शनिवार, 20 मई 2017

बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल



बाड़मेर .तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल


परिवार का पेट भरने की जुगाड़ में सात समन्दर पार गए राजूदास की तीन माह पूर्व सऊदी अरब में मौत के बाद शनिवार को उसका शव काश्मीर गांव पहुंचा। यहां पर पिछले तीन माह में राजूदास के घर ही नहीं पूरे गांव में शोक छाया हुआ था तथा हर आंख नम थी। काश्मीर गांव पहुंची तो परिजन ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि 75 दिन से हम भटक रहे हैं, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। कोई भी हमारी पैरवी नहीं कर रहा है।  प इसके चलते प्रशासन और जनप्रतिनिधि हरकत में आए।


तीन माह बाद राजूदास का हुआ अंतिम संस्कार, सैकड़ो लोग हुए शामिल
राजूदार का हुआ अंतिम संस्कार

राजूदास के परिजन के पास गुरुवार को सूचना पहुंचते ही वे उसके शव को लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए थे। शुक्रवार को राजूदास का शव जयपुर पहुंच गया। वहां एम्बुलेंस से शव को रवाना किया गया है जो शनिवार को काश्मीर गांव पहुंचा। जहां पर उसका अंतिम संस्कार हुआ।




यूं चला घटनाक्रम

19 फरवरी को हुई मौत

20 फरवरी को पता चला परिजन को

18 मई को परिजन को जयपुर एयरपोर्ट से शव आने की मिली सूचना

18 मई को राजूदास का शव सऊदी अरब से रवाना हुआ

19 मई को पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

20 मई को राजूदास का शव पहुंचा काश्मीर गांव, जहां अंतिम संस्कार हुआ।

नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न



नाल. बीकानेर जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न


नाल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को घर से उठाकर न सिर्फ बंधक बनाया रखा, बल्कि विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर उत्पीड़न किया ।

 जबरन बंधक बनाया और मुंह में कपड़ा ठूस कर किया उत्पीड़न





पीडि़ता ने इस मामले में नाल पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि चार आरोपी उसे जबरन घर से उठाकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस मामले की जांच एसआई सुमन कर रही हैं।









नाल थानाधिकारी जगदीस प्रसाद तंवर ने बताया कि इनका पूर्व में भी चोरी का मुकदमा करवा रखा है। दोनों पक्ष एक ही परिवार से सम्बंधित है। इसी संदर्भ में जयमलसर गांव में रहने एक विवाहिता ने पुलिस थाना नाल में दी गई रिपोर्ट में बताया कि 19 मई को दोपहर में घर का काम कर रही थी।










इस दरम्यान मुनिया कंवर पत्नी प्रेमसिंह, लुणसिंह पुत्र खगसिंह, प्रतापसिंह पुत्र गोपालसिंह, किशनसिंह पुत्र राजुसिंह अनाधिकृत रूप से घर में घुसे गए। आरोपित विवाहिता को जबरदस्ती उठाकर अपने घर ले गए तथा हाथ पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ मारपीट की। रिपोर्ट में पीडि़त महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उनकी चांदी की पाजेब तथा सोने की मुर्त भी छीन ली।

कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं



कोटा.पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं
पैसे वालों को अपनी अदाओं में फंसाकर ऐसे लूटती थीं ये हसीनाएं

व्यापारियों और धनवान लोगों से नौकरी पर रखने के नाम पर मुलाकात कर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूलने वाली गैंग का शनिवार को नयापुरा पुलिस ने पर्दाफाश किया। गैंग की मुख्य सरगना महिला ने एक युवती के माध्यम से आढ़़त व नमकीन व्यापारी को दुष्कर्म केस में फंसा कर 50 लाख रुपए की मांग की। यह गैंग अगला शिकार कोचिंग संस्थान के संचालक को बनाने की तैयारी में थी लेकिन इससे पहले ही इसका खुलासा हो गया।

गैंग की मुख्य सरगना उरेना हाल साजीदेहड़ा निवासी स्वाति उर्फ श्वेता शर्मा (27) है। इसने अनंतपुरा निवासी नाजमीन (20) उर्फ पूजा हाड़ा के माध्यम से लालबुर्ज स्थित लालाजी नमकीन भंडार के मालिक व आढ़त व्यापारी अशोक अग्र्रवाल से स्वयं को नौकरी पर रखने के नाम पर सम्पर्क कराया। इसके बाद उसे 17 मई को नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाकर अश्लील हरकतें की और उससे 8 हजार रुपए भी हड़प लिए, लेकिन इसके बाद नयापुरा थाने में स्वयं को नाबालिग बताते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने चली गई। इससे पहले गैंग के कुछ सदस्य कई बार दुकान पर जाकर उन्हें धमकाकर 50 लाख रुपए की मांग कर चुके हैं।


पीड़ित ने दी रिपोर्ट

सीआई ने बताया कि अशोक अग्रवाल ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब 7-8 दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की ने फोन किया। इसने अपना नाम कुन्हाड़ी निवासी पूजा हाड़ा बताया। उसने स्वयं को मजबूर बताते हुए उनके यहां नौकरी करने की बात कही। जब उन्होंने उससे पूछा कि उसे उनका नम्बर कहां से मिला तो उसका कहना था कि दुनिया कहां से कहां जा रही है और मोबाइल नम्बर की बात कर रहे हैं। इसके बाद वह उन्हें लगातार कई बार फोन किए। 17 मई को भी उसने फोन किया। वे नयापुरा में किसी व्यक्ति से उनके बकाया रुपए लेने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान पूजा ने उन्हें रेस्टोरेंट में बुलाया और वहां उससे अश्लील हरकतें करते हुए 8 हजार रुपए हड़प लिए। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग दिनों में रुपए चुकी थी। वे अवसाद में रहने से किसी को कुछ भी नहीं बता सके। बाद में घर वालों को बताया और पुलिस को रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने नाजमीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर धमकाकर रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।


हुआ मामले का खुलासा

नयापुरा थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 17 मई की रात को दो लड़कियां थाने पर आई। उनमें से एक ने अपना नाम पता कुन्हाड़ी पेट्रोल पम्प के पीछे निवासी पूजा हाड़ा(17) बताते हुए उसके साथ नयापुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में अशोक अग्रवाल द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दी। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पूजा के साथ उसके घर का पता लगाने और उसे घर छोडऩे के लिए प्रशिक्षु आरपीएस सीमा चौहान व महिला कांस्टेबलों को भेजने लगे तो पूजा के साथ आई स्वाती ने टोका। उसने कहा कि पूजा को वही ले जाएगी और सुबह वापस ले आएगी। इससे शक होने पर पुलिस ने दोनों को साथ लिया और कुन्हाड़ी गए। वहां दोनों पुलिस अधिकारियों को घुमाती रही और सही पता नहीं बताया। इसके बाद दोनों को वापस थाने लाकर पूछताछ की तो पूजा ने अपना असली नाम पता अनंतपुरा निवासी नाजमीन बताया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर व उम्र की तस्दीक की तो दस्तावेजों में उसकी उम्र 20 साल थी। नाम पता और उम्र गलत बताने पर पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों से पूछताछ की तो मामला खुल गया।






कोचिंग संचालक के लिए तलाश रहे थे नई लड़की

सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में नाजमीन व स्वाती का कहना है कि उनकी गैंग की अगली योजना किसी नामी कोचिंग संस्थान के संचालक को फंसाने की थी। इसके लिए एक नई लड़की की तलाश की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही इस गैंग व मामले का खुलासा हो गया।

जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर ‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत कार्यवाही करते हुए 03 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त
‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में जिला मानव तस्करी यूनिट के सदस्य हैड कानि. शैलेन्द्रसिंह, कानि. भवानीसिंह, महावीरसिंह पुलिस थाना सदर के बाल कल्याण अधिकारी केवलदास मय स्टाॅफ द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग टीमों द्वारा निरज होटल के सामाने स्थित स्वागत रेस्टोरेंट को चैक किया गया तो एक नाबालिक बच्चे को मजदूरी करते हुए देखा गया तो इस पर पुलिस थाना कोतवाली का सुचित करने पर अशोक कुमार उप निरीक्षक मय स्टाॅफ होटल पर पहॅूचे तथा नाबालिक बच्चे को अपने साथ लेकर गये। बाद चैंिकग करते हुए रिको ऐरिया में पहॅूचे तो तमन्ना इलेक्ट्रोनिक पर नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। जिस पर कोतवाली स्टाॅफ द्वारा 02 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य कंवराजसिंह को तीनों नाबालिक बच्चों को सूपूर्द कर 02 नियूक्ताओं के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस की मानव तस्करी यूनिट एवं थानों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



बाड़मेर।आॅपरेषन मिलाप अभियान में पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 5 बच्चो को करवाया बाल श्रम से मुक्त



