शनिवार, 30 सितंबर 2017

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर पथ प्रेरक यात्रा केसरियमय हुई थार की धरा,*

बाड़मेर- विजय दशमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा पथ प्रेरणा यात्रा का आयोजन किया गया। पथ प्रेरणा यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के संस्कार, परम्परा, वेशभूषा एवं रजपूती इतिहास को ज़िंदा रखने, युवा पीढ़ी को जागरूक करने और परम्परा का निर्वाह करना बताया गया।

बाड़मेर गढ़ माताजी मंदिर स्थित नागणेचिया माता की वंदना कर राजपूत समाज ने शस्त्रों की पूजा अर्चना की। तत्पश्चातनागणेचिया माता मंदिर से पथ प्रेरणा यात्रा का आगाज हुआ। पथ प्रेरणा यात्रा ढाणी बाजार, मुख्य बाजार, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, राय कॉलोनी रोड होते हुए पांच बत्ती चौराहे, तन सिंह सर्किल से शिव मंदिर मार्ग सरदारपुरा होते हुए गुलाब जी की होटल से रानी रूपादे संस्थान पहुंची। जहां पथ प्रेरणा यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गई। जहां समाज के मौजीज लोगों सहित अतिथियों ने सभा को संबोधित किया।

विजयदशमी के पावन अवसर पर आयोजित पथ प्रेरणा यात्रा में रावल त्रिभुवन सिंह बाड़मेर, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, जयपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अगुवाई मैं हज़ारों राजपूतों ने अपने पारंपरिक परिवेश में शहर के मुख्य मार्गो से पथ प्रेरणा यात्रा में निकले। शहर भर में कई स्थानों पर बाड़मेर की जनता ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत, अभिनंदन किया। केसरिया बाना पहने हजारों राजपूत समाज के लोगों ने विजय दशमी पर वीरता साहस और रजपूती को धरा पर उतार दिया।

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर अहंकार दो मिनट में हुआ धरासायी

बाड़मेर विजयदशमी दिवस पर नगर परिषद बाड़मेर जिला प्रशासन के तत्वाधान में रावण दहन कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम में शाम साढ़े पांच बजे आरम्भ हुआ।जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा श्री राम की आरती की गई।।तत्पश्चात भव्य आतिशबाजी के बाद कुम्भकर्ण मेघनाद और रावाह के पुतलों का वध किया गया।दो मिनट से कम समय मे तीनो धरासायी जो गए।

 इससे पहले ढोल नगाड़ों व बेड बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ रवाना हुए शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए स्टेडीयम पहुँची।

शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा हाई स्कूल से निकलकर शहर के स्टेशन रोड़, गांधी चौक, सदर बाज़ार, जवाहर चौक, पीपली चौक, प्रताप जी की पोल, सुभाष चौक, ओवरबिरज़ होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुँची । आदर्श स्टेडियम में विभिन कलाकारो ने विभिन रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई .

शोभायात्रा का किया स्वागत

शोभायात्रा का शहर की विभिन मार्गो से होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुचने के बाद अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों ने भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान सेना का रूप धरे कलाकारों का तिलक लगाया .



दर्शको में उत्साह चरम पर 

आदर्श स्टेडियम में शाम से दर्शको की आने लग गये थे सबसे पहले आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा पटाखों की शानदार आतिशबाजी का दर्शको ने लुप्त उठाया आसमान में रंग बिरगे कलर बिखरे देख बच्चे और युवाओ ने लुप्त उठाया उसके बाद भगवान राम ने रावण दहन के दौरान दर्शको में काफी उत्साह नजर आया और पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा था

यह थे उपस्थित 

आदर्श स्टेडियम में कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी,नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,  और नगर परिषद् के पार्षद मौजूद थे

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

जैसलमेर -स्वर्णनगरी में समारोह पूर्वक मनाया गया विजयदशमी का पर्व

देश के जाति एवं गौरव को बढ़ाने वाले उसकी महान् संस्कृति की परम्पराओं तथा भीत्तरी ऊर्जा के प्रतीक विभिन्न त्यौहार मनाए जाते हैं। शरद ऋतु के एक ऐसे ही विशिष्ट त्यौहारों में से एक है दशहरा। यह आश्विन मास की शुक्ला दशमी को बड़े उत्साह ,उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है। इसी कडी में आज स्वर्णनगरी के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रावणदहन का कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी , नगर परिसद सभपति कविता कैलाश खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चंद्र मीणा , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव सहित हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक



बालोतरा धू-धू कर जला अभिमान का प्रतीक
बालोतरा। क्षेत्र में शुक्रवार को विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बालोतरा में दशहरा कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। सूर्यास्त से पूर्व भगवान श्रीराम व उनकी सेना ने रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर की गईआतिशबाजी का लोगों ने जी भर के आनंद उठाया।

स्थानीय रेलवे कॉलोनी के संकट मोचन बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली। श्री बालाजी सेवा समिति तत्वावधान में निकली शोभायात्रा में सबसे आगे सजे धजे घोड़े व ऊंट पर केसरिया ध्वज लेकर युवा चल रहे थे। इनके पीछे भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का रूप धरे युवा वाहन में सवार थे। भजन मण्डली के भजनों पर लोग झूमते नाचते चल रहे थे। अखाड़ेबाजों ने मुंह से आग के गोले निकालने,तलवार बाजी के हैरत अंगेज कारनामे प्रस्तुत किए। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई शोभायात्रा रावण दहन स्थल पहुंची। हजारों हुए निराश रावण दहन के कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए नगर व क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोग उमड़े।शाम छह बजे मेला मैदान खचाखच भर गया।जगह नहीं मिलने पर लोग घरों की छतों व लूनी नदी के पुल पर खड़े रहे।लेकिन मेला मैदान पर अव्यवस्थाओं के जमावड़े के साथ रावण,मेघनाद ,कुंभकरण के पुतलों के एक एक कर जलने पर हजारों लोगों ने आनंद उठाया। आतिशबाजी करने पर इसका आनंद उठाने के लिए पहुंचे लोगों जमकर आनंद से देखा ।मेला मैदान पर खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए बैठने व खड़े रहने की कोईव्यवस्था नहीं होने से अधिक परेशानी उठानी पड़ी। पहले किया दहन, आखिर में जला

रावण दहन कार्यक्रम की शुरूआत मेघनाद के पुतले से की गई।लेकिन पैरों तक जलकर खाक हो गया ।इसके बाद कुंभकरण व आखिरी में रावण के पुतले का दहन किया गया।लेकिन इन एक से पहले रावण का पुतला जलकर खाक हो गया।सबसे अंत में मेघनाद का पुतला जला।रावण व उनके पुतलों का सही दहन होने से खडे लोगों में अभी बार रावण के पुतले जलने के बाद शाम के समय चर्चा बनी रही।

रिमोट से जला कुंभकरण

निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार सभी पुतलों का दहन रिमोट से किया गया था।शाम 6.25 बजे कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी व नगर सभापति रतन खत्री ने रिमोट से मेघनाद का दहन किया। लेकिन इसके बाद रिमोट से कुंभकरण व रावण के पुतले जले

स्वागत किया

कार्यक्रम अतिथि राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर सभापति रतन खत्री ने भगवान श्रीराम,लक्ष्मण व हनुमान का स्वागत किया व आरती उतारी। कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित, डीवाईएएसपी​ राजेश माथुर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पार्षद नैनाराम सुन्देशा पार्षद नरसिंग प्रजापत,नेमाराम माली,भरत मोदी, अमराराम सुन्देशा,अरूण चौधरी, रोहित सोलंकी हितेश पटेल सहित प्रबुद्धजन मौजूद थे।

बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर



बाड़मेर रिफाइनरी की दिषा मंे महत्वपूर्ण कदम, लीज डीड पर हुए हस्ताक्षर
-रिफाइनरी के लिए कंपनी के खाते मंे दर्ज हुई 11 हजार 418 बीघा जमीन।
बाड़मेर , 29 सितंबर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी स्थापना की दिशा मंे महत्वपूर्ण कदम के तहत शुक्रवार को राज्य सरकार एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के मध्य लीज डीड पर हस्ताक्षर हुए। इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए 11 हजार 418 बीघा जमीन आवंटन की प्रक्रिया संपादित हो गई।

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक शेखर गायकवाड़ ने लीज डीड पर हस्ताक्षर किए। लीज डीड का उप पंजीयक कार्यालय पचपदरा मंे पंजीयन कराया गया। पचपदरा मंे रिफाइनरी के कार्य को गति देने के लिए विभिन्न विभागांे की ओर से आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से भी नियमित रूप से इसकी मोनेटरिंग करते हुए निर्धारित समयावधि मंे कार्य संपादित करवाने के प्रयास किए जा रहे है। लीड डीड हस्ताक्षर के समय बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, नायब तहसीलदार पचपदराए उ़द्योग विभाग के महाप्रबंधक सैनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।