सोमवार, 22 मई 2017

अजमेर कर्मचारी से अभद्रता की तो होगी एफआईआर- श्री गोयल



अजमेर कर्मचारी से अभद्रता की तो होगी एफआईआर- श्री गोयल

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

पानी चोरी करने, अवैध कनेक्शन तथा राजकीय सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी सख्ती


अजमेर, 22 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आए दिन कर्मचारियों के साथ अभद्रता एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। इस संबंध में पुलिस विभाग एवं संबंधित थानों को भी पत्रा लिखकर निर्देश दिए जाएंगे। राजमार्गों एवं अन्य सड़कों के किनारे ट्यूबवैल खुदवाकर पूरा दिन सड़क पर पानी बहाने एवं सड़कों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह सरकारी सम्पत्तियों, मार्ग संकेतकों और भवनों आदि पर पोस्टर, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री चिपकाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि सभी जगह पेयजल आपूर्ति को सुचारू, पूरे प्रेशर से एवं पर्याप्त समय तक दिया जाए। जहां-जहां भी लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे है या बूस्टर लगा रखे है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवायी जाए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा की। अवैध कनेक्शन करने वालों तथा कर्मचारियों से अभद्रता या मारपीट करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा राजकीय सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाने की एफआईआर दर्ज होगी। इस संबंध में पुलिस विभाग तथा सभी थानों को भी तत्काल कार्यवाही के लिए पत्रा लिखा जा रहा है।

जिला कलक्टर ने राजमार्गों एवं अन्य सड़कों के किनारे ट्यूबवैल खुदवाकर पूरा दिन पानी की बर्बादी करने को भी गम्भीरता से लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार पानी बहने से सड़कों को भी नुकसान पहुंचता है। ऐसे सर्विस सेन्टरों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए। इसी तरह कई जगह विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने राजकीय भवनों, मार्ग संकेतकों आदि पर विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री लगा रखी है। इनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने भामाशाह एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्सादा लोगों को योजना के तहत लाभान्वित किया जाए। गर्मी एवं आगामी बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों का प्रकोप रहता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पर्याप्त तैयारी रखे। अस्पतालों में दवाओं का पूरा स्टाॅक रखा जाए। स्वाइन फ्लू एवं अन्य बीमारियों से निपटने के लिए विभाग चैकस रहे।

श्री गोयल ने निर्देश दिए कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पेयजल कनेक्शन के लिए ग्राम पंचायत के कोष, स्कूल कोष या सांसद-विधायक कोष से राशि आवंटित करवाकर तत्काल आवंटन किया जाए। उन्होंने पालनहार योजना, आजीविका कौशल विकास, श्रमिक कार्ड, व्यक्तिगत लाभ की योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर लोगों को राहत प्रदान करें।

उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विभागों की प्रगति की जानकारी की परफोर्मेंस इंडिकेटर से भी प्राप्त की जा सकती है। विभाग इसके आधार पर प्रगति की समीक्षा करें और इसमें सुधार करें। आगामी दिनों में जयपुर में कलेक्टर- एसपी कांफ्रेंस होनी है। इसकी तैयारी समय पर कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएं।

बैठक में नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी भावना शर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी बैठक विभागीय अधिकारी सभी सूचनाएं अपडेट रखें



जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी बैठक

विभागीय अधिकारी सभी सूचनाएं अपडेट रखें


अजमेर, 22 मई। आगामी प्रस्तावित जिला कलक्टर्स व पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस 2017 की पूर्व तैयारी की बैठक सोमवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग (माध्यमिक एवं प्रारम्भिक) की विभिन्न योजनाओं, लक्ष्यों तथा राज्य स्तरीय मामलों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग की सम्पूर्ण योजनाओं से अपडेट रहे तथा मुख्यालय नहीं छोड़े। आगामी बैठक में अपने-अपने विभाग के राज्य स्तरीय मामलों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने वार्षिक लक्ष्यों को मासिक रूप से तय कर उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। वहीं शिक्षा विभाग बालकों के नामांकन का कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए उनका ठहराव भी बनाए रखने का प्रयास करें।

बैठक में समस्त संबंधित विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। इस मौके पर संभाग के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




राजस्व लोक अदालत अभियान में 7 हजार 529 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 22 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 7 हजार 529 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 730 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें खाता दुरूस्ती के 554, विभाज के 10, खातेदारी घोषणा के 79, स्थायी निषेधज्ञा का एक, नामांतरकरण के 2, इजराय के 58, धारा 251 ए के 4, पत्थरगढ़ी के 4 तथा अन्य 18 प्रकरण निस्तारित किए। इसी तरह तहसीलार व नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरकरण के 917, खाता दुरूस्ती के 1267, खाता विभाजन के 60, सीमाज्ञान के 70, सीमाज्ञान आवेदन के 54, गैर खातेदारी से खातेदारी के 3, धारा 251 के 10, राजस्व नकल के 2525 एवं अन्य 1891 प्रकरण निस्तारित किए गए।







राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर


अजमेर, 22 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत मंगलवार को 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 23 मई मंगलवार को रामसर, राजियावास, आसन, खातौली, भराई, सथाना एवं स्यार में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।






जिले की 15 ग्राम पंचायतों में 1236 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर


अजमेर 22 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को आयोजित पंचायत शिविरों में नौ पंचायत समितियों की 15 ग्राम पंचायतों में 1236 पट्टाहीन पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में भामोलाव ग्राम पंचायत में 25, कैरोट में 67, पाडलिया में 66, गोहाना में 101, मालपुरा में 51, पीपलाज में 37, कानाखेड़ी में 19, आलोली 101, सोकलिया 183, तिलाना 110, लोहरवाड़ा 174, जाजोता 103, खातौली 135, बुधवाड़ा में 6 एवं भटसूरी में 48 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए।

बाड़मेर पुलिस 45 लाख रूपये की चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस  45 लाख रूपये की चण्डीगढ निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त करने में सफलता


डाॅ. गंगनद्वीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अवैध शराब की घरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाक 22.5.2017 को वक्त 6 ए.एम. पर श्री रामनिवास वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी को जरिये खास मुखबीर के ईतला मिली की ट्रक नम्बर आर.ज.े 04 जी.ए. 1532 मे ट्रक चालक पंजाब चण्डीगढ से अवैध अग्रेजी शराब भर कर लेकर आ रहा है। उक्त शराब को लेकर गुजरात की तरफ जाने वाला है। जिसपर वृताधिकारी मय कार्यालय स्टाफ व पुलिस चैकी रामजी का गोल स्टाफ के साथ मेघा हाईवे रामजी का गोल पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान वाहन नही आने एंव वाहन चालक द्वारा वाहन को होटल पर ख़ड़ा करने का सन्देह होने पर मेघा हाईवे पर स्थित होटलो पर खडे वाहनेां की चैकिग की गई तो तुलसी होटल पर ट्रक सख्या आर.जे. 04 जी.ए. 1532 खड़ा मिला जिसको चैक करने पर अन्दर अवैध शराब भरा हुआ पाया गया वाहन चालक को पुलिस की आगे नाकाबन्दी का सन्देह होने पर ट्रक खड़ा कर भाग गया था। ट्रक की तलाशी लेने पर चण्डीगढ निर्मित विभिन्न ब्रान्ड़ के कुल 737 कार्टुन बोतलो के व 418 कार्टून पव्वो के कुल 1155 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना गुड़ामालानी पर अज्ञात वाहन चालक एंव वाहन मालिक नेनुराम पुत्र श्री दुदाराम निवासी जाटो की ढाणी चैहटन के विरूद्व मुकदमा सख्या 76 दिनाक 22.5.2017 धारा 19/54, 14/57 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर मुलजिमानों की तलाष पतारसी की जा रही है। बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 45 लाख रूपये आंकी गई है।




अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता

पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री रामचन्द्र हैड कानि.709 पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा भाटाला में मुलजिम ईष्वरंिसह पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपूत निवासी भाटाला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी मदीरा घुमर व 12 पव्वे एसी सैक विस्की के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम चतराराम पुत्र रणछोड़राम जाति भील निवासी तिरगटी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 1800 रूपये बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास मुलजिम जितेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार जाति हरीजन निवासी समदड़ी स्टेषन द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 2660 रूपये बरामद कर पुलिस थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री लुम्भाराम हैड कानि. 714 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद वृदावन बगीचे के पास बालोतरा में मुलजिम सुखाराम पुत्र गुमनाराम जाति प्रजापत निवासी बालोतरा द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अंको का दाव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से 400 रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जैसलमेर,समस्याग्रस्त क्षेत्रों में होगा पेयजल परिवहन आंधी से क्षतिग्रस्त विद्युत तन्त्र अविलम्ब बहाल करनें की हिदायत



जैसलमेर,समस्याग्रस्त क्षेत्रों में होगा पेयजल परिवहन

आंधी से क्षतिग्रस्त विद्युत तन्त्र

अविलम्ब बहाल करनें की हिदायत


जैसलमेर, 22 मई। जिले में रविवार को आई आंधी तथा बारिष से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अविलम्ब बहाल करने की हिदायत दी है ताकि जिले में अबाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो तथा पेयजल योजनाओं से जलापूर्ति प्रभावित नहीं हों। वह सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवष्यक सेवाओं की समीक्षा कर रहें थें।

इस मौके पर जिला कलक्टर मीना ने कहा कि जिले में गर्मी की ऋतु में कहीं पर भी पेयजल की किल्लत नहीं हो पाएं तथा निर्धारित आवृति के अनुसार लोगांे तथा पषुधन को पीने का पानी मुहैया करवाया जाएं। उन्होंनें बताया कि जिले में दुरस्थ तथा दुर्गम इलाकों एवं आवष्यकतानुसार स्थानों पर पेयजल परिवहन कर टंैकरों के जरिए पीने का पानी पंहुचाया जाएं। उन्होंनें बताया कि वर्तमान में भीषण के दौर का समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए चुनौती पूर्ण है इसलिए वे अपने पूरी क्षमताआंे का उपयोग कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंनें बताया कि जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलें वहां तत्काल टैंकर या पेयजल स्कीम से लोगों एवं पषुधन के लिए पीने के पानी की समय पर उपलब्ध करावें। उन्हांेनंे खराब हैण्डपंपांे तथा नलकूपों को तुरन्त ठीक करवाने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर में समय पर पेयजल आपूर्ति नहीें होने को गंभीरता से लिया एवं नगर परिषद आयुक्त को निर्देष दिए कि वे शहर में किसी भी सूरत में 48 घण्टे के अन्तराल में जलापूर्ति करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों से कहा कि वे शहर में जलापूर्ति के समय बिजली कटौती करें ताकि बुस्टर चलाकर पानी नहीं खींच पाएं। उन्होंनें निर्देष दिये कि वे पेयजल विभाग के आर.ओ.प्लांट एवं अन्य नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें जहां भी विद्युत की समस्या की जानकारी मिलें वहां तत्काल ही कार्यवाही करवाकर विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रूप से बनाएं रखें। उन्हांेनंे खराब ट्रांसफाॅर्मर को 72 घण्टे से पूर्व सही कराने की व्यवस्था के भी निर्देष दिए। उन्होंनें शहरी क्षेत्र में जो भी विद्युत पोल काम नहीं आ रहें है उनको हटानें के निर्देष दिए। उन्होंनें यह हिदायत दी कि नियत्रंण कक्ष में जो कर्मचारी लगाएं गए है उन्हें पाबंद करें कि जो भी व्यक्ति पानी, बिजली की समस्या के बारे में उनसे जानकारी लें तो वे सद्व्यवहार के साथ जवाब दें।

जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उसकी संपूण सूचना सहित सूची उपलब्ध करावें एवं इस कार्य में वे व्यक्तिगत रूचि लेकर संबंधित के बैंक खाते मंगवाकर एक सप्ताह में भुगतान करवा के शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनंे पानी के सेम्पल जांच प्रभावी ढंग से करने के साथ ही मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंनें सभी चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त दवाइयों की व्यवस्था सुनिष्चित करने की हिदायत दी।

उन्होंनें आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिए। वहीं आवारा पषुओं की धरपकड कर उन्हें गौषालाओं में भिजवाएं एवं साथ ही जो व्यक्ति शहर में पषु रखते है उन पर जुर्माना करें।

उन्होंनें उप निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे जिले में गौवंष की थार पारकर नस्ल के संवर्धन के लिए कार्य करें तथा चांधन क्षेत्र में पषु चिकित्सकों की टीम गठित कर यहां इस नस्ल की गायों में फैल रहीं बीमारी का पता करें तथा उसका समय पर व समुचित उपचार करें।

इससे पूर्व अतिरिकत जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने गत सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों की आवष्यक सेवाओं की उपलब्धता तथा प्रगति की विस्तृत जानकारी दी अन्य विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

उपखण्ड स्तरीय समिति का गठन

जैसलमेर, 22 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्याग्रस्त ग्रामों में पेयजल आपूर्ति एवं पेयजल परिवहन के लिए स्थानों का चयन करने से संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। आदेष के अनुसार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ तथा भणियाणा को अध्यक्ष बनाया गया है और सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग को सदस्य सचिव एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, सम, सांकडा मुख्यालय पोकरण तथा तहसीलदार जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को सदस्य बनाया गया है।

बाड़मेर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य: विश्नोई बच्चांे ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली



बाड़मेर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य: विश्नोई

बच्चांे ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

बाड़मेर

सोमवार की रोज स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ की और से चल रहे अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर के विद्यार्थियांे की स्वच्छता जनजागरण रैली निकाली गई। जिसको हरी झण्डी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई, युवा उद्यमी समाजसेवी आजाद सिंह राठौड़, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़, स्काउट सीओ ज्योति रानी महात्मा, एसबीआई आरसेटी के वरिष्ट अनुच्छेद समन्वयक गौतम पन्नू, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शिविर के बच्चांे ने शहर की विभिन्न गल्ली-मौहल्ले से गुजरते हुए शहर को साफ और स्वच्छ रखने का नारों के माध्यम से संदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई ने कहा कि बाड़मेर शहर को साफ और स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है न गदंगी करें और नहीं दूसरो को करने दें। उन्होने कहा कि छोटे बच्चें अगर स्वच्छता की पहल करें तो बडे अपने आप करेंगे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्वच्छता को लेकर ऐसे आयोजन जरूरी है। इस दौरान युवा उद्यमी आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ और साफ रखने के लिए हम सभी को आगे आने होगा। जो बच्चांे ने स्वच्छता की पहल की है वो अपने आप में सराहनीय है। इस अवसर पर गीता बैन, धर्मवीर धारीवाल, विजेन्द्र गोदारा, अरूणा सोलंकी, गायत्री चैधरी, कमला, जागृति सोलंकी, खगेन्द्र, शेराराम, मदनलाल माली, प्रेम परिहार, हरिश जांगिड़, अरविंद राठी, आशा डांगरा, भावना व्यास, निकिता व्यास, सविता, राजेश चैधरी, धर्मेन्द्र फुलवारियां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बाड़मेर, न्याय आपके द्वार अभियान, आज नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर



बाड़मेर, न्याय आपके द्वार अभियान,

आज नौ स्थानांे पर आयोजित होंगे शिविर


बाड़मेर, 22 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे नौ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार 23 मई को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की सांजटा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सांजटा, शिव उपखंड क्षेत्र मंे जैसिन्धर गांव एवं जैसिन्धर स्टेशन ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जैसिन्धर गांव, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र जाखडा, रामसर उपखण्ड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र खडीन, सिणधरी उपखंड मंे कादानाडी एवं पांयला खुर्द ग्राम पंचायत के लिए के अटल सेवा केन्द्र पांयला खुर्द, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे धनाऊ एवं श्रीरामवाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र धनाऊ, सिवाना उपखंड में ग्राम पंचायत सावरडा तथा बालोतरा उपखण्ड में कल्याणपुर पंचायत समिति में गोदावास एवं डोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।



जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 27 को

बाडमेर, 22 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 27 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, आपणी योजना- आपणों विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2017-18 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर, जिला कलक्टर की प्रभावी मोनेटरिंग,गड़बड़झाले की खुलेगी पोल -विभागीय सूचनाआंे का होगा सत्यापन, आमजन को राहत की पहल



बाड़मेर, जिला कलक्टर की प्रभावी मोनेटरिंग,गड़बड़झाले की खुलेगी पोल

-विभागीय सूचनाआंे का होगा सत्यापन, आमजन को राहत की पहल


बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले मंे विभागीय गतिविधियांे एवं आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में किए गए कार्याें के सत्यापन की अनूठी पहल की है। इसकी बदौलत जिला कलक्टर तक वास्तविक सूचना पहुंचेगी, वहीं आमजन को भी वास्तविक तौर पर राहत मिल सकेगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रात्रि चौपाल के दौरान प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाआंे की जिला मुख्यालय पर प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक के दौरान समीक्षा करने की शुरूआत की है। अब तक समीपस्थ ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल के दौरान की गई कार्रवाई से अवगत कराया जाता था। जिला कलक्टर नकाते ने जिला स्तरीय अधिकारियांे को स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोई भी अधिकारी बिना तैयारी के साथ बैठक मंे नहीं आएगा। साथ ही विभागीय प्रमुख आवश्यक रूप से बैठक मंे उपस्थित होगा। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को वास्तविक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्हांेने टैंकरांे के जरिए पेयजल परिवहन एवं दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत होने वाले सर्वें का भी विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर इसकी उपलब्धता आमजन तक सुनिश्चित करने की पहल की है। जिला कलक्टर बैठकांे मंे दिए गए निर्देशांे की पालना हो रही है अथवा नहीं, आमजन को राहत मिली अथवा नहीं, इसकी स्वयं अपने स्तर पर मोनेटरिंग कर रहे है। इसके तहत जलदाय विभाग के अधिकारियांे को एक सप्ताह मंे काटे गए अवैध कनेक्शन, साफ किए गए जलाशयांे का मय दिनांक पूर्ण विवरण मांगा गया है। ताकि धरातल पर कार्य हुआ अथवा नहीं, वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके। उन्हांेने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान भी जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को दस जलाशयांे का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कि उनकी सफाई हुई अथवा नहीं। इसी तरह खुड़ासा के जलाशय की सफाई संबंधित रिपोर्ट विकास अधिकारी को मंगवाने के निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने पिछले एक सप्ताह के दौरान ऐसे हैडपंपांे की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है जिनकी मरम्मत की गई है। इसका संबंधित उपखंड एवं विकास अधिकारी के जरिए सत्यापन कराया जाएगा। जिला कलक्टर टैंकरांे के जरिए पेयजल परिवहन को लेकर भी बेहद गंभीर रवैया अपना रहे है। उन्हांेने स्पष्ट निर्देश दिए है कि संबंधित स्थान पर जलापूर्ति होनी चाहिए। उन्हांेने टैंकरांे मंे लगे जीपीएस के खराब होने, निकालने का मामला सामने आने पर भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित ठेकेदार पर जलापूर्ति नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। जिला कलक्टर ने टैंकरांे की मोनेटरिंग के लिए उपखंड स्तर पर कमेटी भी गठित की है जो जीपीएस की स्थिति एवं जलापूर्ति वाले स्थान का मिलान किया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते सोशियल मीडिया पर मिलने वाली परिवेदनाआंे का भी प्राथमिकता से निस्तारण करवा रहे है। वहीं उनके पास आने वाली प्रत्येक फरियाद को संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

बाड़मेर जलदाय विभाग को अंडरटेकिंग के आधार पर विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश



बाड़मेर जलदाय विभाग को अंडरटेकिंग के आधार पर विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश
- अंतिम छोर पर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता से अवैध कनेक्शन काटे जाए।
बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियांे को जलदाय विभाग के जलस्त्रोतांे पर अंडरटेकिंग के आधार पर विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। ताकि गर्मी के मौसम मंे ग्रामीण इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पेयजल लाइनांे के अंतिम छोर तक जलापूर्ति के लिए अवैध कनेक्शनांे को प्राथमिकता से काटने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलाशयांे की नियमित रूप से सफाई करवाने एवं ग्रामीणांे की शिकायतांे का भी प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि टैंकरांे के जरिए होने वाली जलापूर्ति के बारे मंे आमजन तक रूटचार्ट पहुंचाया जाए। ताकि उनको टैंकर आने की पूर्व सूचना मिल सके। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को रूट चार्ट जन प्रतिनिधियांे, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को उपलब्ध करवाने के साथ इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने पेयजल टैंकरांे की तादाद बढ़ाने एवं ग्रामीणांे तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर इसमंे किसी तरह की अनियमितता सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की ओर से प्रस्तुत परिवेदनाआंे का निस्तारण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने दुर्घटनाग्रस्त पोल को अतिशीघ्र शिफ्ट करने को कहा। इस दौरान डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान प्रस्तुत की गई एक परिवेदना का निस्तारण करने हुए प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। इस दौरान चौहटन कस्बे मंे पेयजल संकट संबंधित समस्या का निस्तारण करने, डिफाल्टर पेयजल कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने, सीवरेज कनेक्शन करने एवं गौरव पथ का कार्य अतिशीघ्र शुरू किया जाए। उन्हांेने कहा कि झुलते हुए तार भी सही कराए जाए ताकि कोई हादसा नहीं हो। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को पुरूष नसबंदी के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर शहर मंे सही तरीके से प्रोपर्टी एवं सीवरेज कनेक्शन नहीं किए जाए तो संबंधित फर्म का भुगतान रोक दिया जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पेयजल परिवहन सत्यापन के लिए कमेटी गठित होगीः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले मंे टैंकरांे के जरिए होने वाली पेयजल परिवहन का सत्यापन करने के लिए ब्लाक स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। इस कमेटी मंे उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियंता शामिल होंगे। यह रूट चार्ट एवं जीपीएस का मिलान करेंगे कि जलापूर्ति हुई अथवा नहीं।

