सोमवार, 2 अप्रैल 2018

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।

रूणिचा एक्सप्रेस की मांग को लेकर समिति सदस्य कृषि राज्यमंत्री से मिल सौंपा ज्ञापन।



पोकरण रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव के नाम पर रूणिचा एक्सप्रेस शुरू करने की मुहिम दिल्ली पहुंच गई। आज समिति के सदस्यो ने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखवत को रेल मंत्री से मुलाकात और ज्ञापन देने के लिए समय मांगने की मुलाकात संबंधित ज्ञापन सुपुर्द किया।सत् ही तीन सदस्यीय कमिटी के भी गठन किया जिसमें समिति अध्यक्ष आनंद सिंह तुंवर सहित रेणुका सिंघड़िया, राणीदान सिंह भुट्टो और चंदन सिंह भाटी बाड़मेर को शामिल किया।।सांसद को सौंपे ज्ञापन के दौरान श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष आनन्द सिंह तुंवर,राष्ट्रीय मार्गदर्शक राणीदान सिंह भुट्टो,संयोजिका रेणुका सिंघाडिया,रूणिचा एक्सप्रेस संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गोविन्द राम चोरोटिया,प्रवक्ता सन्तोष कुमार बल, बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली के कोषाध्यक्षओमराव सिंह,बाबा रामदेव भक्त मण्डल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहन लाल सैन, सचिव हेमन्त सिंघाडिया,बाबा रामदेव मन्दिर ओखला दिल्ली के अध्यक्ष शोभेलाल ओड व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति पूनम हिंगोनिया।मंत्री जी ने रेलमंत्री से बात कर मांग पूरी करवाने का दिया आश्वासन।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें