बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री राणाराम हैड कानि. 309 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर अम्बर सिनेमा के सामनें दबीच देकर बिना लाईसेन्स व परमीट के 49 बोतल अग्रजी शराब बरामद की गई पुलिस को देखकर मुलजिम शराब छोड़कर भाग गया, जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बंध में पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
जुआ राषि बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री जगदीष सियाग उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद वृन्दावन बगीचे के सामने कस्बा गांधीपुरा मे मुलजिम जितेन्द्र कुमार पुत्र सन्तोष कुमार जाति दर्जी निवासी रंगपुरा बालोतरा द्वारा पर्ची पर अंक लगाकर सार्वजनिक स्थान पर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पेन, पर्ची व 2330 रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकरी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम केषाराम पुत्र नगाराम जाति प्रजापत निवासी धुड़ाणियो की ढाणी चिलानाडी के कब्जा से 35 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
पुलिस थाना गिड़ा:-श्री मगाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मांगीलाल पुत्र रतनाराम जाति प्रजापत निवासी काउखेड़ा कवास द्वारा नाबालिक दीपाराम पुत्र राजूराम जाति भील निवासी कानोड़ को अपने कमठा पर कार्य पर कम मजदुरी मे गर्मी के समय अधिक कार्य करवाकर परेषान कर रहे को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर 79 जेे जे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें