सोमवार, 28 अगस्त 2017

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जैसलमेर जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही

जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ मोहनगढ पुलिस की कार्यवाही दो ट्रेलर अवैध जिप्सम से भरे जब्त

सम्पूर्ण कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में

समस्त थानाधिकारीयो को जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

 जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा जिप्सम के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए , उक्त निर्देशो की पालना में मोहनगढ थानाधिकारी श्री महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में श्री चनणाराम सउनि मय जाब्ता द्वारा दिनांक 27.08.2017 की रात्री को जिप्सम के अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेलर आरजे 07 जीडी 1509 व आरजे 19 जीसी 8697 में 72 टन अवैध जिप्सम मय वाहनों को जब्त कर वाहन चालको व वाहन स्वामी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

नाचना पुलिस के द्वारा भी जिप्सम का अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ की कार्यवाही एक ट्रक जिप्सम से भरा हुआ मय अवैध खनन करने में संलिप्त जेसीबी जब्त




इसी प्रकार निर्देशो की पालना में आज दिंनाक 28.08.17 को पुलिस थाना नाचना के श्री रेवन्तसिंह उनि मय पुलिस जाब्ता के द्वारा माफिक ईतला के सरहद भदडिया पहॅुचे तो वहाॅ पर एक बिना नम्बरी जेसीबी की मदद से अवैध जिप्सम का खनन कर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 9467 में 40 टन अवैध जिप्सम भरा पाया गया, जेसीबी चालक व ट्रक चालक मनफुलराम पुत्र पेमाराम विश्नोई नि0 मदासर जैसलमेर व हेतराम पुत्र भजनाराम विश्नोई नि0 नगरासर पुलिस थाना बज्जू बीकानेर को अवैध खनन के कार्य में लिप्त होने से नियमानूसार गिरफतार किया गया, जिस पर उक्त ट्रक अवैध जिप्सम से भरा हुआ एवं अवैध खनन करने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व दो मुल्जिमान को गिरफतार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।






’जिला पुलिस जैसलमेर की ओर से लगातार अवैध जिप्सम का खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, तथा थानाधिकारी पुलिस थाना नोख व नाचना एवं मोहनगढ को लगातार टीम वर्क की भावना से कार्य कर अवैध खनन कर जिप्सम परिवहन करने वालो पर नकेल कसने के दिये गये है निर्देश।’







बाड़मेर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण होगा



बाड़मेर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समारोह का सीधा प्रसारण होगा
बाड़मेर, 28 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गाें एवं नई परियोजनाआंे का शुभारंभ करेंगे। इस समारोह का दोपहर 12 बजे से सीधा प्रसारण होगा। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।

उदयपुर मंे आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय उच्च मार्ग-325 बालोतरा-सिवाना-जालोर-सांडेराव का भूमि पूजन करेंगे। जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन को आमंत्रित किया गया है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक देवेन्द्र माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का webcast.rajasthan.gov.in

सीधा प्रसारण पर होगा। यह प्रसारण आम जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत समिति एवं अटल सेवा केन्द्रांे पर स्थित ई-मित्र कियोस्कांे, वेबकास्ट का प्रसारण राजनेट एवं अन्य नेटवर्क से करने के निर्देश दिए गए है। ताकि अधिकाधिक लोगांे को यह प्रसारण दिखाया जा सके। ई-मित्र कियोस्क पर वेबकास्ट से सीधा प्रसारण दिखाए जाने के लिए 100 रूपए प्रति घंटा दर निर्धारित की गई है। इसका भुगतान विभाग की ओर से किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई -मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को
बाड़मेर, 28 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर, दांता की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 5 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र,दांता मंे रखी गई है।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य सचिव ने बताया कि इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, वर्ष 2016-17 की कृषि विज्ञान केन्द्र की वार्षिक प्रगति, वार्षिक कार्य योजना, वार्षिक लेखांे के अनुमोदन के साथ विभिन्न बिन्दूआंे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत होगी रेलवे स्टेशनांे की सफाई
-मंगलवार को बालोतरा रेलवे स्टेशन पर चलेगा सफाई अभियान

बाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे बालोतरा, बायतू एवं बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह के तहत वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमंे रेलवे कार्मिकांे के साथ नगर परिषद, जन प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि एवं आमजन शामिल होंगे।
रेलवे की ओर से 31 अगस्त को स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशनांे पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे, केयर्न आयल एंड गैस, आरडीओ, नगर परिषद के कार्मिकांे के साथ जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक 29 अगस्त को बालोतरा रेलवे स्टेशन, 30 को बायतूू रेलवे स्टेशन एवं 31 को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि यह सफाई अभियान प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन से शामिल होने की अपील की गई है। उनके मुताबिक सफाई अभियान को लेकर मुख्य अभियंता मैकेनिकल शशिकरण के निर्देशन मंे तैयारियां चल रही है। गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरडीओ बायतू एवं गिड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतांे मंे कार्य कर रही है। करीब 15 हजार शौचालयांे के निर्माण के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन मंे अग्रणी भूमिका निभा रही है।
सांसद ने जिला मुख्यालय पर सुनी आमजन की समस्याएंबाड़मेर, 28 अगस्त। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र मंे आमजन की समस्याएं सुनी।
सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आमजन की समस्याएं सुनने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इनका तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे के संबंध मंे दूरभाष पर भी संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। सांसद की जन सुनवाई मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से पहुंचे लोगांे ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, अश्विनी कुमार जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अगस्त माह के बिल के साथ डीडीओ का प्रमाण पत्र भेजेंबाड़मेर, 28 अगस्त। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे वित्त विभाग के निर्देशांे की पालना मंे स्वयं एवं अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकांे की सेवा पुस्तिका मंे किए गए वेतन स्थिरीकरण, वृद्वि की जांच करने के बाद इस आशय का प्रमाण पत्र अंकित करवाएं।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि माह अगस्त के वेतन बिल के साथ इस आशय का प्रमाण पत्र संलग्न करने के निर्देश दिए गए है। ताकि किसी कार्मिक को अधिक भुगतान नहीं हो। उनके मुताबिक वित विभाग के इन आदेशों की पालना नहीं करने पर राज्य सरकार की ओर उत्तरदायित्व निर्धारित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 7 सितंबर कोबाड़मेर, 28 अगस्त। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 7 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मंगला ने लिखी विकास की नई इबारत -राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन के आठ साल, अब तक 87 हजार करोड़ का राजस्व हासिल

मंगला ने लिखी विकास की नई इबारत
-राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन के आठ साल, अब तक 87 हजार करोड़ का राजस्व हासिल

बाड़मेर, 28 अगस्त। आठ वर्ष पूर्व 29 अगस्त को राजस्थान मंें समृद्वि के संदेश के साथ बाड़मेर जिले मंे मंगला क्षेत्र से काले सोने पेट्रोलियम का उत्पादन शुरू हुआ था। इस अंतराल में थार मरूस्थल में हो रहे कच्चे तेल के उत्पादन ने देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में बढते हुए विकास की नई इबारत लिखी है। 
बाडमेर जिले में स्थित देश के सबसे बडे तेल भंडार मंगला के साथ भाग्यम और ऐश्वर्या आज लगभग पौने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन के उत्पादन के साथ देश के घरेलू तेल उत्पादन मंे 27 प्रतिशत योगदान दे रहे है। वर्तमान में यह तेल दुनिया की सबसे लम्बी उष्मीय पाइपलाइन के जरिए बाडमेर से गुजरात खरीददार कंपनियों तक पहुंच रहा है। यह तेल उत्पादन ना केवल राजस्थान को हाइड्रोकार्बन सेक्टर में आगे बढने में मदद कर रहा है बल्कि देश के लिए तेल आयात खर्च को भी कम कर रहा है। कच्चे तेल के उत्पादन ने 2009 में शून्य से शुरुआत कर महज 8 साल में 41 करोड बैरल के कुल तेल उत्पादन का आंकडा पार कर लिया है। राजस्थान का यह तेल क्षेत्र तेल उत्पादन के मामले में भारत में अग्र्रिम पंक्ति में है जबकि वर्ष 2009 पूर्व राजस्थान से तेल उत्पादन आरम्भ ही नहीं हुआ था। इस उत्पादन के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार को 1340 करोड डालर भारतीय कीमत 87 हजार करोड़ रूपए से अधिक का राजस्व हासिल हो चुका है। थार मरूस्थल आज काले सोने की धरती बन चुका है। सन् 2004 की शुरूआत में केयर्न ने बाड़मेर में एक बड़ा तेल क्षेत्र खोजा, जिसको मंगला तेल क्षेत्र का नाम दिया गया। अब तक इस तेल क्षेत्र मंें भाग्यम्, ऐश्वर्या, सरस्वती एवं रागेश्वरी सहित  38 तेल-गैस खोजें हो चुकी हैं।

इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज

इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज


जोधपुर। देह व्यापार में लिप्त दलाल अब शहर में विदेशी युवतियों को भी बुलाने लगे है। वहीं नार्थ-ईस्ट की लड़कियों को विदेशी बता कर युवकों के सामने पेश किया जा रहा है। शहर पुलिस ने शहर में एक स्पा सेंटर चलाने की आड़ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक विदेशी सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया। एक युवती थाईलैंड की है। जबकि दो भारतीय युवतियां नागालैंड और मिजोरम की रहने वाली है। इसके अलावा इन लड़कियों को बुलाने वाले दो युवकों को भी पकड़ा गया है। ऐसे खुली पोल…



इंडियन लड़कियों को बता रहे थे थाईलैंड की, स्पा सेंटर में ऐसे खुला ये राज



- डीसीपी वेस्ट समीर कुमार ने बताया सरदारपुरा स्थित प्राइड चॉइस स्पा सेंटर में हैयर कटिंग व ब्यूटी सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। इसके बाद वहां पर एक पुलिस वाले को फर्जी ग्राहक बना कर भेजा गया।

- इस फर्जी ग्राहक के सामने स्पा संचालक दिनेश सैन ने तीन युवतियों को खड़ा कर दिया। इसमें से एक लड़की का सौदा तय होते ही ग्राहक बने पुलिस वाले ने अपने अधिकारियों को इशारा कर दिया। उसका संकेत मिलते ही पहले से तैयार पुलिस टीम ने छापा मारा।

- स्पा सेंटर से थाईलैंड की नोंगनूच, नगालैंड की अंगुकली और मिजोरम की एंजल को पकड़ा गया। इसके अलावा स्पा के मालिक दिनेश और वहां काम करने वाले इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया।



देसी को भी बताते थे विदेशी



- पुलिस का कहना है कि इस स्पा सेंटर में पांच माह से देह व्यापार का काम चल रहा था। ये सभी लड़कियां पांच माह से जोधपुर में ही थी। नार्थ-ईस्ट और थाईलैंड के लोगों की शक्ल काफी मिलती है। ऐसे में स्पा मालिक तीनों युवतियों को विदेशी बता कर ऊंची दर पर इनके सौदे तय करता था।

- पकड़े जाने के बाद लड़कियों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया। पुलिस थाने में भारतीय मूल की दोनों लड़कियां टेबल के पीछे छिप कर बैठ गई। जबकि थाइलैंड की लड़की आराम से खड़ी रही, लेकिन उसने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज

राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज
राजस्थान में स्वाइन फ्लू से विधायक कीर्ति कुमारी की मौत, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज

जयपुर।भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो गया। वे स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं। उनका जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था। रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद से ही वें वेंटीलेटर पर थीं। कीर्ति कुमारी ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे मनाया था।




- विधायक कीर्ति कुमारी ने सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली। फोर्टिस अस्पताल के एमआर्इसीयू में मौजूद चिकित्सकों ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी।

- इसके बाद उनके परिजनों के साथ ही अन्य परिचितों में शोक की लहर फैल गर्इ। वे बिजोलिया के पूर्व राजघराने की बेटी थीं।

- कीर्ति कुमारी को गत 26 अगस्त को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

- बाद में परिजनों के कहने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

- कीर्ति कुमारी के निधन का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में भाजपा नेता आैर कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। वहीं मांडलगढ़ में शोक पसर गया।

- लोगों ने कहा कि मांडलगढ़ के लिए उन्होंने काफी काम किया है। वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी।

- अस्पताल के बाहर उनके समर्थक एक दूसरे से गले लगकर रो पड़े। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी वी सतीश सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

- एक विधायक होने के साथ ही कीर्ति कुमारी विधानसभा की कर्इ समितियों से भी जुड़ी रहीं आैर प्रदेश भाजपा में भी विभिन्न पदों पर रहीं।

- हम आपको बता दें कि कीर्ति कुमारी ने 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के विवेक को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। उन्हें चुनाव में 83 हजार से ज्यादा वोट मिले थे वहीं पर उनके प्रतिद्वंद्वी विवेक को 64544 मतों से ही संतोष करना पड़ा था।

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस

राम रहीम पर बेटी के साथ अवैध संबंध के थे आरोप, पति ने कराया था केस
पंचकूला। गुरमीत राम रहीम के साथ फिल्मों से लेकर उनकी सजा होने के बाद तक साथ नजर आने वाली गोद ली गई बेटी हनीप्रीत के साथ बाबा के अवैध संबंध के आरोप लग चुके हैं। यह आरोप हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने लगाए थे। विश्वास गुप्ता के पिता ने बाबा पर कोर्ट केस भी किया था लेकिन बाद में समझौता होने के बाद तलाक हो गया था। आगे पढ़िए क्या लगाए थे आरोप, क्या है पूरी कहानी...

- करनाल जिले के घरौंडा से 1962 और 1972 में दो बार एमएलए रहे रूलिया राम के बेटे एमपी गुप्ता ने 2011 में हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था कि वह और उनका परिवार बाबा शाह सतनाम का अनुयायी था।

- 1990 में डेरे के चीफ बाबा गुरमीत राम रहीम बन गए। उस दौरान एमपी गुप्ता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर थे।

- उनका आरोप था कि उन्होंने अपनी प्रोपर्टी व फैक्ट्रियां बेचकर जो पैसा आया वो डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग फैक्ट्रियों में निवेश कर दिया। उन्हें विश्वास दिलाया गया था कि उन्हें मुनाफा भी दिया जाएगा।

- 1997 में उनका परिवार डेरा सच्चा सौदा में शिफ्ट हो गया।

हनीप्रीत का असल नाम था प्रियंका, विश्वास गुप्ता से हुई थी शादी

- हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया था कि बाबा के साथ रहने वाली उनकी दत्तक बेटी हनीप्रीत का असल नाम प्रियंका था। वह फतेहाबाद की रहने वाली है।

- बाबा ने उसका नाम बदलकर हनीप्रीत किया था। 14 फरवरी 1999 में हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की सत्संग में शादी हुई। इस दौरान कोई लेन देन व दहेज नहीं लिया गया।

फिर बाबा ने बनाया बेटी

- विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया था कि शादी के बाद भी हनीप्रीत डेरे में रहती थी। एक बार भी उसे विश्वास के साथ नहीं भेजा गया।

- विश्वास ने आरोप था कि हनीप्रीत के बाबा के साथ अवैध संबंध थे। वह उनके साथ कमरे में रहती थी।

- उसने जब इस पर आपत्ति जताई तो बाबा ने सार्वजनिक रुप से हनीप्रीत को अपनी तीसरी बेटी घोषित कर दिया और विश्वास गुप्ता को अपना दामाद बना लिया।

विश्वास गुप्ता और उसके पिता ने कर दिया था कोर्ट केस

- विश्वास गुप्ता और एमपी गुप्ता ने बाबा पर हाईकोर्ट में केस कर दिया था। काफी दिन तक केस चला। बाद में समझौता हो गया और दोनों में तलाक हो गया।

परिवार को मिलती रहती थी धमकी

- इस समय विश्वास गुप्ता व उनका परिवार पंचकूला में रह रहा है।

- बाद में एमपी गुप्ता केस हार गए थे। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा में जाकर भी माफी मांगी थी।

हर वक्त बाबा के साथ नजर आती है हनीप्रीत

- हनीप्रीत को बाबा की तीसरी बेटी बताया जाता है। बाबा के साथ अधिकतर वही नजर आती है। बाबा की फिल्मों में भी वही हीरोइन थी।

- बीते शुक्रवार को जब बाबा को दोषी ठहराया गया तो उनके साथ हनीप्रीत ही थी। रोहतक तक वह बाबा के साथ रही।

- अब बाबा को सजा सुनाए जाने के बाद हनीप्रीत को गद्दी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

रेप केस में राम रहीम को 10 साल की कैद, कोर्ट में रोने लगा बाबा


रेप केस में राम रहीम को 10 साल की कैद, कोर्ट में रोने लगा बाबा
इस जज ने सुनाया राम रहीम का फैसला, कोर्ट से लेकर जेल तक साथ थी ये बेटी
रोहतक.रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई। जेल में बनाए गए कोर्ट में सोमवार को करीब 1 घंटा कार्यवाही चली। इस दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का वक्त दिया। सुनवाई के वक्त कोर्ट रूम में 8 लोग मौजूद थे। सजा के एलान के बाद बाबा कोर्ट रूम में ही रोने लगा। इससे पहले स्पेशल सीबीआई के जज जगदीप सिंह चॉपर के जरिए पंचकूला से सुनारिया जेल पहुंचे। सुनवाई के पहले रोहतक और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया था। बता दें कि 25 अगस्त को राम रहीम को साध्वी से रेप के केस में दोषी ठहराया था। इसके बाद हरियाणा-पंजाब समेत 5 राज्यों में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की थी। इन घटनाओं में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। 9 प्वाइंट्स मेंसमझें पूरा मामला...

1) कोर्ट कहां लगी?

- रोहतक के सुनारिया जेल की लाइब्रेरी में कोर्ट रूम बनाया गया। यहां करीब 1 घंटे कार्यवाही चली।

2) सजा को कम करने के लिए बाबा के वकील ने क्या दलीलें दीं?

- बाबा के वकीलों ने कोर्ट से सजा कम करने के लिए राम रहीम को सोशल वर्कर होने का हवाला दिया। वकीलों ने कहा वे कई सालों से लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए रहम दिखाते हुए सजा कम से कम दी जाए।

- वकीलों ने डेरा सच्चा सौदा के सफाई अभियान और ब्लड डोनेशन कैंप जैसे कामों की भी जानकारी दी।

3)सीबीआई ने क्या मांग की थी?

- सीबीआई ने अधिकतम सजा देने की अपील की थी।

4) हाथ जोड़े खड़े रहा बाबा, सजा के बाद रोने लगा

- सुनवाई के वक्त बाबा राम रहीम हाथ जोड़े खड़ा रहा। 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद बाबा राम रहीम रोने लगा और माफ करने की अपील करने लगा। उन्होंने कोर्ट रूम से बाहर निकलने के लिए मना कर दिया।

5) सुनवाई के वक्त कहां हिंसा हुई?

- सिरसा के फूल्का गांव में सोमवार को डेरा समर्थकों ने 2 कार में आग लगा दी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में अपने रेजिडेंस पर सीनियर अफसरों, मिनिस्टर्स और पार्टी लीडर्स की मीटिंग बुलाई।

6) सरकार की तैयारियां कैसी थीं?

# रोहतक जेल

- शूट एट साइट का आदेश लागू था। बिना इजाजत लिए कोई भी शख्स सुनारिया जेल कॉम्प्लेक्स के पास नजर आता तो गोली मारने के आदेश थे।

# सुरक्षा

- रोहतक की सुनारिया जेल के बाहर सेवन लेयर सिक्युरिटी के इंतजाम किए गए थे। 5 किलोमीटर के दायरे में पुलिस और सिक्युरिटी फोर्सेस का पहरा था। रोहतक में पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां तैनात की गई थीं।

# एहतियात

- हरियाणा सरकार ने 29 अगस्त की सुबह 11.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, SMS सर्विसेस को रोक दिया है। अंबाला में धारा 144 लगाई। राज्य के पंचकूला, रोहतक, कैथल और अंबाला में सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए थे।

- राम रहीम को सजा के एलान से पहले चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी और अन्य सीनियर ऑफिशियल के साथ रिव्यू मीटिंग की।

7) क्या है पूरा मामला?

- अप्रैल 2002: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।

- मई 2002: लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को सौंपा गया।

- दिसंबर 2002: सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।

- दिसंबर 2003: सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।

- जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।

- 2011 से 2016: लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।

- जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।

- जून 2017:डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।

- 25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।

- अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।

-17 अगस्त 2017: मामले की बहस खत्म हुई।

- 25 अगस्त 2017: सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया।

- 28 अगस्त 2017: सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई।

8) फैसले से पहले हुआ बाबा का मेडिकल

- रोहतक में कोर्ट में सुनवाई के पहले राम रहीम का मेडिकल चेकअप किया गया। सजा सुनाने के बाद भी उसका चेकअप किया गया। बताया गया कि बाबा पूरी तरह स्वस्थ हैं।

9) डेरे से मिलीं 29 लड़कियां, 40 बच्चे

- सिरसा में बाबा के डेरे को खाली कराने के दौरान एडमिनिस्ट्रेशन को डेरे के अनाथालय में रह रहे 40 बच्चे मिले। इन्हें बाल आश्रम भेज दिया है। इसके अलावा शाही बेटियों के नाम से अलग बसेरा था, जिसमें 29 लड़कियां मिली हैं। समर्थक डेरा खाली कर रहे हैं, इन्हें ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 100 बसें पहुंची हैं।

- डेरा छोड़ रहे सपोर्टर्स के बैग्स की जांच की जा रही है। इन्हें डेरे से 15 किलोमीटर दूर छोड़ा जा रहा है। एक समर्थक ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि पिछले 3 दिनों से डेरे के अंदर और बाहर कई लोग हिंसा के लिए भड़का रहे थे।'

10) What next

- हरियाणा पुलिस के मुताबिक, डेरा चीफ को सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में तलाशी अभियान चलाया जा सकता है। डेरा के 100 से ज्यादा सेंटर्स में तलाशी की गई। इस दौरान बड़ी तादाद में हथियार मिले हैं।

- बाबा राम रहीम हाईकोर्ट में अपील कर सकता है।

रविवार, 27 अगस्त 2017

अभी-अभी : हिना रब्बानी ने कहा- मुस्लिम महिलाओं के मसीहा हैं मोदी

अभी-अभी : हिना रब्बानी ने कहा- मुस्लिम महिलाओं के मसीहा हैं मोदी


मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को भारत से बाहर कर दिया। कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए मुुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलवा दी।




इस मौके पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी भारतीय महिलाओं और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। हिना ने लिखा है-मोदी मुस्लिम महिलाओं के मसीहा बन गए हैं। । उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह महज संयोग है लेकिन राजनीति में ऐसे संयोग बेहद अहमियत रखते हैं। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसे समय आया है, जब बीजेपी 2019 के लिए 'मिशन 360' का आगाज कर चुकी है।पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संगठन से लेकर अपनी सरकारों तक के पेच कसते दिख रहे है। वहीं फैसले से खुश मुस्लिम महिलाए 2019 में मोदी को 400 सीट दिलाने की बात कह रही हैं। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बीजेपी के लिए अपने कोर वोटर्स को गोलबंद करने का जरिया बन सकता है। वहीं, पार्टी के पास अल्पसंख्यक विरोधी छवि को बदलने का भी बड़ा मौका है। दरअसल 'तीन तलाक' का मुद्दा महज मुस्लिम महिलाओं को एक सामाजिक कुरीति से बचाने की कोशिश तक सीमित नहीं था बल्कि इसके पीछे वोटों के ध्रुवीकरण का मंसूबा भी छुपा हुआ था। इसी वजह से इस मुद्दे को उस-उस वक्त ज्यादा धार दी गई, जब-जब किसी न किसी राज्य के विधानसभा चुनाव होने होते थे।




फैसला आने के बाद बीजेपी जिस तरह के मूड में दिखाई पड़ रही है उससे तो यही जान पड़ता है कि आने वाले दिनों में वह देश भर में इस मुद्दे को भुनाने की पुरजोर कोशिश में होगी। ऐसा माना जाता है कि इससे पार्टी को अपने कोर वोटर्स को खुश करने का मौका मिलेगा जो कॉमन सिविल कोड के मुद्दे पर कदम ना उठाने के लिए पार्टी को कोसते रहे हैं।

शनिवार, 26 अगस्त 2017

बाड़मेर सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान



बाड़मेर  सेवारत चिकित्सकों का दो घण्टे का कार्य बहिष्कार शुरू, मरीज हुये परेशान
चिकित्सकों की मांगे नहीं माने जाने पर सामूहिक अवकाश की दी चेतावनी
बाड़मेर 26 अगस्त। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर जिलेभर के 220 चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को समर्थन में शनिवार को प्रातः 8 से 10 बजे दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जिससे जिलेभर की करीब 30 हजार की दैनिक मरीज प्रभावित हुए। अध्यक्ष राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ बाड़मेर के डाॅ जोगेष चैधरी ने बताया कि ये बहिश्कार आगामी 29 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर विचार नही किया गया तो 30 अगस्त को राज्य के समस्त सेवारत चिकित्सक एक दिवस का सामुहिक अवकाष लेकर अपना विरोध दर्ज करायेगे। डाॅ चैधरी ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर इन्डोर,आउटडोर सहित अन्य सेवाएं बाधित रहीं। उन्होने बताया कि मौसमी बिमारियों के चलमे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वर्तमान में चल रही मौसमी बिमारियों के चलते षहर के साथ साथ गांवो में मरीजो की भारी भीड़ चिकित्सालयों में रहती है। ऐसे में चिकित्सको का कार्य बहिश्कार करना आमजन के लिए परेषानी को सबब बन रहा है। जहां एक ओर इन्डोर में भर्ती मरीज डाक्टर की राह तकते नजर आये। वहीं आउटडोर में सुबह 8 बजे पहुॅचे मरीज पर्ची लेकर डाक्टर्स को इधर-उधर ढ़ुंढते नजर आये। चैधरी ने बताया कि संघ द्वारा दो घण्टे के कार्य बहिष्कार के आह्वान के तहत शनिवार से मंगलवार तक लगातार दो घण्टे चिकित्सा सेवाएं बाधित रहेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिये गंभीर मरीजों कोे आपातकालीन सेवाएं निरन्तर जारी रखी जायेगी।

आगामी रणनिति को लेकर बैठक आज- आखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अजय चैधरी एवं राज्य की पुरी कार्यकारणी की बैठक रविवार को षाम को भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित की जायेगी। बैठक में सभी 33 मांगो पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। डाॅ चैधरी ने बताया कि इनमें से प्रमुख राजस्थान में डाॅक्टर्स का मेडिकल का केण्डर गठन करना,केन्द्र के समान वेतनमान,चिकित्सको की सुरक्षा सुनिष्चित करवाना,समस्त चिकित्सालयों को एक पारी में संचालित करवाना,पीजी कोर्स में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लागु करवाना सहित मुख्य मार्गो को लेकर चर्चा करते हुए आगामी रणनिति तय की जायेगी।

बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा उमरलाई के मोहन देवासी ने पुणे में की राजस्थान प्रवासी सर्व समाज को 108 एबुलेंस भेंट



बालोतरा समीपवर्ती उमरलाई के समाजसेवी व माजीसा मित्र मंडल उमरलाई के अध्यक्ष मोहन देवासी ने पुणे के राजस्थान प्रवासियो के सर्व समाज को 108 एबुंलेंस भेंट की

माजीसा मित्र मंडल के उपाध्यक्ष नरपतसिंह सोलंकी उमरलाई ने बताया कि मोहन राम पुत्र श्री रूपाराम जी भीम देवासी उमरलाई ने प्रवासियों की लंबे समय की परेशानियों को देखकर सर्व समाज को 108 एबुलेंस देकर अनूठी पहल की इस सेवा से गरीब व असक्षम लोगो को फायदा मिलेगा

मोहन देवासी हमेशा छोटे मोटे धार्मिक कार्यो आगे रहते है

देवासी राईका समाज ट्रस्ट फुलेशवर महादेव मंदिर भोजापुर,राईका बाग़ आलंदी पुना, समस्त देवासी रबारी राईका समाज,श्री जेतेशवर युवा मंडल पुणे, राजपूत समाज,सुथार समाज,राजपुरोहित समाज व अन्यो समाजो के पदाधिकारियों ने देवासी को अनूठी पहल कायम करने पर आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया

इस दौरान बलदेवसिंह राजपुरोहित सरवड़ी, फुलेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोडाराम देवासी उपाध्यक्ष रामलाल देवासी ,बाबूलाल देवासी,दिनेश मुकेश राजपुरोहित , गजेंद्र सिंह भाटी सेदरिया सोमाराम चौधरी विशाल रामावत जोराराम लाभूराम वगताराम वनाराम देवासी भगवा सेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष भेरूसिंह सरवड़ी भेराराम देवासी बामसीन नारायण राम ,राम देवासी अराबा नारायणसिंह धांधल कुशीप धीरज सुथार आंसू देवासी पत्रकार आदि समाज के लोग मौजूद रहे

जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात



जैसलमेर,जिला कलक्टर ने तेजपाला रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणांे की परिवेदनाएं

दस बेरिसांे के जीर्णोद्वार की दी सौगात
नहरी क्षेत्र में बसे लोगों को मिलगी सोलर प्लेट बिजली सुविधा

जैसलमेर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेजपाला में अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान का विष्वास दिलाया। ग्रामीणांे ने तेजपाला में मीठे पानी की बेरियों के मरम्मत की मांग की तो जिला कलक्टर ने वर्ष में 10 बेरियों के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव लेकर इस कार्य को प्राथमिकता से करा दंे ताकि लोगों को मीठा पानी मिलें। इस प्रकार यह चैपाल तेजपाला वासिंदांे के लिए लाभदायी रही।

सोलर प्लेट विद्युत सुविधा का दें लाभ

चैपाल के दौरान तेजपाला, नगा, बरडा के ग्रामीणों ने कहा कि यहां के अधिकांष लोग मुरब्बों में रहते है इसलिए उन्हें विद्युत सुविधा मुहैया कराई जावें। जिला कलक्टर ने मौके पर ही इस क्षेत्र का सर्वे कर मुरब्बों पर बैठे लोगों से सहमति पत्र प्राप्त कर उन्हें सोलर आधारित विद्युत की सुविधा का लाभ प्रदान करावें वहीं वंचित रही ढाणियों का पण्डित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में लेकर उन्हें भी विद्युतीकृत करावें। रात्रि चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, उपायुक्त उप निवेषन जैसलमेर मोहनदान रतनू, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.रमण, सरपंच श्रीमती जमना कंवर के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।

पषुओं का कराएं स्वास्थ्य बीमा

चैपाल के दौरान ग्रामीणों को जिला कलक्टर मीना ने कहा कि पषु स्वास्थ्य बीमा योजना में उनके पषुओं का बीमा करावंे। साथ ही सहायक निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे कल ही बीमा एजेण्ट को तेजपाला लाकर पषुपालको के पषुओं का बीमा करावें एवं सांय तक कितने पषुओं का बीमा किया उसकी रिपोर्ट पेष करें।

कार्यो का करवाया पठन, ग्रामसेवक को दी सख्त हिदायत

जिला कलक्टर ने चैपाल के मौके पर महानरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अपना खेत-अपना काम योजना में स्वीकृत कार्यो एवं उन पर कार्य रत श्रमिकांे का पठन ग्राम सेवक से करवाया एवं उनका सत्यापन ग्रामीणों से किया। ग्रामीणों ने ग्रामसेवक के मुख्यालय पर नहीं रहने की षिकायत की तो जिला कलक्टर ने इस गंभीरता से लिया एवं सख्त हिदायत दी कि वे मुख्यालय पर रहकर लोगों को योजना का लाभ पहंुचावें। उन्होंने ग्रामीणांे को प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शीघ्र पूरा कराने की बात कही।

शत प्रतिषत हो दिव्यांगों का पंजीयन

जिला कलक्टश्र ने मौके पर दिव्यांग पंजीयन की जानकारी ली तो पाया कि अभी तक 19 दिव्यांगों का ही पंजीयन हुआ है। उन्हांेने इस पर नाराजगी जताई एवं प्रधानाध्यापक, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सख्त निर्देष दिये कि वे 21 प्रकार की जो दिव्यांगता निर्धारित की है उसमें पात्र दिव्यांगों का कल ही अटल सेवा केन्द्र ईमित्र पर शत प्रतिषत पंजीयन करवाना सुनिष्चित करावें।

चारागाह भूमि की स्वीकृति करावें

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बेरियों के पास चारागाह भूमि आंवटन की मांग की तो इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने उपायुक्त उपनिवेषन को इसकी जांच कर चारागाह भूमि के प्रस्ताव लेकर स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

बडडा के पेयजल आपूर्ति हो सुचारू

चैपाल के दौरान बडडा के ग्रामीणांे ने पानी की समस्या से अवगत कराया तो जिला कलक्टर ने सहायक अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे कल ही पाईपलाइन से पेयजल आपूर्ति कर लोगों को पीने का मीठा पानी समय पर उपलब्ध करावें।

विद्यालय भवन की होगी मरम्मत

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लक्ष्मणसिंह की ढाणी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत करानंे का विष्वास दिलाया वहीं बेरियों का जीर्णोद्वार हो इसके लिए भी पूरा सहयोग करने की बात कही।

फोगिंग स्प्रे व डीडीटी का होगा छिडकाव

चैपाल मंे ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में बबूल की झाडिया अधिक होने से मच्छरों का प्रकोप अधिक है इसलिए डीडीटी स्प्रे कराने की मांग की। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस क्षेत्र में शीघ्र ही फोगिंग स्प्रे व डीडीपी का छिडकाव कराने के निर्देष दिये।

योजनाआंे की दी जानकारी

चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं के साथ ही कल्याणकारी एवं अनुदानित योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी तथा उसका पूरा लाभ उठानें का आग्रह किया।

चैपाल रही सुकुनदायी

इस प्रकार तेजपाला वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की चैपाल राहतदायी रही एवं उनकी समस्याआंे का निस्तारण भी हुआ। ग्रामीणों ने नहर पर तेजपाला के पास बना पुलिया की मरम्मत कराने एवं सडक का पेचवर्क कराने की बात कही। इस संबंध में विष्वास दिलाया कि नहर परियोजना के अधिकारियों से वार्ता कर पुलिया मरम्मत की कार्यवाही कराई जाएगी।

रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध



रामदेवरा मेले में चिकित्सा सुविधा के पुख्ता एवं बेहतरीन प्रबन्ध

चिकित्सक कर रहे हैं सेवा भावना से मेलार्थियों का उपचार

अब तक 22 हजार 562 रोगियों का किया गया निःषुल्क उपचार


रामदेवरा , 26 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रामदेवरा मेले में मेला प्रारभ होने से पूर्व 8 अगस्त से ही स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ कर दी गई जिससे यहां आने वाले मेलार्थियों को चिकित्सा सुविधा का भरपूर लाभ मिल रहा है। मेले के दौरान लगाए गये अस्थाई रुप से संचालित उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं 8 स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मेले में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा अब तक 22 हजार 562 रोगियों का आवष्यक उपचार किया जा चुका हैं।

मेला प्रभारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाष चैधरी ने बताया कि मेले में कुल 8 स्वास्थ्य चैकियां मेलार्थियों के उपचार के लिए संचालित की जा रही हैं इसमें मुख्य चिकित्सालय रामदेवरा , स्वास्थ्य चैकी मेला चैक, मुख्य मंदिर ,रामसरोवर तालाब , पुलिस थाने के सामने वीआईपी रोड़ तथा रेल्वे स्टेषन ,नोखा धर्मषाला और पोंकरण रोड़ पर चैबीस घण्टे उपचार की व्यवस्था मुहैया कराईी जा रही है जहां चिकित्सक बीमार मेलार्थियों का उपचार कर रहे है। वहीं पैदल यात्रियों की मरहमपट्टी एवं मलहम इत्यादि लगा कर उनका मनोभाव से उपचार कर रहे है।

इसी प्रकार जोधपुर रोड़ , नाचना फांटा -बीकानेर रोड़ , नोखा धर्मषाला, पंच पीपली एवं मेला मैदान में संचालित स्वास्थ्य चैकियों पर सौलह घंटे उपचार की व्यवस्था हो रही है। उन्होंने बताया कि मेले में गंभीर रोगियों को रैफर करने के लिए 4 एम्बूलैंस वाहन , तीन 108 एम्बूलैष तथा एक 104 एम्बुलैंष सेवा सुविधा तैनात हैं। उन्होंनं बताया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र जोधपुर रोड पर लवां एवं डेडीया में विषेष तौर पर एक 108 रोगी वाहन लगाया गया है जिससे दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकें एवं निकटतम चिकित्सालय में पहुंचाया जा सकें।

उन्होंने बताया कि मेलार्थियों की चिकित्सा सुविधा के लिए 6 विषेषज्ञ चिकित्सक सेवाएॅ रामदेवरा अस्पताल व पोकरण स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी चिकित्सा सेवाए देकर रोगियों का उपचार कर रहे है। मेले में लगभग 25 चिकित्सा अधिकारी एवं 90 पैरामेडिकल स्टाफ चिकित्सा सेवा के लिए तैनात है। सभी रोगियों को निःषुलक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं एवं निःषुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मेले में खा़द्य सामग्री की जांच के लिए भी एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता तैनात हैं जो समय-समय पर दुकानों पर भ्रमण कर खाद्य व पानी की सैम्पल जांच ले रहे हैं। अब तक खाद्य अधिकारी द्वारा कई दुकानों की जांच की जाकर उनको शु़द्व खाद्य सामग्री रखने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा अब तक 10 सैम्पल लिए जाकर 443 किलोग्राम सड़ी-गली सामग्री व मीठाई का नष्टीकरण करवाया गया।

जलषुद्विकरण पर भी मेले में विषेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत अब तक जलषुद्धिकरण के 465 घरेलू एवं सार्वजनिक में ब्लिचिंग पाउडर व 57 एमएलओ गढडों में डलवाया जा चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को जानकारी देने के लिए मेला परिसर में प्रदर्षनी लगाई गई हैं जिसमें योजना संबंधी प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है वहीं बेटी बचाओ प्रदर्षनी भी मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। रामदेवरा में कीटनाषक डीडीटी स्प्रे भी करवा दिया गया हैं।

--000--

बाबा के मेले में नुक्कड़ नाटक -सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण
रामदेवरा , 26 अगस्त। गीत एवं नाटक प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल (म.प्र.) एवं घूमर लोककला नाटक दल नागौर के तत्वावधान में मेला प्रषासन व सरपंच ग्राम पंचायत रामदेवरा के निर्देषानुसार नुक्कड़ नाटक लोककलाकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिषन योजना और बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत शुक्रवार को मेलामैदान स्थित रंगमंच पर शानदार लोकगीतों, लोकवाद्यों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर बाबा के दरबार में आए हजारों श्रृद्धालुओं का भरपूर मनोरंजन किया एवं उन्हें स्वच्छता का सन्देष दिया गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी रणसिंह , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा , विकास अधिकारी नारायण सुथार ,सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना तथा ग्रामसेवक ईच्छालाल के साथ ही मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत रामदेवरा के कई पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

घूमर लोककला नाटक दल नागौर के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में आए मेलार्थियों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छ भारत मिषन इत्यादि विषयों पर आधारित कार्यक्रमों का नुक्कड़ नाटक के द्वारा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

---000---



बाबा के मेले के दौरान भादवासुदी पंचमी को श्रृद्धालुओं के छोटे -छोटे

पदैल यात्रियों के संघ पहुंचने लगे , पैदलयात्री संघों ही रही चहल पहल

रामदेवरा , 26 अगस्त। जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के 633 वें भादवा मेले के अवसर पर भादवासुदी पंचमी को भी छोटे-छोट पैदलयात्री संघों के रुप में अनवरत रुप से श्रृद्धालूगण बाबा की समाधी के दर्षन करने के लिए रामदेवरा पहुंच रहे है। शनिवार को उज्जैन मध्यप्रदेष ,सिरसा ,पंजाब , हरियाणा एवं इत्यादि अन्य प्रांतों से भी आए जातरुओं की चहल -पहल रही। जिला कलक्टर महोदय कैलाष चन्द मीना के दिषा-निर्देषों की अनुपालना में संपूर्ण मेले में इस बार मेला प्रषासन/ग्रामपंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए सूचना केन्द्रों की स्थापना की गई है। पैदल आए मेलार्थियों को मेला मजिस्टेªेट कार्यालय के माध्यम से उनकी सुविधा के लिए अलग से प्रवेष पास जारी कर प्रदान किया जा रहा है। मेलेे के सफल आयोजन में नियुक्त सभी सहायक मेलाधिकारी/पुलिस विभाग के अधिकारीगण तथा ग्रामपंचायत के सरपंच/उपसरपंच तथा ग्रामसेवक आदि अपनी-अपनी सेवाएॅं प्रदान कर रहे है।

मेलाधिकारी रणसिंह ने बताया कि अब तक लाखों की संख्या में श्रृद्धालूगण बाबा रामसापीर की समाधी के सुविधापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से दर्षन कर चुके है। उन्होंने बताया कि मेले में देष के कौने-कौने से आए मेलार्थियों को मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के माध्यम से सुव्यवस्थित ढंग से लाईनों में खड़ा कर उनकी बारीनुसार सुगमता से दर्षन व्यवस्था सुलभ कराई गई है। बाबा के दर्षनार्थियों की सुविधा हेतु निज मंदिर से नौखा धर्मषाला चैराहा तक बेहतरीन ढंग से घुमावदार बैरीकेटिंग की जाकर छाया व्यवस्था कर विभिन्न पंक्तियों में दर्षन कराने की व्यवस्था की गई है। बाबा की असीम अनुकम्पा से संपूर्ण मेला क्षेत्र में अब सुरक्षा के बेहतरीन कढ़े प्रबंधन के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थि होने से मेलां शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है।

उन्होंने सभी मेला प्रषासनिक एवं पुलिस प्रषासनिक अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए आगामी सप्तमी से दषमी तक की अवधि में दूर-दराज से रामदेवरा पहुंचने वाले विषाल पैदल जातरु संघों के शीघ्र आगमन को दृष्टिगत रखते हुए को सुव्यवस्थित ढंग से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए उन्हें सुगमतापूर्वक दर्षन कराए जाने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण मेला व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से बनाए रखने को लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का वे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिष्चत करें।

मेलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में मैटल डिटेक्टर से यात्रियेंा की जांच की जा रही है। मेले की सामाजिक सुरक्षा औ अवांछनीय गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में आवष्यकतानुसार कैमरे/सी.सी.टी.वी.कैमरे स्थापित किए गए है जिसमें एक टी.वी. मेलामजिस्टेªट के कक्ष में तथा दूसरा टी.वी. पुलिस नियंत्रण कक्ष में लगाए गए है। जिसके माध्यम से मेले में हो रही हर गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता के साथ विषेष ध्यान रखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सभी धर्मषाला ,होटलों में मेटल डिटेक्टर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था महैया कराई गई है। बाबा के मेले में उचित कानून व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में धारा 144 लागू की जा चुकी है तथा रामसरोवर तालाप पर भौजन बनाने , दुकान स्थापित करने तथा मेले में गंदगी फैलाने आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

--000---

मेले के दौरान 4102 रोगियों को प्रदान की गई निःषुल्क आयुर्वेद चिकित्सा
रामदेवरा , 26 अगस्त। अंतर प्रातीय बाबा रामसापीर के मेले में आयुर्वेद विभाग जैसलमेर के द्वारा दो आयुूर्वेदिक चिकित्सा षिविर संचालित किए जा रहे है जो मेले में आए श्रृद्धालुओं का आवष्यकतानुसार आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर रहे है।

षिविर प्रभारी डाॅ.ताम्बलराम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेले में आयुर्वेदिक सेवाएॅं सुचारु ढंग से सुसम्पादि की जा रही है। उन्होनंे बताया कि औषधालय परिसर पीएचसी व एक मेला चैक तथा दूसरा षिविर रेल्वे स्टेषन पर चल रहा है। मेले में अब तक कुल 4102 रोगियों को निःषुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रदान की जा चुकी है जिसमें 3080 पुरुष ओर 1022 महिला रोगी सम्मिलित है।

----000---

मेले मेे अनेको स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर दे रही सराहनीय सेवाए
रामदेवरा , 26 अगस्त। बाबा के मेले में देष के कौने-कौने से रामदेवरा आने वाले कई श्रृद्धालुओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाएॅं बढचढ कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। रामदेवरा मेले में जातरुओं की तनमन से सेवाएॅं कार्य करने में महन्त प्रेमनाथ जी , ओमप्रकाष गुंसाई ओर बीकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हीरालाल हर्ष की अहम् भूमिकाएॅं है।

जिसमें रामदेव अन्नक्षेत्र ,बाबा भली करे संस्था रामदेवरा तथा भल्ला फाउण्डेषन बीकानेर , सूरत -गुजरात से आए चैपड़ा परिवार ,इत्यादि कई स्वयंसेवी संस्थाएॅं जैसे जोधपुर सेवा समिति ,जैसलमेर माहेष्वरी समाज ,घांची समाज जोधपुर ,श्रीगंगानगर रामदेव समिति के अलावा अन्य अनेकों सामाजिक संस्थाएॅं आगे आकर निःस्वार्थ भावना से बाबा के दराबार में आए श्रृद्वालुओं के लिए को स्वच्छ भौजन , मीठे पानी के साथ ही उनके नाष्ते तथा उपचार की निःषुल्क व्यवस्थाएॅं प्रदान कर पुण्यलाभ अर्जित कर रही है। उल्लेखनीय है कि मेले में जन जागृति सेवा संस्थान सिरसा की ओर से संपूर्ण मेलो क्षेत्र में सेवादार जगह-जगह घूम फिर कर बड़े मनोयोग एवं सेवाभाव से सफाई व्यवस्था में जुटे हुए है। ---000---



बाड़मेर 7.5 लाख चोरी का पर्दाफाष दो गिरफ्तार



बाड़मेर 7.5 लाख चोरी का पर्दाफाष दो गिरफ्तार
कस्बा सिणधरी दिनांक 11.08.2017 को दिन दहाडे सोना चांदी व नकदी चोरी का पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पर्दाफाष कर दो को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बाडमेर डाॅ गगनदीव सिंगला ने बताया कि दिनांक 11.08.2017 को प्रार्थी श्री जगदीष पुत्र श्री रतनलाल जाति सोनी निवासी सिणधरी चैसिरा पुलिस थाना सिणधरी ने उपस्थित थाना सिणधरी होकर एक रिपोर्ट पेष की कि कल दिनांक 11.08.2017 को दिन में 12.30 बजे मैं परिवार सहित मेरे भाई शिवलाल के घर तीज का प्रोग्राम होने के कारण वहां चले गये तथा प्रोग्राम पूरा होने पर रात में करीब 8.40 बजे पर वापस घर आये तब पता चला कि अज्ञात चोरो द्वारा घर के ताले तोडकर व घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 61000/- रूपये रोकड़ चोरी कर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज किया जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गंम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाषदान रतनु बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक गुडामालानी श्री रामनिवास सुडा के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री देवीचंद ढाका पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व मे श्री प्रेमकुमार सउनि, श्री महिराम कानि, श्री खंगाराम कानि, श्री नरेन्द्रसिह कानि देवाराम कानि, रमेष राव कानि की टीम का गठन किया जाकर गहनता से जांच शुरू की गई जांच के दौरान श्री ललित कुमार पुत्र श्री हरिराम जाति सोनी निवासी सिवाना व श्री कुलदीप पुत्र श्री जुगराज जाति नाई निवासी सिवाना को घटना के दिन कस्बा सिणधरी मे देखा गया। ललित तथा कुलदीप से गहनता से पुछताछ करने पर उन्होने घटना को अजाम देना स्वीकार किया। घटना करते समय घटना स्थल पर बाहर निगरानी रखने के लिए एक विधि से संघर्षरत बालक तथा श्री कुलदीप का सहारा लिया गया। ललित ने श्री जगदीष सोनी के घर में घुस कर ताले तोड़कर लौहे की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा 61000/- रूपये नकदी चुरा लिए। विधि से संघर्षरत बालक के कब्जा से 42.530 ग्राम सोने के जेवरात, 643.310 ग्राम चांदी व 17000/- रूपये रोकड व ललित सोनी के कब्जा से जेवरात व गला हुआ सोना कुल 88.410 ग्राम व गली हुई चांदी 1 किलो तथा 37000/- रोकड व कुलदीप नाई के कब्जा से 5000/- रूपये इस प्रकार कुल 59000/- रूपये बरामद किए गए।







सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत

सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत


लुधियाना.मुंडियां के रामनगर इलाके में सगी नाबालिग बहन से रेप करने वाले भाई को थाना जमालपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भी घर के निकट ही घूम रहा था। जब परिवार के लोगों ने आरोपी को देखा तो पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सगी बहन से भाई ने किया रेप, लड़की ने भाभी को बताई उसकी काली करतूत


थाना जमालपुर के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के इलाके में परिवार रहता है। पीड़िता के तीन भाई हैं। वारदात के समय दो भाई ड्यूटी पर गए हुए थे और उनकी पत्नियां घर पर ही थीं। आरोपी अकेला ही पिछले कमरे में सो रहा था। उसने बहाने से अपनी नाबालिग बहन को माचिस देने के बहाने अपने पास बुला लिया और इसके बाद उसको पकड़ लिया। जब लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया, ताकि वह शोर न मचा सके। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने अपनी भाभी को बताया जिसने उसने उसके भाइयों को बताया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जांच अफसर ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और आरोपी का भी शुक्रवार को मेडिकल करवाया जाएगा।