शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

बाड़मेर देश की पहली महिला BSF अधिकारी तनुश्री पारीक* लड़कियाँ सनग्लास छोड़ कर धूप में तपकर देश की करे सेवा - तनुश्री*


बाड़मेर देश की पहली महिला BSF अधिकारी तनुश्री पारीक*


लड़कियाँ सनग्लास छोड़ कर धूप में तपकर देश की करे सेवा - तनुश्री*




बाड़मेर राजस्थान की 25 वर्षीय देश की पहली बीएसएफ महिला अधिकारी हैं। उनका चयन यूपीएससी द्वारा साल 2014 में करायी गयी परीक्षा में हुआ था। तनुश्री ने टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया और 67 अधिकारियों के दीक्षांत समारोह में परेड का नेतृत्व भी किया और उन्हें इस मौके पर सम्मानित किया गया। तनुश्री ने बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था। उन्हें पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनाती मिली है।तनुश्री इन दिनों पश्चिमी  राजस्थान की पाकिस्तान से सटे सरहदी इलाके में सीमा सुरक्षा बल और वायुसेना की बीस महिला सैन्य अधिकारियो के साथ कैमल सफारी के जरिये महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश बाघा बॉर्डर तक देने के मिशन पर हैं ,तनुश्री के पिता पशु चिकित्सक रूप में बाखासर में अपनी सेवाए दे चुके हे इसी स्थान से तनुश्री के नेतृत्व में कैमल सफारी का आगाज़ हुआ 




तनुश्री पारीक राजस्थान में बीकानेर की रहने वाली है और वह बताती हैं कि उन्हें बचपन से भी सेना में जाने की लगन थी। तनुश्री पारीक का कहना है कि उन्‍होंने बीकानेर में करीब से बीएसएफ के कामकाज के तरीके को देखा और उन्होंने नौकरी के लिए नहीं पैशन के लिए बीएसएफ को चुना। साथ ही तनुश्री ने कहा, “मेरा फोर्स में जाना तभी मायने रखेगा, जब दूसरी लड़कियां भी BSF ज्वाइन करना शुरू करेंगी। लड़कियां सूरज से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना छोड़ें, धूप में तपकर खुद को साबित करें। मुझे गर्व है कि मैं देश की पहली महिला कॉम्बैट अॉफिसर हूं।” तनुश्री स्कूल और कॉलेज के दौरान एनसीसी कैडिट रही। तनुश्री आईएएस प्री और आरएएस प्री में सफलता हासिल कर चुकी हैं।




तनुश्री ने बताया कि बीकानेर में बॉर्डर फिल्म की शूटिंग हो रही थी और इस समय तनुश्री स्‍कूल जाने लगी थी। इसमें सेना का अहम रोल था और इसी फिल्‍म से प्रेरणा लेकर उन्‍होंने बीएसएफ में जाकर देश की सेवा करने का बनाया था। उन्होंने कहा कि पापा शूटिंग के फोटो दिखाकर इन्स्पायर करते। बस वहीं से ठान लिया था कि वर्दी वाली सर्विस में ही जाना है। बीकानेर में BSF के कामकाज के तरीके को देखा। तब समझ में आया कि आर्मी की तरह ये ऐसी फोर्स है जो 24 घंटे देश की बॉर्डर को महफूज रखती है।




गौरतलब है कि हाल ही में एयरफोर्स ने फाइटर प्लेन उड़ाने के लिए महिला पायलट को इजाजत दी है, उसी तरह बीएसएफ में भी बॉर्डर पर ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए बतौर अफसर महिलाओं को कमान सौंपने का फैसला किया है। सीमा सुरक्षा बल ने साल 2013 में महिला अधिकारियों की नियुक्ति शुरू की थी औऱ इसी कड़ी के तहत तनुश्री पारीक असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर बीएसएफ में चुनी गई हैं।

 

आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के

आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के
आए थे भगवान के दर्शन करने, जंगल में गर्ल्स संग रेव पार्टी करते मिले लड़के

उदयपुर. यहां नाथद्वारा के दर्शन करने आए लड़के बुधवार को एक फार्म हाउस में रेव पार्टी करते हुए पकड़े गए। इनके साथ 3 लड़कियों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कमरों में चल रही रेव पार्टी में गुजरात के 8 लड़कों और पुणे मुंंबई की 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। 25 लोग फरार हो गए। जंगल के अंदर बना था फार्म हाउस...


- डीवाईएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि घने जंगल के अंदर स्थित फार्म हाउस में रेव पार्टी में शराब पराेसी जा रही थी।

- मौके से एक कार जब्त कर थाने लाई गई है, जो गुजरात नंबर की है।

- गिरफ्तार लोगों में संजय पुत्र नरसिंह भाई पटेल के रूप, विजय पुत्र कांतिलाल पटेल राजकोट, प्रफुल्ल पुत्र शांतिलाल पटेल, राजकोट, राजेश पुत्र देवराज पटेल, मोर्वी गुजरात, नीलेश पुत्र रामजी पटेल, रमेश पुत्र पुरुषोत्तम पटेल, राजेंद्र पुत्र वसल भाई पटेल, प्रवीण पुत्र अमर सिंह पटेल सभी गुजरात निवासी शामिल हैं।

- इन लोगों के पास से नगदी के साथ मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस कार्रवाई रात 3 बजे के बाद तक भी जारी रही।

पकड़े गए युवक-युवतियां




- गुजरात-राजस्थान सीमापर स्थित होटलों में जुआ और रेव पार्टी पकड़ने के मामले लगातार आते रहते हैं।

- पिछले माह भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में जुआ खेलते कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

- गिरफ्तार लोगों में अधिकतर आरोपी गुजरात के थे। पुलिस ने 48 लाख से ज्यादा की नगदी के साथ एक करोड़ का हिसाब भी बरामद किया था।

- पुलिस के अनुसार इसे लेकर बड़ी चेन है। सीमा पर स्थित होटल मालिकों और रेव पार्टियां कराने वालों में साठगांठ की बात भी पहले सामने चुकी है जहां सीमा पर स्थित होटलों को भारी पैसे देकर जुआ और रेव पार्टियां कराते हैं।

पुलिस के आते ही मची अफरा-तफरी, अंधेरे का फायदा उठा भागे




- कुकड़े श्वरमहादेव के जंगलों में स्थित फार्म हाउस में देर रात पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो पार्टी में शामिल युवक युवती 5 फीट की दीवार फांदकर जंगल में फरार हो गए।

- पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन सभी फरार हो गए। पुलिस ने फार्म हाउस के सभी कमरों तलाश ली और सभी को जब्त कर लिया।

रिफाइनरी में सरकार का 26% हिस्सा, पर्यावरण मंजूरी के बाद सितंबर में शिलान्यास

रिफाइनरी में सरकार का 26% हिस्सा, पर्यावरण मंजूरी के बाद सितंबर में शिलान्यास


जयपुर | प्रदेश में रिफाइनरी को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके बाद गुरुवार को सीएम वसुंधरा राजे की मौजूदगी में राज्य सरकार व एचपीसीएल में ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट हुआ। अब संयुक्त कंपनी बनेगी। एचपीसीएल की 74% व राज्य की 26% हिस्सेदारी होगी। सीएम ने कहा- जल्द पर्यावरण मंजूरी मिल जाएगी। सितंबर में पीएम नरेंद्र मोदी से शिलान्यास के लिए समय लेंगे।

रिफाइनरी में सरकार का 26% हिस्सा, पर्यावरण मंजूरी के बाद सितंबर में शिलान्यास


- इस परियोजना पर 43,129 करोड़ रु. की लागत आएगी। वसुंधरा राजे ने कहा कि रिफाइनरी के लिए सभी जरूरी स्वीकृतियां तय समय सीमा में प्राप्त कर ली जाएं। इसके बाद भूमि पूजन करवाकर शीघ्र काम शुरू करा दिया जाए। राजे ने अधिकारियों को आईटीआई तथा कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रिफाइनरी और उससे जुड़े उद्योगों में रोजगार पाने के लिए तैयार करने के निर्देश दिए।

- पश्चिमी राजस्थान में पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की स्थापना की संभावना भी तलाशी जाए। मुख्यमंत्री निवास पर हुए ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट पर प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम अपर्णा अरोरा और एचपीसीएल की ओर से निदेशक वित्त जे. रामास्वामी ने हस्ताक्षर किए।

- इस मौके पर जल संसाधन मंत्री डा. रामप्रताप, खान एवं पेट्रोलियम राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह, मुख्य सचिव अशोक जैन, एचपीसीएल के सीएमडी एमके सुराणा और राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम एनसी गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


नवंबर 2018 तक ये टारगेट तय
{4813 एकड़ में बाउंड्रीवाॅल के लिए टेंडर 
{15 सितंबर से पहले पर्यावरण स्वीकृति 
{पानी की पाइप लाइन का निर्माण 
{क्रूड पाइपलाइन की कनेक्टिविटी 
{गुजरात पोर्ट से रिफाइनरी तक पाइप लाइन का रूट सर्वे 
{स्टील एवं फेब्रिकेशन खरीद का टेंडर 
{आयातित मशीनरी के लिए आर्डर जारी।

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन


मेरठ.नौचंदी थाना क्षेत्र में एक रेडीमेड गारमेंट्स के शोरूम में चोरी करती युवती को दुकानदारों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर पहले तो युवती ने खुद को बेकसूर बताते हुए हंगामा किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद उसके तेवर ढीले हो गए। शर्ट चुराते हुए ऐसे हुई कैप्चर...

ये खूबसूरत महिला करेगी ऐसा काम, एक बार तो पुलिस को भी न हुआ यकीन


- मेरठ के जागृति विहार निवासी विशाल का रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम है। विशाल ने बताया, "बीते 27 जुलाई को एक युवती हमारी शॉप पर कपड़े खरीदने आई थी। हम उसे कपड़े दिखाते रहे और वो नजर चुराकर महंगे कपड़े पार करती रही। बाद में बोली- मुझे कुछ पसंद नहीं आ रहा और शॉप से चली गई। उसके जाने के बाद जब कपड़े समेटे तो पता चला कि वो कपड़े चुरा ले गई है। शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरा में उसकी फुटेज पुलिस को दी थी, ताकि उसे पकड़ा जा सके।"

- "बुधवार शाम गढ़ रोड पर मेरे परिचित की गारमेंट शॉप है। उन्होंने मुझे उसी युवती के वहां होने की बात कही। मैं तुरंत वहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि वो पड़ोस की दुकान में गई है। मैंने अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर उसे शॉप से दो ब्रांडेड शर्ट चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।"

- "पकड़े जाने पर वो कहने लगी कि मैंने कुछ नहीं किया। मुझे क्यों परेशान कर रहे हो। जब हमने पुलिस को बुलाया तो उनके सामने वो ढीली पड़ गई।"

रुड़की की रहनेवाली है चोरनी

- थाना नौचंदी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया, "युवती ने अपना नाम नेहा निवासी रुड़की बताया है। उसके बताए नाम और एड्रेस की जांच की जा रही है। युवती द्वारा एक दो अन्य कपड़ों के शोरूम में भी कपड़े चुराने की शिकायत सामने आई है। इस संबंध में ड्यूक शोरूम के मालिक जरीन अख्तर और संदीप कुमार की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश

पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश


मऊ.यहां यूपी एटीएस और जीआरपी ने 15 अगस्त से दो द‍िन पहले मऊ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट किया। आरोपी ने अपने चचेरे भाई को फंसाने के लिए उसकी आईडी से एक सि‍म खरदी और लखनऊ जीआरपी के एडि‍शनल डीजीपी को कॉल कर धमकी दी।


पत्नी के थे भाई से रिलेशन, पति ने फंसाने के लिए रची ऐसी साजिश

'मेरी पत्नी मजबूर होकर उससे बनाती थी र‍िलेशन', एक साल पहले रची साजिश

- अरेस्ट हुए राजेश पटेल और अरविंद चचेरे भाई हैं।

- धमकी देने वाले राजेश ने बताया, पि‍छले दो साल से अरविंद ने मेरी फैमिली लाइफ खराब कर रखी थी। शुरू में वह मेरे सामने ही मेरी पत्नी को अंडरगार्मेंट्स गिफ्ट देता था। धीरे-धीरे अफेयर शुरू हो गया और दोनों के बीच अवैध संबध बन गए। मैंने इसका व‍िरोध किया तो पत्नी मान गई और दोबार ऐसा न करने की बात कही, लेकिन अरविंद उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद मेरी पत्नी मजबूर होकर उससे र‍िलेशन बनाती रही।

- पत्नी को इस नर्क से न‍िकालने के लिए एक साल पहले मैंने अरविंद को सबक सिखाने का प्लान बनाया। वह फर्जी सिम बेचता था, इसकी वजह से वह एक बार जेल भी जा चुका है।

- मैंने उसकी आईडी पर ही एक सिम उसी से खरीदा। मैंने सोचा था- अगर उसकी आईडी के सिम से कुछ गलत काम करता हूं तो वही पकड़ा जाएगा।

- मैंने इंटरनेट से लखननऊ जीआरपी के एडि‍शनल डीजीपी का नंबर निकाला और उर्दू के शब्दों को इस्तेमाल करते हुए मऊ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी।

- फोन पर मैंने कहा, ''हैलो, सलाम वालेकुम... दो दिन बाद मऊ स्टेशन को उड़ा दूंगा... रोक सको तो रोक लो।''

दोनों को भेजा गया जेल

- जीआरपी एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, ''धमकी देने वाला अरविंद कुमार और राजेश पटेल चचेरे भाई हैं।

- दोनों के बीच पुरानी रंजिश पिछले दो साल से चल रही है। अरविंद को फंसाने के लिए ही एडि‍शनल डीजीपी जीआरपी लखनऊ के नंबर पर फोने करके धमकी दी थी। राजेश फर्जी सि‍म भी बेचने का काम करता है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

नई दिल्ली.जीबी रोड के कोठे से भागकर एक नेपाली लड़की दिल्ली महिला आयोग (DCW) के पास पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसकी मदद से जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया। 22 साल की पिंकी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक दिन में 30-30 लोगों को भेजा जाता था। लड़की नौकरी के झांसे में भारत आई...


रोज 30 लोगों को मेरे पास भेजा जाता था: जीबी रोड से भागी लड़की की आपबीती

- डीसीडब्ल्यू चीफ स्वाति जयहिंद ने बताया कि एनजीओ रेस्क्यू फाउंडेशन ने कमीशन से कॉन्टैक्ट किया। लड़की ने हमें पूरी आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस की मदद से कोठे पर रेड की गई। वहां से लड़कियों से देह व्यापार कराने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया।

- पिंकी ने बताया कि 5 महीने पहले एक महिला उसे दुबई में काम दिलवाने के बहाने नेपाल से भारत लाई और फिर जीबी रोड पर बेच दिया। तब से 64 नंबर कोठे पर उससे देह व्यापार करवाया जा रहा था। मना करने पर एक महिला उससे मारपीट करती थी। कई दिन तक भूखा भी रखा गया।

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था

10 साल की रेप विक्टिम ने दिया बेटी को जन्म, पथरी का बहाना बनाकर एडमिट किया गया था
चंडीगढ़.यहां के एक हॉस्पिटल में 10 साल की रेप विक्टिम ने बेटी को जन्म दिया। गुरुवार को सर्जरी से डिलिवरी कराई गई। उसे साइकोलॉजिकल ट्रॉमा से बचाने के लिए पथरी का बहाना बताकर डिलिवरी के लिए एडमिट किया गया था। अब लड़की और नवजात की हालत खतरे से बाहर है, उन्हें स्पेशल केयर में रखा गया है। लड़की के मामा ने उसका सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई। 32वें हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को अबॉर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। लड़की को डिलिवरी का पता नहीं...

- जानकारी के मुताबिक, लड़की को पता नहीं है कि उसने बेटी को जन्म दिया, नवजात को उससे अलग रखा है। डिलिवरी से पहले विक्टिम से कहा गया कि उसके पेट में पथरी है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा।
- लड़की की डिलिवरी 35वें हफ्ते में कराई गई है, क्योंकि उसके पेट में पल रहे बच्चे का वजन 2.1 किलो से भी कम था। ऐसे में फुल टाइम नॉर्मल डिलिवरी के वक्त जान का खतरा रहता है।

अब आगे क्या होगा?

- नवजात को कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसकी देखरेख करेगी, क्योंकि विक्टिम की फैमिली उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर चुकी है। इसलिए नवजात 2 महीने तक कमेटी के पास रहेगी।

- कमेटी के चेयरपर्सन रॉबर्ट नील ने बताया कि हम नवजात को गोद दिए जाने की पूरी जानकारी विक्टिम की फैमिली को देंगे। इसके लिए उनकी सहमति जरूरी है। बाद में इसके लिए वेबसाइट पर डिलेट डाली जाएगी।

क्या है मामला?

- चंडीगढ़ में 10 साल की लड़की से मामा ने रेप किया था। लड़की के पेट में दर्द हुआ और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। पता चला कि वो 3 महीने की प्रेग्नेंट थी।

- हॉस्पिटल में उसकी काउंसलिंग हुई तो पता चला कि उसके साथ मामा ने 6 से 7 बार रेप किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लड़की को देखरेख के लिए हॉस्पिटल में ही रखा गया।

SC ने अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी

- लड़की की फैमिली ने जुलाई महीने में अबॉर्शन के लिए चंडीगढ़ कोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली। बाद में फैमिली सुप्रीम कोर्ट गई, लेकिन 32 हफ्ते की प्रेग्नेंसी होने के चलते यहां भी निराशा ही हाथ लगी। बता दें कि 26 हफ्ते के बाद कोर्ट की इजाजत के बगैर अबॉर्शन गैरकानूनी है।

- पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि अबॉर्शन से लड़की और उससे पेट में पल रहे बच्चे को खतरा हो सकता है। डॉक्टरों की देखरेख पर संतोष जाहिर करते हुए सीजेआई जस्टिस खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने पिटीशन खारिज कर दी।

बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज



बाड़मेर क्रूड तेल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार 26 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

गिरफ्तार 7 आरोपियों को 21 तक रिमांड पर लिया

बाड़मेर क्रूडतेल चोरी प्रकरण में बुधवार को 26 आरोपियों की अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 बाड़मेर एच एन सारस्वत ने गुरुवार को जमानत अर्जी खारिज कर दी। इधर, एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार सातों आरोपियों को 21 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इनसे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक गणपत गुप्ता प्रार्थी पक्ष से करनाराम चौधरी, विष्णु चौधरी, राजेश विश्नोई ने पैरवी की। अपर जिला एवं सेशन संख्या 1 के न्यायाधीश एच एन सारस्वत ने दोनों पक्षों की बहस के बाद निर्णय सुनाते हुए आदेश में कहा कि सभी आरोपियों ने मिलकर षड़यंत्र रचकर केयर्न कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर टैंकर में प्रोड्यूस वाटर की जगह क्रूड ऑयल भरकर बीच रास्ते में बेचान किया। केंद्र राज्य सरकार को भी हानि पहुंचाई है। आरोपियों के जमानत आवेदन स्वीकार करने योग्य नहीं है।

इन 7 को 21 तक रिमांड पर लिया: एसओजीएएसपी रामदेव जलवानिया ने बताया कि पूछताछ के लिए गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों को 21 अगस्त तक रिमांड पर लिया है। इनमें गौतम राजपुरोहित, सर्वेयर ओमप्रकाश, अनलोडिंग पॉइंट के प्रमोद, जीपीएस मॉनिटरिंग के परबतसिंह, आदूराम, हुकमाराम, टैंकर के मालिक रावताराम जाट को गुरुवार कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

इन 26 आरोपियों की जमानत खारिज: नरपतसिंहपुत्र दौलतसिंह राजपूत बूठ जेतमाल, जोगाराम पुत्र जुगताराम जाट मंडावला, प्रहलादराम पुत्र अचला राम जाट सांवलोर, जगदीश पुत्र वरिंगाराम विश्नोई चाडी, ओमप्रकाश पुत्र धीराराम नगर, खेताराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल, सुरेश पुत्र बाबूलाल मेघवाल घांधलावास, रुखमणाराम पुत्र नानगाराम जाट धोलानाडा, मोहनराम पुत्र मोटाराम जाट हाथीतला, खेमाराम पुत्र भाणाराम जाट निवासी ढूंढा, प्रमोद महला पुत्र बनवारीलाल, शेखपुरा झुंझनु, प्रहलादपुरी पुत्र तेजपुरी गुड़ामालानी, भोडाराम पुत्र लाधूराम विश्नोई नगर, सुरेश कुमार पुत्र शंकराराम नाई गुड़ामालानी, पूनमाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट माडपुरा बरवाला, बांकाराम पुत्र रामाराम जाट भुरटिया, मनोज पुत्र नगाराम कानासर, भंवराराम पुत्र तुलछाराम ईशरोल, खानूराम पुत्र आदूराम भील उड़ासर, जयप्रकाश पुत्र तोलाराम भूरटिया, श्रीजीत पुत्र रामदास पुडुसेरी, पप्पूराम पुत्र हनुमानराम घोनरी नाडी, सताराम पुत्र रुपाराम जाट रतासर, धर्माराम पुत्र प्रहलादराम जाट कोसरिया, हुकमाराम पुत्र पूनमाराम जाट, पर्वतसिंह पुत्र फतेहसिंह राजपूत कोशलू, उकाराम पुत्र मावाराम देवासी निवासी सड़ा की जमानत खारिज की गई।

| बाड़मेर40 दिन पहले पति की मौत, पत्नी ने सदमे में फांसी लगाई


 | बाड़मेर40 दिन पहले पति की मौत, पत्नी ने सदमे में फांसी लगाई 

शहरकोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर इलाके में एक विवाहिता ने पति की मौत के सदमे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम के बाद शव विवाहिता के पिता को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुराराम ने बताया कि सुनीता (24) पत्नी सुरेंद्र कुमार नायक नेहरू नगर ने गुरुवार सुबह 8.30 बजे घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल विवाहिता के पति सुरेंद्र कुमार की करीब 40 दिन पहले ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। इसके बाद से वह सदमे में थी। गुरुवार सुबह विवाहिता ने पहले चाय बनाई। इसके बाद एक कमरे में जाकर फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। इस दौरान घर पर एक-दो लोग ही थे, सास-ससुर इलाज के लिए गुजरात गए हुए थे। विवाहिता को लटकते हुए देख तुरंत फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया और दोनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया। विवाहिता की शादी हुए 2 साल हुए थे, कोई संतान नहीं थी। दोनों पक्षों की सहमति पर शव विवाहिता के पिता को सुपुर्द किया किया।