बाड़मेर नानी बाई का मायरा कथा में मनुष्य कैसे बना जाये पर प्रवचन दिया गया
पर्वतेश्वर महादेव उद्यान समिति रातानाडा और साईं धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की तरफ से कार्यक्रमो की श्रंखला आगामी तीन दिन तक मरुधरा पर भक्ति और आध्यात्म की सरिता बहाती रहेगी।आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि रविवार से आगामी 7 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे इस खास आयोजन में सुबह प्राण प्रतिष्ठा यंज्ञ का आयोजन किया गया। चार दिवसीय कथा नानी बाई का मायरा के दूसरे दिन सन्त गुरु महाराज श्री राजाराम जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री बांकेबिहारी जी के श्रीमुख से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक वाचन किया गया।यजमान किशनलाल जांगिड़ परिवार ने बाल सन्त बाके बिहारी जी का मालायापन कर और समिति के सुरेन्द्रसिंह हितकारी,दिलीप बंसल ने बहुमान किया।कथा के दूसरे दिन मायरे के कार्यक्रम में श्री जगदीश जी द्वारा मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य कैसे बना जाये विषय पर प्रवचन दिया गया और साथ में बालसन्त श्री घनश्याम जी के मुखारबिंद द्वारा अपनी मधुर वाणी में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई।कथा में मनुष्य जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया।मनुष्य जीवन इंसान को एक बार ही मिलता हे इस जीवन में सबका भला करना चाइये और प्रेम से रहना चाइये। जीवन में मनुष्य को भगवान को हमेशा याद करना चाइये और भजन सुनने चाइये जिससे उनका भला हो सके।महाराज ने कहा भगवान् के भजन में ही मनुष्य जीवन की सार्थकता हे।कथा का सफल मंच सञ्चालन समिति के सह सचिव आनन्द पुरोहित ने किया।
इन्दा ने बताया कि 5 फ़रवरी सोमवार को नानी बाई मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा।तथा शाम को रात्रि 8 बजे अंतराष्टीय ख्यातिमान कलाकार श्री स्वरूप पवाँर एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जिसमे सभी धर्म प्रेमी बन्धुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधार कर धार्मिक आयोजन का लाभ उठावे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के लखसिंह भाटी,कालू जांगिड़,टीलसिंह,सम्पत व्यास, पुरूषोतम बन्सल,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव,चेलाराम सिंधी,महेश दवे,सुरेंन्द्र शर्मा,कन्हैयालाल खोसानी,अनिल दवे,सांगसिंह,कमल सिंधी,स्यामपुरी,ओमप्रकाश त्रिवेदी,घनश्याम त्रिवेदी,कालू दवे,पवन आसेरी सहित महिला मण्डल के श्यामा जी,मंजूसराफ,खम्मादेवी,मगी देवी,आसा राठी,सुनीता पुरोहित,जयश्री खत्री,अन्नू आचार्य,विमला खत्री,विजयलष्मी दवे,धनवंती देवी,चलेन्द्र जिंदल सहित कई भक्तजन सहयोग कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें