शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर

कन्नौज। बाल मजदूरी से किया मना तो भाई ने दिया धक्का, इंजन से कटा पैर
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बेहद दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बाल मजदूरी कर रहे एक बच्चे ने जब काम करने से मना किया तो उसके चचेरे भाई ने उसे जोरदार धक्का दिया। बच्चा सीधा इंजन पर जा गिरा। जिसके चलते उसका पैर कट गया।

child wages forbidden by brother pushed by engine cut off from engine

जानकारी के मुताबिक थाना सौरिख क्षेत्र के ग्राम नगला धरमाई इलाके का है। यहां के रहने वाले दयाशंकर प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र ईसू को गांव का ही रहने वाला आशीष प्रजापति अपने साथ ले गया। यहां उसने बच्चे से जबरदस्ती कोल्हू पर काम करने का दबाव बनाया। वहीं जब ईसू ने काम करने से इनकार किया तो उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश प्रजापति ने उसे चलते इंजन में धक्का दे दिया। तभी ईसू का पैर इंजन के पट्टे में फंस गया और मौके पर ही उसका एक पैर कटकर दूर जा गिरा।

दर्द से कराहता हुआ ईसू बेहोश हो गया। वहीं इस बात की जानकारी किसी ने बच्चे के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ईसू को अस्पताल लेकर गए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें