बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

बाड़मेर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय शुभारम्भ : डॉ सिंह रामू बाई उच्च माध्यमिक विधालय नेहरु नगर बाड़मेर

बाड़मेर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय शुभारम्भ : डॉ सिंह


रामू बाई उच्च माध्यमिक विधालय नेहरु नगर बाड़मेर



08 फरवरी को जिले में आंगनवाड़ी एवं स्कूल आधारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति

दिवस कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

बाड़मेर 07 फरवरी :- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय शुभारम्भ

रामू बाई उच्च माध्यमिक विधालय नेहरु नगर बाड़मेर में उप निदेशक महिला एवं

बाल विकास विभाग जितेन्द्र सिंह नरुका एवं जिला प्रजनन एवं शिशु

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया |

जिला स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास

विभाग एवं शिक्षा विभाग से अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें |

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जितेन्द्र

सिंह नरुका ने बताया की बच्चो में कृमि नियंत्रण के फायदे खून की कमी में

सुधार, बेहतर पोषण, स्कुल और आगनवाडी में उपस्थित तथा सिखने की क्षमता

में सुधार एवं वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ

मिलता है |




राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (डी वर्मिंग डे) के शुभारम्भ पर रामू बाई

उच्च माध्यमिक विधालय में बच्चों को अल्बेंडा जोल कृमि नाशक दवा खिलाई

जाएगी। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के आयोजन के

अतिरिक्त विभिन्न ब्लॉक्स में भी खंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया

गया




डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया कि 1-6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को यह

दवा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर और 6-19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा

विद्यालयों में खिलाई जाएगी. इसके अलावा गैर पंजीकृत( आंगनबाड़ी ) और

स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को भी यह दवा आंगनबाड़ी पर खिलाई जाएगी. पेट

सम्बन्धी बीमारियां बच्चों के स्वाभाविक विकास को अवरुद्ध करती है, ऐसे

में इस कृमिनाशक दवा को लेने से बच्चे न केवल सेहतमंद रहेंगे बल्कि उनका

मानसिक विकास भी ठीक प्रकार से हो सकेगा।




कार्यक्रम के दोरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य)

डॉ पी.सी. दीपन ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में खून की कमी ,

कुपोषण, बैचैनी, उल्टी दस्त और वजन में कमी जैसे कई हानिकारक प्रभाव

देखने में आते हैं . कृमियों के अत्यधिक संक्रमण के कारण बच्चे इतने

बीमार या थके हुए रहने लगते हैं कि वे स्कूल में पढ़ाई पर ध्यान देने या

स्कूल जाने में असमर्थ हो जाते हैं।




इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह ने

बताया की समाज में जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास

विभाग और शिक्षा विभाग एक साथ समन्वय के साथ में काम करे तो समाज में

निशिचित रूप से सुधार आयेगा,




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की अल्बेंडा जोल कृमि नाशक दवा

बच्चों के लिए सुरक्षित दवा है और कृमि नियंत्रण से बच्चों में खून की

कमी में सुधार आता है, साथ ही बच्चों का पोषण स्तर बेहतर होता है. इस

दवाई से बच्चों में बहुत कम साइड इफ़ेक्ट्स होते हैं | भाटी ने बताया की

अपने बच्चो को नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कुलो पर अवश्य लाए और कृमि

नियंत्रण की दवाई निशुल्क खिलवाये, भाटी ने बताया की इस कार्यक्रम को सफल

बनाने में आशा सहयोगिनी एवं आगनवाडी कार्यकर्त्ता की अहम् भूमिका रहेगी |




मॉप-अप दिवस 15 फरवरी, 2018 को आयोजित किया जाना निर्धारित है, जिसमे

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खाने से वंचित रहे बच्चों को अल्बेंडा

जोल कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी | जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने

बताया की इस कार्यक्रम में रामू बाई उच्च माध्यमिक विधालय के

प्रधानाध्यापक मोहन लाल जोशी, एफडीसी आदित्य अग्निहोत्री, भीखाराम परमार,

जितेन्द्र, हरीश, बाड़मेर शहर में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनी एवं

विद्यालय छात्र छात्राये आदि उपस्थित रहे |

जैसलमेर जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में बैठक आज कलेक्ट्रेट में

जैसलमेर जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में बैठक आज कलेक्ट्रेट में
 
      जैसलमेर, 07 फरवरी। जिले में जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर 8 फरवरी , (गुरुवार) को प्रातः11ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन यथावत रखा गया है।
       अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि विधानसभा का सत्र प्रारंम्भ होने के कारण जनसुनवाई के तत्पचात आयोजित की जाने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक स्थगित कर दी गई है।
---000--

नारायणी सेना ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन सुषमा को प्रताड़ित करने वाले आरोपी जल्द हो गिरफ्तार



नारायणी सेना ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सुषमा को प्रताड़ित करने वाले आरोपी जल्द हो गिरफ्तार
श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत के नेतृत्व में राज्य के हो गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपकर 24 जनवरी 2018 को सुषमा पुत्री सुरेंद्र कुमार निर्माण श्री भोजासर जिला हनुमानगढ़ को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि कुमारी सुषमा पुत्री श्री सुरेंद्र कुमार निर्माण उम्र 17 वर्ष निवासी भोजासर भादरा जिला हनुमानगढ़ जीनियस पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजासर भादरा जिला हनुमानगढ़ के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला देवी जो किसी विद्यालय में अध्यापिका के रूप में कार्यरत है उनके द्वारा कुमारी सुषमा को मानसिक व शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है वह मानित किया जिसके कारण कुमारी सुषमा इस अन्याय व अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकी और इसी अपमान और प्रताड़ना के चलते कुमारी सुषमा ने घर पर आकर स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली और जिसके कारण दिनांक 28 एक 2018 को उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पुलिस थाना भादरा के प्रभारी किशन बिजारनियां अशोक यादव को दी गई किंतु उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों ने दोषी व्यक्तियों से बातचीत कर उन से सांठगांठ कर इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद ना तो कोई रिपोर्ट दर्ज की और ना ही कोई कार्यवाही की इसके पश्चात उक्त घटना अखबारों मैं प्रकाशित होने पर पीड़ित परिवार द्वारा प्रदर्शन करने के बाद में रिपोर्ट दर्ज हुई वह मृतका कुमारी सुषमा का शव लेने से इंकार करने पर एवं पुलिस प्रशासन से वार्ता होने पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन देने के बाद मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया मृतका द्वारा मृत पूर्व लिखे गए पत्र में मदद करता द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव उनकी पत्नी अध्यापिका निर्मला पुत्री प्रतिमा मनीषा मुकेश नामक व्यक्तियों पर मृतका को प्रताड़ित वह अपमानित करने का दोषी बताया और इसी के चलते मृतक का कुमारी सुषमा द्वारा केरोसिन डालकर स्वयं को आग लगा ली। मामले को 9 दिन गुजर जाने के बाद भी दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की ऊंची पहुंच में धनबल के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है जिससे मृतका का परिवार काफी डरा हुआ और भयभीत है।

इस घटना से समस्त सेन समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं किया जाने हुए दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में सेन समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा इस संबंध में पूर्व में भी दिनांक 30 एक 2018 को प्रशासनिक अधिकारियों को सेन समाज हनुमानगढ़ द्वारा पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका तथा अन्याय प्राप्ति और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं किंतु इन सबके बाद भी पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है यदि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो दिनांक 10 2018 को पूरे भारत का सेन समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी

उन्होंने लिखा कि आप उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करवा कर उन्हें गिरफ्तार कर मृतका कुमारी सुषमा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और सेन समाज के लोगों में व्याप्त आक्रोश शांत हो सके।

बाड़मेर कार में परिवहन किया जा रहा 02 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफतार

बाड़मेर कार में परिवहन किया जा रहा 02 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफतार                                              

            डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.02.2018 को रात्रि में श्री मानाराम गर्ग निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय हैड कानि मदरूपसिंह 862, कानि. हरदान 982, रामचन्द्र कानि. 639, मोहनलाल कानि. 319, भंवरसिंह कानि. चालक 1159 की टीम द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक वाहन के्रटा नम्बर आरजे 39 सीए 1535 को रूकवाकर तलाषी ली गई। जिसपर वाहन के ड्राईवर कालुराम पुत्र श्री करनाराम जाति विष्नोई उम्र 40 साल पेषा पैराटीचर निवासी डोली कल्ला के कब्जा से 01 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध एंव ओमाराम पुत्र श्री भाखरराम जाति विष्नोई उम्र 40 साल पैषा मजदुरी निवासी डोली कल्ला के कब्जा से 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध पाया गया इस प्रकार दोनो मुलजिमानों से कुल 02 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुलजिमों को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मंे सफलता प्राप्त की गई। बरामद अफीम दूध की किमत करीब 4 लाख रूपये आंकी गई है।
कार में परिवहन किया जा रहा 35 किलो अवैध पोस्त डोडा के साथ दो आरोपी गिरफतार  
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 07.02.18 को मुखबीर की ईतला पर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय रावताराम सउनि, पे्रमकुमार सउनि श्री गुमाननाथ हैड कानि, गजेसिह कानि, मेधाराम कानि व सरकारी वाहन प्रेमसुख कानि द्वारा सरहद खारा महेचान नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी षिफट डिजायर कार आते हुए को रूकवाकर तलाषी ली गई तो अन्दर पे्रमपाल पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी मीठी बेरी पुलिस थाना रागेष्वरी तथा राणाराम पुत्र श्री राउराम जाति जाट निवासी केरलीवास होडु के कब्जा से 35 किलोग्राम पोस्त डोडे पाये गये जिसपर पोस्त डोडा व कार को जब्त कर कर मुलजिमानों को गिरफतार कर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना सिणधरी द्वारा पिछले दो-तीन दिनों में दुसरी बार भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।  बरामद डोडा पोस्त की किमत करीब 1 लाख रूपये आंकी गई है।
स्
                               

बाड़मेर- पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज


बाड़मेर- पश्चिमी राजस्थान का महाकुम्भ भरेगा तारातरा में - गादीपति प्रतापपुरी महाराज



बाड़मेर-

पहली बार पश्चिमी राजस्थान में इतने बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन किया जाएगा जिसमे हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोग शामिल होंगे. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे देश भर से लोग पांच दिन तक यहाँ रहकर सेवाएँ देंगे और इस आयोजन के पश्चात कई नए प्रकल्प भी शुरू होंगे जो समाज में मिसाल के रूप में जाने जायेंगे. ये बात तारातरा मठ के महंत स्वामी प्रतापपुरी महाराज ने तारातरा मठ में आगामी 13 फरवरी से 18 फरवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेसवार्ता में कही।




पत्रकार वार्ता में बोलते हुए तारातरा मठ के गादीपति महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि तारातरा मठ अलौकिक चमत्कारों की धरती रही है। यहाँ दिव्य पुरुषों ने अवतरण लिया और इस कलयुग में साक्षात चमत्कार किए। इंसान हैवानियत और दानवी प्रवृति को छोड़ मानव मात्र के कल्याण मे काम करें। मठ का उद्देश्य नशा मुक्त और संस्कार युक्त समाज का निर्माण करना है




उन्होने कहा कि थार की पुण्य धरा पर संत मोहनपुरी महाराज के तपोस्थल तारातरा में आगामी 13 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित मोहनपुरी महाराज का भंडारा महोत्सव और मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के होने वाले कार्यक्रमों मे प्रथम दिवस यानी 13 फरवरी को आईमाता मन्दिर के माधोसिंह दीवान (बिलाड़ा), अर्बुदांचल अरावली के महान तपस्वी चन्दनगिरी महाराज, कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल होंगे.




राजस्थान के इतिहास का संतो का सबसे बड़ा महाकुंभ होगा ये कार्यक्रम




उन्होने कहा कि पश्चिम राजस्थान के इतिहास का ये सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। जूनाअखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरी महाराज,योग ऋषि बाबा रामदेव, इन्द्रेश कुमार आरएसएस सहित देश भर के संत महात्मा और राजनीतिक हस्तियां शिरकत करेगी। जिसको सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगो के साथ प्रवासी लोगो ने तन, मन, धन से सहयोग किया है। इस पांच दिवसीय आयोजन में लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालु भाग लेकर संतो के दर्शनों का लाभ लेंगे।




राजनीतिक हस्तियाँ करेंगी शिरकत




कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक शिरकत करेंगे। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औऱ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक किसी तय दिन की जानकारी नही मिली है लेकिन, पांच दिवसीय कार्यक्रम में किसी भी दिन वो भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 13 फरवरी को आबुराज के चन्दनगिरी महाराज विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और रात्रि जागरण का आयोजन होगा। जिसमें शिव महिमा सुनाई जाएगी। 13 फरवरी से 15 फरवरी तक नानी बाई का मायरो कथा का आयोजन होगा। 14 फरवरी रात्री जागरण का आयोजन होगा जिसमे बाड़मेर-जैसलमेर के कलाकार व कवि लोककला और कविता का संगम करेंगे। सभी को खुला मंच मिलेगा। 15 फरवरी को संत महात्माओं का आना प्रारंभ होगा। हजारो की संख्या में नागा बाबा तारातरा मठ में आएंगे।




विशाल भजन संध्या मे शिरकत करेंगे राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक




16 फरवरी को कलश यात्रा और भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक मोइनूद्दीन मनचला, प्रकाश माली, कुश बाहरठ, नवरत्नसिंह रावल भजनों की प्रस्तुतियाँ देंगे साथ ही भक्ति संध्या के दौरान बोलिया लगाई जाएगी।




17 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा




17 फरवरी को मोहनपुरी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमे बाड़मेर के विद्वान पंडितो द्वारा विधिविधान के साथ मूर्ति को विराजमान किया जाएगा। प्रतापपुरी ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जो धन संग्रह किया गया है। कार्यक्रम समाप्ति के बाद जो भी धन बचेगा। उससे तारातरा मठ में एक छात्रावास का संचालन होगा। एक आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सालय का निर्माण एवं माउंट आबू में धर्मशाला का निर्माण होगा।

भीलवाड़ा फतवा था- महिला की डेड बॉडी को कोई हाथ नहीं लगाएगा, प्रेमी कंधे पर ले गया

फतवा था- महिला की डेड बॉडी को कोई हाथ नहीं लगाएगा, प्रेमी कंधे पर ले गया
फतवा था- महिला की डेड बॉडी को कोई हाथ नहीं लगाएगा, प्रेमी कंधे पर ले गया

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के एक गांव में फतवे के चलते एक महिला का 12 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। मामला भीलवाड़ा शहर के नजदीकी सुआणा गांव का है। यहां सोहनी देवी नामक एक विधवा महिला की मौत के बाद शव घर में 12 घंटे से भी अधिक समय तक घर में ताले में कैद पड़ा रहा, लेकिन न तो कोई परिजन अंतिम संस्कार के लिए आगे आया और न ही कोई गांव का व्यक्ति कंधा देने।




- दरअसल, पति की मौत के बाद सोहनी देवी का दलित युवक के साथ रहना ग्रामीणों को रास नहीं आया। मौत के बाद फतवा जारी कर दिया कि किसी ने भी अंतिम संस्कार में भाग लिया तो अंजाम बुरा होगा। गांव में जब यह तमाशा चल रहा था उस वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक के तौर पर।

गांव ने सोहनी-नारायण को समाज से किया था बहिष्कृत

- मृतका सोहनी पति की मौत के बाद दलित युवक नारायण लाल के साथ रहने लगी। दो बच्चे मां के बजाय चाचा के साथ रह रहे थे। यह बात गांव को राश नहीं आई।

- इस पर ग्रामीणों ने सोहनी व नारायण को समाज से बहिष्कृत कर दिया। कुछ दिन पहले गंभीर रूप से बीमार होने पर नारायण उसे जयपुर लाया था। यहां इलाज के दौरान सोहनी की मौत हो गई। नारायण वापस गांव गया तो ग्रामीणों ने अंत्येष्टि नहीं करने दी।

पुलिस का इससे लेना-देना नहीं

पुलिस का मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हमें न तो शिकायत मिली और न ही किसी ने मामला दर्ज करवाया।

यशदीप भल्ला, थाना प्रभारी, भीलवाड़ा सदर

हम तो शादी में बाहर थे, वापस आए तब तक अंतिम संस्कार हो गया था। परिजन ही आगे नहीं आए तो गांव के अन्य लोग कैसे जाते?

-दुर्गादेवी सरपंच, सुआणा

पति की मौत के बाद दलित प्रेमी के साथ रहती थी

- महिला का बेटा और बेटी भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आए। उसकी बहन ने भी अंतिम वक्त पर साथ देने से मना कर दिया।

- ग्रामीणों ने नारायण को चेताया कि यहां उसका अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। इसलिए उसे शव शहर लाना पड़ा।

घर में घुस मां-बेटी का किया रेप, जलाने के लिए गद्दों के बीच लाश रख लगाई आग

घर में घुस मां-बेटी का किया रेप, जलाने के लिए गद्दों के बीच लाश रख लगाई आग


अमृतसर.गोल्डन गेट के पास दर्शन एवेन्यू में मां-बेटी गगनदीप वर्मा (41) और शिवनैनी वर्मा (21) की घर में हत्या कर दी गई। सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी गई। गगनदीप की बॉडी पूरी तरह जल चुकी थी, जबकि बेटी शिवनैनी की बॉडी 25 फीसदी जली हालत में बरामद हुई। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद हत्या की गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज किया है।


घर में घुस मां-बेटी का किया रेप, जलाने के लिए गद्दों के बीच लाश रख लगाई आग




- गगनदीप वर्मा जंडियाला के सरकारी कन्या स्कूल में क्लर्क थीं। बेटी शिवनैनी ने हाल ही में बीकाॅम की पढ़ाई पूरी की थी।

- रात को करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने उनके घर आग की लपटेंदेखीं। शोर मचाकर आस-पड़ोस वालों को इकट्ठा किया।