सर्वे के बारे मंे आमजन तक सूचना पहुंचेः जिला कलक्टर ने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत हो रहे सर्वे के कार्यक्रम के बारे मंे प्रधान, सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक तक सूचना पहुंचाने को कहा, ताकि कोई भी परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहे।

रविवार, 21 मई 2017

बाड़मेर मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।



*बाड़मेर बैर थान और वीरातरा में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने लगाए परिण्डे।।


मूक प्राणियों के लिए भामाशाह आगे आये।।परिण्डे अभियान को आंदोलन बनाये।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल की चोहटन विंग ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,मदन बारूपाल,नरेंद्र खत्री और महेंद्र सिंह तेजमालता के नेतृत्व में वीरातरा माता मंदिर परिसर और बैर का थान परिसर में पक्षियों के पानी की व्यवस्था के लिए मिट्टी के परिण्डे लगाए।।इस अवसर पर चौहटन ग्रुप फ़ॉर पीपल विंग के डूंगर राठी,भजनलाल पंवार और ईश्वर सिंह सोढा मौजूद थे।।सत् बेर थान मंदिर और वीरातरा माता मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गुमान सिंह ,कुम्प सिंह और श्रद्धालु उपस्थित थे।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन के युवाओ ने पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य शुरू कर सराहनीय प्रयास किया।उन्होंने कहा कि युवा सदस्य सेवा कार्यो में तत्परता से जुटे हैं।उन्होंने कहा कि परिण्डे अभिआन के लिए भामाशाहों को आगे आकर शाहयोग करना चाहिए।इस अवसर पर मदन बारूपाल ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए परिण्डे अभियं बहुत बड़ा सहारा बने हैं। चोहटन के युवाओ ने परिण्डे अभियान से जुड़ कर सराहनीय कार्य किया हैं।।वीरातरा ट्रस्ट के ट्रस्टी कम्प सिंह ने कहा कि ट्रस्ट की और से परिण्डे लगाए है लेकिन प्लास्टिक होने के कारण गर्म हो जाने से दिक्कत होती हैं।मगर ग्रुप द्वारा मिट्टी के परिण्डे लगा कर नेक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रुप से आग्रह किया कि वीरातरा मंदिर परिसर में अधिक से अधिक मिट्टी के परिण्डे लगाए यहां हज़ारो पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध होगा।।भजन लाल पंवार ने कहा कि ग्रुप के परिण्डे अभियान से प्रेरित होकर चोहटन में काफी स्थानों पर मा वांकल सेवा समिति द्वारा परिण्डे लगाए गए।।चोहटन में ग्रुप फ़ॉर पीपल के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।।इस अवसर पर डूंगर राठी ने भी विचार व्यक्त किए।ग्रुप सदस्यो का ट्रस्ट द्वारा आभार जताया गया।।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह भिंयाड ,विपुल शर्मा ,रमेश धारीवाल ,सहित कई लोग उपस्थित थे

जोधपुर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच के नाम पर चल रहे इस घिनौने खेल का भंडाफोड़



जोधपुर गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच के नाम पर चल रहे इस घिनौने खेल का भंडाफोड़
शहर में महिलाओं के साथ आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है लेकिन रविवार को पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। पीसीपीडीएनटी की जयपुर टीम ने शहर के कमला नेहरू नगर स्थित आर्यन अस्पताल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहा इस टीम ने गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच के नाम पर चल रहे इस घिनौने खेल का भंडाफोड़ किया है। टीम की इस कार्रवाई में गर्भवती महिला के भ्रूण की जांच करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान एक चिकित्सक फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पीसीपीडीएनटी की जयपुर टीम व जोधपुर सीएमएचओ टीम की इस कार्रवाई में गर्भवती महिलाओं की जांच करवाने वाले दो एंजेटों को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने डेकोय महिला को भेज कर आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में एजेंट राजेंद्र व संजय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अस्पताल का संचालक डॉ हनुमान जाणी फरार बताया जा रहा है। पूछताछ के लिए आरोपियों को सोजती गेट स्थित होटल सचदेवा लाया गया है।

वहां पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गर्भवती महिलाओं में भू्रण जांच के लिए 35 हजार रुपए वसूलते थे। इस जांच में यदि कन्या भू्रण का पता चलता तो उसके अबोर्शन के लिए 35 हजार रुपए अलग से वसूले जाते थे। टीम को अंदेशा है कि गत बीस दिन में बीस महिलाओं की जांच की जा चुकी है। इस कार्य के लिए एजेंटों को प्रति जांच के लिए दस हजार रुपए मिलते थे। टीम ने आरोपियों को मजिस्टे्रट के सामने प्रस्तुत किया है।

बाड़मेर,पटटा वितरण षिविरांे मंे होगा पटटांे का पंजीयन



बाड़मेर,पटटा वितरण षिविरांे मंे होगा पटटांे का पंजीयन
बाड़मेर, 21 मई। आगामी 12 जुलाई तक चलने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पटटा वितरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरांे के दौरान मौके पर ही पटटांे का पंजीयन करवाया जाएगा। इसके लिए उप पंजीयक तथा पंजीयन से संबंधित कार्मिकांे को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणांे को पटटे वितरित किए जा रहे है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरांे मंे वितरित किए जा रहे पटटांे का पंजीयन सुनिश्चित करवाने के लिए पंजीयन कार्मिकांे को उपस्थित रहकर प्राथमिकता से कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर के मुताबिक इस नवीन व्यवस्था से जहां राज्य सरकार को पटटांे के पंजीयन से होने वाली आय मिल सकेगी। वहीं ग्रामीणांे को ग्राम पंचायत स्तर पर पटटांे के पंजीयन की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 24 को
बाड़मेर, 21 मई। जिला परिषद की द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 24 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

शनिवार, 20 मई 2017

सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल



सोजत (पाली)रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हमला, एक की मौत पांच घायल


बगड़ी थाना क्षेत्र के पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) में आपसी रंजिश एक पक्ष ने दूसरे पर शुक्रवार देर शाम को धारदार हथियारों, लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। जिसमें पोकरियों की ढाणी निवासी खेतसिंह (६५) पुत्र अमरसिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें देर रात सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया। जिनका उपचार जारी है। पर्चा बयान में घायलों ने १७ जनों द्वारा के खिलाफ जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों, लाठी व सरियों से हमला करना बताया। पुलिस ने मामले में कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पीडि़तों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

यह हुए घायल

हमले में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी पदमसिंह (२७) पुत्र खेतसिंह रावत, ढगलसिंह (२४) पुत्र खेतसिं रावत, नर्बदा (१७) पुत्री खेतसिंह रावत, गंगा (५५) पत्नी खेतसिंह रावत व सीता (२६) पत्नी जेठूसिंह रावत गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सोजत अस्पताल भर्ती करवाया तथा मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

रिपोर्ट में इनको बताया आरोपित

घायलों ने पर्चा बयान में पोकरियों की ढाणी (बींजा गुड़ा) निवासी घीसूङ्क्षसंह, कालूसिंह, राजूसिंह, बुद्धेसिंह, शैतानसिंह, सम्पतसिंह, पन्नेसिंह, मनोहरसिंह, विजयसिंह, बहादूरसिंह, मांगूसिंह, जितेन्द्रसिंह, गीता, रेखा, लक्ष्मी, पतासी, गगारादेवी सहित १७ से अधिक लोगों द्वारा धारदार हथियार, लाठी व लोहे के सरियों से जान से मारने की नीयत से हमला करना बताया।

यह है विवाद का कारण

खेत से पानी की निकासी की बात को लेकर दोनों परिवारों में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी। हाल ही खेतसिंह रावत घर बना रहा था। दीवार निर्माण की बात को लेकर विवाद होने पर दूसरे पक्ष ने इन पर हमला कर दिया।

सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी



सीकर लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी
लो भाई! पकड़ा गया ये कुख्यात बदमाश, नवलगढ़ में सड़क के किनारे इस हालत में ये अपराधी

नवलगढ़ के बसावा गांव से शुक्रवार देर रात राजा नामक बदमाश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस के अनुसार राजा को अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी में बैठा लिया। अपहरणकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक उसे गाड़ी में ही पीटा। बताते हैं कि जब राजा बुरी तरह घायल हो गया तो उसे पीडब्लूडी के सामने फेंक कर चले गए। स्थानीय लोगों ने जब सड़क के किनारे किसी युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस उक्त युवक को अस्पताल ले आई, हालत गंभीर होने पर उसे सीकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। एसएचओ नवल किशोर मीना ने बताया दो दिन पहले भी घूमचक्कर में इस तरह की वारदात हो चुकी है। पुलिस के अनुसार यह मामला बदमाशों में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने राजा का अपहरण किया वह बेरी का कुंदन नामक बदमाश है। उसके साथ करीब एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे वह भी नामचीन अपराधी बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि 24 घंटे में उक्त बदमाशों को पकड़कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।




रातभर छापेमारी, फिर भी खाली हाथ




पुलिस ने उक्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात को तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने हर जगह छापेमारी की। लेकिन इसके बाद उसके हाथ कुछ नहीं लगा। हर बार की तरह इस बार भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।




बदमाशों को जेल भेजने की मांग




स्थानीय लोगों ने कस्बे में बढ़ रहे अपराध की रोकथाम की मांग की है। उनका कहना है कि कस्बे में अपराध फैलाने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने नवलगढ़ में शांति बनाए रखने की पुलिस प्रशासन से अपील की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले होटल में खाना खाने गया एक व्यापारी भी इन बदमाशों की मारपीट का शिकार हुआ था।

ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन



ब्यावर.उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


अपर जिला न्यायाधीश संख्या एक में शुक्रवार को सामूहिक बलात्कार प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोपित के मजिस्टे्रट के सामने ही पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

उसने बनाया था युवती को अपनी हवस का शिकार, कोर्ट में सबके सामने किया एेसा इशारा कि  पैरों तले सबके खिसक गई जमीन


पीडि़ता की शिकायत पर अदालत ने सिटी थाना पुलिस को पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में अब सुनवाई सोमवार को होगी।

अपर जिला जज संख्या एक की अदालत में शुक्रवार को किशोरी से सामूहिक दुराचार प्रकरण में पीडि़ता व उसके परिजन के बयान हो रहे थे। इस दौरान मुख्य आरोपित शहाबुद्दीन न्यायालय में ही था। आरोप है कि पीडि़ता बयान देकर निकल रही थी कि सामने खड़े आरोपित शहाबुद्दीन ने पीडि़ता को हाथ से उसका गला काटने का इशारा किया।




आरोपित की इस हरकत पर पीडि़ता चिल्लाने लगी। अदालत के निर्देश पर आरोपित को घेरे में लेने के साथ न्यायालय ने पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सुनवाई के बाद आरोपित को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय से सेदरिया सब जेल ले जाया गया।




पीडि़ता को सिटी थाना पुलिस ने घर तक छोड़ा। गौरतलब है कि गत वर्ष 11 सितम्बर को शहर की एक किशोरी को सेमला झाक निवासी शहाबुद्दीन (23) अपहरण करके जोधपुर ले गए। वहां से किशोरी को केरल ले गए, जहां उससे दुराचार किया।




किशोरी ने वहां रखे आरोपित के मोबाइल से परिजन को मामले की जानकारी दी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिटी थाना पुलिस की टीम ने आरोपितों को केरल के एक होटल से गिरफ्तार कर पीडि़ता को बरामद कर लिया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से किशोर को अजमेर के बाल सुधार गृह तथा मुख्य आरोपित को सेदरिया सब जेल भेज दिया।

जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर



जोधपुर जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने बॉर्डर पर पकड़े संदिग्ध, दो से पूछताछ, एक को भेजा जयपुर


पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले के प्रतिबंधित क्षेत्र में शनिवार को दो पाक नागरिक पकड़े गए हैं। जोधपुर की मिलट्री इंटेलीजेंस की टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार दो पाक नागरिकों को कुंजालड़ी में संदेह के आधार पर पकड़ा गया। वजह यह थी कि वे पाक नागरिक हैं, इसलिए किसी अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पूछताछ में उनके किसी भी अवांछनीय गतिविधि में पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई। पकड़े गए पाक नागरिकों के नाम सोढ़ा खां व साबु खां बताए जा रहे हैं। आरोपितों को संयुक्त पूछताछ के लिए जैसलमेर लाया गया है। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों नागरिकों की वीजा की अवधि पूर्ण होने वाली है। यदि पूछताछ में कोई संदेह वाली बात हुई तो नियमानुसार कार्रवाई होगी।




एक को भेजा जयपुर

राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और सेना के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध की पहचान हाजी खान के रूप में की गई है। इसे खुफिया एजेंसियों की खबर के बाद जैसलमेर के कुंजरली गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।







सूत्रों का कहना है कि खान पर खुफिया जानकारियां आईएसआई तक पहुंचाने का आरोप है। उसे पूछताछ के लिए जयपुर भेजा गया है। जांचकतार्ओं का कहना है कि संदिग्ध के कब्जे से कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, खान को कुछ महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया था। वह नियमित तौर पर पाकिस्तान आता-जाता रहा है, क्योंकि उसके नाना का घर वहां है।