शनिवार, 19 अगस्त 2017

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक

बाड़मेर सरहदी बालिकाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाये। तनुश्री पारीक 
BSF-IAF JOINT CAMEL EXPEDITION 2017.

 बाड़मेर  कैमल अभियान दल की सीमा सुरक्षा बल और भारतीय वायु सेना की वीरांगनाएं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना की जन जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए1340 बजे साजन का पार गांव पहुँची, वहाँ उनकी आगवानी 63 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुधीर हुडा एवं जवानों द्वारा किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और स्थानीय महिलाओं की उपस्थिति में सरपंच हसीना बेगम ने महिला दल के सदस्यों को शॉल भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान इस दल का नेतृत्व कर रही सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला अधिकारी तनुश्री पारीख ने अपनी ओजपूर्ण राजस्थानी भाषा में उपस्थित विद्यार्थियों एवम ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया और उनसे वचन लिया कि वे लड़कियों को उच्च शिक्षा दिला कर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगें। फिर कैमल अभियान दल सीमा चौकी और सीमांत गांव चांदी का पार, जुम्मा फ़क़ीर की बस्ती, मापुरी होते हुए 1740 बजे सीमा चौकी गडरा रियर पहुँच गई।

पुनः सीमा सुरक्षा बल और वायु सेना की संयुक्त महिला दस्ता शाम को 1930 बजे सीमा सुरक्षा बल के कैंप से चल कर गडरा शहर की गलियों से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची। इस दौरान गडरा निवासियों ने महिला दस्ता पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और साथ ही युवाओं और बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से वातावरण में देश भक्ति की हुंकार भर दी। महिला दल का राजकीय विद्यालय में माननीय श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी. सु. बल, श्री संजय शर्मा, एयर कोमोडोर, AOC, एयर फोर्स उत्तरलाई, श्रीमती प्रियंका चौधरी, UTI चेयरमैन बाड़मेर, श्री ओ पी विष्नोई ADM बाड़मेर और गणमान्य लोगों के अलावा गडरा रोड और आस पास के 2000 से अधिक लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चे और स्थनीय कलाकारों ने मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोगों की भीड़ और उनका उल्लास देख कर ऐसा लगता है कि "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" माननीय प्रधान मंत्रीजी का सपना सीमांचल में भी साकार हो रहा है। सीमा सुरक्षा बल की महिला अधिकारी तनुश्री पारेख ने अपने अविभाषण के दौरान स्थानीय लोगों से लड़कियों की उच्च शिक्षा और बेटियों को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतुल गौतम, डी. आई.जी.महोदय ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी फिल्ड में पुरुषों से कम नहीं है और महिलाओं को शिक्षित कर और समान अवसर देकर हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं।

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

गोरखपुर ट्रेजडी: मृतक बच्चों के परिजनों से मिले राहुल गांधी, बोले- यह सरकार की बनाई 'राष्ट्रीय त्रासदी'

अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई.

Gorakhpur hospital deaths are a ‘government made tragedy’ says Rahul Gandhi


गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बच्चों की मौत को सरकार जनित ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया. शनिवार को राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को इस घटना के दोषियों का बचाव करने के बजाय उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.




हमें ऐसा ‘न्यू इंडिया’ नहीं चाहिए: राहुल गांधी




राहुल ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीते 10-11 अगस्त को गोरखपुर मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय त्रासदी है. यह हिन्दुस्तान के स्वास्थ्य सेवा तंत्र की हालत को जाहिर करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘न्यू इंडिया’ की बात करते हैं. हमें ऐसा ‘न्यू इण्डिया’ नहीं चाहिए…हमें वह इंडिया चाहिए जिसमें अस्पताल चलें, जिसमें गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जाएं और खुशी से लौटें.’’




दोषियों को बचाने के बजाय कार्रवाई करें सीएम योगी: राहुल गांधी




अपने दौरे के दौरान इंसेफेलाइटिस से मरे बच्चों के परिजन से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि काफी परिवारों ने कहा कि आक्सीजन की कमी की वजह से उनके बच्चों की मृत्यु हुई. यह काफी स्पष्ट है कि यह सरकार की बनायी त्रासदी है. राहुल ने कहा कि सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस त्रासदी के दोषियों को बचाने के बजाय उन पर कार्रवाई करें.




बारिश की वजह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज नहीं जा सके राहुल गांधी




इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष पिछले दिनों गोरखपुर मेडिकल कालेज में हुई घटना में अपने बच्चों को खो चुके परिजनों से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. हालांकि बारिश होने की वजह से वह मेडिकल कालेज नहीं जा सके. राहुल ने बागा गाढ़ा गांव के ब्रह्मदेव यादव के घर जाकर सांत्वना दी. यादव के दो जुड़वां बच्चों की उस घटना में मौत हुई थी. उसके बाद वह मालाओं गांव, बांस गाव के बसौली खुर्द और खुटहन खजनी गांव गए. मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी ने संवेदना व्यक्त की.

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्तः 5 लोगों की मौत, 34 घायल

Puri-Haridwar-Kalinga Utkal Express derails in Muzaffarnagars Khatauli

मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अभी तक 34 यात्रियों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर है.

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रेन के करीब 10 डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की खबर आई है. इस रेल हादसे में अभी तक 35 यात्रियों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. वहीं एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना कर दी गई है.

LIVE UPDATE:

यूपी एटीएस की टीम खतौली जा रही है.रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इस हादसे की जानकारी ले रहा हूं. मेडिकल वाहनों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और किसी भी लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.ABP NEWS पर रेल राज्यमंत्री ने कहा कि घायलों को सबसे बेहतर चिकित्सा मुहैया कराई जाए और ये सरकार की पहली प्राथमिकता है.जो कुछ भी होगा वो जांच के दायरे में आएगा और आतंकी हमले के एंगल पर अभी बिना जांच कुछ नहीं कहा जा सकता हैः मनोज सिन्हा नेरेलवे के जीआरएम, जीएम, या रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी आधिकारिक जानकारी देगा उसके बाद ही बयान जारी किया जाएगा. मनोज सिन्हामैं खद मौके पर जा रहा हूं और जल्द ही सारी जानकारी दी जाएगी. मनोज सिन्हायूपी सीएम योगी ने हादसे की जानकारी ली और कहा हरसंभव जानकारी और मदद दी जाए.रेलवे ने इस हादसे में यात्रियों से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 9760534054 और 5101 नंबर जारी किए गए हैं.टेरर लिंक की जांच के लिए एटीएस की टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी. शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. खतौली मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर है और इसी के पास ये हादसा हुआ है. इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था. मुजफ्फरनगर और मेरठ के बीच खतौली पड़ता है.


शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी

BSF ने गुजरात तट के निकट पाकिस्तानी नौका पकड़ी
भुज: गुजरात में कच्छ जिले के तटीय इलाके में दलदली हरामीनाला क्षेत्र से आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी नौका बरामद की। बीएसएफ के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी ने बताया कि इस नौका को सीमा स्तंभ संख्या 1163 के निकट से बरामद किया गया। इकलौती इंजन और छह लोगों को बैठाने की क्षमता वाली इस नौका पर सवार चार लोग बीएसएफ की गश्ती नौका को देख कुछ ही दूर पर स्थित पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए।




नौका से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसमें मछली पकडने के उपकरण, डीजल और कपडे वगैरह मिले हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र से इस तरह से पाकिस्तानी नौकाएं पकडी जाती रही हैं। हरामीनाला और सिर क्रीक आदि क्षेत्र झींगा मछली और समुद्री खाद्य पदार्थों से भरे हुए हैं और अक्सर पाकिस्तानी मछुआरे चोरी छुपे इस इलाके में मछली पकडने के लिए घुसपैठ करते रहते हैं।

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: 5 स्टार होटल में महिला के कपड़े उतारने का प्रयास, मैनेजर गिरफ्तार

फिर शर्मसार हुई दिल्ली: 5 स्टार होटल में महिला के कपड़े उतारने का प्रयास, मैनेजर गिरफ्तार


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। यहां एयरोसिटी के पास एक पांच सितारा होटल में एक सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने होटल के गेस्ट रिलेशन में कार्यरत एक महिला के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इस दौरान मैनेजर ने महिला की साड़ी का पल्लू खींचा और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। जिस दौरान यह घटना घटी, उस वक्त मैनेजर का एक करीबी कर्मचारी भी वहां मौजूद था। मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने छेडख़ानी के आरोपी होटल प्राइड प्लाजा के सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि 33 साल की पीडि़त महिला एयरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले 2 साल से गेस्ट रिलेशन सेक्शन में काम कर रही है। यहां कार्यरत सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया पिछले कई महीनों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब डाल रहा था। 29 जुलाई को पवन ने उसे अपने रुम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा और कहा कि आज रात उसे साथ ही रहना है। इस दौरान उसने अपना क्रेडिट कार्ड निकालकर मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही। तभी मैनेजर का करीबी एक कर्मचारी वहां आ गया। जिससे मौका पाकर पीडि़त महिला कमरे से निकल गई।


-एचआर को शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई

महिला ने पुलिस को बताया कि उस दिन उसकी ड्यूटी 2 बजे तक थी, जब वह घर जाने के लिए निकली तो मैनेजर ने एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे 2 बार कार में भी बैठाने का प्रयास किया। इस मामले में पीडि़ता ने मेट्रो स्टेशन से ही अपने एचआर विभाग को फोन कर मैनेजर के खिलाफ शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


-परिवार ने दिया साथ तो दर्ज हुआ मामला

इधर महिला पूरी बात उसने अपने पति को बताई। जहां पहले तो परिवार के लोग चिंतित हुए। बाद में सभी ने उसका साथ दिया और 1 अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया। हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि होटल प्रबंधन ने मैनेजर के खिलाफ कोई प्रभाी कार्रवाई नहीं की। इसके बदले महिला को ही 17 अगस्त को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया। साथ ही वारदात का वीडियो महिला को देने वाले युवक को भी नौकरी से निकाल दिया गया।

एसीबी की बड़ी कार्यवाही: रिश्वतखोर थानाधिकारी को 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

एसीबी की बड़ी कार्यवाही: रिश्वतखोर थानाधिकारी को 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा


जयपुर। राजस्थान के सीकर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लक्ष्मणगढ़ थाने के थानाधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने रिश्वत की यह राशि अपने दलाल के मार्फत ली थी। जिसके तहत किसी मुकदमे में परिवादी रामनिवास को निकालने के लिए यह सौदा तय हुआ था। एसीबी ने मामले में दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे में उसे निकालने के लिए थानाधिकारी होशियार सिंह उससे 1.50 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। इस पर ब्यूरो ने पहले शिकायत का सत्यापन कराया। जहां मामला सही पाया गया। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछा दिया। परिवादी ने जैसे ही थानाधिकारी व दलाल को राशि 1.50 लाख रुपए की राशि दी तो इशारा मिलने के साथ ही ब्यूरो ने छापा मारा। जहां थानाधिकारी होशियार सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रिश्वतखोर थानाधिकारी होशियार सिह से पूछताछ करने में जुटी है। एसीबी इन सवालों पर अपना फोकस कर रही है कि रिश्वत की इतनी बड़ी राशि महज थानाधिकारी तक ही जानी थी या इसमें ओर भी पुलिस अफसर शामिल हो सकते हैं।

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल 
bikaners-golfer-pushpendra-rathore-won-the-gold-and-silver-medal-in-world-police-games

जयपुर। यूएसए में लॉस एंजिल्स में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर सर्विसेज गेम्स में बीकानेर के गोल्फर, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी, पुष्पेंद्र राठौड़ ने गोल्फ में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीते हैं। राठौड़ के तीन राउंड्स में 77, 71 और 74 स्कोर थे। व्यक्तिगत खेलों में उन्होंने नेट स्कोर में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर में सिल्वर मैडल जीता। इन मैडल्स् को जीतने के लिए ही डीआईजी राठौड़ ने इन खेलों में भाग लिया था। वे इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में कई मैडल जीत चुके हैं। इस इंटरनेषनल एथलेटिक इवेंट में विभिन्न देषों से 300 गोल्फर्स शामिल हुए थे। राठौड़ ने कहा कि ‘‘सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, के. के. शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जो स्वयं एक बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ी हैं।‘‘ राठौड़ वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं।

इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से हरियाणा पुलिस के एसपी कुलविंदर सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। टीम इवेंट में इस जोड़ी ने नेट स्कोर्स में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर्स में ब्रोंज मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देश शामिल हुए हैं। यूएसए में 7 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित यह गोल्फ प्रतियोगिता लॉस एंजिल्स के ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब, हार्डिंग गोल्फ क्लब एवं विल्सन गोल्फ क्लब में आयोजित की गई।

अजमेर नरेगा श्रमिको को समय पर भुगतान करने के निर्देश



अजमेर  नरेगा श्रमिको को समय पर भुगतान करने के निर्देश

श्रमिकों के भुगतान विलम्बित होने पर विकास अधिकारियों पर लगाई शास्ति
अजमेर 18 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। भुगतान विलम्बित होने पर उन्होंने विकास अधिकारियों पर एक-एक हजार रूपए की शास्ति आरोपित की है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में एक अगस्त तक महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के 9 करोड़ 24 लाख 24 हजार रूपए का भुगतान विलम्बित हुआ है। महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के अनुसार ग्रामीण एवं पंचायतराज विभाग द्वारा समय-समय पर श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान विलम्बित नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया था। विलम्बित भुगतान को अनियमितता की श्रेणी में माना गया है। नरेगा अधिनियम के अध्याय 6 की धारा 25 के तहत श्रमिक भुगतान में विलम्ब के कारण एक-एक हजार रूपए की शास्ति विकास अधिकारियों पर आरोपित की गई है। यह राशि राजकोष में जमा करायी जाएगी। इस शास्ति को विकास अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ दोषी कार्मिकों पर आरोपित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा में श्रमिकों की मजदूरी के पंचायत समिति सरवाड में 66 लाख 52 हजार, अरांई में एक करोड़ 66 लाख 21 हजार, केकड़ी में एक करोड़ 5 लाख 40 हजार, जवाजा में 18 लाख 75 हजार, पीसांगन में 2 करोड़ 38 लाख 2 हजार, भिनाय में 4 लाख 87 हजार, मसूदा में 48 लाख 62 हजार, श्रीनगर में 53 लाख 92 हजार तथा सिलोरा में 2 करोड़ 21 लाख 93 हजार रूपए विलम्बित है।




जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 28 अगस्त को
अजमेर 18 अगस्त। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 28 अगस्त को मध्यान्ह 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री संजय जौहरी ने बताया कि इस बैठक में जिले के पर्यटन विकास पर चर्चा करने के साथ ही पर्यटन विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।




श्रीनगर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 22 अगस्त को
अजमेर 18 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा श्रीनगर पंचायत समिति सभागार में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि इस एक दिवसीय उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बैंक के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित उद्योग आधार मेमोरेण्डम, हस्तशिल्पियों के पंजीयन, बुनकरों के पंजीयन, प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। उद्यमी , बेरोजगार युवक, दस्तकार व बुनकरों से इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।


महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल करेगी कई कार्यक्रमों में शिरकत
अजमेर 18 अगस्त। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शनिवार 19 अगस्त को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

श्रीमती भदेल प्रातः 9 बजे नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में गड्डी मालियान स्थित सामुदायिक भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतिय¨गिता व बालिका क¨शल शिविर के प्रमाण पत्रा¨ं का वितरण करेंगी। इसके पश्चात अजय नगर के डी.के.पेलेस में आयोजित फोटो विडियोग्राफी वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। वे प्रातः 10 बजे वार्ड नं 25 म­ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतिय¨गिता व बालिका क¨शल शिविर के प्रमाण पत्रा¨ं का वितरण खानपुरा में करेगी। श्रीमती भदेल सायं 5.30 बजे जय श्रीराम अखण्ड भारती स्मृति दिवस म­ भाग ल­गी। साथ ही रविवार 20 अगस्त क¨ प्रातः 9 बजे नवीन गार्डन गुरुद्वारा के पास वाली गली ध¨ला भाटा वार्ड संख्या 36 में प्रमाण पत्रा वितरित करेंगी।




सेवानियोजित मतदाताओं की मतदाता सूची के संबंध में बैठक आयोजित

अजमेर 18 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आर्हता दिनांक एक जनवरी 2017 के संदर्भ में सेवा नियोजित मतदाताओं की अन्तिम भाग की मतदाता सूचियों को नये सिरे से तैयार करने के संदर्भ में अजमेर जिले में स्थित पीस स्टेशन छावनी अजमेर व सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर प्रथम व द्वितीय के अधिकारियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 18 अगस्त को आयोजित हुई।

बैठक में पीस स्टेशन छावनी अजमेर से श्री विवेक सिंह यादव, कमाण्डेंट सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर प्रथम से श्री जीवराज सिंह शेखावत व सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर द्वितीय से श्री गोपाल राम उपस्थित हुए।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम के लिए एक समन्वयक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। समन्वय अधिकारी द्वारा कार्यरत सभी सेवा नियोजित मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत सेवा नियोजित मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन पत्रा 25 अगस्त तक आवश्यक रूप से विभाग के पोर्टल सर्विस वोटर डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर दर्ज होने चाहिए।

जालोर,विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 लाख की स्वीकृति जारी



जालोर,विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 5 लाख की स्वीकृति जारी

जालोर, 18 अगस्त। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत एक कार्य के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति के साथ ही प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति जारी की हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत देवकी ग्राम पंचायत के हडमतगढ़ ग्राम में तालाब की सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। प्रथम किश्त के रूप में 4 लाख की राशि हस्तांतरण करने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।

---000---

जिले के विद्याथर््िायों ने वी.सी. के माध्यम से राजस्थान डिजी फेस्ट में भाग लिया
जालोर, 18 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा कोटा में आयोजित राजस्थान डिजी फेस्ट का दूसरे दिन भी सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट, समस्त पंचायत समिति एवं चयनित कुछ ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रो में स्थित वी.सी. केन्द्र में किया गया।

इस दौरान सभी स्थानों के निकटवर्ती शिक्षण संस्थानों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने वी.सी. केन्द्र पहुॅंचकर राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस योजनाओं एवं सूचना तकनीकी का ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में जिले के विद्यार्थियों ने वीडियो काॅफे्रस द्वारा सहभागिता की। जालोर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर की छात्रा सोनू सैन एवं विद्याभारती बी.एड.काॅलेज की मंजू परिहार, राजकीय सीनियर सैकण्डी स्कूल चरली (आहोर) के छात्रा दिनेश कुमार एवं जय भारती सीनियर सैकेण्डी स्कूल रामसीन (जसवंतपुरा) के छात्रा हितेश जैन प्रश्नों के सही उत्तर देकर विजेता रहे।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी उपनिदेशक मनीष भाटी ने उपस्थित विद्यार्थियांे को सूचना तकनीकी में करियर की संभावना और सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई ने रोजगारोन्मुख शिक्षा प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रोग्रामर मीना अजित सिंह, सूचना सहायक चम्पालाल माली, गौतम कुमार, मुकेश सोनी, लक्ष्मण सिंह, सौरभ सैनी एवं वीसी इंजीनियर संदीप खत्राी भी उपस्थित रहे। सभी ब्लाॅक मुख्यालय पर संबधित प्रोगामर और चयनित ग्राम पंचायतों के वीसी केन्द्रों पर सूचना सहायकों ने सूचना तकनीक के क्षेत्रा में करियर गाइडेन्स प्रदान की।

---000---