बुधवार, 31 जनवरी 2018

बाड़मेर जोधपुर पुलिस की जीप लूटने के आरोपियों के नाम बताने पर हिस्ट्रीशीटर खरताराम के घर पर हमला, फायरिंग कर चार गाड़ियों और घर में तोड़फोड़ कर आग लगाई



बाड़मेर  जोधपुर पुलिस की जीप लूटने के आरोपियों के नाम बताने पर हिस्ट्रीशीटर खरताराम के घर पर हमला, फायरिंग कर चार गाड़ियों और घर में तोड़फोड़ कर आग लगाई
अपराधियों का दुस्साहस

   बाड़मेर  कुछ दिन पहले जोधपुर के झंवर थाना क्षेत्र में तस्करों की गैंग पुलिस की चेतक जीप को लूटकर भाग गए थे। दो दिन पूर्व ही जीप को लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फरार तस्करों को शक था कि पुलिस जीप लूटने के आरोपियों के नाम बायतु क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर खरताराम ने बताए है। इसी शक के बाद बदला लेने की नियत से सोमवार रात 2 बजे गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने खरताराम को मारने की नियत से उसके घर पर हमला कर दिया। घटना के समय खरताराम घर पर नहीं था। आरोपियों ने फायरिंग की। घर में घुस कर सोने-चांदी के गहने लूटे और कागजात जला दिए। तोड़फोड़ की गई। घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में से एक गाड़ी को जला दिया। वहीं दो अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ कर बदमाश भाग गए। घटना की सूचना पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

पुलिस थाने में चूनी देवी पत्नी हरिसिंह जाट निवासी गोदारों की ढाणी माडपुरा बरवाला ने मामला दर्ज करवाया कि 29 जनवरी की रात 2 बजे योजनाबद्ध तरीके से उमेश बेनीवाल पुत्र जांवताराम निवासी लीलसर, भैराराम बेनीवाल निवासी सोडियार, हरीश जाखड़, चीमाराम बेनीवाल पुत्र जोगाराम, गंगाराम बेनीवाल निवासी लीलसर, रूपकिशोर सारण, प्रकाश स्वामी निवासी रामजी का गोल, लालाराम जाट, जगदीश राव काश्मीर, लक्ष्मीनारायण पारीक, बाबूराम गोरसिया, जूंझाराम बेनीवाल, मुकेश डूडी, नरसिंह पूनिया, खेताराम सारण निवासी शिवकर सहित 8-10 अन्य लोग दो बोलेरो कैंपर व तीन स्कार्पियों गाड़ियों में सवार होकर हाथों में बंदूक, धारिया लेकर आए और ढाणी के आगे लगी लोहे की फाटक तोड़ जबरदस्ती अंदर घुस गए। आरोपियों ने 2-3 हवाई फायर किए। इस पर घर में सो रही चूनी देवी जग गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और एक संदूक उठा ले गए। इसमें गाड़ियों के कागजात, सोने-चांदी के गहने व नकदी थी। बदमाशों ने संदूक को जला दिया। महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद जाते हुए घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक गाड़ी को अाग के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। रिपोर्ट में करीब 20-25 लाख रुपए की नुकसान होने का आरोप लगाया है।

2-3 गाड़ियों में आए हमलावर, महिला से मारपीट, रिपोर्ट में 20 से 25 लाख का नुकसान

खरताराम को मारने आए, घर नहीं होने बच गया

रंजिश

दरअसल आपसी रंजिश के चलते तस्करों की गैंग हिस्ट्रीशीटर खरताराम को मारने के लिए हथियारों से लैस होकर उसके घर माडपुरा बरवाला पहुंची थी, लेकिन खरताराम घर पर नहीं होने से जान बच गई। तोड़फोड़ और आगजनी करके चले गए। खरताराम की मां के साथ मारपीट की गई। पुलिस के मुताबिक जोधपुर में पुलिस की जीप लूटने के मामले के आरोपियों के नाम खरताराम द्वारा बताने पर नाराज थे। इसी वजह से खरताराम को मारने की प्लानिंग थी। महिला ने एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला को लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षतिग्रस्त वाहन व फायरिंग के निशान (लाल घेरे में)

चूनी देवी

20 दिन में बाड़मेर-जोधपुर में चौथी बड़ी वारदात

8 जनवरी: सोड़ियार निवासी भैराराम के घर पहुंच टीकम हुड्डा आडेल, भगाराम कुकणा मालपुरा व अन्य लोगों ने गाली-गलौच कर तोड़फोड़ की थी। चौहटन थाने में मामला दर्ज है।

13 जनवरी: भैराराम ने अपने साथियों के साथ टीकम हुड्डा के घर हमला किया। फायरिंग कर तोड़फोड़ की। टीकम घर नहीं था, इसलिए बच गया। आरजीटी थाने में मामला दर्ज है।

19 जनवरी: भैराराम की गैंग ने जोधपुर के पास पुलिस की चेतक गाड़ी लूटी, दुर्घटना होने पर छोड़ भागे थे। झंवर थाने में मामला दर्ज है।

29 जनवरी: खरताराम के घर भैराराम की गैंग ने जानलेवा हमला कर फायरिंग की। तोड़फोड़ व गाड़ियों में आग लगा दी। नागाणा थाने में मामला दर्ज है।

दस दिन पहले जैसलमेर हाइवे पर लूटी थी जोधपुर पुलिस की जीप

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर गत दिनों पुलिस की चेतक टीम को पहले पीटने और उनकी जीप लूटने वाले एक बदमाश शिव थानांतर्गत पोशाल निवासी नबी खां उर्फ नवाब खां (24) को झंवर पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के नामों का भी खुलासा कर दिया। गिरोह का सरगना भैराराम जाट और उसका साथी लक्ष्मण पचपदरा के नवोदय स्कूल में पढ़ चुके हैं। पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों का प्लान हाईवे अथॉरिटी की पेट्रोलिंग गाड़ी लूटकर उसमें तस्करी को अंजाम देने का था। इसी बीच उनकी खुद की स्कॉर्पियो पलट गई। इसके बाद वहां पुलिस टीम आई तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से ही मारपीट कर उनका सामान और जीप लूट ली थी। वारदात के बाद बाड़मेर के सोडियार निवासी भैराराम जाट, शिवकर निवासी लक्ष्मण पारीक, रामजी की गोल निवासी प्रकाश पुरी के साथ स्कॉर्पियो में कल्याणपुर के डोली इलाके में आया था। यहां से डोली निवासी महिपाल डारा, कालू उर्फ हड़मान विश्नोई व एक अन्य को साथ लिया। यहां से वे जोलियाली पहुंचे और मनीष विश्नोई को साथ लेकर हाईवे पर आए। यहां वेे तस्करी के लिए हाईवे अथॉरिटी की गश्ती गाड़ी लूटने की फिराक में थे। टोल नाके के निकट नरपत पेट्रोल पंप के सामने एक ढाबे पर उन्होंने दारू पार्टी की। यहां से वे दूसरी होटल पर हल्दी-रोटी की पार्टी करने निकले। रास्ते में इनकी स्कॉर्पियो पलट गई। वहां पुलिस की टीम आई तो उन्होंने मारपीट कर जीप लूट ली। भैराराम पर लूट व जानलेवा हमले के 11 केस दर्ज हैं।

ऐसे हुई विवाद की शुरूआत: विवाद की शुरूआत 8 जनवरी को हुई है। आडेल निवासी टीकम हुड्डा ने सोड़ियार निवासी भैराराम के घर हमला कर गाली-गलौच की थी। इससे भैराराम गुस्सा हो गया। 13 जनवरी को टीकम हुड्डा को मारने के लिए भैराराम आडेल पहुंचा, फायरिंग कर तोड़फोड़ की, लेकिन टीकम घर पर नहीं था। इस घटना के बाद माडपुरा बरवाला निवासी खरताराम और टीकम हुड्डा एक हो गए। 19 जनवरी को भैराराम की गैंग ने झंवर थाना क्षेत्र में पुलिस की जीप लूटी तो खरताराम ने पुलिस को उनके नाम बता दिए। भैराराम ने खरताराम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 29 जनवरी को भैराराम सहित गैंग के लोग खरताराम का मर्डर करने के लिए माडपुरा बरवाला पहुंचे।

मंगलवार, 30 जनवरी 2018

बाड़मेर राइजिंग स्टार में धूम मचा के लोटे लोक कलाकारों का ग्रुप फार पीपुल्स ने स्वागत किया







बाड़मेर राइजिंग स्टार में धूम मचा के लोटे लोक कलाकारों का ग्रुप फार पीपुल्स ने स्वागत किया



बाड़मेर। कलर्स टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो राइजिंग स्टार के मंच पर राजस्थानी लोक गायकी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर थार नगरी पहुंचे रोशन खान दल का ग्रुप फॉर पीपुल्स ने स्वागत किया। इस दौरान रोशन खान ने कहा कि लोक कला को नया मंच मिला जिससे राजस्थानी गीत संगीत को नई ऊंचाइयां मिली ओर साथ ही दुनिया भर में सराहा गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के लोगों का प्यार खूब मिला। ग्रुप संयोजक श्री चंदन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी लोक संस्कृति को लोक कलाकारों नेनई ऊंचाइयां प्रदान कर इतिहास रचा ,लोक कलाकारों ने संस्कृति संस्कृति और गायिकी को विश्व पटल पर निखारा हैं ,राजस्थान के पर्यटन को बढ़ने में इनकी महती भूमिका हैं , संजय शर्मा ने कहा कीमांगणियार ग्रुप की जमकर तारीफ की और कहा देश के छोटे छोटे कस्बो से निकल कर इतने बड़े मंच पर परफॉर्म करना यह जाहिर करता हैं देश की सोच बदल रही है और उस सोच का नतीजा हैं यह दीवार का उठाना| मांगणियार फ्यूज़न ग्रुप के रोशन खान ,रोजे खान , जलाल खान और उनके दल का फूल मालाएं और रंग गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। दल का रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा , माधो सिंह दांता ,महेश पनपालिया , नरेंद्र खत्री , दिग्विजयसिंह चुली , जय परमार , के डी चारण ,आईदान सिंह इंदा ,जनक गहलोत ,मनीष जैन ,मनीष सोनी, सुमेर मल सोलंकी ,प्रवीण बोथरा ,जसवंतसिंह चौहान , छगनसिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दल के सदस्यों का स्वागत किया।

बाड़मेर शिशु गृह के नवजात बच्चो पर स्नेह लुटाया ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने

बाड़मेर शिशु गृह के नवजात बच्चो पर स्नेह लुटाया   ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने













बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए मंगलवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग द्वारा आवश्यक सामग्री  उपलब्ध कराई ।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। महिला ग्रुप की सदस्यों द्वारा मासूम बच्चो पर स्नेह दिया ,महिलाओ ने अपना वक़्त इन बच्चो को दुलार में गुजरा  ,विंग द्वारा बच्चो के लिए नए कपड़ो ,मच्छरदानियों ,जरुरत की वस्तुए उपलब्ध कराई ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,ने बताया की   महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,एडवोकेट निर्मला सिंहल ,सुचित्रा छंगाणी ,गरिमा जुगतावत ,गीता माहेश्वरी ,नीतू राठी , सहित जय परमार कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।निर्मला सिंहल ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।।   नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ,

मरू महोत्सव के दूसरे दिन लोक संस्कृति की बही रस धाराएं दर्षकों ने भरपूर लिया सांस्कृति सांझ का आनन्द



मरू महोत्सव के दूसरे दिन लोक संस्कृति की बही रस धाराएं
दर्षकों ने भरपूर लिया सांस्कृति सांझ का आनन्द



जैसलमेर, 30 जनवरी। विष्व विख्यात मरू महोत्सव के दूसरे दिन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में खुब जमीं सांस्कृति सांझ जिसमें राजस्थान के साथ ही अन्य प्रान्तों के लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष कर लोक संस्कृति की रसधाराएं बहाई जिसका दर्षकों ने भरपूर आनन्द लिया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी भी आतिथ्य में आयोजित सांस्कृतिक सांझ में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपनिदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप के साथ ही अच्छी संख्या में देषी-विदेषी सैलानी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत जोधपुर के लोक कलाकार राजेन्द्र परिहार ने मांगलिक वादय शहनाई से की। इस सांस्कृतिक सांझ में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र जम्मू कष्मीर के लोक कलाकार निवेदिता एण्ड पार्टी ने जम्मू कष्मीर की लोक संस्कृति पर आधारित डोंगरी नृत्य प्रस्तुत कर कष्मीरी संस्कृति से दर्षकों को रूबरू कराया वहीं षिव शक्ति युवा मण्डल गुजरात के विजय बागुल एण्ड पार्टी ने गुजरात में ग्रामीण अंचलांे में अपने अराध्य देवों को प्रस्सनचित करने के लिए प्रस्तुत किया जाने वाला आवरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया।
सांस्कृतिक सांझ में हिमाचल प्रदेष के राष्ट्रीय शारदा कला मंच धरोटी के नरेष कुमार एण्ड पार्टी हिमाचल में सामूहिक घास कटाई या अन्य कार्यो पर किए जाने वाले झूरी नृत्य की प्रस्तुती कर हिमाचल की लोक संस्कृति से साक्षात कराया। इन लोक कलाकारों ने अपने शारीरिक संतुलन का भी अद्भुत प्रदर्षन किया। पंजाब पटियाला के विख्यात कलाकार परविन्दर सिंह एण्ड पार्टी ने पंजाब में मांगलिक उत्सवों पर किए जाने वाले ‘‘ झूमर ‘‘ नृत्य की शानदार प्रस्तुती की वहीं उन्होंनंे भंगडा नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों की वाहवाही लूटी।
लोक सांस्कृतिक सांझ में गुजरात के इमरान भाई सिद्धी ने सिद्धी धमाल की रोमांचक प्रस्तुती की। वहीं अहमदाबाद के मौलिक सांस्कृतिक संगीत पर आधारित भारतीय शास्त्रीय कत्थक नृत्य पेष कर शास्त्रीय संगीत से सरोबार किया। भरतपुर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार अषोक शर्मा एण्ड पार्टी ने फूलों की होली की इतनी शानदार प्रस्तुती दी कि सभी दर्षक झूम उठें। उन्होंनंे इस फूलों के माध्यम से राधा-कृष्ण रासलीला का सचित्रण किया। वहीं बीकानेर के विख्यात कलाकार जफरखान ने राजस्थान लोक गीत ‘‘ दमादम मस्त कलंदर, अलीजा पहला नंबर ‘‘ की शानदान प्रस्तुती कर दर्षकों की वाहवाही लूटी।

मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच पणिहारी दौड व रस्साकषी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में देशी-विदेशी सेलानियों ने लिया भाग





मरु महोत्सव के दूसरे दिन रहा बीएसएफ जवानों का रोमांच

पणिहारी दौड व रस्साकषी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में

देशी-विदेशी सेलानियों ने लिया भाग

जैसलमेर, 30 जनवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2018 के कार्यक्रमों की कड़ी में दूसरे दिन मंगलवार को स्वर्ण नगरी जैसलमेर के पास स्थित डेडानसर मैदान में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की प्रस्तुतियों ने देषी विदेषी सैलानियों को रोमांचित सा कर दिया। वहीं बल के ऊंटों के हैरतंअगेज कारनामें दिखा कर दर्षकों को अचरज में डाल दिया। वहीं ऊंट श्रंगार, शान-ए-मरुधर, पणिहारी दौड़, कबड्डी, रस्साकषी व कैमल पोलो, महिला एवं पुरूष दंगल जैसी प्रतियोगिताओं सहित भारतीय वायुसेना के जाबांजो द्वारा प्रस्तुत की गई एयर वाॅरियर ड्रिल ने देषी विदेषी मेहमानों को रोमांचित सा कर दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,सीमा सुरक्षा बल के उप महा निरीक्षक अनिल लोढा, नरेष कुमार के आतिथ्य में प्रषासनिक, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना के अधिकारी सहित हजारों की संख्या में देषी-विदेषी सैलानी मौजूद थे।

पणिहारियां मटका रेस ने सभी को हंसाया

महोत्सव के दूसरे दिन पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता में देशी-विदेशी महिलाओं ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने दस मीटर पर रखी ईढ़ाणी को अपने सिर पर रखकर उसके 10 मीटर फासलें पर भरा हुआ पानी का मटका अपने सिर पर रखा एवं वहां से 30 मीटर दौडती हुई अपने निर्धारित स्थल पर पहुंची। इस प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों महिलाएं ने भाग लिया जिसमें 8 विदेषी महिला थी। जिन्होंनें कभी पणिहारी के रूप में इस प्रकार घडे में पानी लाई हों जब महिलाओं ने अपने सिर पर घडा रखा तो कई तो सही ढंग से रख नहीं पाई लेकिन उसमें लंदन की एलानोर ने अपने सिर पर घडा रखकर सही तरीके से गंतव्य स्थल तक पंहुची इस दृष्य को देख सभी लोग हंसी से खील उठें। इस प्रतियोगिता में जैसलमेर की विजयलक्ष्मी विष्नोई प्रथम, लंदन की एलानोर द्वितीय एवं मदासर की रेखा विष्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पुरूष- महिला दंगल का आयोजन

मरू महोत्सव के पहली बार पुरूष व दूसरी बार महिला दंगल (कुष्ती) का आयोजन हुआ। इस महिला व पुरूष दंगल में टीम के प्रषिक्षक भरतपुर के लाला पहलवान के निर्देषन में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुष्ती के बालक-बालिका खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम 50 कि.ग्रा. मिडल वेट की कुष्ती जैसलमेर के जगमाल व मथुरा के आकाष के मध्य हुई जिसमें जैसलमेर का जगमाल विजेता रहा व मथुरा का आकाष उप विजेता रहा। वहीं 65 कि.ग्रा. हेवीवेट की कुष्ती मथुरा के धमेन्द्र व भरतपुर के विष्णु चाहर के मध्य हुई जिसमें मथुरा के धमेन्द्र व भरतपुर के विष्णु चाहर उप विजेता रहें। इसके साथ ही बालिकाओं में भी 60 कि.ग्रा. मिडल वेट में जयपुर के दर्षना व भरतपुर की रष्मि के मध्य कुष्ती का मुकाबला हुआ जिसमें दर्षना ने दमखम का प्रदर्षन करते हुए विजेता रही वहीं रष्मि उप विजेता रही। इसी प्रकार हेवीवेट में भरतपुर की भूमिका कुंतल व जयपुर की दर्षना के मध्य कुष्ती दंगल हुआ जिसमें जयपुर की दर्षना ने शानदार प्रदर्षन कर विजेता हासिल की वहीं भरतपुर की भूमिका कंुतल उप विजेता रही।

पहली बार कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन

मरू महोत्सव में पहली बार प्राचीन एवं परंपरागत खेल कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की टीमों के मध्य हुई जिसमें पुलिस की टीम ने शानदार प्रस्तुती की। पुलिस की टीम विजेता रहीं एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम उप विजेता रही। पुलिस की टीम ने 27 अंक एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 9 अंक अर्जित किए।

रस्साकस्सी में जीते विदेशी मेहमान

डेडानसर मैदान में आयोजित भारतीय एवं विदेशी पुरुषों तथा महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया वहीं दर्षकों ने भी प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। सभी श्रेणी की प्रतियोगिताओं में 11-11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महिला की दोनो प्रतियोगिता में रस्साकषी में लगातार दोनों ही राउण्ड में विदेषी टीम विजेता रही। यहीं नहीं महिला रस्साकषी में तो मरू मेले में नवीं बार विदेषी महिलाएं विजेता होती आ रही है। पुरूष रस्साकस्सी प्रतियोगिता में देषी एवं विदेषी ने प्रथम राउण्ड में पूरा दमखम लगाया एवं दोनों टीमें बराबर रहीं लेकिन दूसरे व तीसरे राउण्ड में विदेषी टीम ने पूरी जोष के साथ अपनी और रस्सा खींचकर विजेता टीम रहीं।

सज-धज कर आए ऊंटः-

मरु महोत्सव में ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में सजे धजे ऊंटों को देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे। इस प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऊंटों को मोरी, गोरबन्ध, कन्ठमाल, लूम, परची, पिलाण, तंग, मोड़, पायल, घूघरा, पूंछ बंधनी इत्यादि से श्रृंगारित किया गया।

ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता के निर्णायकों ने श्रृंगारित ऊंटों को बारीकी से जांचा परखा। इसमे कान्हू चारण को श्रंगारित उंट प्रथम स्थान पर रहा वहीं भोमाराम का श्रंगारित उंट द्वितीय तथा गिरधरराम का श्रंगारित उंट तृतीय स्थान पर रहा।

ऊंट की मंथर चाल से दर्शक हुए अभिभूत

ऊंटों की मंथर चाल की शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता में ऊंटों ने अपने करतब से दर्षकों को खासा रिझाया। इसमें पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रति प्रतियोगी को मात्र कच्छी-बनियान धारण किए हुए उन्हें निर्धारित 100 मीटर की दूरी तय करनी थी। ऊंट सवार ने निर्धारित दूरी पर रखे जूते पहने अपना टेवटा बांधा तथा कुर्ता पहना एवं उसके बाद साफा बांध कर ऊंट पर गद्दी एवं पिलाणा जमा कर उसे तंग से बांध कर मंथर चाल से पहुॅंचा। यह नजारा मनोहारी व हास्यप्रद तथा दर्षकों को खूब हंसाया। इस प्रतियोगिता मे गोरधनराम ने बाजी मारकर प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं दीनसिंह दूसरे स्थान पर तथा रतनलाल सारण व सुरेन्द्रसिंह तीसरे स्थान पर रहे।

कैमल पोलो मैच में ऊंटों ने निभाया पूरा साथ, कैमल पोलो संघ की टीम रही विजेता

भारतीय कैमल पोलों संघ के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह के निर्देषन में मेले में कैमल पोलो का मैच कैमल पोलो एसोसिएषन आॅफ इंडिया और सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में ऊंटों पर सवार पोलो खिलाडी एवं उनके उंट का सामंजस्य हांस्यप्रद रहा। खेल की शुरूआत में ही कैमल पोलो एसोसिएषन की टीम ने लगातार तीन गोल दाग कर बढ़त बना ली। बढ़त बरकरार रखते हुए कैमल पोलो एसोसिएषन की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की एवं सीमा सुरक्षा बल की टीम को पराजित किया।

वायुसेना के जांबाजो की एयर वाॅरियर ड्रिल ने खड़े किए रोंगटे

स्काइड्रंन लीडर डी.के.एस चैहान के मार्गदर्षन में डेडानसर मैदान में भारतीय वायु सेना के जांबाजो ने रोमांचक एवं रोंगटे खडे करने वाली ‘एयर वाॅरियर ड्रिल’ की शानदार प्रस्तुति दी। वाॅरियर ड्रिल में राइफल करतबों को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया गया। कदम से कदम मिलाते हुए इन वायु सेना के जाबाजो ने इनक्लाइंग रूपरेखा, 4 चैकोर समूह, जिग जैग रूपरेखा एवं अपने हाथों से राइफल को उछाल कर पुनः प्राप्त करना, राइफल को चलाते हुए बीच में से निकलने जैसे करतबों को पेष कर दर्षको के रौंगटे खडे करा दिए। करतब इतने रोमांचक थे कि डेडानसर मैदान में बैठे हर मेहमान की नजर मैदान की तरफ उन जांबाजांे के साहसिक करतबों पर टिकी रही। सार्जेन्ट एल.ए.सी. संदीप विरदा के निर्देषन में तैयार की गई एयर वाॅरियर ड्रील टीम की प्रस्तुती रोमांचक रही।

सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान के जहाज ने

डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किये गये ऊटों के विभिन्न हैरतअंगेज करतबों वाले ‘‘कैमल टैटू शो‘‘ ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया। सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चैधरी के नेतृत्व में उंटो पर सजे धजे सीमा प्रहरियों ने गौरवपूर्व प्रदर्षन किया। टैटू शो के दौरान सीमा चैकसी पर उपजने वाली परिस्थितियों को प्रदर्षित किया गया। प्रषिक्षित ऊंटो ने दुनिया का आठवां अजूबा माने जाने वाले दुनिया के एक मात्र कैमल-माउंटेड बैण्ड की लोक गीतों की धुनो पर नृत्य भी पेष किया। बैण्ड मास्टर सब इंसपेक्टर बोधराज की अगुआई में राजस्थान गीतों की मधुर धुने प्रस्तुत की गई। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ऊंटों के साथ एक्रोबेट तथा पीटी का शानदार प्रदर्षन भी किया। सीमा प्रहरियों ने प्रषिक्षित ऊंटों पर सवार होकर क्राॅसिंग, त्रिकोणीय संरचना, शक्करपारा संरचना, चक्रव्यूह, लहरिया, चैराहा तथा पीपल के पत्ते की संरचना बना कर दर्षकों को अचम्भित सा कर दिया। डेडानसर मैदान में इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के हैड कांस्टेबल लतीफ खां लंगा एवं उनके साथियों ने बल के कैम्पों में पायी जाने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुओं से बैण्ड की प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘‘हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे‘‘ गाना प्रस्तुत कर देष भक्ति की भावना प्रस्तुत की। वहीं इस कार्यक्रम में पणिहारी एवं जोकर का रोल बहुत ही हास्यप्रद रहा।

इस समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, सचिव यूआईटी अषोक कुमार आसेजा, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, आयुक्त नगरपरिषद झब्बरसिंह चैहान, खेल अधिकारी लक्ष्मण ंिसह तंवर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन आकाषवाणी के वरिष्ठ उदघोषक जफरखां सिंधी ने खनखनाती जोषीले आवाज में की वहीं बीच-बीच में शेरों शायरी पेष कर कार्यक्रम में शमा बांधी वहीं विदेषी मेहमानों को उंटों के करतबों के साथ ही अन्य कार्यक्रमों की अंग्रेजी की जानकारी गुलनाज ने दी। इस दौरान समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, कंवराज सिंह चैहान, अरूण पुरोहित, सवाईसिंह के साथ ही नगर पार्षदगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। भारतीय कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्रसिंह राठौड ने इस कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के दौरान देषी विदेषी पर्यटकों में काफी उत्साह दिखाई दिया एवं उन्होंनें हर कार्यक्रम कें रूचि के साथ हिस्सा लिया वहीं इन मेहमानों ने हर कार्यक्रम को अपने कैमरों में कैद किया एवं विडियोंग्राफी की ताकी वे इन यादों को अपने वतन में देख सके।

---000---

विजेताओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान कर किया सम्मानित

जैसलमेर, 30 जनवरी। मरू महोत्सव के दूसरे दिवस डेडानसर मैदान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल अमित लोढा, नरेष कुमार ने विजेताओं एवं उप विजेताओं को नकद पुरूस्कार, स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान पुरूष एवं महिला दंगल के विजेता एवं उप विजेता खिलाडी को 5-5 हजार रूपये की नकद प्रोत्साहन राषि प्रदान की गई। वहीं कब्बडी के विजेता एवं उप विजेता टीम को भी 5-5 हजार रूपये की नकद प्रोत्साहन राषि एवं ट्राॅफी प्रदान की गई। कैमल पोलो मैच की विजेता टीम कैमल पोलो एसोसिएषन एवं उप विजेता टीम सीमा सुरक्षा बल को ट्राॅफी प्रदान की गई वहीं कैमल पोलो संघ के अध्यक्ष की और से विजेता टीम को 10 हजार रूपये व उप विजेता टीम को 7 हजार रूपए की नकद पुरूस्कार राषि प्रदान की गई।

अतिथियों ने एयर वाॅरियर ड्रील की टीम के स्काईड्रिंन लीडर डी.के.एस चैहान को ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्होंनें कैमल टैटू शो के शानदान प्रदर्षन के लिए उप समादेष्टा कुलदीपसिंह चैधरी को ट्राॅफी प्रदान की। इसके साथ ही अतिथियों ने भी पणिहारी मटका रेस एवं रस्साकषी के विजेताओं को स्मृति चिन्ह् प्रदान किए। इस अवसर पर खेल अधिकारी लक्ष्मणंिसह तंवर को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया।

पहली बार हुआ थार पारकर गौवंष नस्ल का प्रदर्षन

मरू महोत्सव में पहली बार थार पारकर नस्ल के संर्वद्वन के लिए थार पारकर गौवंष नस्ल का प्रदर्षन हुआ इसमें 7 गौ पालकों ने भाग लिया। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस नस्ल में प्रथम स्थान पर रहें चांदन के नरेन्द्रसिंह बरवड को 5100 रूपये, तुलसी गौषाला जैसलमेर के सुनील कुमार को 2100 रूपये तथा गौसेवा समिति के जैसलमेर के राणुसिंह राजपुरोहित को 1100 रूपये का नकद पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया यह पुरूस्कार ललित व्यास ने अपने स्व. पिता अजित व्यास की स्मृति में प्रदान किए।

----000----

फोटा केप्षन - मरू महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को जैसलमेर में डेडानसर मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथि। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के रंगीन छायाचित्र। विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान करते अतिथि, कार्यक्रम में उपस्थित देषी विदेषी सैलानी। कैलम टैटू शो एवं एयर वाॅरियर ड्रील के शानदार प्रस्तुती के रंगीन चित्र।

----000----

पहली बार लाणेला गांव में होगी घुडदौड

सम के रेतीले धोरों पर होगा समापन

जैसलमेर, 30 जनवरी। मरु महोत्सव के तीसरे दिवस 31 जनवरी, बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगंें पर्यटन उप निदेषक भानुप्रताप ने बताया कि पहली बार लाणेला गांव में होगी घुडदौड इसके साथ ही सम के रेतीले धोरों पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम होगें।

पहली बार लाणेला गांव में होगी घुड़दौड़ का आयोजन

मरु महोत्सव के तीसरे दिवस 31 जनवरी बुधवार को पहली बार लाणेला गांव के रिण में घुड़दौड़ का आयोजन प्रातः 9ः00 बजेः से रखा गया है। इसमें 3 प्रकार की घुड दौड होगी मादरी चाल, गल्फ रेस, छोटी रेवाल रेस तथा बडी रेवाल रेस का आयोजन होगा। इस घुड़दौड़ में लगभग 200 घोड़े भाग लेगें। यह दौड़ भी दर्षकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगी। मरु महोत्सव का तीसरा दिवस सम के लहरदार रेतीले धोरो के नाम होगा। तीसरे दिवस 31 जनवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा की चांद तले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तीसरे दिवस सम में दोपहर 3 बजे उंट दौड प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं सांय 6 बजे सम के रेतीले धोरो पर भव्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही सम के धौरों पर पतंगबाजी और होट ऐयर बैलून-षो का भी आयोजन होगा।

तीसरे दिवस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

तीसरे दिवस भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर के अन्र्तराष्ट्रीय लोक कलाकार गाजीखां वरणा द्वारा डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुती पेष की जायेगी। वहीं कालूनाथ काबेलिया जोधपुर द्वारा कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुती की जाएगी। इसके साथ ही कतरियासर के ख्यातनाम लोक कलाकार महन्त रुगनाथ द्वारा अग्नि नृत्य ,रामगढ के उदाराम द्वारा अग्नि तराजू नृत्य ,पादरला-पाली के गणेषदास द्वारा तेरहताली नृत्य ,जैसलमेर के सावणखां दबड़ी द्वारा सूफी गायन तथा जानरा के थानेखां द्वारा राजस्थानी लोक संगीत पेष किये जाएगें।

इस मरु महोत्सव का समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा। इससे पूर्व देषी-विदेषी सैलानी प्रातः 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजेः तक जैसलमेर के प्राचीन संस्कृति के कुलधरा गांव का भ्रमण कर वहां की ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकते है।

---000---

दूसरे दिन डेडानसर मैदान में जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ

जैसलमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने मरू महोत्सव के दूसरे दिवस मंगलवार को डेडानसर मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रमों के दौरान समस्त नागरिक एवं कर्मचारी को कृष्ठ रोग मुक्त करने के लिए शपथ दिलाई गई।

भारत के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मौन

भारत के शहीदों की स्मृति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार, 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे मौन धारण कर शहीदों को श्रृद्वा सहित स्मरण किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीना, कोषाधिकारी सुषील भाटिया के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थंे।