो गुटों में हुई झड़प में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं। बाड़मेर में कई वाहनों में आग लगाई गई है। पंजाब, बिहार, और ओडिशा में भी बंद का व्यापक असर है। यहां प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ रेल यातायात को प्रभावित किया है बल्कि सड़क जाम कर परिवहन व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाया है। बढ़ती हिंसा को देखते हुए एहतियातन देश भर के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।


भारत बंद हिंसा

मुजफ्फरनगर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहन फूंक दिए और मंडी थाने पर पथराव कर दिया जिसमें चार सिपाही घायल हो गए। उग्र प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। यहां 50 राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। दलित संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए।



सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर की, गृह मंत्रालय ने लगाई शांति की गुहार



गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कमजोर करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर दी है। साथ ही उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि विरोध प्रदर्शन की आड़ में किसी तरह की सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम न दिया जाए। राजनाथ ने उन आरोपों को भी निराधार बताया जिनमें राजग सरकार के पिछड़े समुदायों के उत्थान के खिलाफ होने की बात कही गई थी। सिंह ने पत्रकारों से कहा, यह सुनिश्चित करना राजनीतिक पार्टियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि कहीं भी कोई जातीय या सांप्रदायिक हिंसा न हो।




करीब 100 ट्रेनें प्रभावित

भारत बंद के दौरान आज प्रदर्शनकारी कई जगह रेल की पटरियों पर बैठ गए जिससे करीब 100 ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर सेवाएं बहाल कर ली गयी हैं। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान, ओडिशा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में रेल और सड़क यातायात को जाम कर दिया तथा हिंसा भी की। सप्त क्रांति एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, भुवनेश्वर और रांची राजधानी, कानपुर शताब्दी को गाजियाबाद से पहले मेरठ और मोदीनगर में ही रोक दिया गया। कई मालगाड़ियों को भी रोका गया। आगरा रेल मंडल पर एक शताब्दी और गतिमान एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनें देरी से चलीं। प्रदर्शनकारियरों के कारण पूर्व मध्य रेलवे की करीब 43 ट्रेनें प्रभावित हुई क्योंकि वे सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर ही धनबाद रेल मंडल पर पहुंच गए थे। उत्तर पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे में करीब 18 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई।




up cm योगी ने की शांति की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई जिलों में उग्र प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में प्रदर्शनकारियों से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऐसी स्थिति ना पैदा हो जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो। हमारी संवेदना एससी-एसटी और वंचित तबकों के सभी नागरिकों के प्रति है। उनके उत्थान और सुरक्षा के हमारी सरकारें पूरी संजीदगी के साथ युद्धस्तर पर काम कर रही हैं।




राजस्थान में 50 लोग हिरासत में लिए गए
अनुसूचित जाति/जन जाति को लेकर आये उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का राजस्थान में व्यापक असर रहा। बस और ट्रेन संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर, अजमेर, बाडमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, उदयपुर, सीकर में बंद समर्थकों और पुलिस में हल्की झड़प हुई। जयपुर में टोंक रोड पर बंद समर्थकों ने कुछ वाहनों के शीशे तोड़ दिये और दुकानों में तोड़फोड़ की और गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर मालगाडी को रोकने की सूचना है।



मुरैना में छात्र ने गंवाई जान, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक छात्र नेता की आज गोली लगने से मौत हो गयी। मुरैना के एसडीएम उमेश शुक्ला ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता राहुल पाठक की गोली लगने से मौत हो गयी। भारत बंद के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुक्ला ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा बढ़ने पर पूरे मुरैना शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


महाराष्ट्र में बसों पर पथराव
महाराष्ट्र में बसों पर पथराव की घटनाएं सामने आयी हैं। प्रदर्शनकारियों ने नंदुरबार जिले के शहाहदा में शहाहदा- पडसाला बस समेत राज्य परिवहन की चार बसों पर पथराव किया है।

राहुल ने आरएसएस व भाजपा को लिया आड़े हाथ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों की पीड़ाओं के लिए आरएसएस एवं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि वह अपने' दलित भाई बहन को सलाम करते हैं जो प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आज सड़कों पर उतरे हैं। दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस भाजपा के डीएनए में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। हजारों दलित भाई बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की मांग कर रहे हैं। हम उनको सलाम करते हैं।

बाड़मेर। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

बाड़मेर। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने जिले के समस्त नागरिको से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं दें। उनके मुताबिक कानून हाथ में लेकर अफरातफरी मचाने वालो  एवं सोशियल मीडिया पर आपत्तिजनक तथा भड़काऊ संदेश भेजने 
वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।

barmer dm and sp के लिए इमेज परिणामbarmer sp के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। जिले में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओ पर रोक

