गुरुवार, 18 मई 2017

जैसलमेर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से


जैसलमेर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से 
जिला परिषद की साधारण  सभा की बैठक आयोजित
जैसलमेर, 18 मई। जिला परिषद जैसलमेर की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद स्थित अटल सेवा केन्द्र सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत व विधायक छोटूसिंह भाटी तथा शैतानसिंह राठौड समेत सभी प्रधान तथा जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यो ने उनके क्षेत्र में पेयजल की किल्लत की समस्या प्रमुख रूप से उठाई। सदस्यों ने ग्रामीण क्षैत्रों में पानी की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रषन किए तथा समस्या के समाधान के बारे में जानकारी चाही। इस पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जिले के ग्रामीण क्षैत्रों की क्षैत्रीय योजनाओं तथा इंदिरा गांधी नहर से संबंध पेयजल योजनाओं के नियमित संधारण तथा निर्धारित आवृति के अनुसार पेयजल की आपूर्ति करने की हिदायत दी। उन्होंनंे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी हालत में पेयजल की किल्लत नहीं होने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए तथा आवष्यकतानुसार पेयजल परिवहन के निर्देष दिए। वही बैठक के दौरान जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत के द्वारा विभिन्न विभागाध्यक्षों की अनुपस्थिति के साथ बैठक में समय पर उपस्थित होने के समय को लेकर पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे जिला कलक्टर से कहा कि ऐसे विभागाध्यक्षों को अनुशासन के निर्देश के साथ ही भविष्य में ऐसी पुनर्रावृति न हो इसके लिये पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर के.एल.मीणा ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि बैठकों के द्वारा सभी की उपस्थिति को लेकर विभाग पहले से ही प्रतिनिधि सुनिश्चित कर उसकी सूचना भेजे। इस दौरान ग्रामीण इलाको में आ रही बिजली पानी व परिवहन की समस्याअेां को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति मंे व्यवधान के मुद्दे को भी जिला परिषद सदस्यांे द्वारा उठाया गया। इस पर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता ने गत दिनांे आई आंधी से बिजली आपूर्ति में व्यवधान के बारे में जानकारी से सदन को अवगत कराया। बैठक में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, पषु चिकित्सा, कृषि, आयुर्वेद, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, रसद आदि से संबंधित मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यांे ने ध्यान आर्कषित किया जिस पर संबंधित विभागाध्यक्षों ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने विभागवार मुद्दों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

------------000------------



सांसद शेखावत आज पोकरण

क्षेत्र में जन सुनवाई करेगें

जैसलमेर, 18 मई। सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगें। उनके साथ पोकरण के विधायक शैतानसिंह राठौड भी रहेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोकरण-जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत 19 मई को प्रातः 9 बजे ग्राम पंचायत चैक, 11 बजे सांकडा, 1 बजे लूणाखुर्द, 3ः30 बजे भैंसडा, 5ः30 बजे राजगढ तथा सांय 7ः30 बजे औला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई करेगें। उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेगें तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा जन सुनवाई के लिए अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेगें।

------------000------------

सांसद दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 18 मई। बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर एवं नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करेंगे। इसके साथ ही सांसद चैधरी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों के साथ आमजन से भी रुबरु होंगे। सांसद शनिवार को नवसृजित ग्राम पंचायत जवाहर नगर के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

सांसद चैधरी 20 मई को सुबह जैसलमेर सर्किट हाउस में पहुंचेगे। उसके बाद 11.30 बजे जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में जनसुनवाई के साथ शहर के सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 21 मई को सुबह 9.30 बजे पोहड़ा, 10.15 बजे देवा, 11 बजे बोहा, 12 बजे नेहडाई, 1.15 बजे जवाहर नगर, दोपहर 3 बजे मोहनगढ़, 4 बजे काणोद एवं 5 बजे हमीरा में आमजन से रुबरु होंगे। सांसद के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, यूआईटी चैयरमेन जितेंद्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह, समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा, मोहनगढ़ मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, किशनसिंह बोहा, सुजानसिंह हड्‌डा साथ रहेंगे।

------------000------------

स्थाई लोक अदालत में हुआ 05 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 18 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदनलाल भाटी (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में जन उपयोगी सेवा सम्बन्धी मामलों की स्थाई लोक अदालत का आयोजन जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जैसलमेर में हुआ। स्थाई लोक अदालत की बैंच में सदस्यगण अधिवक्ता मुरलीधर जोशी व ओमप्रकाश वासु उपस्थित थे।

बैंच के समक्ष 22 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिसमें से 05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। निस्तारित 05 प्रकरणों में से एक प्रकरण में प्रार्थी सवाईसिंह देवड़ा द्वारा ग्राम पंचायत उण्डा के ग्राम सिरूवा में स्थित बिजड़ासर खड़ीन (तालाब) की मरम्मत एवं संरक्षण हेतु कार्यवाही किए जाने का अनुतोष चाहा गया था। उक्त परिवाद के सम्बन्ध में कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति सम, मुख्यालय जैसलमेर को मौका स्थिति पर भेजकर तथ्यात्मक स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। उक्त अधिकारी ने अपने मौका निरीक्षण में प्रतिवेदित किया कि उक्त बिजड़ासर खड़ीन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत चयनित है एवं इसके जीर्णोद्वार हेतु द्वितीय चरण में राशि रुपये 10 लाख स्वीकृत की हुई है। उक्त कार्य का क्रियान्वयन राज्य सरकार के सिंचाई विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस स्तर पर प्रार्थी ने संतुष्ट होकर आगे कोई कार्यवाही नहीं चाही।

एक अन्य मामले में विपिन कुमार व्यास ने जिला कलेक्टर परिसर जैसलमेर में मुख्य रूप से निर्मित तीन बड़े गेट में से परिसर के पीछे की तरफ जाने वाले गेट को अधिवक्ताओं, पक्षकारों व आमजन के लिए खोलने की मांग की थी। इस आवेदन पर राजकीय अधिवक्ता किशनप्रतापसिंह राठौड़ ने उपस्थित होकर जाहिर किया कि वर्तमान में गेट प्रशासनिक कारणों से चोरी की रोकथाम, अनाधिकृत व्यक्तियों तथा वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने तथा कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से जरूरी होने के कारण बन्द किया गया है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बन्द किया हुआ है। तथापि समय-समय पर आवश्यक होने पर गेट खोला जाएगा तथा अधिवक्ताओं की हर सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा जिसके मध्यनजर प्रार्थी ने संतुष्ट होकर आगे कार्यवाही नहीं चाही।

इसी प्रकार पठाण खा ने बैंक आॅफ बड़ौदा, खुहड़ी के विरूद्ध बकाया राशि से अधिक वसूली होने बाबत् बैंक द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर बैंक से प्रार्थी को वसूल की गई राशि का पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाया गया एवं प्रार्थी को संतुष्ट किया गया कि बैंक द्वारा बकाया राशि से अधिक कोई राशि वसूल नहीं की गई। इसके अलावा दो अन्य प्रकरण बाबूराम चैहान व रमेश परिहार के मामले भी स्थाई लोक अदालत में निपटाए गए।

बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान



बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान
बाड़मेर,18 मई। जलग्रहण कार्यक्रम के तहत भाड़खा ग्राम पंचायत मंे तालाब जीर्णाेद्वार कार्य पर ग्रामीणांे ने श्रमदान किया।

जलग्रहण कार्यक्रम के तहत केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह की अगुवाई मंे करीब 116 जलग्रहण सदस्यांे ने श्रमदान किया। इस दौरान भानूप्रतापसिंह ने कहा कि तालाबांे मंे श्रमदान करने की पुरातन परंपरा रही है। बारिश आने से पूर्व ग्रामीण इलाकांे मंे तालाबांे की सफाई की जाती थी। उन्हांेने कहा कि पानी को बचाने एवं बारिश के जल संग्रहण के लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। महिलाआंे एवं ग्रामीणांे ने तालाब मंे मिटटी की खुदाई कर पाल के किनारे पर डाली। साथ ही समय-समय पर श्रमदान करने का भरोसा दिलाया। केयर्न इंडिया नाबार्ड के सहयोग से भाड़खा एवं बोथिया मंे 2500 हैक्टेयर मंे तालाब जीर्णाेद्वार का कार्य करवा रही है।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना सदर:- श्री लाधुराम हैड कानि. 79 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिवकर रोड़ पर मुलजिम उगमसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी नाहरखानसिंह की ढाणी बाड़मेर आगोर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 12 पव्वे अग्रजी व 04 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद पारलु में मुलजिम सुटाराम पुत्र वदाराम जाति भील निवासी मेगवालो का वास पारलु के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 44 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री गोतमदास हैड कानि.990 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे फाटक नम्बर 2 के पास मुलजिम डालुराम पुत्र नेनाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी बिसारणिया के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 55 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद चैहटन रोड़ पर मुलजिम मुकेष पुत्र पोकरराम जाति जटिया निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री जगदीष हैड कानि. 663 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिव शक्ति होटल के पास टापरा मुलजिम दुदाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी टापरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रामुराम हैड कानि.195 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर ईषरोल में मुलजिम भीमाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासी ईषरोल के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे घुमर देषी शराब के व 46 पव्वे देषी मदीरा सादा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 3 बाल श्रमिको को करवाया मुक्त

पुलिस थाना बालोतरा:-श्री दलीपसिंह सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भैराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी कालेवा द्वारा अपनी होटल भैरू भोजनालय में 3 बालको को कठोर परिश्रम व बाल किषोर के द्वारा नही किये जाने वाले कृत्य करते को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर 75 बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बुधवार, 17 मई 2017

बाड़मेर.भारत पाकिस्तान के बीच डी आई जी स्तर की फ्लेग मीटिंग आयोजित सरक्रीक इलाके में मछुआरों की घुशपेठ पे उठाये सवाल भारत ने



बाड़मेर.भारत पाकिस्तान के बीच डी आई जी स्तर की फ्लेग मीटिंग आयोजित  सरक्रीक इलाके में मछुआरों की घुशपेठ पे उठाये सवाल भारत ने 
पश्चिमी सीमा पर पाक रंैजर्स और सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों के बीच डीआईजी स्तर की बैठक बुधवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गयी । त्रैमासिक बैठक होने का प्रावधान है लेकिन इस बार करीब एक साल बाद यह बैठक हो रही है। आतंकी हमलों, सीज फायर के उल्लंघन की घटनाओं के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही थी । बैठक में राजस्थान और गुजरात में तैनात डीआइजी स्तर के अधिकारी शामिल हुए । बैठक सुबह 10 से शाम 2 बजे तक मुनाबाव के कान्फ्रेंस हॉल में चली । सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने पाक रेंजर और अधिकारियो का गर्मजोशी से स्वागत किया ,मुख्य रूप से पाकिस्तान के जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के विस्तार पर चर्चा हुई । गौरतलब है कि भारत ने इस विस्तार पर ऐतराज जताया है।बैठक में संयुक्त गस्त ,तारबंदी के पास पशुओ विचरण ,फ्लड लाइट ,आँधियो दौरान घुशपेठ पर कड़ी नजर रखने जैसे मुद्दों पर वार्ता हुई ,




भारतीय समय सुबह 1000 बजे से 2020 बजे के बीच भारतीय सीमा चौकी मुनाबाओ के कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच त्रैमासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल की ओर से श्री आई. के. मेहता, उप महानिरीक्षक सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भुज की अध्यक्षता में कुल 13 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सर्वे ऑफ इंडिया एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सदस्य भी शामिल हुए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से ब्रिगेडियर नादिर हुस्सैन, DDG पाकिस्तान रेंजर्स(सिंध) की अध्यक्षता में कुल 14 सदस्यों ने इस मीटिंग में शिरकत की।त्रैमासिक बॉर्डर मीटिंग सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ जिसमें अवैध-घुसपैठ, गैर इरादतन सीमा उल्लंघन, सीमा स्तम्भ की मरम्मत और रख- रखाव तथा गुजरात क्रीक इलाके में मछुआरों का एक दूसरे देश के सीमा क्षेत्र में गैर कानूनी प्रवेश आदि मुद्दों पर चर्चा हुई तथा सहमति बानी।

नहीं हुआ है मिठाइयों का आदान प्रदान

भारत पाकिस्तान के बीच इन बैठकों और पर्व के मौके पर मिठाइयों का आदान प्रदान होता है लेकिन पिछले लंबे समय से यह बंद है। तनाव के चलते दोनों ही देश अभी दूरी बनाए हुए है।

-पाक चाह रहा है लेकिन हम यथास्थिति की बात करेंगे

डीआईजी स्तर की बैठक करीब 8-9 माह बाद आयोजित हुई जीरो प्वाइंट स्टेशन को पाक बढाना चाह रहा है, लेकिन भारत उसे यथास्थिति में रखने की बात कर रहा है। इसको लेकर वार्ता की गयी ।- प्रतुल्ल गौतम, डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर

बाड़मेर.पड़ौसी ने महिला के हाथ पांव काटे और खुद ने लगा ली फांसी




बाड़मेर.पड़ौसी ने महिला के हाथ पांव काटे और खुद ने लगा ली फांसी


सीमावर्ती बाखासर थाने में सुनसान सड़क पर जा रहे दंपत्ति पर एक युवक पड़ौसी युवक ने तलवार से हमला बोल दिया। महिला के दोनों पांव और एक हाथ काट दिए। पति मौके से भाग छूटा। वारदात को अंजाम देकर आरोपित भी भाग छूटा और करीब एक बीघा दूर एक खेत में खेजड़ी के फंदे पर झूलकर ईहलीला समाप्त कर दी। वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।




जिले के बाखासर थाना क्षेत्र के मातुंगा बोली गांव में बुधवार को आपसी घरेलू रंजिश के चलते पड़ौसी युवक ने जानलेवा हमला कर तलवार से महिला के दोनों पैर व एक हाथ काट दिया। इससे बाद महिला लहूलुहान होकर रास्ते में गिर गई। हमला होते ही पति मौके से भाग छूटा। घबराए आरोपित घटनास्थल से भागते हुए कुछ ही देर में खेजड़ी के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलने पर बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।




बाखासर थानाधिकारी धन्नाराम ने बताया कि हेमाराम पुत्र जंवाराम निवासी बोली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पत्नी के साथ आधार कार्ड बनवाने सेड़वा जा रहे थे, इस दरम्यान रिश्ते में महिला के जेठ आरोपित केहराराम पुत्र रूगनाथ ने जानेलवा हमला करते हुए तलवार से लूणीदेवी के दो पैर व एक हाथ काट दिया। जिससे महिला गंभीर घायल हो गई, महिला को लहूलूहान हालात में साचौर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।




घबराए आरोपित ने लगाई फांसी

वारदात के बाद घबराए आरोपित केहराराम पुत्र रूगनाथ ने बोली गांव की सरहद में खेजड़ी के पेड़ पर पगड़ी से फांसी का फदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घटनास्थल का मौका मुआवना कर दोनों रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जयपुर.मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित बाप को जयपुर में आजीवन कारावास, एक लाख रुपए का जुर्माना भी



जयपुर.मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित बाप को जयपुर में आजीवन कारावास, एक लाख रुपए का जुर्माना भी
मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपित बाप को जयपुर में आजीवन कारावास, एक लाख रुपए का जुर्माना भी
मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कलयुगी बाप को पोक्सो मामलों की विशेष कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

पोक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित गणेश उर्फ लटूर को सजा के साथ एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

अदालत ने आरोपित पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना
नाहरगढ़ थाना इलाके की इस घटना में 20 अगस्त 2013 की रात आरोपित अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर में सो रहा था। पीडि़त तीन बच्चों में सबसे छोटी करीब 3 साल की पुत्री थी। इसी रात को करीब ढाई बजे मां ने बच्ची को संभाला तो वह बिस्तर से गायब मिली और तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। आरोपित उसी कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ सोता हुआ मिला।

मामले के अगले दिन पीडि़ता की मां ने थाने में बच्ची के घर से खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पता चला बच्ची अस्पताल में भर्ती है। आरोपित की पत्नी व अन्य लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने अगले दिन आरोपित गणेश को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ से करीब 12 लोगों के बयान करवाए गए, ज्यादातर बयानों के दौरान सामने आया कि आरोपित शराब पीने का आदी था।

जयपुर।जयपुर में ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से खफा माता-पिता शूटर लेकर पहुंचे बेटी के ससुराल, दामाद की हत्या

जयपुर।जयपुर में ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से खफा माता-पिता शूटर लेकर पहुंचे बेटी के ससुराल, दामाद की हत्या

शहर के करणी विहार थाना क्षेत्र की जगदम्बा विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह ऑनर किलिंग की वारदात ने जन मानस को सिहरा दिया। प्रेम विवाह से खफा माता-पिता शूटर लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां शूटर ने गोली मारकर दामाद की हत्या कर दी। बेटी बिलखती रही और माता-पिता शूटर को कार में बैठाकर फरार हो गए।




हत्या का शिकार सिविल इंजीनियर अमित नायर (27) जगदम्बा विहार कॉलोनी में पत्नी ममता व मां के साथ रहता था। झाडख़ंड मोड़ के पास गणेश कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी जीवनराम चौधरी की पुत्री ममता से उसने प्रेम विवाह किया था। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 7.30 बजे घर के बाहर कार आकर रुकी।


ममता के पिता जीवनराम और मां भगवतीदेवी एक युवक के साथ कार से निकले और सुलह कराने के नाम पर घर के भीतर पहुंचे। पीछे एक युवक कार में बैठा रहा। कुछ देर बाद घर में फायरिंग की आवाज आई, जिस पर सामने रहने वाले यादव परिवार के लोग बाहर आ गए। तब ममता ड्रॉइंग रूम में खड़ी होकर चिल्ला रही थी और उसके माता-पिता व युवक कार की ओर बढ़ रहे थे। पड़ोसियों ने उन्हें रोकना चाहा तो युवक ने पिस्तौल तान दी। अगले ही पल तीनों कार में बैठे और भाग गए।


पति को छोडऩे का बना रहे थे दबाव
अमित ने दो साल पहले ममता से प्रेम विवाह किया था लेकिन ममता के परिजन इससे नाखुश थे। ममता का कहना है कि दूसरी जाति में शादी करने के कारण परिजन उसे प्रताडि़त करते थे। उसका घर से ऑफिस तक पीछा कराते, पति से अलग होने का दबाव बनाते। जब-तब फोन कर सुलह की बात करते लेकिन धीरे-धीरे अपनी जिद पर आ जाते। दामाद को मार देने की धमकी दी और राह चलते हमला तक कराया। करणी विहार थाने में उन्होंने इसकी शिकायत भी दी थी। उसके गर्भवती होने पर भी उस पर दबाव बनाया जा रहा था। बुधवार सुबह भी वे सुलह के बहाने आए थे।

जयपुर में पहला मामला
ऑनर किलिंग की जयपुर में यह पहली वारदात मानी जा रही है। डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता का कहना है कि वारदात में जिन लोगों का हाथ है, उन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। तुरन्त पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई। समीपवर्ती जिलों में भी संबंधित कार और आरोपितों की तलाश की जा रही है।


सुलह के बहाने दामाद को जगाया, फिर बेटी के आड़े खड़े हो मौत से मिलवा दिया
पीडि़ता ममता ने पुलिस को बताया कि माता-पिता घर में घुसते ही बोले दामाद से तो मिलवाओ। इस पर वह अमित को जगाकर बाहर लाई तो माता-पिता के साथ आए युवक ने पति को बातों में उलझा लिया। पिता इस तरह उसके आड़े आ गए कि वह युवक व पति के बीच क्या हो रहा है, यह देख नहीं पाई। अचानक युवक ने जेब से पिस्तौल निकाली और तीन फायर कर दिए।

पहली गोली अमित के कान के पास, दूसरी पेट में लगी। इसके बाद अमित सोफे पर गिर पड़ा। इस बीच कार में बैठा युवक दौड़कर भीतर आया और ममता को घसीटकर ले जाने लगा। माता-पिता भी उसे खींचने लगे। उसने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया और चिल्लाने लगी। इस पर हमलावर भाग गए।






बहू को पलकों पर बैठाया मगर...
अमित के पिता का निधन हो चुका है। वह दो साल पहले ही जगदम्बा विहार कॉलोनी स्थित नए मकान में शिफ्ट हुआ था और मां व पत्नी ममता के साथ रह रहा था। घटना के बाद अमित की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। बार-बार यही क रही थी कि मेरा तो बेटा चला गया। वह ही हमारा आसरा था। हम तो उसी को देखकर जिंदा थे। कितने अरमान से शादी कराई थी। बहू को पलकों पर बैठाकर रखा। अब बेटे को धोखे से मार डाला। ममता के एक भाई भी है लेकिन वह चलने-फिरने में असमर्थ है।






पड़ोसियों ने दिखाई हिम्मत मगर रोक नहीं पाए
सामने रहने वाली सोना देवी और उनके बेटे विकास यादव ने हमलावरों को रोकने का प्रयास किया लेकिन शूटर ने पिस्तौल तान दी। हालांकि इसके बावजूद सोनादेवी ने लकड़ी उठाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन हमलावर भाग छूटे। पड़ोसियों-परिजनों का कहना था कि जिंदादिल अमित सबकी मदद करता था। कहीं पशु-पक्षी को घायल देखता तो घर ले आता और सेवा करता। लोगों को झगड़ते देखता तो बीच-बचाव करता।

अजमेर आरसेटी में विमेन्स टेलर एवं पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी का प्रशिक्षण आयोजित



राजस्व लोक अदालत अभियान में 817 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 18 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 817 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर नामांतरण के एक व अन्य 16 प्रकरणों के निस्तारण से ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तरपर 15 प्रकरण निस्तारित हुए। पीसांगन के नागेलाव में खाता दुरूस्ती के 10, विभाजन व अन्य के एक-एक तथा भिनाय के नागोला में खाता दुरूस्ती, विभाजन एवं अन्य के एक-एक प्रकरण निस्तारित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर 785 प्रकरण निस्तारित हुए। पीसांगन के नागेलाव में नामांतरण के 56, खाता दुरूस्ती के 16, खाता विभाजन, सीमाज्ञान के 5-5, राजस्व नकले 225 अन्य 186 तथा भिनाय के नागोला में नामांतरण के 42 खाता विभाजन के 15, खाता दुरूस्ती के एक, राजस्व नकले 110 एवं अन्य 118 प्रकरणों के निस्तारण द्वारा राहत प्रदान की गई।

शहरी जन कल्याण शिविर आयोजित
अजमेर, 18 मई। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत बुधवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 6, 7, 8 का शहरी जन कल्याण श्ाििवर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय लौंगिया में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित हुआ। इसमें जन्म मृत्यु के 6 प्रमाण पत्रा जारी किए गए। साथ ही कौशल प्रशिक्षण के लिए 7 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 2 लाख 76 हजार 31 रूपए का नगरीय विकास कर संकलित हुआ।

कैबानिया एवं सूरजपुरा में होगी रात्रि चैपाल

अजमेर, 18 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कैबानिया एवं सूरजपुरा में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने बताया कि गुरूवार 18 मई को सरवाड़ पंचायत समिति के कैबानिया एवं शुक्रवार 19 मई को जवाजा पंचायत समिति के सूरजपुरा में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। इनमें विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय में प्रवेश निःशुल्क रहेगा

अजमेर, 18 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 18 मई गुरूवार को विश्व संग्रहालय दिवस पर राजकीय संग्रहालय एवं संरक्षित स्मारकों में देशी विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।




आरसेटी में विमेन्स टेलर एवं पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी का प्रशिक्षण आयोजित

महिलाओं में जगाई स्वरोजगार की राह


अजमेर, 17 मई। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) के द्वारा महिलाओं को उद्यमी बनाकर स्वरोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

आरसेटी की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि संस्थान के हरिभाउ उपाध्याय नगर परिसर में 41 महिलाओं को स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। महिला टेलर कोर्स के अन्तर्गत 21 महिलाओं को 30 दिन तक कपड़े सिलाई करने का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार 20 महिलाओं को पापड़, अचार एवं मसाला बनाने के लिए 10 दिन तक प्रश्ाििक्षत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सैद्धान्तिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक सत्रांें में हाथ से काम करना सिखाया गया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक आॅफ बड़ौदा के उपमहाप्रबंधक श्री एम.एस. महनोत एवं अधिकारी श्री राकेश कुमार नामा ने प्रशिक्षणर्थियों को निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उद्यमी को अपनी सफलता का पैमाना स्वयं तय करते हुए कार्य करना चाहिए। सफल उद्यमी बनने के लिए ढृढ़ आत्मविश्वास एवं जूनून से कार्य करने की आवश्यकता है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नव उद्यमियों को धन राशि उपलब्ध करवायी जाती है। बैंक प्राथमिकता के साथ आरसेटी में प्रशिक्षित युवाओं को ऋण उपलब्ध करवाएगा। सफल उद्यमी बनने से वह व्यक्ति समाज में रोल माॅडल बनकर अन्य व्यक्तियों को प्रेरणा प्रदान करता है। समारोह में समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्रा प्रदान किये गये।

इस अवसर पर संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़, विमेन्स टेलर की प्रशिक्षिका सुश्री इन्दुमती तंवर एवं पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका श्रीमति पद्मा खत्राी एवं सुशीला

देवी उपस्थित थे।

कन्नौज अपहरण कांड में सी.बी. सी.आई.डी. जांच शुरू



कन्नौज अपहरण कांड में चल रही सीबीसीआईडी जांच का मामला

कन्नौज अपहरण कांड में सी.बी. सी.आई.डी. जांच शुरू

एजेंसी ने रिकॉर्ड किया वीपीआई प्रमुख भरत गांधी का बयान

उ. प्र. प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलते ही कन्नौज अपहरण कांड में सीबीसीआईडी ने जांच शुरु कर दी है। सी.बी. सी.आई.डी. ने सबसे पहले याचिकाकर्ता और वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल (वीपीआई) प्रमुख भरत गांधी का बयान जानकीपुरम विस्तार लखनऊ में उनके आवास पर रिकॉर्ड किया। अपने बयान में भरत गांधी ने बताया कि कन्नौज अपहरण कांड की पूरी साजिश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपनी पत्नी को कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से निर्विरोध सांसद बनाने के लिए द्वारा रची गई थी, क्योंकि फिरोजाबाद में राजबब्बर से हारने के बाद अखिलेश यादव फिर से कोई जोखिम नही लेना चाहते थे। वीपीआई प्रमुख ने बताया कि उनकी पार्टी के प्रभात पांडे, सादेश यादव और राम सिंह लोधी का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब प्रभात पाण्डे कन्नौज लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए वीपीआई के प्रतिनिधि के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे।

याचिकाकर्ता भरत गांधी ने बताया कि शहर की पुलिस अपहरणकर्ताओं की खुलेआम मदद कर रही थी। तत्कालीन जिलाधिकारी सिल्वा कुमारी जे. पूरे अपहरण कांड की संरक्षिका थीं और चुनाव आयोग की बजाय अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रही थीं। श्री गांधी ने सीबी सीआईडी को बताया है कि अपहरण करने के लिए सभी अपराधियों को सफेद कुर्ते-पायजामे और सफेद पैंट-शर्ट में लगाया गया था। शायद ऐसा इसलिए किया गया था कि उनको पहचानना मुश्किल हो। अपहरण के लिए ललकारने वाले लोग अलग थे, जो नामांकन करने वाले लोगों को दबोच कर उनके नामांकन पत्रों को फाड़ कर टुकड़े-टुकड़े कर देते थे और हवा में उड़ा दिया दिया करते थे। इसके बाद बारी आती थी स्थानीय पुलिस अधिकारियों और कोतवाल की, जो नामांकन करने वालों और उनके प्रस्तावकों को मारते-पीटते और धकियाते हुए कन्नौज कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी उन चमचमाती गाड़ियों में धकेल देते थे, जिन पर समाजवादी पार्टी का झण्डा लगा रहता था। गाड़ी में पहले से बैठे हुए अपराधी अपनी पिस्तौल अपहरण का शिकार लोगों की कनपटी पर लगाकर गाड़ी की सीट के नीचे दुबककर बैठ जाने के लिए विवश करते थे। इसके बाद अपहरण के शिकार लोगों की आंखों पर गमछा बांध दिया जाता था, जिससे वह किसी व्यक्ति को या किसी जगह को पहचान न सकें। फिर गाड़ी का ड्राइवर अपहरण के शिकार लोगों को किसी कोल्ड स्टोर में ले जाता था, जहां पर उनके आंखों पर बंधे गमछे को खोल दिया जाता था और पानी पिलाया जाता था। इसके बाद आंखों पर पट्टियां दोबारा बांधकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया जाता था, जहां सैकड़ों लोगों को अपहृत करके सप्ताह भर से रखा गया था। 06 जून 2012 को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि थी। उस दिन शाम को अपहरण के शिकार सभी लोगों को सुदूर जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया। यद्यपि यह जांच का विषय है कि कुछ लोगां की हत्या की गयी, या नहीं।

राजनीतिक सुधार के लिए भरत गांधी का प्रस्ताव लगभग सभी पार्टियों के 137 सांसदों ने संसद में पेश किया था। राज्य सभा की स्टैंडिंग कमेटी ने सन 2011 में भरत गांधी की कुछ बातें लागू करने की सिफारिश भी की थी। इसके बावजूद भी जब कानून नहीं बना, तो श्री गांधी के देशव्यापी समर्थकों ने वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल का गठन किया। यह पार्टी राजनीति से अपराध दूर करने के एजेंडे पर कार्य कर रही है। इसलिए पार्टी ने अपहरण काण्ड के शिकार कुछ लोगों से सम्पर्क किया और संयुक्त रूप से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। किन्तु अपहरण के शिकार लोग अपहरण के दौरान दी गयी यातनाओं से इतने भयभीत थे कि किसी ने भी इस आपराधिक वारदात के विरुद्ध पुलिस या अदालत में आवाज उठाने की हिम्मत नहीं की। अन्त में यह कानूनी लड़ाई वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल को अकेले ही लड़नी पड़ी। यहां तक कि पार्टी के जिन लोगों को कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया, अखिलेश यादव ने अपने हथियारबंद अपराधियों को उनके घरों पर भेजकर डराया और धमकाया और कानूनी कार्यवाही से हाथ खींच लेने के लिए विवश कर दिया। इसलिए अंत में कानूनी कार्यवाही का सारा जिम्मा भरत गांधी को खुद अपने हाथ में लेना पड़ा। इसीलिए श्री गांधी ने कन्नौज अपहरण कांड को लेकर 22 जनवरी 2013 को सुप्रीम कोर्ट में स्वयं बहस की और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में सारी कानूनी कार्यवाही स्वयं अपने नाम से की। हालांकि इसके लिए उनके ऊपर अखिलेश यादव ने 3 बार जानलेवा हमला कराया किन्तु संयोगवश तीनों बार वह सुरक्षित रहे। इन हमलों के बारे में भी सीबी सीआईडी जांच कर रही है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कन्नौज अपहरण कांड की जांच सीबीसीआईडी से कराने का आदेश पिछले साल 24 फरवरी 2016 को उ. प्र. सरकार को दिया था। किंतु अखिलेश यादव के दबाव में गृह सचिव देवाशीष पाण्डा ने आयोग के आदेश का पालन करने से मना कर दिया। मना करने की यह जानकारी सीबीसीआईडी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को और याचिकाकर्ता भरत गांधी को 8 सितम्बर, 2016 के पत्र के माध्यम से उस समय दी, जब सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी मांगी गई।

सीबीसीआईडी द्वारा दी गई जानकारी मिलने के बाद आयोग अगला आदेश जारी करने वाला था, किंतु तब तक प्रदेश में सरकार बदल गई। आदित्यनाथ योगी सरकार ने मानवाधिकार आयोग के आदेश के अनुपालन में गत 3 अप्रैल 2017 को शासनादेश जारी करके प्रदेश की सीबीसीआईडी को कन्नौज अपहरण कांड और भरत गांधी के ऊपर किए गए जानलेवा हमलों के मामले में जांच करने की अनुमति दे दी। इस जांच को कराने के लिए सीबीसीआईडी हेडक्वार्टर ने कानपुर के आईजी को अधिकृत किया है। आयोग के निर्देशानुसार भरत गांधी को पुलिस सुरक्षा देने संबंधित कार्यवाही भी प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा की जा रही है।

बाड़मेर 19 मई को होगा बाड़मेर में सूर्य यज्ञ- श्री बालार्क मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियाॅ पूर्ण

बाड़मेर  19 मई को होगा बाड़मेर में सूर्य यज्ञ- 
श्री बालार्क मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियाॅ पूर्ण 

17 मई। सांचिहर समाज के इष्टदेव श्री बालार्क प्रभु मंदिर के सामनें दिनांक 19 मई 17 को सूर्ययज्ञ होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश जोशी ने बताया कि श्री बालार्क भगवान का सबसे बड़ा उत्सव श्पूज महोत्सवश् का आयोजन बाड़मेर में 15 वर्ष बाद हो रहा है। बालार्क मंदिर बाड़मेर के 150 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में श्पूज महोत्सवश् का आगाज 18 मई को रात्रि में भजन संध्या से शुरू होगा। दिनांक 19 मई को प्रातः7ः30 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो मंदिर प्रांगण में सूर्य यज्ञ मंडप पर पहुचंेगी। जोधपुर के प्रख्यात पंडित सोमदत अग्निहोत्री के सानिध्य में स्थानीय पंडितो के साथ सूर्य यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण  से शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति शाम 4ः00 बजे होगी।
सह मंत्री प्रकाश जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन के सफल आयोजन हेतु श्री बलार्क मंदिर समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी द्वारा समस्त व्यवस्थाओ हेतु कमेटिया गठित कर दी गई है। इस  महाउत्सव का लाभ लेने हेतु सम्पूर्ण भारत वर्ष से सांचिहर समाज के लोग बाड़मेर पहुंच रहे है। 

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जिले के दौरे पर


जालोर  पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष जिले के दौरे पर

जालोर 17 मई -राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 18 मई गुरूवार को दीगांव, सांफाड़ा, भाण्डवपुर व सामतीपुरा में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा उपमंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 18 मई गुरूवार को प्रातः 9 बजे देवाड़ा से प्रस्थान कर दीगांव पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वहां प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सांफाड़ा पहुचेगे तथा ग्राम में आयोजित धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त प्रातः 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे भाण्डवपुर (सायला) पहंुचेंगे जहां वे जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् वहां से 2.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 4 बजे सामतीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 5.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 22 को
जालोर 17 मई - जिले में वर्ष 2017 में बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए 22 मई को जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकारण की बैठक आयोेजित की जायेगी।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि बैठक में जिले में वर्ष 2017 (संवत् 2074) में मानसून अवधि के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ से होने वाले संभावित नुकसान से निपटने के लिए बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में 22 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला आपदा प्राधिकरण की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें बाढ़ कन्टीजेन्सी प्लान तैयार करने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जाकर कार्य योजना का निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के गत वर्ष के प्लान में अपने विभाग से संबंधित समस्त बिन्दुओं की सूचना अपडेट करते हुए व्यक्तिगत रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये शुक्रवार को शिविर
जालोर 17 मई - सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जालोर नगर परिषद में 19 मई शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणनार्थ कार्य के लिए जालोर नगर परिषद भवन में 19 मई शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें पेंशन प्रकरण संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस दौरान भारतीय सेना कार्यालय जोधपुर की पेंशन टीम भी उपस्थित रहेगी। शिविर में भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना व उनके आश्रित समस्या समाधान के लिए सेवा मुक्ति प्रमाण पत्रा, परिचय पत्रा, पी.पी.ओ. प्रति एवं बैंक पास बुक साथ लेकर उपस्थित होवे।

---000---

अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017 40 साल बाद सुलझा जमीन के बंटवारे का विवाद



अजमेर राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2017

40 साल बाद सुलझा जमीन के बंटवारे का विवाद


अजमेर, 17 मई। हजारों सालों से खेती की जमीन परिवारों और पीढ़ियों में विवाद का कारण रही है। पुश्तैनी जमीन हो तो खून के रिश्ते भी एक दूसरे के खिलाफ हो जाते है। ऐसा ही एक मामला पीसांगन में 40 साल के बाद सुलझा। एक ही परिवार के लोगों ने 40 साल से चले आ रहे विवाद को राजस्व लोक अदालत अभियान में मिल बैठकर सुलझा लिया।

उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन देवी ने बताया कि पीसांगन में 14 खातेदारों के बीच कृषि भूमि पर बंटवारे को लेकर पिछले 40 वर्षों से विवाद था। जिसका आपसी सहमति से राजस्व लोक अदालत में निपटारा करा दिया गया। कृषि भूमि को लेकर चल रहे विवाद में प्रार्थी द्वारा राजस्व लोक अदालत में प्रार्थना पत्रा पेश कर बंटवारे के लिए आवेदन किया गया था।

प्रार्थी रूकमा पत्नी तेजाराम, जेठाराम, पुखराज, हरजीराम पुत्रा तेजाराम, अनोपी पत्नी शंकर, पेमा पुत्रा शंकर, गीता पत्नी धन्नालाल, हैमराज, दिनेश पुत्रा धन्नालाल, संतोष, मतिया, चूका, सरला एवं नैनी पुत्रिया धन्नालाल आदि में 55 बीघा जमीन के 13 खसरों के बंटवारे को लेकर विवाद था। यह भूमि 4 दशक से अविभाजित थी। पीसांगन में शिविर के दौरान सभी परिजन आपस में मिले और सहमति से बंटवारा कर लिया। इस अवसर पर सरपंच श्री रामचंद्र लाम्बा, श्री रूपचंद चैधरी, श्री मूल सिंह एवं श्री राम रतन आदि के प्रयास भी सराहनीय रहे। सभी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।




37 वर्ष बाद भोम सिंह बना भंवर सिंह
अजमेर, 17 मई। बराखन ग्राम पंचायत का भंवर सिंह 37 साल तक इस बात से अंजान रहा कि राजस्व रिकाॅर्ड में उसका नाम भोम सिंह है। बराखन में आयोजित होने वाले शिविर से पहले जब पटवारी ने ग्रामसभा के समक्ष जमाबंदी पढ़कर सुनाई तो उसे पता चला कि रिकाॅर्ड में त्राुटि है। अब यह अशुद्धि सुधार दी गई है।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि भंवर सिंह का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में भोम सिंह होने की जानकारी मिलने के बाद उसने बराखन शिविर में प्रार्थना पत्रा पेश किया। नियमानुसार कार्यवाही कर उसका नाम सुधार दिया गया।


राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

कल 10 ग्राम पंचायत में आयोजित होंगे शिविर

अजमेर, 17 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत कल 18 मई गुरूवार को 10 ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 18 मई गुरूवार को दौराई, डूमाड़ा, तिलोरा, किशनपुरा, नलू, पारा, रामगढ़, कैबानिया, कनईकलां एवं कोटड़ी में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होगा।


गुरूवार को 15 ग्राम पंचायतों में होगा पट्टा वितरण शिविर का आयोजन

अजमेर, 17 मई। राज्य सरकार के विशेष पट्टा वितरण अभियान के तहत गुरूवार 18 मई को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को अरांई पंचायत समिति में गोठियाना, भिनाय में कनेईकलां व बड़गांव, जवाजा में किशनपुरा व काबरा, मसूदा में रामगढ़ व दौलतपुरा, केकड़ी में पारा व गुलगांव, सरवाड़ में कैबानिया, श्रीनगर में कानपुरा व तिहारी, किशनगढ़ में नलू तथा पीसांगन पंचायत समिति में दौराई व तिलोरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जोधपुरविकास का राजमार्ग है स्किल इण्डिया कार्यक्रम दिव्यालोक सेवा संस्थान में पे्ररक कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुरविकास का राजमार्ग है स्किल इण्डिया कार्यक्रम

दिव्यालोक सेवा संस्थान में पे्ररक कार्यक्रम का आयोजन


जोधपुर, 17 मई, 2017। देश की बेरोजगार युवा शक्ति के हुनर को निखार कर रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चल रहे हैं। स्वभाविक और पसन्द के कार्यक्रमों का प्रशिक्षण लेकर बुलंदियों छूने का इरादा रखने वाले 18 से 35 वर्ष के युवाओं के लिए ये कार्यक्रम विकास का राजमार्ग हैं। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से चैपासनी हाउसिंग बोर्ड मंे संचालित दिव्यालोक सेवा संस्थान में आयोजित प्रेरक कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश मीणा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आपके सपनों को साकार करने के लिए भारत सरकार की ओर से मुद्रा योजना उपलब्ध है। आपके नव व्यसाय शुरू करने, लघु उद्योग धन्धों में उपकरणों की आवश्यकता हो या विस्तार करने में वित्तीय सहायता चाहिए तो मुद्रा योजना में 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण रियायती ब्याज पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको किसी गारण्टर की आवश्यकता भी नहीं है। इसलिए इसका लाभ उठाकर आप अपने काम को नई पहचान दे सकते हैं साथ ही अन्य लोगों के रोजगार के अवसर पैदा कर रोल माॅडल बन सकते हैं।

इससे पहले आरएसएलडीसी, जोधपुर के जिला प्रबन्धक हितेश चैहान ने स्किल इण्डिया कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से सूचना एवं संचार प्रोद्योगिकी, बैंकिंग एवं लेखांकन, रिटेल, हाॅस्पिटेलिटी, मेडिकर एवं नर्सिंग, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र एवं परिधान, ब्यूटी कल्चर एवं केशसज्जा आदि पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग्य प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्यक्रम के उपरांत उचित प्लेसमेंट का अवसर दिया जाता है। नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक एस एस जोशी ने बताया कि स्वभाव से ही घर की प्रबन्धक होने तथा सोच समझकर खर्च करने की आदत के कारण यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए अधिक सार्थक साबित होगा।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का आॅडियो सुनाया गया। वक्ताओं की ओर से दी गयी जानकारी को प्रभावी बनाने के लिए निदेशालय की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाली 5 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री राजकुमार भण्डारी ने आभार व्यक्त किया।

------

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॅाम में लंबित सतर्कता जांच का हो सकेेगा निपटारा

बाड़मेर, जोधपुर डिस्कॅाम में लंबित सतर्कता जांच का हो सकेेगा निपटारा

बाड़मेर, 17 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सतर्कता जांच प्रतिवेदनों के अंतिम निस्तारण के लिए उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता के लिए महत्ती योजना बनाई है। 

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता, गैर उपभोक्ता जिनके यहंा 31 मार्च 2016 से पूर्व विद्युत चोरी, दुरूपयोग एवं त्रुटिपूर्ण मीटर से संबंधित सतर्कता जांच प्रतिवेदन लंबित है या वे जांच प्रतिवदेन से संतुष्टि नहीं है, ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 31 अगस्त 2017 तक अधीक्षण अभियंता वृत की अध्यक्षता में गठित कमेटी के समक्ष राजस्व निर्धारण की 10 प्रतिशत राशि एवं 500 रूपये पंजीयन शुल्क जमा कराकर वाद प्रस्तुत कर सकते है, यह कमेटी 30 सितंबर 2017 तक वाद का निस्तारण करेगी। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता इस कमेटी के समक्ष आवेदन नहीं करते है तो 30 सितम्बर के बाद उनके विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।.


अविद्युतिकृत कॅालोनी के विद्युत कनेक्शन राशि में मिलेगी राहत

बाड़मेर, 17 मई। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अविद्युतिकृत कॅालोनी के आवेदकों को विद्युत कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि में राहत प्रदान की है।

प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अविद्युतिकृत कॅालोनी के आवेदकों द्वारा समय समय पर यह मंाग की जाती रही कि उनसे विद्युत कनेक्शन के लिए ली जाने वाली राशि काफी अधिक है, जबकि इस तरह के क्षेत्र में भौतिक सुविधाओं का अभाव रहता है। इसको देखते हुए जोधपुर डिस्कॅाम ने राशि में कमी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के आवेदकों से अब दो सौ रूपए प्रति गज भूखण्ड क्षेत्रफल, नगर परिषद क्षेत्र में 170 रूपये प्रतिगज, नगरपालिका क्षेत्र के लिए 150 रूपए प्रति गज एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 130 रूपए प्रति गज की दर से विद्युत कनेक्शन राशि ली जाएगी।

बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे


बाड़मेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 17 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 18 मई को प्रातः 7 बजे जेतारण से रवाना होकर 10.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत गुरूवार प्रातः 11 बजे से योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे उनका जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।













बाड़मेर- कवास मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढ़ीकरण की पहल



स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार की पहल सराहनीयःसोनी

बाड़मेर- कवास मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढ़ीकरण की पहल


बाड़मेर, 17 मई। स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सुदृढ़ीकरण के जरिए सराहनीय पहल की गई है। इससे ग्रामीणांे को स्थानीय स्तर पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास मंे वेदांता की ओर से आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सृदृढ़ीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे कही।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे स्वयंसेवी संगठन अच्छा कार्य कर रहे है। केयर्न इंडिया ने भी सीएसआर के तहत बाड़मेर जिले मंे नंदघर के अलावा विभिन्न प्रकार के सराहनीय कार्य किए है। इसका आमजन का अच्छा फायदा मिला है। इस दौरान मेडिकल कालेज कोटा के प्रोफेसर आर.के.सिंह ने कहा कि सीएसआर एवं भामाशाहांे के सहयोग से चिकित्सा सेवाआंे मंे सुधार के लिए किए गए प्रयासांे से ग्रामीणांे को निसंदेह फायदा मिलेगा। बाड़मेर जिले मंे वेदांता एवं केयर्न इंडिया ने चिकित्सा सेवाआंे मंे सुधार के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के साझा प्रयास लगातर जारी रखे जाए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वेदांता ने स्वास्थ्य सेवाआंे मंे सुधार के लिए उपकरण उपलब्ध कराए है। अब चिकित्सकांे को जिम्मेदारी है कि ग्रामीणांे को इसका समुचित लाभ मिल सके। उन्हांेने कहा कि वेदांता का यह प्रयास ग्रामीणांे के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि वेदांता को स्किल डवलपमेंट विशेषकर मेशन संबंधित प्रशिक्षण दिलाने की दिशा मंे प्रयास करने चाहिए। ताकि जिले मंे विकास कार्याें को गति मिल सके। वेदांता के डीजीएम सारस्वत कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाआंे को बेहतर बनाने की दिशा मंे उनकी ओर से प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें के लिए मेशन उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणांे को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हांेने वेदांता की ओर से कराए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी ने कहा कि चिकित्सालय मंे विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण लगाए गए है। अब मरीजांे को उपचार के लिए जिला स्तर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे नंदघर निर्माण के जरिए बाल सेवाआंे की दिशा अच्छा कार्य किया गया है। डिटोल कंपनी के एफआरबी रवि भटनागर ने कहा कि बाड़मेर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेदांता के साथ मिलकर साझा प्रयास किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि समन्वित प्रयासांे के जरिए ग्रामीणांे को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के साथ स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। इससे पूर्व अतिथियांे ने फीता काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी महेश पनपालिया ने किया। समारोह के दौरान डा.बी.एस.डूडी, डा.प्रियंक जैन, डा.थानाराम पटेल, बाड़मेर जन सेवा समिति के जालमसिंह राजपुरोहित, डा.अशोक, एलएसवी थ्रेथियम्मा समेत विभिन्न चिकित्सकीय कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को सेना भर्ती मंे शामिल हो सकेंगे



बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को सेना भर्ती मंे शामिल हो सकेंगे

बाड़मेर, 17 मई। सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क, एस.के.टी. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन आदि पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमंे बाड़मेर जिले के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को सेना रैली मंे भाग ले सकेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क,एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक खेल मैदान, चित्राकूट नगर, उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 मई को बाड़़मेर जिले की बायतू एवं पचपदरा तहसील के अभ्यर्थी तथा अन्य तहसीलांे के अभ्यर्थी 25 मई को सेना भर्ती रैली मंे शामिल हो सकेंगे। वही 27 से 30 मई तक चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सैना भर्ती रैली के दौरान 1.6 कि.मी. की दौड़, बीम-6 से 10 व 9 फीट खड्डा तथा टेडा-मेडा बैलेंस आदि शारीरिक दक्षता टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के तहत सैनिक सामान्य पद के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य होना तथा अगर अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक क्लर्क,एस.के.टी. पद के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अनिवार्य अंग्रेजी, गणित,बुक कीपिंग,एकाउटेंसी विषय अनिवार्य हैं। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी,गणित,एकाउटेंसी,बुक कीपिंग विषय पढ़ा हुआ होना चाहिए व हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं चाहे वह 10वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी,गणित,एकाउटेंसी,बुक कींिपंग विषयों से स्नातक उत्तीर्ण किया हैं तो 50 अंक हर विषय में और 60 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। इसी प्रकार सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व एआइसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल इंजीनियर डिप्लोमा और 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वंीं कक्षा उत्तीर्ण हो। सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति,प्राणी,जीव विज्ञान विषयों से स्नातक बीएससी तथा अंग्रेजी पास किया है तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों मंे और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक ट्रेडमैन के अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। इसी प्रकार शारीरिक योग्यताआंे में सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी एवं वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 सेमी एवं उम्र साढे 17 से 31 वर्ष, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 व उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष तथा सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82, उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में शिक्षण प्रमाण पत्र और अंकतालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जो ई-मित्र से जारी किया गया हो। अभ्यर्थियों को एक ही तरह की पासपोर्ट साइज की 15-15 रंगीन फोटो साथ में लेकर रैली में आना होगा। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लिखकर लाना होगा तथा स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। सभी उम्मीदवारों को जॉइन आर्मी इण्डियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया हुआ अनिवार्य है।

बाड़मेर 17 मई मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन



मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
बाड़मेर 17 मई

आज बाड़मेर आगौर कुड़ला षिवकर के किसानों ने लिग्नाईट परियोजना के नाम पर 2012 में उक्त तीनों गांवों की जमीन का अधिग्रहण की कार्यवाही की थी। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि राज्य सरकार ने कोयला लिग्नाईट परियोजना के नाम पर जमीन अवाप्त करके 2015 में अवार्ड जारी किया। अंतिम अवार्ड जारी होने के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। खेतपाल टाईगर ने बताया कि 2012 में भूमि अवाप्ति की गई है किसान पिछले पांच वर्ष से अपनी भूमि पर शरणार्थी बन गए है 5 वर्ष से सरकारी सहायता एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो गए है पिछले 5 वर्ष से किसान ऋण, सोसायटी ऋण इंन्दिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित सभी योजनाओं पर रोक लगी हुई है। ओमप्रकाष पुनड़ ने बताया कि किसान सरकार से दो ही माग रखते है इस जमीन का मुआवजा दिया जाए या फिर इस जमीन को अधिग्रहण मुक्त किया जाए।

कई बार विधानसभा में भी उठ चुका है मुद्दा

षिवकर लिग्नाईट परियोजना का मामला कई बार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में उठाया था। उसके बावजूद भी आज दिन तक न तो किसानों को मुआवजा मिला है और न ही भूमि अधिग्रहण मुक्त हुई है।




ये थे उपस्थित - ज्ञापन देने के दौरान गणेष बृजवाल, श्रवण बृजवाल, दीपाराम, तमाषीराम, छोटूंिसह आगौर, दातारसिंह, द्वारकाराम, धर्माराम, षिवलाल, सवाईराम सहित कई जने उपस्थित रहे।

बाड़मेर, तहजीबो संस्कृति मंे रहकर अमन और शांति का पैगाम दियाःविश्नोई



बाड़मेर, तहजीबो संस्कृति मंे रहकर अमन और शांति का पैगाम दियाःविश्नोई

-कौमी एकता एवं तालिमी कांफ्रेस का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 17 मई। अपनी तपस्या,व्यवहार और इंसानियत का संदेश देकर हर धर्म और जाति के लोगांे के गले लगाकर प्यार बांटने वाले पीर साहब की एक-एक शिक्षा और शब्द एक विशाल संदेश बनकर आज भी न केवल प्रभावशाली है बल्कि पूरी तरह से सार्थकता बनाए हुए है। जिसे अपनाने मंे लोग अपने को गौरवांतित मानते है। यह बात सूजा शरीफ स्थित दरगाह के सालाना उर्स एवं दारूल उलूम फैजे सिदिकिया संस्था के 140 वें सालाना जश्ने दस्तारबंदी के मौके पर आयोजित कौमी एकता एवं तालीमी कांफ्रेस मंे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने भारी तादाद मंे उपस्थित जायरीनांे को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि पीर साहब का संदेश पूरी दुनिया मंे फैल रहा है। तहजीबो संस्कृति मंे रहकर अमन एवं शांति का पैगाम दिया है। संसदीय सचिव ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं बिजली की योजनाआंे की विस्तार से जानकारी देते हुए फायदा लेने की बात कही। उन्हांेने शूजा शरीफ मंे इतने विशाल उर्स की चर्चा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे से करने की बात करते हुए कहा कि सूजा शरीफ मंे मुख्यमंत्री को आने का आग्रह करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने स्थानीय ग्रामीण भाषा मंे अपने उदबोधन मंे कहा कि मोहब्बत और भाई चारे का माहौल इन अल्लाहवालो एवं ईश्वरवालों से फैला है। इसी कारण सूजा शरीफ के इस इदारा ने आज पूरे भारत मंे इल्मी रूहानी मर्कग होकर सूरज की तरह चमक रहा है। पीर साहब की वजह से मुहब्बत और मिलनसारी के दरख्त फलते फूलते रहे है। विधायक कागा ने बच्चांे की कंप्यूटराइज शिक्षा की तारीफ की। उन्हांेने संस्था के सचिव अब्दुल रशीद की मांग पर दरगाह शरीफ के पास सार्वजनिक विश्राम गृह के लिए 5 लाख एवं सूजो का निवाण गांव के कब्रिस्तान मंे सार्वजनिक विश्राम स्थल के लिए तीन लाख के निर्माण करवाने की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि संत श्री परमानंद महाराज ने कहा कि दुनियावी जिन्दगी मंे परेशान लोग सुकुन की तलाश मंे सूफी संतों के स्थान पर आकर राहत महसूस करते है। जो बिगड़ी बात कही न बने वो इनकी बारगाह मंे बन जाती है। इन सूफी संतों ने धर्म और मजहब और बगैर भेदभाव के इंसानियत के दिलांे को जीता है। भारत जैसे प्यारे देश मंे चप्पा चप्पा और दूर दराज इलाकों मंे मोहब्बत की शमा सूफी संतों ने जलाई। पीर साहब जैसे फकीर आज हमारे बीच जिन्दा मौजूद है और यह मिसाल है। इस मौके पर सेड़वा पंचायत समिति के प्रधान पदमाराम मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, एडवोकेट रूपसिंह राठौड़, जिला महामंत्री कैलाश कोटडि़या, नगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नजीर मोहम्मद, समाजसेवी तेजदान चारण, डा.मोहनलाल डोसी, शाह मोहम्मद सिपाही, सचिव अब्दुल रशीद ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जब बनाने वाले ने खुदा या ईश्वर ने भेद नहीं किया जो हम लोगांे को मतभेद नहीं करना चाहिए। ईश्वर खुदा ने प्रत्येक इन्सान को बराबरी का हक दिया है। सूरज की रोशनी, बरसात, पानी, धूप, छांव, अनाज इत्यादि मंे कोई भी भेद नहीं है।

कार्यक्रम की शुरूआत मंे दारूल उलूम फैजे सिदीकिया संस्था के विद्यार्थी अरबाब ने हिन्दी भाषा मंे और नसरूदीन ने अंग्रेजी भाषा मंे संस्थान की जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मंडल सेड़वा अध्यक्ष पुरखाराम मांजू, मंडल महामंत्री भरतदान चारण, डा.एम.आर.गढवीर, पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, नवोड़ा बेरा सरपंच रोशनअली, पंचायत समिति सदस्य बाबू खान, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी युवराज कागा, मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष हरीराम, डूंगर राठी, राणासर कला सरपंच खेमसिंह, रमजान खान, सैîद रमजान अली, ईशाक मोहम्मद, गनी मोहम्मद सुमरो, अलताफ अहमद, सैैîद भूरेशाह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का अतिथियांे का संस्था सरपरस्त एवं धर्म गुरू सैैîद गुलाम हुसैन शाह जिलानी, पीर सैैîद हाजी बावाशाह जीलानी, पीर सैैîद फारूक शाह जीलानी, पीर सैैîद मासूम शाह जीलानी, संस्था सचिव अब्दुल रशीद एवं विद्यालय के अध्यापक ईस्माइल खान, गुलाम अली, सलीम खान, जहूर खान, बरकतुल्ला खान, कबूल खान, इब्राहीम खान, सफी मोहम्मद, कयामुददीन ने क्रमशः शाल ओढाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्था कमेटी की ओर से अतिथियांे को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन गुलाम रसूल टाक ने किया। धर्म गुरू पीर सैैîद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने आभार जताया।

सूजा शरीफ की सरजमीं पर हजारांे अकीदतमंदांे का उमड़ा सैलाब

-आस्ताना मंे हाजिरी देकर मांगी अमन चैन की दुआ

बाड़मेर, 17 मई। या अल्लाह हर काम मंे हम कामयाबी अता फरमा और हमारे नसीब को खोल दे। हमारी परेशानियांे,तकलीफों ,बीमारियांे को दूर फरमा और और तन्दुरूस्ती का अता कर। हमारे मुल्क मंे अमन चैन, भाई चारा बना रहे। उसे खुशहाल बना दें। यह इल्तिजा बुधवार को सूजो का निवाण दरगाह दादा मिया पीर सैîद कुत्बे आलमशाह जीलानी के आस्ताना मंे हजारांे जायरीनांे ने दोनांे हाथ ऊपर उठाकर मुस्लिम धर्म गुरू पीर सैîद गुलाम हुसैन जीलानी एवं अन्य सादाते किराम एवं उल्माए किराम की मौजूदगी मंे दुआ मांगी। दरगाह मंे रात भर एवं पूरे दिन जियारत करने वाले जायरीनांे का सैलाब उमड़ता रहा। जायरीनांे ने मजार पर अकीदत के फूल इत्र पेशकर शिरनी भी की। दो दिवसीय उर्स का समापन बुधवार को हुआ। सूजो का निवाण मंे भारी तादाद मंे वाहनांे का मेला लग गया। जायरीन अपने-अपने साधन लेकर यहां पहुंचे। इस मौके पर दरगाह शरीफ एवं दारूल उलूम फैजे सिददीकिया भवन को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। जो बरबस आकर्षण का केन्द्र रही। मंगलवार रात्रि एवं बुधवार सूबह मेला पूरे परवान था। मेले मंे सैकड़ांे खान-पान, व्यजंन, मणिहारी, खिलौने, इत्र टोपी एवं इस्लामी आयटमांे की स्टालें लगी। जायरीनांे ने खूब खरीददारी की। उस मुबारक के आयोजक धर्म गुरू पीर सैîद गुलाम शाह जीलानी का मुबारक चेहरा देखने एवं उनसे मुसाफा करने वालांे की दिन भर हौड़ लगी रही। धर्म गुरू जीलानी ने स्वयं जायरीनांे की व्यवस्थाआंे को देखा। उनकी कुशलक्षेप पूछी। इस मौके पर पुलिस का माकूल बंदोबस्त था। पीर सैîद हाजी बाबा साहब जीलानी, पीर सैîद मासूम शाह जीलानी, पीर सैयद फारूक शाह जीलानी ने भी उर्स की व्यवस्थाआंे का दौरा किया। सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र सेड़वा की ओर से जायरीनांे की सहुलियत के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। बुधवार को उल्लाए किराम के नूरानी बयानात हुए। इससे पूर्व दोपहर को खत्मे बुखारी शरीफ का पाठ हुआ। इस कार्यक्रम मंे छोटा हो या बड़ा, अमीर हो या गरीब प्रत्येक जायरीन ने इस मुबारक मौके पर खास दुआ मांगी। हर कोई अपना दामन फैलाए खड़ा रहा। चौखट चुमने की उत्सुकता और उत्साह अकीदतमंदांे की आंखांे की साफ झलक रही थी। लोगांे का रैले के रूप मंे आना अनवरत जारी रहा। मंगलवार को दोपहर खत्मे बुखारी शरीफ का आयोजन हुआ। जिसमंे हजारांे लोगांे ने अपनी मुंहमांगी दुआ की। बाद नमाजे ईशा संस्था के विद्यार्थियांे ने वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण तथा नात तकरीरी कार्यक्रम हुए। तत्पश्चात उल्लाए किराम के नूरानी बयानात हुए। जश्ने दस्तारबंदी कार्यक्रम मंे इस वर्ष 19 सफल छात्रांे को सनद से नवाजा गया। उर्स के मौके पर जायरीनांे के लिए शामियाना टेंट, पीने के पानी, भोजन की व्यवस्था की गई। सेड़वा, सम्मो की ढाणी, फकीरांे का निवाण इत्यादि गांवांे मंे जायरीनांे के लिए शर्बत एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई।

इन्हांेने की तकरीरः तकरीर कार्यक्रम मंे पीर सैîद अशरफ शाह साहब, मौलाना डा.मोहम्मद हसन रजा पटना, सैîद आरिफ इकबाल मिस्वाही, सैîद कलीम अशरफ शाह जीलानी, मौलाना मुफ्ती शहाबुददीन कच्छोछा, मुफ्ती अब्दुल सलाम जीलानी लेक्चरार अलीगढ़ युनिवर्सिटी, मौलाना मुफ्ती अनवारूल हक, मुफ्ती मौलाना फहीम सकलेन इत्यादि महशूर हस्तियांे ने तकरीर की।

जैसलमेर शहर में वार्ड नम्बर 5, 6 व 34 के लिए आयोजित हुआ



जैसलमेर शहर में वार्ड नम्बर 5, 6 व 34 के लिए आयोजित हुआ

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर

विभिन्न प्रकरणांे का मौके पर हुआ निस्तारण

जैसलमेर, 17 मई। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर कार्यक्रमों की कडी में बुधवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में वार्ड संख्या 5, 6 व 34 के लिए षिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में हुआ जिसमें नगर वासियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। षिविर के दौरान आयुक्त झब्बरसिंह चैहान ने बताया कि षिविर मेें सभापति श्रीमति कविता कैलाष खत्री,पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी चन्द्रप्रकाष सारदा, जुगलकिषोर बौहरा,अरूण पुरोहित वार्ड पार्षद भवानीसिंह, श्रीमति रेखा देवी, श्रीमति देवकी देवी, व नगर परिषद् के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।

आयुक्त चैहान ने बताया कि षिविर के दौरान वार्ड नं. 05,06व 34 की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन प्राप्त किये गए। षिविर में भवन निर्माण स्वीकृति, भूखण्ड नामान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एनयुएलएम के तहत् रोजगार के लिए ऋण आवेदन प्राप्त किये गये। प्रत्येक षिविर में प्रथम दिन जन समस्याओं को प्राप्त किया गया तथा दुसरें दिन इसका निस्तारण किया जावेगा।

उन्होंनें बताया कि षिविर में स्टेट ग्राट एक्ट के तहत 60 आवेदन पत्रों की पत्रावलियो की कार्यवाही करते हुऐ मौका जंाच रिपोर्ट के लिए कनिष्ट अभियन्ता को दी गई। इसी प्रकार षिविर में 5 लाख 70 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई वहीं 04 लीज डीड, एनयुएलएम 04 के लक्ष्य अर्जित किये गये। स्टेट ग्राट की पत्रावलियो की जांच के पष्चात् राज्य सरकार के आदेषो के अन्तर्गत नियमानुसार पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त द्वारा बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत सडक की चैडाई व सेटबैक की छूट दी गई है जिसमें मौके अनुसार सडक चैडाई व सेटबैक भवन निर्माण अनुसार स्टेट ग्रान्ट पट्टे जारी किये जायेगें आम नगरिकों से अपील की जाती है कि राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट का अधिक से अधिक का फायदा प्राप्त करने के लिए षिविर में उपस्थित होवें।

------0000-------





जैसलमेर देदाराम को मिला न्याय, मिला पैतृक भूमि का असली हक



राजस्थान वित्त निगम द्वारा जैसलमेर में

विषेष औद्योगिक षिविर का आयोजन गुरूवार को

जैसलमेर, 17 मई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर में गुरुवार, 18 मई को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक एक विषेष औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन रखा गया है। शाखा प्रबन्धक एच.आर.नवल ने बताया कि षिविर में निगम के अधिकारियों सहित जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे ।

इस षिविर में जैसलमेर जिले में उद्योग, होटल तथा गेस्ट हाउस स्कीम में प्रोजेक्ट, तथा सरल योजना व गुड बोरोवर योजना में ऋण सुविधा की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा ऋण पत्रावलियाॅं तैयार कर स्वीकार की जाएगी । युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ब्याज में 6 प्रतिषत की छूट नियमानुसार प्रदान की जाती है ।

-----000-----

ग्रामपंचायत दव में गुरूवार को तथा ग्राम पंचायत काठोडी में

रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को

जैसलमेर, 17 मई। जिले की ग्रामपंचायत दव में रात्रि चैपाल का आयोजन 18 मई, गुरूवार को तथा ग्राम पंचायत काठोडी में रात्रि चैपाल का आयोजन 19 मई, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने दव व काठोडी पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

-----000-----

जिला टास्क फोर्स टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 19 मई को
जैसलमेर, 17 मई। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा एवं कवरेज में अपेक्षित सुधार के लिए जिला टास्क फोर्स टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा की अध्यक्षता में 19 मई, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. गोयल ने

बाल विवाह रूकवाने के सम्बन्ध में थानाधिकारी लाठी को तुरन्त कार्यवाही कर

बाल विवाह रूकवाने के दिए निर्देश


जैसलमेर 17 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल के समक्ष प्रार्थी मिश्री खां पुत्र जुसब खां निवासी ग्राम झाबरा ग्राम पंचायत चांधन ने एक प्रार्थना पत्र पेश कर जाहिर किया कि झाबरा गांव निवासी मारू खां पुत्र हसण खां कि पुत्री रोशनाई जिसकी आयु 11 वर्ष है उसकी गरीबी का फायदा उठाकर वली मोहम्मद मोहम्मद पुत्र पीराणे खां आयु 26 वर्ष के साथ कल 18 मई, 2017 को बाल विवाह कर रहा है। डाॅ. गोयल ने इस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को इस सम्बन्ध में तुरन्त जांच करने तथा बाल विवाह रूकवाने एवं दोषी व्यक्तियों को नाबालिग के बालिग होने तक विवाह नहीं करने सम्बन्धी शपथ पत्र लेकर पाबन्द करने के निर्देश दिए। उन्होने थानाधिकारी को उनके द्वारा की गई कार्यवाही से सांय 5 बजे तक अवगत कराने के भी निर्देश दिए।

डाॅ. गोयल ने अभी कुछ समय पूर्व एक अन्य मामले में बाल विवाह रूकवाने के लिए थानाधिकारी मोहनगढ़ को पाबन्द किया था।




-----000-----

सत्तो निवासी हुकमसिंह के लिए वरदान साबित हुआ

सत्तो का राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके षिविर

वर्षो बाद हुकमसिंह के पिता का नाम राजस्व रिकार्ड में सही हुआ


जैसलमेर, 17 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर मरूस्थलीय जैसलमेर जिले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहें है। इन षिविरों के माध्यम से जहां बंटवारों के प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है वहीं वर्षो बाद राजस्व रिकार्ड में दर्ज गलत नामों का शुद्विकरण किया जाकर सही नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो रहें है। इन षिविरों का जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा भी अवलोकन कर लोगांे के लिए किए जा रहें राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की माॅनेटरिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सत्तो में आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर सत्तो निवासी हुकमसिंह व उनके भाईयों के लिए बहुत ही लाभदायी रहा है। हुकमसिंह के पिता तगसिंह जिसका राजस्व रिकाॅर्ड में वर्षो से नगसिंह पुत्र नाथूसिंह दर्ज हो गया था एवं यह नाम कई वर्षो से चल रहा था। 6 वर्ष पूर्व हुकमसिंह के पिता तगसिंह का देहांत हो गया था। उसके बाद हुकमसिंह ने अपना व अपने भाईयों का नाम फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में राजस्व रिकाॅर्ड दर्ज करने के संबंध में पटवारी एवं तहसीलदार के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए लेकिन राजस्व रिकाॅर्ड में तगसिंह का नाम नगसिंह होने के कारण उसका म्यूटेषन नहीं खुल पाया एवं तगसिंह के तीनों पुत्र हुकमसिंह, ईष्वरसिंह, कल्याणसिंह इससे काफी परेषान थे।

हुकमसिंह एवं उनके भाईयों ने ग्राम पंचायत सत्तो में आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत षिविर में इस संबंध में प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। रणसिंह ने परिवादियों की समस्या को सवेंदनषीलता के साथ सुनी एवं मौके पर ही तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी से धारा 88 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाया गया। उपखंड अधिकारी ने तगसिंह के नाम के बारे में सरपंच ग्राम पंचायत सत्तो एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी ली तो सभी ने बताया कि तगसिंह का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में नगसिंह के रूप में हो गया था जो वास्तव में गलत हुआ एवं अब उसका सहीं नाम तगसिंह होना चाहिए एवं फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में तगसिंह के पुत्रों के नाम नामान्तरकरण में खुलना चाहिए।

उपखंड अधिकारी रणसिंह ने स्व. तगसिंह के भाई दुर्गसिंह एवं तीनों पुत्रों के बयान दर्ज किए हाथों-हाथ ही षिविर में ही नगसिंह की जगह तगसिंह का नाम शुद्विकरण के आदेष जारी किए गए। तगसिंह का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में होने से मौके पर ही फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में तगसिंह के पुत्र हुकमसिंह, ईष्वरसिंह, कल्याणसिंह के नाम राजस्व रिकाॅर्ड दर्ज किया गया। इस प्रकार वर्षो से पिता का गलत नाम सही दर्ज होने से हुकमसिंह एवं उनके भाईयों को अपनी पैतृक भूमि का असली मालिकाना हक मिला एवं उन्होंनें इस अभियान की अपने मुक्त कठों से सराहना की एवं कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान वास्तव में कई गरीब लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। इस प्रकार हुकमसिंह एवं उनके भाईयों के लिए तो न्याय आपके द्वार षिविर वरदान साबित हुआ एवं 6 वर्षो बाद उनकी पिता की मृत्यु के उपरांत उनके नाम की भूमि राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज हुआ।

-----000-----

5 वर्ष से राजस्व न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण का राजस्व केम्प में हुआ निस्तारण

देदाराम को मिला न्याय, मिला पैतृक भूमि का असली हक

जैसलमेर, 17 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर मरूस्थलीय जैसलमेर जिले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहें है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत केलावा के ग्राम थाट निवासी देदाराम पुत्र पुरखाराम जाति मेघवाल के लिए तो राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर वरदान ही साबित हुआ है एवं उसे 5 वर्ष से राजस्व न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण का 1 ही दिवस में न्याय आपके द्वार षिविर में राहत मिली।

थाट निवासी देदाराम ने ग्राम पंचायत केलावा में आयोजित षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत के समक्ष निवेदन किया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी पोकरण में वर्ष 2012 से उसका प्रकरण विचाराधीन है एवं उसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उपखंड अधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया एवं षिविर के दौरान इस प्रकरण को लिया तथा इस संबंध में मजमा-ए-आम में इसके बारे में पूरी तथ्यों की जांच तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी से हाथोंहाथ करवाई गई तो ज्ञात हुआ कि पुरखाराम के पुत्र देदाराम की जगह खेमाराम के नाम से नामान्तरकरण खुल गया । इसकी जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि पुरखाराम के खेमाराम नाम का कोई पुत्र नहीं है बल्कि उसके पुत्र का डेडाराम उर्फ देदाराम ही है। सम्पूर्ण तथ्यांे की जांच होने पर उपखंड अधिकारी ने प्रार्थी के प्रकरण में तत्काल निर्णय पारित कर प्रार्थी का सही एवं वास्तविक नाम डेडाराम उर्फ देदाराम के नाम से अंकन कराने के निर्देष प्रदान किए। इस प्रकार प्रार्थी देदाराम को 5 वर्ष से लम्बित प्रकरण का एक ही दिवस में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर में मिल गया। निर्णय पारित होते ही देदाराम के आखों में खुषी के आंसू छलक उठे एवं उसने अन्तर मन से राज्य सरकार के इस अभियान की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार कितने गरीब लोगों को ऐसे षिविरों से राहत मिलती है।

इस प्रकार देदाराम को उसकी पैतृक भूमि का असली मालिकाना हक मिल गया एवं अब वह उस भूमि पर आसानी से ऋण एवं केसीसी का फायदा भी ले सकेगा। उन्होंनें इस न्याय के लिए पूरे प्रषासन की भी तारिफ की कि उन्होंनंे गरीब को न्याय प्रदान किया है।



-----000-----



बाड़मेर,राजस्व राज्य मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर,राजस्व राज्य मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 17 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निजी सहायक शिवजीराम जाट ने बताया कि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे राखी गांव मंे स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत चौधरी 18 एवं 19 मई पाली एवं जालोर जिले मंे आयोजित कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 20 मई को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ दूसरे दिन रविवार को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जैसलमेर प्रत्येक पीड़ित पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार

जैसलमेर प्रत्येक पीड़ित पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर द्वारा राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ सेमीनार का आयोजन

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिले के समस्त थानाधिकारीगण, उपाधीक्षक पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदनलाल भाटी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके साथ या जिसकी सम्पत्तियों के साथ अपराध हुआ है पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार होता है। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को अपराध के तुरन्त पश्चात् आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ती है, जिसके सम्बन्ध में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम में प्रावधान किए गए है। अपराध की गम्भीरता व प्रकृति के अनुसार प्रतिकर की राशि प्रत्येक माह इस बाबत् गठित कमेटी द्वारा तय की जाती है। चूंकि पुलिस सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आती है अतः पीड़ित को इस स्कीम के तहत प्रतिकर दिलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी पुलिस की है। 

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने इस स्कीम के विभिन्न प्रावधानों को विस्तार से समझाया। उन्होने स्कीम के तहत पीड़ित व्यक्ति की परिभाषा, अभिप्राय, पात्रता व प्रतिकर दिए जाने हेतु पुलिस अधिकारीगण द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छपवाई गई राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 की प्रतियां सेमीनार में समस्त पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई तथा एक नमूना प्रति अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को पृथक से प्रदान की गई। 

पुलिस अधीक्षक ने इस सेमीनार को समस्त पुलिस अधिकारीगण के लिए उपयोगी बताते हुए इस स्कीम के उपबन्धों की पालना स्कीम की मंशा के अनुरूप करवाए जाने के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए व पाबन्द किया। विशिष्ट वक्ता सुश्री सुनीता भाटी ने पीड़ितों को प्रतिकर के सम्बन्ध में दण्ड प्रकिया संहिता के प्रावधानों को विस्तार से समझाया। डाॅ. गोयल ने विषय से सम्बन्धित अपने विचार रखे तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा मंच का संचालन किया। 

अन्त में पूर्णिमा गौड़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारियों व जिले के समस्त थानाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 






जैसलमेर जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि: जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 17.05.17 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ ली गई। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री जय नारायण मीणा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, श्री किसन पाल सिंह, वृताधिकारी वृत नाचना, श्री पारस सोनी आरपीएस प्रोबेशनर एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी वृताधिकारीगण/थानाधिकारीगण से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने तथा अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियाॅ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंसदादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ जिले यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने हेतु समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियांें को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाईसेंस/बिना कागजात/बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ भरे होने की सम्भावना के मध्यनजर ऐसे वाहनों की सघनता से जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तथा सीसीटीएनएस केस पर अधिकाधिक कार्य करने तथा सीसीटीएनएस फार्माे का अधिकाधिक उपयोग करने तथा पुलिस वेब पोर्टल को लगातार अपडेट रखने एवं इस कार्यालय के द्वारा चाही जाने वाली सूचनाओ को तय सीमा के अंदर ही इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। तथा आॅपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा/भिक्षावृति की रोकथाम प्रभावी तरीके से कर व बालश्रम करवाने वाले नियोक्ताओ के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आॅपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थानाधिकारीयों को विशेष निर्देश दिये गये कि आपके थाने के समस्त बीट अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करे कि आप अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर ग्रीफ, बीएसएफ, सेना के निर्माण कार्यो में कार्यरत, प्राईवेट कम्पनियों में कार्यरत, मकानों/संस्थानों/कम्पनियों के कार्यालयों में कार्यरत/निवासरत, क्षेत्र के मदरसा/मस्जिद/गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों में कार्यरत, अस्थाई तौर पर सामान बेचने वाले (जैस-दरी-पट्टियाॅ, ताला, जूते, कम्बल, आईसक्रीम, पानीपुरी तथा अन्य सामान बेचने वालों, क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति जो पूर्व में तस्करी, जासूूसी, अराष्ट्रीय, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु डौर टू डौर सर्वे किया जावे तथा उनसे सम्बंधित सम्पूर्ण प्राप्त की जानकारी प्राप्त कर एक फार्म भरकर अपने पास एवं इस कार्यालय को भिजवाया जावे तथा लगातार इन व्यक्तियों पर नजर रखी जावे।








बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री राणाराम हैड कानि. 309 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर अम्बर सिनेमा के सामनें दबीच देकर बिना लाईसेन्स व परमीट के 49 बोतल अग्रजी शराब बरामद की गई पुलिस को देखकर मुलजिम शराब छोड़कर भाग गया, जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बंध में पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जुआ राषि बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री जगदीष सियाग उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद वृन्दावन बगीचे के सामने कस्बा गांधीपुरा मे मुलजिम जितेन्द्र कुमार पुत्र सन्तोष कुमार जाति दर्जी निवासी रंगपुरा बालोतरा द्वारा पर्ची पर अंक लगाकर सार्वजनिक स्थान पर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पेन, पर्ची व 2330 रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकरी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम केषाराम पुत्र नगाराम जाति प्रजापत निवासी धुड़ाणियो की ढाणी चिलानाडी के कब्जा से 35 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
पुलिस थाना गिड़ा:-श्री मगाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मांगीलाल पुत्र रतनाराम जाति प्रजापत निवासी काउखेड़ा कवास द्वारा नाबालिक दीपाराम पुत्र राजूराम जाति भील निवासी कानोड़ को अपने कमठा पर कार्य पर कम मजदुरी मे गर्मी के समय अधिक कार्य करवाकर परेषान कर रहे को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर 79 जेे जे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पाली, उत्कर्ष आदर्श विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्यर कार्य प्राथमिकता -जिला कलेक्टर



पाली, उत्कर्ष आदर्श विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्यर कार्य प्राथमिकता -जिला कलेक्टर
पाली, 17 मई। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयों में ‘इंफ्रास्ट्रक्यर गैप फिलिंग’ कार्यो को योजनाबद्ध रूप से एवं प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए है।

जिला कलेक्टर ने बुधवार को शिक्षा विभागाधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश प्रदान करते हुए कहां कि आदर्श एवं उत्कष्र्ट विद्यालयों में जहां भी आधारभूत कार्य आधे-अधूरे हैं अथवा अभी तक नहीं हुए हंै उनके कार्यो को प्राथमिकता से प्रस्ताव बनाकर तुरंत प्रभाव से शुरू करवाएं। उन्होंने इन विद्यालयों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ग्रीन बोर्डस लगवाना, फर्नीचर्स की पूर्ति, लाईब्रेरी स्थापना तथा उसके बाद ब्राॅड बैंड आदि कार्यो को प्रस्ताव बनाकर क्रियान्वयन करें। उत्कर्ष विद्यालयों में ग्रीन बार्डस स्थापना के साथ ही शौचालय निर्माण, पेयजल, दर्पण व विद्युत कनेक्शन आदि की भी कार्यवाही पूर्ण एवं प्राथमिकता के साथ करवाने की हिदायत दी।

जिला कलेक्टर ने उत्कर्ष विद्यालयों में नरेगा के तहत चारदीवारी बनाने के कार्य का प्रस्ताव देने की हिदायत दी तथा इसके लिए संबंधित प्राचार्य पहल करके प्रस्ताव बनाएंगे तथा कार्यो को कोर्डिनेट करेंगे। जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के डिमांड भेजे हुए है तथा अभी तक पूर्ण नहीं हुए उसके लिए उन्होंने तुरंत अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिए तथा अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह चैबीस घंटे में ही कार्यवाही पूरी करली जाएगी।

एन्वायरमेन्ट क्लियरेंस के तहत विद्यालयी विकास कार्य होंगे-

थ्जला कलेक्टर ने बताया कि माईनिंग एरिया में आने वाले विद्यालयों में एन्वायरमेंट क्लियरेंस के तहत योजना के फंड मंे विकास कार्य करवाएं जाने के प्रावधान है। इन प्रावधानों की उन्हांेने बैठक में ही माईनिंग इंजीनियर को बुलाकर इसकी विस्तृत जानकारी से शिक्षा विभाग अधिकारियों को अवगत करवाया। इस योजना में आदर्श उत्कर्ष व अन्य विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ प्लांट, वृक्षारोपण, ग्रीन बोर्डस्, कम्प्यूटर व अन्य विकास के प्रस्तावों को तुरंत प्रभाव से स्वीकृत कर कार्य करवाए जाएंगे।

इसके अलावा बैठक में विभिनन विद्यालयों में खेल मैदानों के प्रस्ताव, आईसीटी लैब, भवनों के मरम्मत संबंधी कार्य व अन्य प्रस्तावों पर भी समीक्षा की गई। बैठक में विभिनन जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक जानकारियां प्रदान की।

चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबर महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने



चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबर महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने
महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने

तलवार से हमला कर काट दिए बहू के हाथ और पैर

दोनों पैर और एक हाथ काटकर कर दिया लहूलुहान

हमले के बाद हमलावार ने फंदा लगाकर दे दी जान

गंभीर घायल महिला को सांचोर अस्पताल में करवाया भर्ती

हमलावार युवक पीड़ित महिला का रिश्ते में है जेठ

आरोपी केहराराम रबारी ने हमले के बाद की आत्महत्या

पीड़िता लूणी देवी के काट दिए हाथ और पैर

सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर पूछताछ की शुरू

बाखासर थाना के बोली गांव की वारदात

बाड़मेर मेघा हाई वे पर ट्रक में लगी आग ,एक जिन्दा जला

बाड़मेर मेघा हाई वे पर ट्रक में लगी आग ,एक जिन्दा जला 

बालोतरा सिणधरी मेगा हाइवे पर हुई दो ट्रको की भिंड़त ,  सिणधरी के पास अलसुबह की बताई जा रही है घटना , ट्रको की हुई भिड़ंत से लगी ट्रक में लगी आग  PB03,AJ7322 व् MH06,BD644 , आग लगने की सुचना पर फायर टीम केवलराम, जगदीश सेजू , गणपतसिंह, तेजारााम व महावीर सिंह पहुंचे मोके पर , घायल को पहुचाया अस्पताल ,  घटना की जानकारी  मिलने पर   एसआई राजेश विश्नोई रागेश्वरी थाना पहुंचे मौके पर ।