- गगनदीप की दो शादियां हुई थीं, दोनों टूट चुकी थीं। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले ही गगनदीप वर्मा ने यहां कोठी नंबर 175 खरीदी थी। कई साल पहले गगनदीप का तलाक हो चुका था।- वह अपने दो बच्चों के साथ यहां रह रही थीं। बेटा रिधिम 20 दिसंबर को ही पढ़ाई करने कनाडा गया था। घर पर मां-बेटी ही रहती थीं।

- वारदात जिस तरह की गई उससे लगता है 3 से 4 लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक यह हत्याकांड लव-अफेयर की रंजिश के तहत हुआ लगता है। हालांकि मां-बेटी दोनों के साथ रेप हुआ, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही होगी।

पहचान वाले थे हत्यारे

- हत्यारे सोमवार रात तकरीबन 9 बजे घर में पहुंचे और पौने 2 बजे तक यानी साढ़े 4 घंटे से ज्यादा वहां रुके। न तो घर के अंदर जबरन घुसने का कोई निशान है और न किसी ने घर के कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनी इसलिए पुलिस को लगता है कि हत्यारे गगनदीप या शिवनैनी के जान-पहचान वाले थे और घर का मेनगेट खुलवाकर अंदर दाखिल हुए।

- अकेले शख्स के लिए घटना को अंजाम देना संभव नहीं है इसलिए इसमें 3 से 4 लोग रहे होंगे। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने लाशों को जलाना चाहा।

- अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने कहा कि सुल्तानविंड थाने में धारा-302 में केस दर्ज किया गया है।

- एडीसीपी सिटी-वन जगजीत सिंह वालिया के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की टीमें मां-बेटी से जुड़े हर शख्स और चीज की बैकग्राउंड खंगाल रही है।

पानी की बौछार मारने पर जब खून बाहर निकला तो पता लगा कि अंदर लाश है

- सूचना के 15 मिनट बाद, करीब दो बजे हम मौके पर पहुंचे। घर का मेनगेट खुला था और अंदर दाएं कमरे के बीचोंबीच पड़े गद्दों से लपटें उठ रही थी। खाली बैड दीवार के पास पड़ा था।

- हमने जैसे ही अधजले गद्दे बाहर निकालकर पानी की बौछार मारी, अंदर से पानी के साथ खून बाहर आने लगा। हम समझ गए कि वहां लाश है।

- आग बुझने पर देखा कि जमीन पर लाश पड़ी थी। तभी पड़ोसी ने आवाज दी कि ऊपर के कमरे में भी देखो।

- मैं साथियों के साथ ऊपर गया तो वहां बैड के ऊपर एक लड़की की लाश पड़ी थी जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।

- लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और उसके कुछ हिस्सों से खून रिस रहा था। उसके साथ रेप हुआ है। लाश के पास एक कुत्ता बैठा था।

रविवार, 4 फ़रवरी 2018

बाड़मेर जेल में सजा काट रहे कैदी की टीबी अस्पताल में मौत

बाड़मेर जेल में सजा काट रहे कैदी की टीबी अस्पताल में मौत

Barmer Jail Prisoner dies in TB hospital Jodhpur - Jodhpur News in Hindi
बाड़मेर जेल में दो साल की सजा काट रहे एक कैदी की पाल लिंक रोड स्थित टीबी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। प्रताप नगर पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।




प्रताप नगर थाने के एएसआई सुखराम ने बताया, कि बाड़मेर के रामसर थानांतर्गत खड़ीन निवासी तुलछाराम जाट (70) पुत्र रूपाराम के खिलाफ मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाने के एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। वह बाड़मेर में दो साल की सजा काट रहा था।




गत 28 जनवरी को तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रैफर किया गया। यहां एमडीएम अस्पताल में भर्ती करने के अगले दिन जांच के लिए तुलछाराम को पाल लिंक रोड स्थित केएन चेस्ट हॉस्पिटल भेजा गया। जांच के बाद उसे वहीं भर्ती कर लिया, शनिवार दोपहर करीब दो बजे तुलछाराम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाया है।

बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया



पर्वतेश्वर महादेव उद्यान समिति रातानाडा और साईं धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की तरफ से कार्यक्रमो की श्रंखला आगामी तीन दिन तक मरुधरा पर भक्ति और आध्यात्म की सरिता बहाती रहेगी।आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि रविवार से आगामी 7 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे इस खास आयोजन में सुबह प्राण प्रतिष्ठा यंज्ञ का आयोजन किया गया। चार दिवसीय कथा नानी बाई का मायरा के दूसरे दिन सन्त गुरु महाराज श्री राजाराम जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री बांकेबिहारी जी के श्रीमुख से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक वाचन किया गया।यजमान किशनलाल जांगिड़ परिवार ने बाल सन्त बाके बिहारी जी का मालायापन कर और समिति के सुरेन्द्रसिंह हितकारी,दिलीप बंसल ने बहुमान किया।कथा के दूसरे दिन मायरे के कार्यक्रम में श्री जगदीश जी द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य कैसे बना जाये विषय पर प्रवचन दिया गया और साथ में बालसन्त श्री घनश्याम जी के मुखारबिंद द्वारा अपनी मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया।मनुष्य जीवन इंसान को एक बार ही मिलता हे इस जीवन में सबका भला करना चाइये और प्रेम से रहना चाइये। जीवन में मनुष्य को भगवान को हमेशा याद करना चाइये और भजन सुनने चाइये जिससे उनका भला हो सके।महाराज ने कहा भगवान् के भजन में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता हे।कथा का सफल मंच सञ्चालन समिति के सह सचिव आनन्द पुरोहित ने किया।

इन्दा ने बताया कि 5 फ़रवरी सोमवार को नानी बाई मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा।तथा शाम को रात्रि 8 बजे अंतराष्टीय ख्यातिमान कलाकार श्री स्वरूप पवाँर एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जिसमे सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर धार्मिक आयोजन का लाभ उठावे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के लखसिंह भाटी,कालू जांगिड़,टीलसिंह,सम्पत व्यास, पुरूषोतम बन्सल,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव,चेलाराम सिंधी,महेश दवे,सुरेंन्द्र शर्मा,कन्हैयालाल खोसानी,अनिल दवे,सांगसिंह,कमल सिंधी,स्यामपुरी,ओमप्रकाश त्रिवेदी,घनश्याम त्रिवेदी,कालू दवे,पवन आसेरी सहित महिला मण्डल के श्यामा जी,मंजूसराफ,खम्मादेवी,मगी देवी,आसा राठी,सुनीता पुरोहित,जयश्री खत्री,अन्नू आचार्य,विमला खत्री,विजयलष्मी दवे,धनवंती देवी,चलेन्द्र जिंदल सहित कई भक्तजन सहयोग कर रहे है।






बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह



बाड़मेर निजी विद्यालय संचालकों की आयोजित हुई बैठक

फरवरी में आयोजित होगा सम्मान समारोह


बाड़मेर

निजी विद्यालयों का संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े संचालकांे की बैठक रविवार की रोज स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, संरक्षक गंगाराम चैधरी, डंूगराराम बेनिवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि आगामी दिनों में जिला स्तर पर स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं गुरूजनों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय स्तर से 7 जनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी आनन्द जे थोरी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग कमेटियांे का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। महामंत्री प्रेमसिंह महेचा ने कहा कि बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए। जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक ने कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक विद्यालयों को जोड़ा जाए। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार जांगिड़, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक, सिणधरी ब्लाॅक प्रभारी दुर्गाराम पंवार, आसूराम कुकणा, उम्मेद सोलंकी, सद्दाम हुसैैन, भोमाराम सारण, ठाकराराम गोदारा, भूराराम चैधरी, भैराराम धतरवाल, अचलाराम चैधरी, तरूण बागरिया, कुम्भाराम आर्य, राजेश चैधरी, मनोहर आसू सहित कई विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


राजस्थान राजनीती तो गजेंद्र सिंह शेखवत होंगे भाजपा के नए चेहरे,मानवेन्द्र को बड़ी जिम्मेदारी*


*गुजरात चुनाव के तुरंत बाद हमने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक में राजस्थान में भाजपा के नई चौसर का लिखा था जिसमे पश्चिमि राजस्थान को राजस्थान की और केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व की बात कही थी।।जो बात उस वक़्त लिखी थी वो पार्टी की रणनीति का ही हिस्सा थी। अब चूंकि उप चुनावो में पार्टी की करारी हार के बाद चेहरे बदलने की कवायद शुरू हो गई।राजस्थान की बागडौर चुनावो को देखते मोदी टीम अपने हाथों में ले रही है।संगठन मंत्री चन्द्र शेखर इसकी अगुवाई करेंगे।पार्टी का एजेंडे में राजपूत राणा राजपूत समाज को पार्टी लाइन में लाना प्राथमिकता रखी है।।पार्टी हाई कमान तक यह बात पहुंचाई जा चुकी है कि राजपूत समाज के साथ साथ आमजन ,कर्मचारी, और पार्टी नेता वसुंधरा राजे से नाराज है।वसुंधरा राजे इन्हें स्वीकार्य नही है।उप चुनावो की हार से यह साबित हो गया।।मंथन शुरू हो गया।।जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखवत जो मोदी और संघ के नजदीक है।।उनकी पब्लिक डीलिंग को पार्टी ने बेहतर मॉनय है।।पार्टी की प्राथमिकता शेखवत को अगले चुनावो के लिए प्रमुख चेहरे के रूप में उतारना है ।उनके लिए जैसलमेर जिले की पोकरण सीट को चिन्हित किया गया है।।राज्य में शेखवत तो केंद्र में मजबूत प्रतिनिधित्व के लिए सर्वाधिक जनाधार वाले चेहरे के रूप में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र पूर्व सांसद और विधायक मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान की सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाने की रणनीति पे विचार हुआ।।पार्टी जसवंत सिंह परिवार के साथ राजपूतो की वापसी के साथ पुराने कार्यकर्ताओ की वापसी चाहती है।।इसीलिए मानवेन्द्र सिंह को खास तवज्जो दी जाएगी।।मानवेन्द्र सिंह की हाल की बाड़मेर दौरे की मीटिंगों की रिपोर्ट ऊपर तक पहुंची है।।परटी का मैंणा है मानवेन्द्र सिंह की लोकप्रियता आम मतदाताओं में कायम है।उनकी अनुशासन्ता ,ईमानदारी और सादगी मतदाताओं को प्रभावित करती है।।बाड़मेर जैसलमेर में पार्टी नये चेहरों पे मंथन करेगी।।वर्तमान विधायको पे भाजपा भरोसा नही कर रही।।इसके लिए पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला स्तर पर आमूल चूल परिवर्तन ह्योग।।मुख्यमंत्री चुनावो तक वसुंधरा राजे को ही रखा जाएगा।मगर संगठन में पूर्ण बदलाव ह्योग।।अर्जुन मेघवाल,सतीश पुनिया,राजेन्द्र राठौड़,के साथ साथ भाजपा के दमदार जाट नेताओं को भी संगठन में प्रमुखता दी जाएगी। घनश्याम तिवाड़ी,किरोड़ीलाल मीना,ओम् बिड़ला,प्रतापमल सिंघवी ,सहित पुराने दमदार चेहरों की वापसी के प्रयास भी होंगे।।बहरहाल भाजपा को बूथ स्तर पर बदलाव के दौर से गुजरेंगे।नकारा नेताओ पे गाज गिरनी तय है।।*

बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

 बाड़मेर अब वेणासर नाड़ी का ह्योग कायाकल्प।।ग्रुप के सुझाव पर आयुक्त ने सहमति जताई।*

*बाड़मेर शहर के चारो और स्थित पारंपरिक पेयजल स्रोतों के उद्धार के लिए दबंग आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कमर कस ली है।कारेली नाड़ी का उद्धार करने के बाद आज ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा उन्हें एक और आस्था का केंद्र किंतु वर्तमान में खुले शौच की जगह में तब्दील हुई वेणासर नाड़ी की जानकारी दी।नाड़ी की वर्तमान स्थति से अवगत करवाया।।जिस पर आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए इसका निरीक्षण कर इसे मूरत रूप देने की हामी भरी।आयुक्त ने कहा कि जनता के हितार्थ इस वेणासर नाड़ी को भी कार्य योजना में शामिल कर इसका पुराण स्वरूप लौटाया जाएगा।।वेनासर तालाब कभी आधे बाड़मेर की प्यास बुझाते था।मगर वक़्त के थपेड़ों ने इसे भी कचरा पात्र में बदल लिया।।पारंपरिक पेयजल स्रोतों के प्रति बेरुखी और लापरवाही के साथ साथ आमजन की गैर जिम्मीदरी के चलते यह ऐतिहासिक तालाब भी खुले शौच के केंद्र बन गया।।आज इस तालाब को लेकर आयुक्त डॉ सोनी से व्यापक चर्चा हुई।एक उम्मीद की किरण जगी।आयुक्त अगर इस तालाब का भी पुराण वैभव लोटा दे तो बाड़मेर ही नही राजस्थान भर का यह अनूठा रचनात्मक कार्य ह्योग ही साथ ही उनका नाम इतिहास के स्वर्णिम पन्नो पे दर्ज ह्योग।।*

महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना

महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
महिला सिंगर ने गाने से किया इनकार, बूंदकधारियों ने घर में घुसकर गोलियों से भूना
इस्लामाबाद । पाकिस्तान की एक सिंगर को बंदूकधारियों ने गोलियों से भून डाला। 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान को अंदाजा भी नहीं होगा कि एक 'ना' के कारण उन्हें अपनी जिंदगी गंवानी पड़ जाएगी। दरअसल, संबुल खान ने एक निजी कार्यक्रम में गाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद तीन बंदूकधारियों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक, बूंदकधारी हमलावरों ने उत्तर पश्चिमी शहर मरदान में सुंबुल खान के घर में घुसकर उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

एक हमलावर गिरफ्तार, दो फरार
बताया जा रहा है कि उन्हें कई गोलियां मारी गईं। हमलावर काफी ज्यादा संख्या में थे। पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, हमले में शामिल एक आरोपी अबूम खट्टाक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। वहीं अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बता दें कि 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान पाकिस्तान का जाना-पहचाना चेहरा थीं। वे कई पाकिस्तानी टीवी शो में अहम भूमिका निभाती भी नजर आईं हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पंसद किया।गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई महिला कलाकारों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की हत्या के एक साल बाद संबुल खान की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की चर्चित स्टेज कलाकार किस्मत बेग की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल 2016 में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावलों ने किस्मत बेग पर 11 राउंड फायरिंग की। 11 गोलियां उनके पैर, पेट और हाथों पर मारी गईं। जब उनपर यह हमला हुआ वे स्टेज शो खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं। इस हमले में किस्मत बेग की कार ड्राइवर को भी गोली मारी गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जिंदगी बच गई।

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

पुणे में सेना के पूर्व कैप्टन का हुआ मर्डर

Former army captain killed in Pune
नई दिल्ली: गोवा पुलिस को सेना के पूर्व कैप्टन का पार्थिव शरीर गुरुवार को पुणे के कैंट इलाके में मिला. जिसकी पुलिस ने जांच कि तो पता चला की कैप्टन की दो अज्ञात लोगों हत्या की. पुलिस के मुताबिक, रवींद्र बाली (67) सेना में पूर्व कैप्टन रैंक के अधिकारी थे. जो एक शरणार्थी के रुप में घर बार छोड़ कर पुणे के छावनी इलाके में टेंट बना कर रह रहे थे.




लश्कर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "इस पूरी घटना में चश्मदीद चपरासी ने पुलिस को बताया कि बाली पर दो लोगों ने हमला किया और फिर भाग गए. बिना देरी किए उसने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी."




अधिकारी के मुताबिक, बाली कई सालों से अपने परिवार वालों से अलग रह रहा था. जांच के दौरान हमने उनके और उनके परिवार वालों के बारे में पता किया. फिर हमें पता चला कि जिनका मर्डर हुआ है वह और कोई नहीं बल्कि सेना का एक पूर्व कैप्टन है.




उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच में उनकी पहचान की जा रही है. जिससे हम उन्हें जल्द ही पकड़ सकेंगे.

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में

हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में


हैदराबाद : 31 जनवरी को जब अधिकांश दुनिया आसमान में ब्लू मून, रेड मून या फिर फुल मून के नजारे देख रही थी, उसी समय हैदराबाद में एक घर की छत पर अलौकिक दुनिया की ताकत हासिल करने के लिए एक नवजात बच्चे की बलि चढ़ा दी गई. हैदराबाद के चिलुका नगर में एक घर की छत पर मिले एक बच्चे के सिर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस इसे तांत्रिक क्रिया का मामला मान कर चल रही है. खासबात यह है कि विज्ञान और तकनीक के युग में मानव बलि जैसी घटनाएं हो रही हैं.
हैदराबाद : चंद्र ग्रहण की रात चढ़ाई 3 माह के बच्चे की बलि, 3 हिरासत में



छत पर मिला बच्चे का सिर

जानकारी के मुताबिक, चिलुका में किराए पर रहने वाली एक महिला एक फरवरी, शुक्रवार को घर की छत पर कपड़े सुखाने गई. छत पर एक बच्चे का सिर देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला का शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. बच्चे का सिर मिलने की खबर तुरंत पुलिस को दो दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में लिया. बच्चे का धड़ कहीं नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि छत पर खून के निशान भी नहीं है, इससे पता चलता है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और वहां सिर काटने के बाद उसे यहां छत पर लाया गया था. पुलिस ने बताया कि बच्चे 2 या 3 महीने का लग रहा है. बाकि पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल सकेगी.पुलिस ने इस मामले में महिला के दामाद राजशेखर को हिरासत में लिया गया है. राजशेखर ऑटो चलाता है. राजशेखर के साथ पड़ोस में रहने वाले नरहरी और उसके बेटे रंजीत को भी हिरासत में लिया है. जानकारी मिली है कि ये तीनों तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त रहते थे. खोजी कुत्तों ने भी उनके घरों के कुड़ेदानों को गहनता से तलाशा था. पुलिस ने बताया कि उसने धड़ की खोज शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में किसी नवजात के गायब होने की खोज की जा रही है. उधर, घर की मालकिन बालालक्ष्मी इस बात से दुखी हैं कि बच्चे की हत्या के लिए उनके घर की छत का इस्तेमाल किया गया है.