बाड़मेर। जिले में  धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओ पर रोक
बाड़मेर, 02 अप्रैल। बाड़मेर जिले में अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण कानून के संबंध में भारत बंद के कार्यक्रम के मददेनजर शांति एवं लोक व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदेश जारी कर धारा 144 लागू की है। इसके अलावा इंटरनेट सेवाओ पर रोक लगाई गई है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में  प्रदत शक्तियो  का प्रयोग करते हुए बाड़मेर जिले में आगामी 24 घंटो  तक अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण कानून के संबंध में विभिन्न संगठनो की ओर से भारत बंद कार्यक्रम में किसी भी व्यक्तियो अथवा व्यक्तियो के समूह को सभा, रैली एवं धरना इत्यादि के कार्यक्रम को प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्व विधि के प्रावधानो  के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश अत्यावश्यक प्रकृति का होने के कारण एक पक्षीय जारी किया गया है। बाड़मेर जिले में धारा 144 मंगलवार को सांय 6 बजे प्रभावशील रहेगी। 

धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओं पर रोक के लिए इमेज परिणाम

इधर, अनुसूचित जाति, जन जाति से संबंधित विभिन्न संगठनो की ओर से किए गए भारत बंद के आहवान, संबंधित जिला कलक्टर्स के अनुरोध एवं इससे उत्पन्न परिस्थितियो को दृष्टिगत एवं पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज से विचार-विमर्श के उपरांत जालोर, जैसलमेर, सिरोही,पाली एवं बाड़मेर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत संचार के संचार मंत्रालय की अधिसूचना में प्रदत शक्तियो  का उपयोग करते हुए संभागीय आयुक्त रविकुमार सुरपुर ने इंटरनेट सेवाआंे पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगा दी है। इसके तहत संबंधित जिलो में 2 जी, 3 जी, 4 जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाटसअप, फेसबुक, टिव्टर एवं अन्य इंटरनेट से चलने वाली सोशियल मीडिया सेवाएं बाधित रहेगी।

धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओं पर रोक के लिए इमेज परिणाम

थार में हुए उपद्रव का आखिर कौन है जिम्मेदार , जाँच एजेंसियो को करनी होगी इसकी पड़ताल

थार में हुए उपद्रव का आखिर कौन है जिम्मेदार , जाँच एजेंसियो को करनी होगी इसकी पड़ताल 




बाड़मेर। सदैव शांत रहने वाले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आज आयोजित बन्द के दौरान उपद्रवियों ने सारी हदें पार कर दी। पहली घटना नेहरू नगर सोनी बिल्डिंग के पीछे गली में स्थित किराने की दुकान का सामान बिखरने और दुकानदार के साथ मारपीट से हुई। जिसकी सूचना व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई। इस घटना की शुरुआत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई। ये असामाजिक तत्व किसी जन प्रतिनिधि के इर्द गिर्द रहने वाले। इन्होंने जानबूझकर कुछ नारे लगाए। इनकी गिरफ्तारी हो। कड़ी पूछताछ भी।आखिर ये किसके बहकावे में आकर माहौल खराब करने में जुटे थे। ये लोग अपने मकसद में कामयाब रहे।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों की मंशा को भांपने में पूरी तरह विफल रहे। जब तक प्रशासन और पुलिस प्रशासन जगा तक तक बाड़मेर की स्थति तनावपूर्ण जो चुकी थी। फिर भी नही संभाल पाया । कोतवाली थाने पे हमला कोई छोटी बात नही है। पुलिस के एहतियात और सावधानी बरतने के चक्कर मे माहौल बिगड़ता गया। बहुत देर से शहर में धारा 144 लगाई। उज़के बाद हालात सामान्य जरूर हुए मगर तनाव बरकरार रहा। आखिर ऐसा क्यों और किसके इसारे पर हुआ। पुलिस ,प्रशासन ,खुफिया एजेंसियां इसका खुलासा जरूर करे। आखिर शांतिपूर्ण बन्द का राजनीतिकरण किसके इसारे पे हुआ।


बाड़मेर । हिंसा के बाद बाड़मेर में स्थिति सामान्य, बाजार में खुलीं दुकानें, तनाव बरकरार

बाड़मेर । हिंसा के बाद बाड़मेर में स्थिति सामान्य, बाजार में खुलीं दुकानें, तनाव बरकरार  




बाडमेर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद के तहत बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया। इसके तहत कई पार्टीयो और संघठनो के लोग सड़को पर उतरे है। दलित संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप अपनाते हुए जोर जबरदस्ती से उनके प्रतिष्ठान बंद करवाने के प्रयास किये और दुकानों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया । जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान हिंसक झड़प हो गई देखते ही देखते स्थिति लाठी भाटा जंग में तब्दील हो गई । पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने लाठी चार्ज करना एवं आंसू गैस के गोले दागे।इस दौरान कुछ लोग घायल हो गये । जिनका उपचार राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है । सुरक्षा बंदोबस्त होने के बावजूद युवाओं की टोलियों ने हुड़दंग किया। इसके चलते शहर में स्थिति तनावपूर्ण रही। तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बाड़मेर में धारा 144 लगा दी गई है वही प्रशासनिक अधिकारियों से पुलिस ने भी पूरे इलाके में गश्त तेज कर दी है। प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है जिसके बाद प्रदर्शन कारियो ने कोतवाली थाने में तोड़फोड़ का प्रयास किया और पुलिस की इटरसेफ्टर वाहन सहित कई वाहनों को तोड़ दिया ।वही इस हिंसा के बाद दलित संगठनों के नेता भूमिगत हो गये है



मीडिया के माध्यम से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने जिले के समस्त नागरिको से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन व पुलिस के प्रयासों से असमान्य हुई स्थिति एवं बिगडे हालात के बाद सोमवार दोपहर बाद बाजार में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है। 
दुकानें खुलने से बाजार में चहल पहल शुरु हो गई है ओर सडकों पर लोगो का आवागमन दिखाई देने लगा है। वही एहतियात के तौर पर शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ते की तैनाती रही और पुलिस टीम गश्त जारी। 

बाड़मेर। वही होगा जो युवा चाहेगा- आजाद

 बाड़मेर।  वही होगा जो युवा चाहेगा- आजाद



रिपोर्ट- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

वीडियो में देखे  संवाद कार्यक्रम 

https://www.youtube.com/watch?v=TK3R_E_Ypug&feature=youtu.be

बाड़मेर। बीते 4 सालों में किसान, युवा, महिला, व्यापारी, कामगार समेत हर वर्ग आहत है। जनता ने परिवर्तन करने का मन बना लिया है। ओर वही होगा जो युवा चाहेगा । युवा नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन करेगा।आगामी चुनाव में कॉंग्रेस की सरकार बनना तय है। ये बात कॉंग्रेस पार्टी के युवा नेता श्री आजादसिंह राठौड़ ने हजारो युवा शक्ति को सम्बोधित करते हुऐ सवांद कार्यक्रम के दौरान कही । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जो केंद्र और राज्य में है वो केवल सत्ता का सुख भोग रही है वहीं दूसरी तरफ आम आदमी एवं युवाओं के सामने गरीबी व बरोजगारी की समस्याएँ है जो की आत्मसम्मान को ठेस के सामान है । उन्होंने ने कहा की आत्मसम्मान पे लगी इसी ठेस का बदला मौजूदा सरकार से लेगे।


Image may contain: 1 person, standing

आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सांसद विरधीचन्द जैन की मूर्ति केन्द्रीय बस स्टैंड में लगनी प्रस्तावित थी लेकिन वह नही लगी, ओर उसी प्रकार महाबार सर्किल पर पाबू जी की ओर हाथमा डिंगड़ा में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगनी थी नही लगी। इन तीनो स्थानों पर मूर्तिया लगाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे और आंदोलन की जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा। राठौड़ ने हज यात्रियों के लिए विश्राम गृह की कमी बीते कई सालों से महशुस की जा रही है लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है ऐसे में विश्राम गृह निर्माण का काम करवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम अवाम का हक कभी बाहर नही जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता का हक उनकी लाश के ऊपर से जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओ की भागीदारी बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। आज युवाओ को आने से रोकने के प्रयास हुए मगर युवाओ का सैलाब नही रुका।पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा के प्रति आमजन के आक्रोश बढ़ता जा रहा है।लोग भाजपा के शासन से त्रस्त है।ऐसे में हमारी जिम्मीदरी है कांग्रेस को मजबूत करें। आज युवाओ ने जता दिया कि कांग्रेस युवाओ की पहली पसंद है।

Image may contain: 1 person, standing and text


कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शिव के पूर्व प्रधान श्री उदाराम जी मेघवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मूली चौधरी,महिला कांग्रेस उपाध्यक्षा गंगा देवी ,पूर्व सरपंच श्री गोरधन सिंह , पार्षद श्री किशोर शर्मा , पार्षद श्री नरेश देव सारण, पार्षद श्री सोहन लाल मंसूरिया, कांग्रेस किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री रूपराम सारण , जैसलमेर के युवा नेता श्री हरीश धनदे , श्री महावीर बोहरा, कांग्रेस के युवा नेता श्री लक्ष्मण गोदारा, श्री इमरान खान गौरी, एन. एस.यू. आई. बाड़मेर अध्यक्ष श्री भूराराम गोदारा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


Image may contain: 8 people, crowd

सवांद कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान में युवा नेता श्री मेवाराम गर्ग,इमरान खान गौरी व आशु सिंह मिठड़ा ने भी अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । मंच संचालन श्री ग़ुलाम खान “नेगरडा “ ने किया ।

बाड़मेर । बाइक रैली का हुआ आयोजन, हजारो युवा बाइकर्स निकले सड़को पर,

बाड़मेर । बाइक रैली का हुआ आयोजन, हजारो युवा बाइकर्स निकले सड़को पर



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान/ बाड़मेर
बाड़मेर । कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के व्यापक प्रचार प्रसार और युवा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने के उद्देश्य से युवा शक्ति यात्रा और युवा संवाद का आयोजन रविवार की रोज किया गया। आयोजन में हजारो युवाओ ने भाग लिया। स्थानीय आदर्श स्टेडियम से कांग्रेस युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ की अगुवाई में युवा वर्ग को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया।




बाइक रैली स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर शहीद चौराहा, मल्लीनाथ सर्किल, विवेकानन्द सर्किल, तन सिंह सर्किल, गांधी चौक, अहिँसा चौराहे , शहीद सर्किल से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए थार अस्पताल के पास युवा संवाद कार्यक्रम में तब्दील हो गया। बाइक रैली का शहर के मुख्य मार्गो पर लोगो ने दर्जन भर से अधिक जगहो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। लोगो ने आजाद सिंह को मालाएं पहना कर उनका युवा संवाद कार्यक्रम पर अभिनन्दन किया।


Image may contain: 1 person, crowd, tree and outdoor

इस रैली में बाड़मेर विधान सभा व शहर के हज़ारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इस रैली में युवाओं द्वारा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाये गए । रैली के समापन पर सभा का आयोजन किया गया जिसमे हजारो युवा उपस्थित रहे ।

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।



पोकरण रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव के नाम पर रूणिचा एक्सप्रेस शुरू करने की मुहिम दिल्ली पहुंच गई। आज समिति के सदस्यो ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखवत को रेल मंत्री से मुलाकात और ज्ञापन देने के लिए समय मांगने की मुलाकात संबंधित ज्ञापन सुपुर्द किया।सत् ही तीन सदस्यीय कमिटी के भी गठन किया जिसमें समिति अध्यक्ष आनंद सिंह तुंवर सहित रेणुका सिंघड़िया, राणीदान सिंह भुट्टो और चंदन सिंह भाटी बाड़मेर को शामिल किया।।सांसद को सौंपे ज्ञापन के दौरान श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष आनन्द सिंह तुंवर,राष्ट्रीय मार्गदर्शक राणीदान सिंह भुट्टो,संयोजिका रेणुका सिंघाडिया,रूणिचा एक्सप्रेस संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गोविन्द राम चोरोटिया,प्रवक्ता सन्तोष कुमार बल, बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली के कोषाध्यक्षओमराव सिंह,बाबा रामदेव भक्त मण्डल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहन लाल सैन, सचिव हेमन्त सिंघाडिया,बाबा रामदेव मन्दिर ओखला दिल्ली के अध्यक्ष शोभेलाल ओड व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति पूनम हिंगोनिया।मंत्री जी ने रेलमंत्री से बात कर मांग पूरी करवाने का दिया आश्वासन।




बाड़मेर। दलित संघठनो का हिंसक प्रदर्शन , लाठिया के जोर पर दुकाने बंद करावने के प्रयास , पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक

बाड़मेर। दलित संघठनो का हिंसक प्रदर्शन , लाठिया के जोर पर दुकाने बंद करावने के प्रयास , पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक 


बाड़मेर। एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने आज सोमवार को भारत बंद के तहत बाड़मेर बंद करने का आह्वान किया। इसके तहत कई पार्टीयो और संघठनो के लोग सड़को पर उतरे है। दलित संगठनों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारी हाथो में डंडे लाठिया के जोर पर व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान बंद करवाते नजर आये। नेशनल हाइवे पर जाम जैसे हालत ओर होटलो में तोड़फोड़ होने के खबर मिले। वही शहर के चोहटन चोराये पर प्रदर्शनकारी और दुकानदारो के बीच लाठी भाटा जंग हुई।



शहर के कई स्थानों पर स्थति तनावपूर्ण हो गई। जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागे गए। वही कुछ लोगो के घायल होने खबर। लेकिन सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद युवाओं की टोलियों ने हुड़दंग किया। इसके चलते शहर में स्थिति तनावपूर्ण रही। 


पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में चूक 
उपद्रव के दौरान सुरक्षा में चूक के चलते हालत बद से बद्तर हो गए जिसका खामियाजा बाड़मेर में उपद्रव ,अशांति,लाठी भाटा जंग तोड़ फोड़ मारपीट लाठी चार्ज ,की शक्ल
 में पेश आया। प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस बेबस नजर आई।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।
- कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी