मंगलवार, 30 जनवरी 2018

बाड़मेर शिशु गृह के नवजात बच्चो पर स्नेह लुटाया ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने

बाड़मेर शिशु गृह के नवजात बच्चो पर स्नेह लुटाया   ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग ने













बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए मंगलवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग द्वारा आवश्यक सामग्री  उपलब्ध कराई ।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। महिला ग्रुप की सदस्यों द्वारा मासूम बच्चो पर स्नेह दिया ,महिलाओ ने अपना वक़्त इन बच्चो को दुलार में गुजरा  ,विंग द्वारा बच्चो के लिए नए कपड़ो ,मच्छरदानियों ,जरुरत की वस्तुए उपलब्ध कराई ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,ने बताया की   महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,एडवोकेट निर्मला सिंहल ,सुचित्रा छंगाणी ,गरिमा जुगतावत ,गीता माहेश्वरी ,नीतू राठी , सहित जय परमार कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।निर्मला सिंहल ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।।   नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें