बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

बाड़मेर कार में परिवहन किया जा रहा 02 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफतार

बाड़मेर कार में परिवहन किया जा रहा 02 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफतार                                              

            डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.02.2018 को रात्रि में श्री मानाराम गर्ग निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय हैड कानि मदरूपसिंह 862, कानि. हरदान 982, रामचन्द्र कानि. 639, मोहनलाल कानि. 319, भंवरसिंह कानि. चालक 1159 की टीम द्वारा थाना के सामने नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक वाहन के्रटा नम्बर आरजे 39 सीए 1535 को रूकवाकर तलाषी ली गई। जिसपर वाहन के ड्राईवर कालुराम पुत्र श्री करनाराम जाति विष्नोई उम्र 40 साल पेषा पैराटीचर निवासी डोली कल्ला के कब्जा से 01 किलोग्राम अवैध अफीम का दूध एंव ओमाराम पुत्र श्री भाखरराम जाति विष्नोई उम्र 40 साल पैषा मजदुरी निवासी डोली कल्ला के कब्जा से 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम का दूध पाया गया इस प्रकार दोनो मुलजिमानों से कुल 02 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुलजिमों को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने मंे सफलता प्राप्त की गई। बरामद अफीम दूध की किमत करीब 4 लाख रूपये आंकी गई है।
कार में परिवहन किया जा रहा 35 किलो अवैध पोस्त डोडा के साथ दो आरोपी गिरफतार  
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 07.02.18 को मुखबीर की ईतला पर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय रावताराम सउनि, पे्रमकुमार सउनि श्री गुमाननाथ हैड कानि, गजेसिह कानि, मेधाराम कानि व सरकारी वाहन प्रेमसुख कानि द्वारा सरहद खारा महेचान नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी एक बिना नम्बरी षिफट डिजायर कार आते हुए को रूकवाकर तलाषी ली गई तो अन्दर पे्रमपाल पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी मीठी बेरी पुलिस थाना रागेष्वरी तथा राणाराम पुत्र श्री राउराम जाति जाट निवासी केरलीवास होडु के कब्जा से 35 किलोग्राम पोस्त डोडे पाये गये जिसपर पोस्त डोडा व कार को जब्त कर कर मुलजिमानों को गिरफतार कर पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। थाना सिणधरी द्वारा पिछले दो-तीन दिनों में दुसरी बार भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।  बरामद डोडा पोस्त की किमत करीब 1 लाख रूपये आंकी गई है।
स्
                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें