शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

बाड़मेर जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएंः गोयल



बाड़मेर जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएंः गोयल
-प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने की विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। प्रगतिरत परियोजनाआंे के कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए कार्य मंे गति लाएं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने विकास कार्याें को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतांे की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर जिले के विकास मंे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए 5 लाख की लागत से अधिक के कार्याें की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी से जांच करवाई जाए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाआंे को नियमानुसार कार्य स्वीकृत किए जाए। उन्हांेने पेयजल परियोजनाआंे मंे धीमी गति से कार्य करने वाली फर्म को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पचपदरा क्षेत्र मंे पेयजल से जुड़े मामलांे में संबंधित अधिकारियांे को त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत लूणी नदी के पानी के ठहराव के डेच फ्लो बनवाने की जरूरत जताई। ताकि भूमिगत जल स्तर मंे इजाफा हो सके। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे दिव्यांगांे को रसद सामग्री मंे होने वाली दिक्कत से अवगत कराया। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से वंचित बीपीएल एवं अन्य योग्य परिवारांे के नाम जोड़े गए है। बाड़मेर जिले मंे इससे करीब 30 हजार परिवारांे को फायदा मिलेगा। उन्हांेने नेटवर्क की समस्या वाली ग्राम पंचायतांे मंे पास मशीन से रसद सामग्री वितरण मंे रियायत के निर्देश दिए। इस दौरान अनियमितता बरतने वाले उचित मूल्य दुकानदारांे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने जनहित से जुड़े विभिन्न मामलांे को उठाया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे आनलाइन भुगतान करने मंे बाड़मेर जिला राज्य मंे द्वितीय स्थान पर है। उन्हांेने आनलाइन भुगतान मंे होने वाली समस्याआंे के समाधान के लिए आगामी समय मंे शिविर लगवाने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सड़कांे के पेचवर्क, गौरव पथ, रोडवेज बसांे को शहर मंे प्रवेश की अनुमति देने, पाक विस्थापितांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने, बालेरा बांध के जीर्णाेद्वार, पेयजल संकट से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें