गुरुवार, 18 मई 2017

बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान



बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान
बाड़मेर,18 मई। जलग्रहण कार्यक्रम के तहत भाड़खा ग्राम पंचायत मंे तालाब जीर्णाेद्वार कार्य पर ग्रामीणांे ने श्रमदान किया।

जलग्रहण कार्यक्रम के तहत केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह की अगुवाई मंे करीब 116 जलग्रहण सदस्यांे ने श्रमदान किया। इस दौरान भानूप्रतापसिंह ने कहा कि तालाबांे मंे श्रमदान करने की पुरातन परंपरा रही है। बारिश आने से पूर्व ग्रामीण इलाकांे मंे तालाबांे की सफाई की जाती थी। उन्हांेने कहा कि पानी को बचाने एवं बारिश के जल संग्रहण के लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। महिलाआंे एवं ग्रामीणांे ने तालाब मंे मिटटी की खुदाई कर पाल के किनारे पर डाली। साथ ही समय-समय पर श्रमदान करने का भरोसा दिलाया। केयर्न इंडिया नाबार्ड के सहयोग से भाड़खा एवं बोथिया मंे 2500 हैक्टेयर मंे तालाब जीर्णाेद्वार का कार्य करवा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें