नारायणी सेना ने गृह मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सुषमा को प्रताड़ित करने वाले आरोपी जल्द हो गिरफ्तार
श्री नारायणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलोत के नेतृत्व में राज्य के हो गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को ज्ञापन सौंपकर 24 जनवरी 2018 को सुषमा पुत्री सुरेंद्र कुमार निर्माण श्री भोजासर जिला हनुमानगढ़ को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि कुमारी सुषमा पुत्री श्री सुरेंद्र कुमार निर्माण उम्र 17 वर्ष निवासी भोजासर भादरा जिला हनुमानगढ़ जीनियस पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजासर भादरा जिला हनुमानगढ़ के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण कुमार यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला देवी जो किसी विद्यालय में अध्यापिका के रूप में कार्यरत है उनके द्वारा कुमारी सुषमा को मानसिक व शारीरिक रूप से बुरी तरह प्रताड़ित है वह मानित किया जिसके कारण कुमारी सुषमा इस अन्याय व अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकी और इसी अपमान और प्रताड़ना के चलते कुमारी सुषमा ने घर पर आकर स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली और जिसके कारण दिनांक 28 एक 2018 को उसकी मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पुलिस थाना भादरा के प्रभारी किशन बिजारनियां अशोक यादव को दी गई किंतु उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों ने दोषी व्यक्तियों से बातचीत कर उन से सांठगांठ कर इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद ना तो कोई रिपोर्ट दर्ज की और ना ही कोई कार्यवाही की इसके पश्चात उक्त घटना अखबारों मैं प्रकाशित होने पर पीड़ित परिवार द्वारा प्रदर्शन करने के बाद में रिपोर्ट दर्ज हुई वह मृतका कुमारी सुषमा का शव लेने से इंकार करने पर एवं पुलिस प्रशासन से वार्ता होने पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन देने के बाद मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया मृतका द्वारा मृत पूर्व लिखे गए पत्र में मदद करता द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव उनकी पत्नी अध्यापिका निर्मला पुत्री प्रतिमा मनीषा मुकेश नामक व्यक्तियों पर मृतका को प्रताड़ित वह अपमानित करने का दोषी बताया और इसी के चलते मृतक का कुमारी सुषमा द्वारा केरोसिन डालकर स्वयं को आग लगा ली। मामले को 9 दिन गुजर जाने के बाद भी दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तथा पुलिस द्वारा आरोपियों की ऊंची पहुंच में धनबल के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है जिससे मृतका का परिवार काफी डरा हुआ और भयभीत है।
इस घटना से समस्त सेन समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं किया जाने हुए दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में सेन समाज आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा इस संबंध में पूर्व में भी दिनांक 30 एक 2018 को प्रशासनिक अधिकारियों को सेन समाज हनुमानगढ़ द्वारा पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका तथा अन्याय प्राप्ति और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संदर्भ में कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं किंतु इन सबके बाद भी पुलिस प्रशासन दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है यदि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो दिनांक 10 2018 को पूरे भारत का सेन समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
उन्होंने लिखा कि आप उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करवा कर उन्हें गिरफ्तार कर मृतका कुमारी सुषमा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और सेन समाज के लोगों में व्याप्त आक्रोश शांत हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें