शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी

पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी

पत्नी की लाश को गले लगा चीख रहा था पति, जरा से झगड़े की है ये कहानी
अलवर। गृह क्लेश व आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति से झगड़े के बाद नाराज होकर वह अपने पीहर के लिए घर से निकली और रास्ते में पेड़ पर फांसी लगाकर जन दे दी। शव रेलवे फाटक के पास एक पेड़ पर लटका मिला। जैसे ही इस बात की जानकारी महिला के पति को मिली वो मौके पर पहुंच गया और पत्नी का शव गोद में लिए चीखने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानिए क्या है पूरा मामला ...




- अलवर में जटियाणा के पास हसन खां डबल फाटक पर, रेलवे की बाउंड्री के सहारे पेड़ पर एक महिला का शव लटका मिला। थोड़ी देर में पुलिस वहां पहुंच गई। लोगों से पूछताछ में मृतका की पहचान हो गई। लोगों ने बताया कि मृतका शिवजी थाना अंतर्गत धोली पत्नी बबल निवासी बलववड्डा है। थोड़ी ही देर में मृतका का पति धोली भी वहां पहुंच गया।

सुबह हुआ था झगड़ा

- बबल ने पुलिस को बताया कि धोली के साथ सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। इसके बाद धोली अपने पीहर सीकरी जाने की कहकर चली गई। बाद में एक रिश्तेदार से सूचना मिली कि धोली रेलवे फाटक के समीप पेड़ से लटकी हुई है।

पीहर वालों ने नहीं कराया केस दर्ज

- पुलिस के अनुसार धोली के पीहर वालों ने कोई केस दर्ज नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया जाए।

हनीप्रीत फिर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में, अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को

हनीप्रीत फिर 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में, अब अगली सुनवाई 1 दिसंबर को


पंचकूला। साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को कोर्ट ने फिर से ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी। बता दें कि 13 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में अंबाला सेंट्रल जेल भेजा था। एक बार सुनवाई टल गई तो फिर 6 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई तो उसे दोबारा 17 नवंबर तक की ज्यूडिशियल कस्टडी में ही रहने के ऑर्डर दिए थे। हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई...

- इन दंगों में शामिल रहे काफी लोग अम्बाला जेल में ही हनीप्रीत के साथ बंद है।



पंचकूला में दंगा भड़काने के लिए सिरसा डेरे में 17 अगस्त की रात को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में 45 सदस्यीय कमेटी के 20 मेंबर मौजूद थे।

- मीटिंग खुद हनीप्रीत ने ली थी। आदित्य इंसां और गोपाल इंसां इसमें मौजूद थे। 17 अगस्त की रात इन सबकी मोबाइल लोकेशन यहीं की मिली है।

- इस मीटिंग में ही तय किया गया था कि डेरा चीफ गुरमीत सिंह को कोर्ट साध्वी रेप केस में दोषी करार देती है तो पंचकूला में दंगा कैसे भड़काना है। एसआईटी के मुताबिक, ये बातें हनीप्रीत ने पुलिस पूछताछ में भी मानी है। अब मोबाइल लोकेशन डेरे के अंदर की मिलने से केस को मजबूती मिली है।

- दरअसल, पुलिस का ऐसा मानना इसलिए है, क्योंकि ये आरोपी भले ही कोर्ट में पुलिस को दिए गए बयानों से पलट जाएं, लेकिन सबकी मोबाइल लोकेशन एक होने से साबित होगा की कमेटी के 45 में से 20 मेंबर 17 अगस्त की रात सिरसा डेरे में ही थे। इन सब बातों का खुलासा दंगों की प्लानिंग में शामिल गोपाल इंसां के बयानों में भी हुआ है।

4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर

4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर
4 होटल में मिले 50 कपल, पुलिस रेड पड़ी तो ऐसे मुंह छिपाकर निकले बाहर
रोहतक। रोहतक पुलिस द्वारा गुरुवार को सोनीपत रोड के चार होटलों में छापेमारी की। इस छापेमारी में 50 कपल मिले, जिनसे पूछताछ की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। हालांकि 50 कपल में से तीन के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस उन्हें साथ ले गई। बाकी कपल को आईडी चैक करने के बाद जाने दिया। पुलिस रेड के चलते होटल में अफरा तफरी मच गई। कपल मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर जाते नजर आए। आगे पढ़िए पूरा मामला...
महिला थाना एसएचओ गरिमा के नेतृत्व में लगभग 16 पुलिसकर्मियों की टीम ने सोनीपत रोड पर स्थित तीन होटलों में छापेमारी की।
- छापेमारी दोपहर 11 बजे के करीब की गई। एसएचओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में सेक्स रैकेट चल रहा है।
- छापेमारी में यहां 50 कपल मिले। पुलिस छापेमारी के बाद सभी कमरों में अफरा-तफरी मच गई।
- पुलिस ने सब को कमरों से बाहर निकालकर पूछताछ की। इन सभी की आईडी चैक की गई।
- एसएचओ ने बताया कि इनमें से अधिकतर रोहतक के हैं, जिनसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।
- तीन के पास आईडी नहीं मिली उन्हें पुलिस अपने साथ थाने ले गई।
- अभी तक इस मामले में किसी पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
- पुलिस की छापेमारी देख होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग

पद्मावती फिल्म के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, प्रदर्शन में हुई फायरिंग
चित्तौड़गढ़/जयपुर.संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे संगठनों ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ किला टूरिस्ट्स के लिए एक दिन बंद करवा दिया। किसी आंदोलन को लेकर यह किला पहली बार बंद किया गया है। इस मुद्दे पर सभी संगठन एकजुट हो गए हैं। सर्व समाज ने कहा कि शुक्रवार शाम तक सरकार से कोई सकारात्मक जवाब ना मिलने पर आगे की कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा। दूसरी तरफ, किलाबंदी से टूरिस्ट्स निराश हैं। उधर, किले पर निकाली जार रही रैली के दौरान किसी शख्स ने फायरिंग भी की।
सर्व समाज के आंदोलन से जुड़े जौहर स्मृति संस्थान के प्रेसिडेंट उम्मेद सिंह धौली के मुताबिक, किला टूरिस्ट्स के लिए एक दिन बंद किया गया है। हालांकि, यहां रहने वालों को नहीं रोका जाएगा।
- इस बीच, रेलवे ने शाही ट्रेन के टूरिस्ट्स को सीधे उदयपुर ले जाने का फैसला किया है।
- बता दें कि सर्व समाज ने वॉर्निंग दी थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 नवंबर को किले में टूरिस्ट्स की एंट्री बंद कर दी जाएगी।
हवाई फायर किया, कहा- तोपें भी चलेंगी
- चित्तौड़गढ़ किले पर निकाली जा रही रैली के दौरान किसी शख्स ने एक हवाई फायर किया। फायर करने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि अभी तो बंदूकें ही चली हैं आने वाले वक्त में तोपें भी चलेंगी।
'हमें भड़काओ मत'
- राजपूत करणी सेना के प्रेसिडेंट लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा की मत भड़काओ हमें, ये फिल्म नहीं लगने देंगे। जोश है, होश खो देने वाली स्थिति है।
गुरुवार को जारी रही गहमा-गहमी
- पाडनपोल पर गुरुवार को भी धरना जारी रहा। राजपूत समाज की महिलाओं ने किले के नीचे बने जौहर भवन में वेदियों में आग जलाकर गुस्सा जताया। फिर तलवारें लिए किले पर पहुंच गईं।
- उन्होंने चेतावनी दी, "सम्मान मिटा जिंदा रहने की हसरत मिट जाएगी, लेकिन ज्वाला से लिखी हुई तारीख मिट पाएगी।"
आंदोलन को लेकर पहली बार बंद किला
- किसी आंदोलन की वजह से इस किले को पहली बार टूरिस्ट्स के लिए बंद किया गया है।
- इससे पहले यह किला 1992, 2002 और 2008 में शहर में कर्फ्यू या सांप्रदायिक तनाव की वजह से बंद किया गया था।
फिल्म पद्मावती को लेकर क्या आपत्ति है?
- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
- राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच इंटीमेट सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। लिहाजा, रिलीज से पहले यह फिल्म पार्टी के राजपूत रिप्रेजेंटेटिव्स को दिखाई जानी चाहिए।
- राजस्थान के राजघराने भी फिल्म के विरोध में हैं। उन्होंने इसके एक गाने में घूमर नृत्य के दौरान दीपिका के पहनावे पर सवाल उठाए हैं।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
- राजस्थान में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इसके विरोध की शुरुआत हुई थी। शूटिंग के वक्त राजपूत करणी सेना ने कई जगह प्रदर्शन किए थे और पुतले फूंके थे। जयपुर में शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली से बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में फिल्म का सेट लगाया तो इसे जला दिया गया। इसके बाद मूवी का विरोध देशभर में बढ़ता गया।
कई राजघराने भी विरोध में
- राजस्थान के कई राजपूत घराने भी इस फिल्म के विरोध में हैं। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने पिछले दिनों इस फिल्म के खिलाफ सिग्नेचर कैम्पेन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कैम्पेन में ज्यादा से ज्यादा लोगों और ऑर्गनाइजेशन को जोड़ने के लिए इसे डिविजन लेवल पर भी ऑर्गनाइज किया जाएगा।

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

बाड़मेर जोगाराम सारण का पत्र वाचन के लिये चयन



बाड़मेर जोगाराम सारण का पत्र वाचन के लिये चयन



बाडमेर, महाराजा सूरजमल स्मारक शिक्षा समिति,नई दिल्ली द्वारा " द जाट्स: देयर रोल एंड कांट्रीब्युशन ऑफ सोसियो- इकॉनोमी एंड पोलिटी सिस्टम इन नॉर्थ एंड वेस्ट-नॉर्थ इंडिया" विषय पर आधारित राष्ट्रीय जाट इतिहास सेमीनार में बाडमेर जिले के जोगाराम सारण का चयन हुआ है. सारण के पत्र का टॉपिक "जाट संस्थाअों की प्रासांगिकता" चयनित हुआ है. इस विषय पर २ व ३ दिसम्बर को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित समिति के कार्यालय में सेमीनार का आयोजन होगा. सेमीनार में भारत भर से इतिहास के प्रोफेसर और जानकार हिस्सा लेगें.

शोध पत्र में बाडमेर जिले की किसान व जाट संस्थानों की स्थापना, आवश्यकता, उपलब्धियों, शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक योगदान एवं वर्तमान प्रासांगिकता सहित विभिन्न पहलुओं पर गहनता से प्रकाश डाला गया है.

श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाडमेर के निदेशक जोगाराम सारण ने इससे पहले तीन बार राष्ट्रीय सेमीनार में पत्र वाचन कर समाज और जिले का नाम रोशन किया. सारण आधा दर्जन पुस्तकें भी लिख चुके है और कई संस्थानों से सम्मानित हो चुके है.

आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ




आनासागर झील से जलकुंभी हटेगी, जल रहेगा स्वच्छ
फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन की खरीद पर होगा 1 करोड़ 34 लाख रूपये व्यय
झील को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने देंगे- जिला कलक्टर
अजमेर, 16 नवम्बर। आनासागर झील को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रयास किये जा रहे है। झील से शीघ्र ही जलकुंभी का सफाया होगा तथा जल भी स्वच्छ रहेगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आनासागर झील अजमेर शहर के मध्य में स्थित है, इसे स्वच्छ,सुन्दर एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में आई जलकुम्भी की समस्या तथा निरन्तर जलकुम्भी एवं फ्लोटिंग मेटेरियल इत्यादि को हटाने के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा दीर्घ कालिक प्रयास के तहत् छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो वर्ष भर झील में काम करेगी। इससे झील से जलकुंभी तो हटेगी ही साथ ही कचरा भी साफ होगा। उन्होंने बताया कि झील की सुन्दरता बनाये रखी जायेगी इसमें झील को कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन आ जाने पर झील का पानी ब्ल्यु कलर का एक दम साफ करने के प्रयास रहेंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में उदयपुर से किराये पर बड़ी डिविडींग मशीन मंगवाकर दो बार प्रशासन द्वारा झील की सफाई करवाई गई प्रत्येक बार करीब पांच लाख रूपये का व्यय हुआ। आनासागर की भौगोलिक स्थिति एवं कार्य की मात्र को दृष्टिगत रखते हुए छोटी फ्लोटर बोट डिविडींग मशीन क्रय की जा रही है। जो आगामी तीन-चार माह मे आ जायेगी। इसके लिए अजमेर नगर निगम अजमेर द्वारा अजमेर स्मार्ट सिटी लि0 को एक डिविडींग मशीन क्रय कर देने तथा भविष्य में इसका रख-रखाव एवं ऑपरेशन तथा ओएण्डएम का भुगतान संवेदक को करने की सहमति एवं अनुशंषा पर उक्त मशीन नगर निगम अजमेर को हस्तान्तरित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि यह मशीन एक बार में आवश्यकता अनुसार 1.5 मीटर चौडाई एवं करीब तल से 2 मीटर गहराई तक विड (जलकुम्भी) इत्यादि हटा देगी, साथ ही फ्लोटिग मेटेरियल भी इसमें लगी जाली से हटाकर साफ करेगी। जिससे पानी में तैरने वाले प्लास्टिक, थैलिया इत्यादि भी हट जायेगी तथा सम्पूर्ण विड एवं फ्लोटिंग मेटेरियल किनारे पर निकाल कर रख देगी। जिससे झील स्वच्छ एवं सुन्दर रहेगी। यह फर्म अजमेर नगर निगम अजमेर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि इस छोटी फ्लोटर वोट डिविडींग मशीन क्रय कर भविष्य में रख-रखाव एवं चालन हेतु देने का निर्णय लेकर निविदाएं की गई। निविदाओं में नगोशिएशन पश्चात् फ्लोटर बोट डिविडीग मशीन के क्रय पर एक करोड़ 34 लाख रूपए व्यय होगा तथा निविदा में ओएण्डएम पांच वर्ष तक उसी फर्म से करवाने की दरें प्राप्त की गई। जिस पर प्रथम वर्ष रख-रखाव कम्पनी द्वारा वांरटी प्रदान की गई एवं खर्चा भी नहीं होगा। सिर्फ ऑपरेशन का भुगतान करना होगा।



महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने किया महिला स्नानघर का लोकार्पण

अजमेर, 16 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने गुरूवार को बालुपुरा गांव एवं आदर्श नगर अजमेर में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत तीन लाख पचास हजार रुपये की लागत से निर्मित सार्वजनिक महिला स्नानघर का लोकार्पण किया गया।

श्रीमती भदेल ने बताया कि क्षेत्रवासियों की सुविधाओ को देखते हुए यहां सार्वजनिक महिला स्नानघर का निर्माण कराया गया, जिससे हिन्दू रीति रिवाज अनुसार किसी के घर में मरण-मौत होने पर महिलाओ के नहाने की आवश्यकता को देखते हुए स्नानघर बनाया गया है। इस अवसर पर ग्राम की सभी महिलाओ ने मंत्री भदेल का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर आदर्श मण्डल अध्यक्ष श्री सोहन शर्मा, पार्षद, पिंकी गुर्जर, प्रभा शर्मा, हितेश ढाबरिया, प्रेमजी रावत, महावीर जी भडाना, विनोद, परमेश्वर गुर्जर, महेन्द्र, शंकर जी कमला, रामेश्वर सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण- श्री देवनानी

43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें

शिक्षा राज्यमंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ

अजमेर, 16 नवम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज आजाद नगर तथा बालाजी नगर माकड़वाली रोड़ पर विधायक कोष से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।

श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्र सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फॉयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है। राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को भी चौड़ा करने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, वीरेन्द्र वालिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।



शुभशक्ति से मिली सपनों को उड़ान
अजमेर 16 नवम्बर। केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली की बेटियां जैसे-जैसे बड़ी होती गई। उनके भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी। ऎसे में श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना ने सहारा दिया। राज्य सरकार द्वारा दोनों बेटियाें को स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इस राशि से दोनों बेटियां कोई कुटीर उद्योग खोलकर परिवार को आर्थिक सहायता दे सकती है।

संभागीय श्रम आयुक्त श्री अनुपम गौड़ ने बताया कि केकड़ी के रहने वाले रमेश चंद कोली का श्रम विभाग की योजना के तहत लेबर कार्ड बनाया गया था। रमेश चंद ने बताया कि वह पेशे से पेन्टर है। साल में कुछ दिन ही काम मिल पाता है। घर का खर्च चलाना सबसे बड़ी समस्या थी । उस पर आगे कॉलेज में 2 बेटियों का दाखिला करवाना एवं उन्हें रोजगार लायक बनाना तो सोच से परे था।

जैसे जैसे बेटियां पूजा एवं नीतू बड़ी होने लगी, आर्थिक मुश्किलें भी बढ़ने लगी। ऎसे समय में रमेशचंद को श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना के बारे में जब पता चला। विभाग ने दोनों बेटियाें को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। अब पूजा एवं नीतू के सपने साकार होंगे। दोनो बहनें स्नातक कर रही हैं। कुछ पैसा बेटियों की शादी में काम आएगा।



राजस्व मण्डल दिसम्बर में नया नवाचार करेगा
अजमेर 16 नवम्बर। राजस्व मण्डल द्वारा दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में एक नया नवाचार करते हुए सभी अधिवक्तागण और पक्षकारों को एमएमएस के जरिए उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर उनके प्रकरण सूचिबद्ध होने पर सूचना दी जाएगी।

राजस्व मण्डल के निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को एनआईसी राजस्थान के महानिदेशक श्रीमती इंदू गुप्ता के साथ मण्डल अध्यक्ष श्री वी.श्रीनिवास के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में भविष्य में होने वाले डिजीटालाईजेशन के संबंध में चर्चा करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रथम चरण में तीन दिन के भीतर राजस्व मण्डल के सभी अधिवक्तागण को राजस्व मण्डल द्वारा प्रद्धत्त पोर्टल पर उनके मोबाइल नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मैल आई डी दर्ज कराने होंगे।

बैठक में राजस्व मण्डल के सदस्य श्री मोडूदान देथा, निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (एसए) सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जालोर योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाएं: प्रभारी मंत्राी



जालोर योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाएं: प्रभारी मंत्राी
µप्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
जालोर, 16 नवम्बर। जिला प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल व प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्राी ने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाते हुए जिले को ऊपरी पायदान पर पहुंचाने को कहा। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

प्रभारी मंत्राी मेघवाल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को गौरव पथ के साथ नाली निर्माण में पानी के नेचुरल फ्लो का पूरा ध्यान रखने को कहा ताकि बरसात के दौरान सड़क पर पानी नहीं ठहरे। उन्होंने सभी पेचवर्क कार्य में नियमों की पूरी पालन करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गड्ढे वाले स्थान को पूरी तरह उखाड़कर मिट्टी आदि पूरी तरह साफ कर सही तरीके से डामर डालें। उन्होंने कहा कि सभी पेचवर्क 15 दिसम्बर तक पूरा कर लें। विभागीय अधिकारी ने बताया कि 146 में से 92 कार्यों के वर्क आॅर्डर जारी कर दिए हैं जिनका काम शीघ्र शुरु हो जाएगा।

मंत्राी मेघवाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग तथा शिक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी छात्रावासों में विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलक्टर बीएल कोठारी ने शीघ्र ही हर छात्रावास में शिविर लगाने के निर्देश दिए। सायला क्षेत्रा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से हो रही समस्या सामने आने पर प्रभारी मंत्राी ने कहा कि जिस अध्यापक का जहां पदस्थापन है, उन्हें वहंीं लगाएं। यदि बहुत जरूरत है तो राज्य सरकार को अवगत कराएं।

प्रभारी मंत्राी ने खराब बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि यह समय खेती के लिहाज से किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए सरकार की ओर से तय अवधि के मुताबिक अगले 72 घंटे के भीतर हर हालत में ट्रांसफार्मर लग जाना चाहिए।

आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के लिए वायबल बनाने पर जोर

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से गांवों में लगाए जा रहे आरओ प्लांट के सुचारू संचालन के लिए वायबल बनाने पर जोर दिया गया। चर्चा के दौरान सामने आया कि प्रत्येक आरओ प्लांट की प्रतिदिन एक हजार लीटर पानी साफ करने की क्षमता है, लेकिन कई स्थानों पर इतने पानी की बिक्री नहीं हो पाती है। इससे प्लांट का संधारण एवं संचालन करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए गांव के लोगों की मांग पूरी होने के बाद शेष रहने वाले पानी को निजी व्यवसाय के तहत अन्य गांवों में खोलने की संभावना पर मंथन हुआ। निजी व्यवसायी 4 रुपए प्रति 20 लीटर के बजाय अतिरिक्त कीमत के हिसाब से बेचकर रोजगार कर सके। विस्तृत चर्चा के पश्चात् जनप्रतिनिधियों ने ऐसा काम करने के इच्छुक लोगों से सम्पर्क कर व्यवस्था चालू करने की बात कही। सायला प्रधान ने आंवलोज गांव में पानी की समस्या के समाधान के लिए माण्डोली नदी में ट्यूबवैल खुदवाकर पेयजल आपूर्ति करने को कहा।

मेडिकल-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क तैयारी कराने की योजना

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को जिले की सरकारी स्कूलों में गणित एवं विज्ञान में 85 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले वाले विद्यार्थियों की सूची 15 दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के ऐसे एक हजार गरीब प्रतिभावान बच्चों को सीएसआर के तहत निजी कम्पनियों के सहयोग से मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोटा में निःशुल्क तैयारी कराने की योजना है। साथ ही आईआईटी एवं मेडिकल की पढ़ाई का खर्च भी वहन किया जाएगा। इसकी प्रायोगिक तौर पर जालोर के विद्यार्थियों के साथ शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में हाल ही में कोटा के कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक भी की है।

बैठक में भामाशाह, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, गौरव पथ, मिसिंग लिंक, अन्नपूर्णा भण्डार, ई पानलहार, सम्पर्क समाधान एवं आदर्श स्कूल सहित सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, जालोर प्रधान संतोष, आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर, भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, चितलवाना प्रधान हनुमानप्रसाद भादू, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

आई हाॅस्पीटल से क्षेत्रा के जरूरतमंद लोगों को बेहत्तर सुविधा मुहैया होगी - राणावत
जालोर में ढाई करोड की लागत से आॅखों के अस्पताल का शुभारभ्भ
जालोर 16 नवम्बर । राज्य के ऊर्जा मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर दानदाता द्वारा निर्मित श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॅस्पीटल से इस क्षेत्रा के जरूरतमंद लोगों को आँखों के ईलाज की बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी जिससे इस क्षेत्रा के लोगों को बाहर नही जाना पडेगा।

ऊर्जा मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह राणावत गुरूवार को जालोर केशवणा रोड पर लगभग ढ़ाई करोड़ की लागत से स्वर्गीय श्रीमती शांतिदेवी मोहनलाल बोहरा की स्मृति में नव निर्मित श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हाॅस्पीटल के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थें। इस अवसर पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, सिवाणा विधायक हमीरसिंह भायल एवं जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल भी उपस्थित थी। उन्होंने समारोह में कहा कि सामान्यतः 60 वर्ष की आयु के बाद लोगों को आँखों की बीमारी होती है तथा आँखों के बेहत्तर ईलाज के लिए लोग इधर -उधर जाते है। उन्होनें कहा कि जालोर जिला मुख्यालय पर आॅखों के अस्पताल के प्रारभ्भ होने पर अब लोगों को भटकना नही पडेगा। उन्होनें कहा कि राज्य की मुख्य मंत्राी ने खाद्ध सुरक्षा का लाभ लेने वाले सभी लोगों को मुख्य मंत्राी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोडा है तथा राज्य में प्रतिदिन लगभग इस योजना के तहत एक करोड से अधिक की राशि का भुगतान निजी अस्पतालों को हो रह है।

समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस की व्यवस्था की है वही पंडित दीनदयाल विधुत ज्योति योजना के तहत विधुत से वंचित सभी घरों में विधुत पहुचाई जा रही है। उन्होनें बेटी बचाओं-बेटी पढाओं अभियान को अधिक गति देने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख ने नव निर्मित चिकित्सालय की प्रंशसा करते हुए कहा कि राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधंरा राजे ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड धारक को 30 हजार से 3 लाख रूपयों की राशि तक का ईलाज व आॅपरेशन राजकीय चिकित्सालयों के अतिरिक्त चिन्हित निजी चिकित्सालयों में हो रहा है जिसका लाखों मरीजों को फायदा हो रहा है। समारोह में सिवाणा विधायक हमीरसिंह ने दानदाता परिवार द्वारा बनवाये गये चिकित्सालय की प्रंशसा करते हुए कहा कि सेवा कार्य कभी निष्फल नही जाता है तथा इसका प्रतिफल परिवार को मिलेगा। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने बोहरा परिवार द्वारा नव निर्मित चिकित्सालय भवन की सराहना करते हुए कहा कि यह नैत्रा चिकित्सालय क्षेत्रा के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। समारोह में ब्रहमकुमारी विश्वविधालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगी दादी रतन मोहिनी एवं डा. प्रताप मिट्ा ने भी विचार व्यक्त किये वही समारोह के प्रारभ्भ में पुष्पराज बोहरा ने स्वागत भाषण तथा अन्त में चान्दमल ने आभार ज्ञापित किया।

समारोह के प्रारभ्भ में आगन्तुक अतिथियों ने चिकित्सालय परिसर में शिला पट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर विधिवत शुभारभ्भ किया तत्पश्चात चिकित्सालय परिसर में बने आॅपरेशन कक्ष, वार्ड एवं विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए प्रंशसा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, पाली नगर परिषद के सभापति महेन्द्र बोहरा, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह एवं दानदाता परिवार के मदनराज बोहरा, धनपत बोहरा एवं रमेश बोहरा सहित बडी संख्या में जालोर नगर के गणमान्य लोग एवं महिलाएॅ उपस्थित थी।

-----000---

एमजेएसए अभियान मंे चारागाह विकास कार्यो के लिए स्वीकृति जारी
जालोर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जसवन्तपुरा व भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में 8 चारागाह विकास कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वय बी.एल.कोठारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के तहत वर्ष 2017-18 में संबंधित पंचायत समिति एवं विभागों द्वारा तैयार किये गये तकनीकी अनुमानों एवं तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसार मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में जसवन्तपुरा व भीनमाल पंचायत समिति क्षेत्रा में 8 चारागाह विकास कार्यो के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

विधायक कोष से 2 कार्यो के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 16 नवम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 2 कार्यो के लिए 6 लाख 48 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि विधयक स्थनीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल की अनुशंषा पर रोपसी ग्राम में भूपाराम/पराराम की ढ़ाणी में विद्युतीकरण कार्य के लिए 98 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार सांचैर विधायक सुखराम विश्नोई की अनुशंषा पर प्रतापपुरा ग्राम पंचायत के बडसम ग्राम में प्रजापतों के वास में सार्वजनिक सभा भवन निर्माण के लिए 5 लाख 50 हजार रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

---000---

शुक्रवार को सांचैर सीएचसी में शिविर का आयोजन

जालोर, 16 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर योजना के द्वितीय चरण के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में 17 नवम्बर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन के द्वितीय चरण के तहत 17 नवम्बर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित ब्लांक के पंजीकृत दिव्यांग चिकित्सा जांच के लिए उपस्थित होगें तत्पश्चात उन्हें वांछित प्रमाण पत्रा प्रदान किये जायेगे।

----000---

जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर आज



जैसलमेर कौषल रोजगार एवं उद्यमिता षिविर आज
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला रोजगार अधिकारी हरीष कुमान नैनकवाल ने बताया कि शुक्रवार, 17 नवंबर को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान जैसलमेर में एक दिवसीय रोजगार, कौषल एवं उद्यमिता षिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंनंे बताया कि इस षिविर में बेरोजगार आषार्थी अपने दसवीं कक्षा एवं उसके समकक्ष उतीर्ण दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित होवें। षिविर में राष्ट्रीय कम्पनीयां व प्लेसमेंट एजेन्सियों के माध्यम से रोजगार दिलाए जाने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदा की जाएगी।

-----000-----

जिला स्तरीय समन्वय समीक्षा बैठक 28 नवंबर को
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत ने यह जानकारी दी।

-----000-----



ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 16 नवम्बर। ग्राम पंचायत डेढा में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 17 नवम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

-----000-----

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के संबंध में बैठक शनिवार को
जैसलमेर, 16 नवंबर। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के संबंध में बैठक एडीआर भवन सम रोड डाईट में 18 नवंबर, शनिवार को अपरान्ह् 4ः30 बजे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस बैठक से संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।



-----000-----

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शुक्रवार को पोकरण में सुनेगें समस्याएं
जैसलमेर, 16 नवंबर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड शुक्रवार, 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे पोकरण में भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों के कल्याण के लिए भ्रमण कर उनकी जन समस्याएं सुनेगें। इसके साथ ही 27 नवंबर को वीरमदेवरा व सांकडा में जनसमस्याएं सुनेगें। उन्होंनंे इस षिविर में पूर्व सैनिक पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राषनकार्ड, बैंक डायरी, भारत निर्वाचन आयोग की छायाप्रति साथ लावें। षिविर केवल आधार कार्ड की महत्वता को ध्यान मे रखा गया है।

-----000-----

छात्रवृति आवेदन पत्रों की आॅनलाईन स्कु्रटनी 25 नवंबर तक करावें
जैसलमेर, 16 नवंबर। वर्ष 2017-18 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक कम मीन्स छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्याथियों के द्वारा आॅनलाईन आवेदनों की षिक्षण संस्थाओं द्वारा स्क्रुटनी एवं लम्बित आवेदन पत्रों की कमियांे की पूर्ति 25 नवंबर 2017 तक करावें।

-----000-----

अजमेर वायु सेना में एयरमैन की भर्ती के लिए जानकारी दी



अजमेर जिला कलक्टर की ग्राम पंचायत थल (किशनगढ़़) में रात्रि चौपाल 17 को
अजमेर, 16 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की किशनगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थल में 17 नवम्बर शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियाें को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय पर चौपाल में पहुंच कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं साहित्य ग्रामीणों को देेंगे।

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम

पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव गांव-गांव करेंगे जनसुनवाई


अजमेर, 16 नवम्बर। पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत आगामी 25 नवम्बर तक विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में गांव -गांव जाकर जनसुनवाई करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि संसदीय सचिव 17 नवम्बर को पुष्कर के वार्ड संख्या 13 से 19 तक में जन सुनवाई करेंगे।

पंजाब के राज्यपाल 24 को अजमेर आयेंगे

अजमेर, 16 नवम्बर। पंजाब के राज्यपाल आगामी 24 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जयपुर से अजमेर मेयो कॉलेज पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे दूसरे दिन 25 नवम्बर को मेयो कॉलेज की बोर्ड आफ गवर्नरस बैठक में भाग लेंगे। वे उसी दिन दोपहर पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

वायु सेना में एयरमैन की भर्ती के लिए जानकारी दी
अजमेर, 16 नवम्बर। वायुसैनिक चयन केन्द्र, जोधपुर, शिक्षा विभाग एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को तीन विद्यालयों में वायु सेना में एयरमैन पद की भर्ती के लिए निर्धारित मापदण्डों की जानकारी दी गई।

वायुसैनिक चयन केन्द्र जोधपुर के सार्जेन्ट आजाद अंसारी एवं सार्जेन्ट सुधांशु कुमार ने बताया कि जिले के तीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा, राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वायुसेना में एयर मेन बनने के लिए शिक्षा, योग्यता एवं शारीरिक मापदण्ड की जानकारी प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों ने वायुसेना में भर्ती होने के प्रति काफी उत्साह दिखाया।

पर्यटन विकास समिति की बैठक 20 को
अजमेर, 16 नवम्बर। जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक आगामी 20 नवम्बर को मध्यान्ह साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। उप निदेशक पर्यटन श्री संजय जौहरी ने यह जानकारी दी।




अजयमेरू गोटा जरी कलस्टर की बैठक 17 को
अजमेर, 16 नवम्बर। अजयमेरू गोटा जरी कलस्टर की वर्ष 2017-18 की सामान्य बैठक शुक्रवार 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जिला उद्योग केन्द्र जयपुर रोड के सभागार में आयोजित की जाएगी। केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने जानकारी दी।




महानरेगा के तहत 9 कार्यो के लिए एक करोड़ 28 लाख 87हजार स्वीकृत
अजमेर, 16 नवम्बर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी कार्यक्रम के तहत जिले की पंचायत समिति पीसांगन एवं श्रीनगर में 9 कार्यो के लिए एक करोड़ 28 लाख 87हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि महानरेगा के तहत पीसांगन पंचायत समिति में 5 कार्यो के लिए 72 लाख 63 हजार रूपये तथा श्रीनगर पंचायत समिति में 4 कार्यो के लिए 56 लाख 24 हजार रूपये के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।


विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
अजमेर उत्तर क्षेत्र में37 कार्यो के लिए दो करोड़ 17 लाख 39 हजार रूपये स्वीकृत
अजमेर, 16 नवम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधायक एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी की अनुशंषा पर 37 कार्याे के लिए 2 करोड़ 17 लाख 39 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वार्ड संख्या 46 हरिजन बस्ती भोपो का बाड़ा क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 37 हजार रूपये, वार्ड संख्या 5 संजयनगर में नाली निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपये, वार्ड 57 जनता कौलोनी वैशाली नगर में नाली निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, वार्ड 59 में बालाजी नगर में सड़क नाली निर्माण कार्य पर 10 लाख रूपये, वार्ड संख्या 55 आंतेड कच्ची बस्ती में सड़क निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपये, वार्ड संख्या 55 में राजीव कॉलोनी में सड़क नाली निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, वार्ड 54 इन्दिरा कॉलानी में सड़क निर्माण पर 4 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 54 में रेम्बल रोड़ शिव मन्दिर क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पर 6 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 52 नहर मौहल्ला घासकटला में सड़क नाली व क्रोस निर्माण पर 10 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 51 चर्च के पीछे ब्रहमपुरी में सड़क, नाली निर्माण व फेरो कवर का कार्य पर 5 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 51 किशनगढ़ कोठी में सड़क निर्माण कार्य में 5 लाख रूपये, वार्ड संख्या 46 में घूघरा घाटी में जयपुर रोड़ से सूरजजी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य पर 5 लाख 40 हजार रूपये, वार्ड नम्बर 11 महेश मेडिकल से उतार घसेटी तक सड़क निर्माण पर 10लाख रूपये, वार्ड नम्बर 8 हेमू कॉलोनी में सड़क, नाली निर्माण कार्य में 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 7 नोगिया मौहल्ला में शिव मंदिर से दिनेश जी के मकान तक नाला निर्माण पर 2 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 7 में नवल नगर में लोगिया मौहल्ला में सड़क नाली निर्माण कार्य में 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 6 जनकपुरी से शेखावत के मकान व गली होते हुए नल गोदाम गंज तक सड़क नाली निर्माण पर 8 लाख रूपये, वार्ड संख्या 5 अम्बा कॉलोनी में सड़क, नाली निर्माण कार्य में 6 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 3 रामनगर स्कूल के पास गली में सड़क निर्माण पर 8 लाख रूपये, वार्ड नम्बर एक आजाद नगर में सड़क नाली निर्माण कार्य पर 5 लाख रूपये तथा वार्ड नम्बर एक में ज्ञानविहार कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है।

उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली में वाटर हारवेस्टिग स्टे्रक्चर निर्माण पर 2.10-2.10 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरकेड़ी में वाटर हारवेस्टिग स्टे्रक्चर निर्माण पर 2 लाख रूपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजयसर एवं हाथीखेड़ा तथा राजकीय मॉडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रेक्चर निर्माण पर 2.75- 2.75 लाख रूपये, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्टिंग स्टे्रक्चर निर्माण कार्य में 5 लाख रूपये,राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में वाटर हारवेस्िंटग स्टे्रक्चर निर्माण कार्य में 4 लाख रूपये, अजमेर वार्ड संख्या 45 सिटी बस स्टैण्ड से राजपूत छात्रावास तक नाला निर्माण कार्य पर 4 लाख रूपये, वार्ड नम्बर 45 में शिव कॉलोनी में तथा कालू की ढाणी सी ब्लॉक में नाला निर्माण कार्य में 3-3 लाख रूपये, वार्ड संख्या 50 सिविल लाइन्स स्थित पुराने तारघर वाली गली में नाली निर्माण व पेवरब्लॉक लगाने के कार्य में 5 लाख 10हजार रूपये, वार्ड नम्बर 50 में रावत धर्मशाला से जोशी जी के मकान के पीछे तक सड़क, नाली व फेरो कवर के कार्य पर 9 लाख 83 हजार रूपये, वार्ड नम्बर 49 में सर्वोदय कॉलोनी में सड़क नाली निर्माण कार्य में 12 लाख 88 हजार रूपये, वार्ड संख्या 41 शास्त्री नगर विस्तार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य पर 12लाख 32 हजार रूपये तथा अजमेर वार्ड संख्या 3 न्यू गीता कॉलोनी सड़क निर्माण कार्य पर 4 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।