शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू    

बाड़मेर : अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वादा किया था परन्तु किसानों को छः घन्टे से ज्यादा बिजली कभी नहीं दी।और अब बिजली कटौती के नाम पर मात्र चार घंटे ही बिजली दी जा रही हैं जबकि अब किसानों के रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी हैं वैसे भी बाड़मेर जिले में इस बार खरीफ़ की फसल कहि पर अतिवर्ष्टि तो कहि पर वर्षा की कमी के कारण नस्ट हो गई थी। इस कारण रबी की फसल की बुवाई के लिए बाड़मेर जिले के किसानों को विशेष प्राथमिकता देते हुए आठ घंटे बिजली देने की मांग की हैं।भादू ने कहा कि यदि सात दिन में सरकार ने आठ घंटे बिजली देने के आदेश नही किये तो बाड़मेर के किसान सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने चेलक रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने चेलक रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
चेलक वासिंदों ने बेटियों को पढानंे का लिया संकल्प
सीतोडाई, डिग्डी, काठोडा में दो दिवस में विद्युत वोल्टेज में होगा सुधार
जैसलमेर, 28 अक्टूबर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने ग्राम पंचायत चेलक में शुक्रवार को रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं अधिकारियों को इसके निस्तारण के निर्देष दिये। उन्होंनंे ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, षिक्षा, महानरेगा, राषन व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।

बेटियांे को पढाने का लिया संकल्प

जिला कलक्टर ने षिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बच्चों की तुलना में बच्चियों का नामांकन कम है। इस संबंध में उन्होंनंे ग्रामीणों को सीख दी कि वे अपनी सभी बेटियों को पढाने के लिये विद्यालय भेजें एवं साथ ही उच्च षिक्षा अर्जित करावें ताकि वे बेटों से भी बढकर उन्नति कर आत्मनिर्भर बनें। इस सीख पर ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपनी बेटियों को अवष्य ही षिक्षा अर्जित करायेगें। जिला कलक्टर ने यह सुनकर ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि जब इस गांव की सभी बालिकाएं स्कूल जायेगी तो वे ग्रामीणों की मांग पर विकास का एक कार्य स्वीकृत करेगें।

विद्युत वोल्टेज में हो सुधार

जिला कलक्टर को ज्ञान सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सीतोडाई, डिग्डी, काठोडा क्षेत्र में नलकूपों पर पिछलें 20 दिन से विद्युत वोल्टेज बहुत कम आ रहा है इसलिए वे खेती नहीं कर पा रहे है। इस संबंध में सहायक अभियंता से जानकारी ली तो बताया कि दो दिवस में विद्युत वोल्टेज में सुधार कर देगें। इसके साथ ही इन्द्रसिंह ने बताया कि उसके नलकूप का बिल ज्यादा आ रहा है इसको भी सही किया जाये इस संबंध में जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता को निर्देष दिये कि वे इनके बिल की जांच कर सुधार करावें।

महानरेगा में पात्र लोगों के 5 दिवस में कार्य स्वीकृत करें

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से महानरेगा कार्यो के साथ ही बीपीएल, एससी-एसटी, के पात्र लोगों के व्यक्तिगत लाभकारी कार्यो की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां बहुत कम कार्य स्वीकृत है। उन्होंनंे इसको गंभीरता से लिया एवं ग्रामसेवक को सख्त निर्देष दिये कि वे 24 घण्टे में यहां के बीपीएल परिवार जिनकी जमीन दुसरे गांव में उनके केटल शैड कार्य की स्वीकृत कर रिपोर्ट करें। उन्होंनें इसके साथ ही ऐसे पात्र परिवारों के यहां महानरेगा में केटेगरी बी के अन्तर्गत अपना खेत-अपना काम योजना, अन्य कार्य के प्रस्ताव लेकर 31 अक्टूबर स्वीकृत करावें ताकि ऐसे लोगों के यहां लगभग 4 से 5 लाख के कार्य हो सकें । उन्होंनें इस कार्य में किसी प्रकार की देरी होने पर गंभीर परिणाम भुगतने के निर्देष दिये।

दिव्यांगों को करें लाभान्वित

उन्होंनें ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि ग्राम पंचायत में जितने भी दिव्यंाग है उनको भी केटेगरी बी के कार्यो को स्वीकृत कर उन्हें भी लाभान्वित करें वहीं जो दिव्यांग स्कील डेवलपमेन्ट की स्कीम से लाभान्वित होना चाहता है उनको भी लाभ पहुंचावें। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी कि कोई भी पात्र पालनहार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए यह भी सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें ग्रामीणों द्वारा ग्रामसेवक के मुख्यालय पर नहीं रहने की बात कही तो जिला कलक्टर ने कडे निर्देष दिये कि वे मुख्यालय पर रह कर लोगों को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं से लाभान्वित करें।

सभी के बने आधार कार्ड

चैपाल के दौरान उप निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने आधार एवं भामाषाह कार्ड की कितनी उपादेयता है उसके बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि आजकल सभी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिये इनका होना अनिवार्य है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे शीघ्र ही चेलक में षिविर आयोजित कर सभी वंचित रहें लोगों एवं बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवा दें। उन्होंनें ग्रामसेवक और पटवारी को निर्देष दिये कि वे पहले से ही ऐसे लोगों की सूची बना दें ताकि केम्प के दिवस सभी के आधार कार्ड बन जावें।

शौचालय निर्माण का लें प्रस्ताव

जिला कलक्टर ने कहा कि जिन परिवारों के यहां अभी भी शौचालय नहीं बनें है वे भी शौचालय बनावें। उन्होंनें इसके लिए विकास अधिकारी व ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे ऐसे शौचालयों के निर्माण के लिये महानरेगा में ंप्रस्ताव लेकर उनकी स्वीकृति करें। उन्होंनंे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों का निर्माण शीघ्र ही पूरा करानें के निर्देष दिये।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं कहा कि वे उनका भरपूर लाभ उठावें। चैपाल में समाजसेवी खींवराजसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं खुले मन से अपनी समस्याओं को रखा। इस प्रकार चेलक में रात्रि चैपाल ग्रामीणों के लिये राहतदायी रही।

-----000-----

30 अक्टूम्बर को म्याजलार व 31 अक्टूबर को खु हडी में विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर

दिव्यांगो को जारी होगे निःषक्तता प्रमाण पत्र

जैसलमेर, 28 अक्टूम्बर । पं0दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविरों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार में में विषेष योग्य जन प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि इस षिविर में ग्राम पंचायत म्याजलार, पोछीणा, दव व सत्तों के पंजीकृत विषेष योग्य जन भाग ले सकेगें।

उन्होंनंे बताया कि 31 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी में दिव्यांग प्रमाणीकरण षिविर रखा गया है। इस षिविर में ग्रामपंचायत खुहडी, सिपला, अडबाला, छंतागढ, नरसिंगों की ढाणी व बैरसियाला के दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण किया जाकर उनके आॅनलाईन प्रमाण पत्र बनाये जायेगें। उन्होंनंे बताया कि षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 5 प्रकार की निःषक्तता अंधता, अल्पदृृष्टि ,श्रवण बाधित,चलन निःषक्तता व आटिज्म के प्रमाण पत्र जारी किए जायेगें । इन पांच प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांग षिविर में उपस्थित होकर मेडिकल बोर्ड से अपना चैक अप कराकर निःषक्तता का प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु षिविर में उपस्थित रहे ।

बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी



बाड़मेर कबीर यात्रा पहुँची ग्रामीण इलाकों में, ग्रामीणों ने की जोरदार आगवानी
(यात्रा के चोथे दिन भाटाला में हुआ वाणी समागम कार्यक्रम )



लोकायन संस्थान, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान व जिला व पुलिस प्रशासन के साझा प्रयास के तहत आयोजित की जा रही कबीर यात्रा अपने चोथे दिन के पड़ाव के तहत दिन को भाटाला गाँव पहुँची, जहाँ पर लोलावा, भटाला व आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने यात्रियों व वाणी कलाकारों की जोरदार आगवानी की तो कलाकारों ने भी वाणी गायन में कोई कसर नही छोड़ी और और माध्यमिक विद्यालय भाटाला में दानसिंह-बाड़मेर, मुरालाला – कच्छ, महेशराम – जैसलमेर, केहराराम – बाड़मेर, लक्ष्मण दास बाउल- पश्चिमी बंगाल आदि कलाकारों ने देशी वाणियों व सूफी कलाम गायन की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब लाभान्वित किया | यहाँ पर सारी व्यवस्थाओ स्थानीय ग्राम वासियों व रागेश्वरी पुलिस थाना द्वारा की गई |

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रम सिंह ने बताया की बाड़मेर जिले में कबीर यात्रा अपने उद्देश्य को पाने में खूब सफल रही है | यात्रा जहाँ भी गई वहां पर नागरिको ने यात्रा की जोरदार आगवानी की है और प्रत्येक कार्यक्रम में श्रोताओं ने देर रात तक वाणियों का श्रवण कर लाभ उठाया है | यात्रा के तहत स्थानीय वाणी कलाकारों को ख्यातिनाम कलाकारों के साथ गायन का और सिखने का अवसर प्राप्त हुआ है |हमेशा समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनाने में लगी रहने वाली पुलिस ने भी यात्रा में महती भूमिका निभा कर अपना नवीन रूप पेश किया है |

भाटाला में यात्रियों और कलाकारों द्वारा गिरी कंटेनर रिसोर्ट का विजिट किया | यात्रियों के भोजन की व्यवस्था भी गिरी कंटेनर रिसोर्ट द्वारा की गई | कार्यक्रम के दोरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रुमा देवी, जालम सिंह जी सरपंच – लोलावा, भंवर लाल सरपंच – सडा, रहमान खान – पूर्व सरपंच – लोलावा, मूलाराम नेहरा-पूर्व सरपंच छोटू, रमेश जी शर्मा – सरपंच छोटू, भीखे खां – भाटाला, लतीफ खां – तेरावा, खुशालाराम दर्जी, पूनमाराम चौधरी, हसन खां शमा – धोबली, वालाराम चौधरी – गोलिया, रुगनाथ राम जी खत्री, पुखराज सोनी, अमराराम बेनीवाल – धोलानाडा आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही |

बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के 1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी



बाड़मेर राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के

1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। बाड़मेर, जोधपुर एवं पाली के 2098 गांवों एवं कस्बों के लिए 1454 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की पेयजल योजना की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।

जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2051 की पेयजल मंाग का आधार मानकर यह योजना बनाई गई है। उनके मुताबिक इसमें जोधपुर जिले के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सहित 1836 गांव, बाड़मेर जिले के समदड़ी सहित 176 एवं रोहिट के 79 गांव तथा जैतारण के 13 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब आगे ए डी बी से वित्त पोषित के प्रयास किए जा रहे है।

बाड़मेर जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएंः गोयल



बाड़मेर जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएंः गोयल
-प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने की विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। प्रगतिरत परियोजनाआंे के कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए कार्य मंे गति लाएं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने विकास कार्याें को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतांे की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर जिले के विकास मंे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए 5 लाख की लागत से अधिक के कार्याें की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी से जांच करवाई जाए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाआंे को नियमानुसार कार्य स्वीकृत किए जाए। उन्हांेने पेयजल परियोजनाआंे मंे धीमी गति से कार्य करने वाली फर्म को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पचपदरा क्षेत्र मंे पेयजल से जुड़े मामलांे में संबंधित अधिकारियांे को त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत लूणी नदी के पानी के ठहराव के डेच फ्लो बनवाने की जरूरत जताई। ताकि भूमिगत जल स्तर मंे इजाफा हो सके। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे दिव्यांगांे को रसद सामग्री मंे होने वाली दिक्कत से अवगत कराया। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से वंचित बीपीएल एवं अन्य योग्य परिवारांे के नाम जोड़े गए है। बाड़मेर जिले मंे इससे करीब 30 हजार परिवारांे को फायदा मिलेगा। उन्हांेने नेटवर्क की समस्या वाली ग्राम पंचायतांे मंे पास मशीन से रसद सामग्री वितरण मंे रियायत के निर्देश दिए। इस दौरान अनियमितता बरतने वाले उचित मूल्य दुकानदारांे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने जनहित से जुड़े विभिन्न मामलांे को उठाया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे आनलाइन भुगतान करने मंे बाड़मेर जिला राज्य मंे द्वितीय स्थान पर है। उन्हांेने आनलाइन भुगतान मंे होने वाली समस्याआंे के समाधान के लिए आगामी समय मंे शिविर लगवाने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सड़कांे के पेचवर्क, गौरव पथ, रोडवेज बसांे को शहर मंे प्रवेश की अनुमति देने, पाक विस्थापितांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने, बालेरा बांध के जीर्णाेद्वार, पेयजल संकट से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।