गुरुवार, 2 नवंबर 2017

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

बाड़मेर। गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के जज्बे से निकले अंकित अरोड़ा का थार नगरी में हुआ स्वागत

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में एंट्री पाने के लिए दुनिया भर के लोग क्‍या कुछ नहीं करते। इस तरह अजमेर निवासी अंकित अरोडा भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में सबसे लम्बी दूरी की साईकिल यात्रा का रिकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। अंकित अरोड़ा जिन्होंने 68 दिन पहले 27 अगस्त 2017 को जयपुर से साईकिल यात्रा शूरू की। अंकित पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर राज्यों की यात्रा करने के पश्चात् राजस्थान के जैसलमेर होते हुए गुरुवार को बाड़मेर में पहुंचे। थार नगरी पहुंचने पर अंकित अरोड़ा का पुलिस लाइन रोड स्थित ए.एस.आर.के कार्यलय में स्वागत किया गया।  पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हरीश चौधरी, BSF के पूर्व कमांडेंट जोरसिंह चौधरी, युवा उद्यमी व ग्रुप फोर पीपल के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़, श्रीमती तारा चौधरी, प्रो. आदर्श किशोर चौधरी, नगरपालिका पार्षद किशोर शर्मा, बलबीर माली आदिल भाई, महेश पंपालिया, दुर्गसिंह राजपुरोहित, युवा नेता छोटू सिंह पंवार ,लक्ष्मण गोदारा, रमेश कड़वासरा, रघुवीर सिंह तामलोर , अश्वनी रामावत , मूलाराम सारण सहित कई गणमान्य लोगो ने अंकित अरोड़ा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन अबरार मोहम्मद द्वारा किया गया।


अंकित अरोड़ा ने बताया कि 21 हजार किमी दूरी तय करके भारत के 29 राज्यों को करीब से जानने का अवसर मिलेगा.इस दौरान उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और विभिन्न लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। उन्होने बताया कि रिकॉर्ड बनाने के अलावा उनका उद्देश्य सभी राज्यों के सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चो से मिलना तथा उन्हे भारत की विभिन्न कहानियों के माध्यम से प्रेरित करना है। इसके साथ ही बच्चो कों स्वच्छता और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील करने के साथ भारत को जानने के लिए मोटिवेट करूंगा. अरोड़ा ने बताया कि अपने भारत भ्रमण पर वो एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे।

बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


बाड़मेर। भव्य रात्रि जागरण आज ,लिखमीदास जयंती 4 को , होंगे कई कार्यक्रम


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती के उपलक्ष्य में आज रात्रि को भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा। जिसमे कई भजन गायक अपने मधुर भजनो की प्रस्तुति देंगे। माली समाज के अध्यक्ष दमाराम परमार ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती 4 नवम्बर को बड़े उत्साह के साथ मनाई जायेगी इस के तहत भीं प्रकार के कार्यक्रमों आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में आज 2 नवम्बर गुरुवार को समाज के न्याति नोहरे में भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर युवाओ में उत्साह है। उन्होंने संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों में समाज के बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।


मीडिया प्रभारी मगाराम माली ने बताया कि संत श्री शिरोमणि लिखमीदास जयंती महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शहर के प्रताप जी की प्रोल स्थित माली समाज के न्याति नोहरे में समाज के बंधुओं की बैठकों का दौर पिछले कई दिनों से जारी है इसी क्रम में बुधवार शाम बैठक आयोजित हुई जिसमे श्यामलाल सोलंकी, दीपक माली ,छगनलाल सॉखला, भीमराज भाटी, ओमप्रकाश परियार, बाबूलाल भाटी, भोपालाराम भाटी, हरीश परमार , जगदीश परमार ,डॉ चमनलाल, मूलाराम, बड़ी तादाद में माली समाज के बन्धु उपस्थित हुये।


बुधवार, 1 नवंबर 2017

जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण सजग रहकर लाभ उठाएं’ - सांसद पटेल

जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण सजग रहकर लाभ उठाएं’ - सांसद पटेल 

आज सांसद देवजी पटेल ने गरडाली में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया साथ ही सभा में मौजूद सैकड़ो लोगो को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर प्रकाश डाला एवं खा की सरकार गांव, गरीब किसानों के हित के लिए प्रयासरत है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर इन्हें लाभान्वित कर रही है। ग्रामीण योजनाओं का जागरूकता से लाभ उठाएं।



व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म - पटेल
आयोजित जनसभा में नशा मुक्त होने पर जोर देते हुए कहा नशा नाश की जड़ है नशा मानव को पतन की ओर ले जाता है। व्यसन मुक्त जीवन जीना ही सच्चा मानव धर्म है, आज के आधुनिक युग में नशे की प्रवृति बढ़ रही है जो देश, समाज व परिवार के लिए घातक है। पटेल ने नशीले पदार्थ से होने वाली गम्भीर बीमारियों को बताते हुए कहा कि व्यसन युक्त व्यक्ति केंसर की भयंकर बीमारी से जकड जाता है। समय रहते नशा प्रवृति को त्यागने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही सांसद पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने हेतु प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षा के बिना नही हो सकता मानव समाज का भला इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दे।




ग्रामीण योजनाओं का जागरूकता से लाभ उठाएं - - सांसद पटेल
सांसद पटेल ने ग्रामवासियों को आह्वाहन करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आमजन को इस जनहित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो तक भी इन योजनाओं को पहुँचाने हेतु कहा कि सरकार विकास में जन-जन के साथ है। जनप्रतिनिधि पूरी जिंदगी सेवा का कार्य करता है कभी सेवा निवृत नहीं होता। समाज व परिवार में विचारों में तालमेल और समानता से संपन्नता आती है। उन्होंने नागरिकों से भारत निर्माण में एक जुट होकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का आव्हान किया।




सांसद पटेल ने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट और योजनाएं लागू करती है। संचालन में सभी का सहयोग जरूरी है। केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन-धन, उज्‍जवला योजना, अटल पेंशन योजना,सुकन्‍या समृद्धि योजना,मुद्रा बैंक योजना,जीवन ज्‍योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना,कृषि‍ बीमा योजना भामाशाह योजना ,मुख्यमंत्री राज श्री योजना,जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए भविष्य में कारगर सिद्घ होंगी।

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे होंगें सम्मानित, बाल अधिकार संगोष्ठी का होगा आयोजन

बाड़मेर । अहिंसा अभियान से जुड़े बच्चे होंगें सम्मानित, बाल अधिकार संगोष्ठी का होगा आयोजन


बाड़मेर । इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की दीपावली पर्व आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् ईको दीपावली, पटाखा बहिष्कार, पर्यावरण संरक्षण, आओ खुशियां बांटे कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को शुक्रवार को साधना भवन में मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. की पावन निश्रा में सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें ।
news के लिए चित्र परिणाम

संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि दीपावली के अवसर प्रतिवर्ष अहिंसात्मक गतिविधियों एवं मानवता से जुड़े कार्याें को प्रोत्साहित करने को लेकर इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर की ओर से वृह्द स्तर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत् इस बार भी त्रि-दिवसीय आयोजन में सैकंड़ों बालक-बालिकाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी जुडकर अहंसा अभियान को सफल बनाया जिसको लेकर शुक्रवार को साधना भवन में भामाशाह व समाजसेवी पारसमल आसूलाल धारीवाल रामजी का गोल, बाड़मेर परिवार की ओर से अहिंसा प्रेमियों को सम्मानित किया जायेगा ।


प्रवक्ता चन्द्रपकाश छाजेड़ ने बताया कि शुक्रवार को अहिंसा अभियान पुरस्कार वितरण समारोह के साथ-साथ बाल अधिकारों को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा । जिसमें बच्चों के कानूनी अधिकारों को लेकर जानकारी देते हुए चर्चा की जायेगी । संगोष्ठी में बाल कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े बाल साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन बच्चों से रूबरू होंगें ।

बाड़मेर। जिले में अमन चैन की भावना बनाए रखे - सिंगला

बाड़मेर। जिले में अमन चैन की भावना बनाए रखे - सिंगला 


बाड़मेर। साता प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला ने जिले के रहवासियो से शांति व अमन कायम रखने का आवहान किया है। उन्होंने बताया कि साता प्रकरण को लेकर पिछले कुछ समय से अलग अलग समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। लोकतंत्र में सभी व्यक्तियों को अपनी बात रखने का अधिकार है। परंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस मामले को अपने निजी(individual) हितों के लिए प्रकरण को दो समाजो के बीच की लड़ाई का रुप दिया जा रहा है जो कि जिले में अमन व शांति के लिए उचित नहीं है।समाज में वैमनस्यता की भावना फैलाई जा रही है।

गगनदीप सिंह सिंगला के लिए चित्र परिणामवर्तमान में साता प्रकरण का अनुसंधान मिलन कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी राजस्थान जयपुर द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सी आई डी सी बी राजस्थान जयपुर के सुपर विजन में किया जा रहा है जिसमें सभी पहलुओं पर जांच में वैज्ञानिक व अन्य तरीकों की सहायता से अनुसंधान किया जा रहा है। इस विस्तृत अनुसंधान का उद्देश्य यह है कि उक्त प्रकरण में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो अथवा कोई भी दोषी व्यक्ति किसी भी सूरत में नहीं बच सके। उक्त प्रकरण में दोनों पक्षों की तरफ से जांच अधिकारी के समक्ष जिन बिंदुओं पर अपना अपना ध्यान आकर्षित करवाना था ।उसे मौखिक और लिखित में प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर हर बिंदु पर अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण का अनुसंधान राज्य की श्रेष्ठतम अनुसंधान एजेंसी द्वारा किया जा रहा है फिर भी कुछ लोगों द्वारा अनुसंधान के संबंध में अलग-अलग भ्रांतियां सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है जो जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए कतई उचित नहीं है।

उन्होंने जिले के निवासियों व समस्त समाज के प्रबुद्धजनों से अपील की है कि जिला बाड़मेर जो शांति ,अमन एवं सामाजिक सदभाव के संबंध में प्रदेश भर में अपनी एक विशेष पहचान रखता है यहां पर हर समय सभी व्यक्ति आपसी भाईचारे के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उसी अमन चैन भावना को भविष्य मे भी बनाए रखें। जिन शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार की सामाजिक द्वेष भावना सोशल मीडिया के मार्फत फ़ैलाने की कोशिश की जावेगी उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।