श्रीमान महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.17 से गुमषुदा नाबालिग बच्चोंे की तलाष, निराश्रित बच्चों के पुनर्वास, बालश्रम अथवा बंधुआ मजदूर एवं नाबालिग बच्चों द्वारा भिक्षावृति के उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे आॅपरेषन मिलाप अभियान के पुलिस थाना धोरीमन्ना पर गठित टीम श्री रावताराम स.उ.नि. मय दल द्वारा आज दिनांक 20.05.2017 को थाना हल्का क्षैत्र में कस्बा धोरीमना में बस स्टैण्ड पर निम्नांकित बालक हाथ में पानी की बोतलें व नमकीन की पुड़ियां लिये हुए आने जाने वाली बस सवारियों को बेचकर बाल श्रम करते हुए पाये गये। जिनको संरक्षण में लिया जाकर स्क्रीनिंग व पुनर्वास की कार्यवाही हेतु प्रभारी बाल कल्याण समिति बाड़मेर के समक्ष पेष किया गया।




1. अषोक कुमार पुत्र पूनमाराम जाति विष्नोई उम्र 14 साल निवासी सोनड़ी पुलिस थाना सेड़वा जिला बाड़मेर।




2. प्रवीणकुमार उर्फ पपू पुत्र गोमाराम जाति जाट उम्र 14 साल निवासी आलमसरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




3. रावताराम पुत्र अमलूराम जाति जाट उम्र 16 साल निवासी बिसारणियां पुलिस थाना चैहटन जिला बाड़मेर।




4. कानाराम पुत्र बालाराम जाति जाट उम्र 15 साल निवासी लोहारवा पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।




5. भेराराम पुत्र पांचाराम जाति विष्नोई उम्र 16 साल निवासी कालू की बेरी कितनोरिया पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

 

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोखी नम्बर 8 के पास मुलजिम उम्मेदसिंह उर्फ उमेदिया पुत्र जेतमालसिंह रावणा राजपुत निवासी रायकोलोनी बाडमेर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 36 पवे शाही देषी शराब ,48 पवे स्ट्रोग देषी शराब, 44 पवे घुमर देषी शराब तथा 36 पव्वे सादा देषी शराब इस प्रकार कुल 164 पवे देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सदर:- श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जोगियो की दड़ी में मुलजिम खंगारसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी मिठड़ा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 47 पव्वे अंग्रेजी शराब व 20 पव्वे देषी मदीरा के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना धोरीमना:- श्री सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद धोरीमना में मुलजिम रावताराम पुत्र पुनमाराम जाति भील निवासी भाउडा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 68 पव्वे घुमर देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

बाड़मेर, नोसर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



बाड़मेर, नोसर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 20 मई। ग्राम पंचायत नोसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरंपच शंकरलाल , ग्रामसेवक पाबुदानसिंह तथा डा. उदयसिंह भादू की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरपंच शंकरलाल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए ग्रामीणांे को शौचालय का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की बात कही। डा. उदयसिंह भादू ने खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। इस दौरान केयर्न आरडीओ की ओर से 68 लाथार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण कर लाभान्वित किया गया। ग्राम पंचायत में 15 से 20 मई तक मॉर्निग फोलोअप, ट्रिगरिंग एवं ग्राम के मानचित्र के माध्यम से सबको स्वच्छता के बारे में बताया गया। बच्चों एवं महिलाओं को योग के माध्यम से स्वच्छता के बारे मंे जानकारी दी गई। मॉर्निग फोलोअप में सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिला। आरडीओ की तरफ से प्रबंधक राजेश गुप्ता, जोगाराम, मंजु चौधरी, अजय सियाग एवं धीराराम उपस्थित रहे।

जैसलमेर कोठाडी में जिला कलक्टर मीना की रात्रि चैपाल रही ग्रामीणों के लिए राहतदायी



जैसलमेर कोठाडी में जिला कलक्टर मीना की रात्रि चैपाल रही ग्रामीणों के लिए राहतदायी

काठोडी व चैधरिया के ग्रामीणों को मिलेगा मीठा पानी


जैसलमेर 19
मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत काठोडी में आयोजित जिला स्तरीय रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की धैर्य के साथ समस्याएं सुनी एवं उनका निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंनंे ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत एवं राजकीय सेवाओं की जानकारी ली तो सरंपच के साथ सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में कहा कि उभी जो पोहडा से पानी आपूर्ति हो रहा है वह खारा है एवं मीठे पानी की आपूर्ति करावें।


जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी से जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि पोहडा का पानी भारी है। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे देवा-पोहडा नगरी पानी की पुनः आपूर्ति शीघ्र चालू कराकर चैधरिया व काठोडी के वासिंदों को मीठा पानी उपलब्ध करावें साथ ही जब तक यह स्कीम चालू नहीं होती तब तक नियमित टैंकर भेजकर ग्रामीणों को मीठा पानी सप्लाई कराने के निर्देष दिये। इस प्रकार जिला कलक्टर की चैपाल ग्रामीणों के लिए राहतदायी रही। चैपाल में उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, विकास अधिकारी धनदान देथा, सरपंच काठोडी मनोहरलाल प्रजापत सहित ग्रामीणजन एवं अधिकारी उपस्थित थें।

20 दिन में हो ट्रांसफाॅर्मर षिफ्ट
चैपाल में सरपंच एवं काठोडी के ग्रामीणों ने गांव के बीच लगे विद्युत ट्रांसफाॅर्मर को षिफ्ट करने के लिए प्रार्थना पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो बताया कि इसके लिए 4 लाख की लागत आएगी जिससे 50 प्रतिषत निगम एवं 50 प्रतिषत राषि पंचायत को वहन करनी होगी। जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि वे 2 लाख राषि जमा करा दें ताकि 20 दिवस में यह विद्युत ट्रांसफाॅर्मर गांव से बाहर षिफ्ट हो जाएगा। चैधरिया के वाषिंदांे को भी विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए नया ट्रांसफाॅर्मर लगाकर किया जाएगा लाभान्वित।

सभी जाॅब कार्ड धारकों को मिलें रोजगार

जिला कलक्टर ने आय में ग्रामीणों से रोजगार लगने की जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि यहां 625 जाॅब कार्ड धारीएवं महानरेगा पर 75 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे आज से ही रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के फार्म नम्बर 6 भरकर सभी जाॅब कार्डधारियों को रोजगार पर लगावें। उन्होंनंे ग्रामीणों से कार्य के अनुरूप करने की हिदायत भी दी।

गलत नाम हटावें

जिला कलक्टर ने चैपाल में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में राषन वितरण व्यवस्था, विधवा, वृद्वावस्था पेंषन, पालनहार के लाभान्वितों की ग्रामीणों से जानकारी ली तो बताया कि उन्हें समय पर राषन सामग्री एवं पेंषन का लाभ मिल रहा है। उन्हेांनें ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि सूची में गलत व्यक्ति का नाम जुडा हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करें।

गरीब पूनमाराम को डिग्गी स्वीकृति

चैपाल में गरीब पूनमाराम के पुत्र बींजणराम ने गुहार की कि उन्हें खेत में डिग्गी का लाभ दिलावें। जिला कलक्टर ने पूनमाराम की गरीब हालात को देखते हुए मौके पर उप निदेषक कृषि विस्तार को निर्देष दिये कि इसका ही डिग्गी के आवेदन भरवाकर डिग्गी स्वीकृति कर अनुदान राषि का लाभ दिलावें।

चैधरिया में 2 दिन मिलेगी एएनएम की सुविधा

चैपाल में चैधरिया के ग्रामीणों को कहा कि उनके यहां चिकित्सा सुविधा के एएनएम लगावें। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे काठोडी एएनएम को मंगलवार व शुक्रवार को चैधरिया में स्वास्थ्य सेवा के लिए भेज देवें।

महानरेगा में वंचितो को शौचालय की दो स्वीकृति

जिला कलक्टर के समक्ष गरीब मकनाराम ने रोजगार दिलाने के साथ ही शौचालय का लाभ दिलाने की गुहार की। जिला कलक्टर ने ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि महानरेगा में मकनाराम के घर शौचालय निर्माण करवा दें वहीं महानरेगा पर 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध करवा दें। इस प्रकार मकनाराम के लिए रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

पषुओं में कर्रा रोग के लिए मिनरल मिक्सचर दें

चैपाल मे ग्रामीणों ने बताया कि यहां पषुओं मे कर्रा रोग की बीमारी ज्यादा है। इस पर जिला कलक्टर ने पषु चिकित्सक को निर्देष दिये कि वे कल ही सभी पषुपालकों को मिनरल मिक्सचर वितरण कराने एवं इसके उपचार की पूरी जानकारी प्रदान करनें के निर्देष दिये।

अपना काम-अपना खेत योजना से करें लाभान्वित

जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे बीपीएल, अनुसूचित जाति-जनजाति के ऐसे परिवार जिनके खेत है उनको 3 लाख रूपये तक के खेत की धोरा पाली, केटल शेड व टांका निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर योजना से लाभान्वित करें।

सभी को जारी करें पट्टे

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पट्टे मिलने की जानकारीली तो बताया कि अभी तक 198 आवासीय पट्टे पंजीकृत हुए है। उन्होंनें ग्राम सेवक को सख्त निर्देष दिए कि वे सीाी परिवारों को पट्टे के आवेदन पत्र तैयार कर कार्यवाही करें।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं इसका लाभ उठानें का आग्रह किया। विकास अधिकारी धनदान देथा ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा बताया कि काठोडी पंचायत में 26 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिये गये एवं उनके पहली किष्त भी जमा करा दी। उन्होंनंे इन आवासों का शीघ्र निर्माण की बात कही।

इन्होंनंे रखी समस्याएं

चैपाल में सरपंच प्रजापत ने लाणेला से काठोडी सडक का निर्माण कराने, काठोडी की आबादी भूमि का विस्तार करानें, ओम प्रकाष ने अधिक घरेलू विद्युत बिल में सुधार कराने, अध्यापक ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की चार दीवारी उंची करानें, भीलांे की ढाणी के लोगों ने मीठे पानी की आपूर्ति कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलक्टर ने भीलों की ढाणी में पानी आपूर्ति कराने के निर्देष दिये। विकास अधिकारी ने बताया कि महानरेगा से विद्यालय की चार दीवारी को उंची कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।

--000---

सोमवार को 6 ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 20 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 22 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत बासनपीर व चांधन, सम समिति के ग्राम पंचायत बेरसियाला व दव तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लूणाकल्ला व औला में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

-----000-----

जिले में लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 राजस्व षिविरों के अन्तर्गत

सोमवार को बासनपीर, चांधन, रीवडी, मोडरडी में लगेगें षिविर

जैसलमेर, 20 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में आम नागरिकों को व्यापक स्तर राहत पहुंचाए जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निर्णय कर निस्तारण किए जाने के लिए जिले की प्रत्येक ग्रामपंचायत मुख्यालय पर लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2017- राजस्व षिविरो ’’ं का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने बताया कि सोमवार, 22 मई को ग्रामपंचायत बासनपीर, चांधन, रीवडी, मोडरडी, 23 मई को ग्रामपंचायत पिथला, सनावडा मे लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2017-राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 24 मई को ग्राम पंचायत रासला, सांकडा तथा 25 मई को ग्राम पंचायत सोढाकोर व उजलां, 26 मई को धायसर व देवीकोट, नेडान में, 27 मई को ग्राम पंचायत काठोडी, देवा, नोख, बोडाना में, 29 ग्राम पंचायत छत्रैल, खींवसर, तेजरावा, लंवा, 30 मई ग्राम पंचायत शाहगढ एवं माधोपुरा में तथा 31 मई को कुण्डा व ओढाणिया में लोक अदालत अभियान षिविरों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मीना ने इन संबंधित ग्रामपंचायतों के समस्त वांषिन्दों से विषेष आग्रह किया है कि वे इन षिविरांे का पूरा-पूरा लाभ उठावंे।

बाड़मेर,सड़क मित्र बनकर लोगांे की जान बचाएःआदिल भाई



बाड़मेर,सड़क मित्र बनकर लोगांे की जान बचाएःआदिल भाई
-शिव पंचायत समिति मंे सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत
बाड़मेर, 20 मई। सड़क मित्र बनकर हादसांे से होने वाली अकाल मौतांे को रोकने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सड़क मित्रों का चयन करके उनको सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही है। सड़क मित्र जागरूकता अभियान के पुरोधा होंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने शिव पंचायत समिति मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं विश्व बैंक के सहयोग से सड़क सुरक्षा, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान की शुरूआत के दौरान यह बात कही।

इस दौरान प्रबंध निदेशक आदिल भाई ने कहा कि सड़क हादसांे में मरने वालों की संख्या मंे लगातार बढ़ती तादाद बेहद दुःखद बात है। हादसांे और मौतों को कम करने के लिए घायल हुए लोगों का जीवन बचाने का पुनीत कार्य करने के लिए सड़क मित्रों के साथ काम किया जा रहा है। उन्हांेने यह लोग आने वाले समय मंे किसी के घर का चिराग को बचाने में मददगार साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक दिन छह ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की सफलता और निरन्तरता को बनाये रखने के लिए राज्य सरकार एवं संस्थान की ओर से इसकी निरन्तरता एवं उपयोगिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान संस्थान सचिव सराना अख्तर ने कहा कि अभियान में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा नियमों, प्राथमिक उपचार, दुर्घटना पश्चात की देखभाल आदि पर विभिन्न माध्यमों से सरल भाषा में सड़क मित्रों एवं ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण से लाभान्वित हो कर किसी के अनमोल जीवन को बचाने में ग्रामीण एवं सड़क मित्र सफल हो पाए तो यह अभियान सही मायने मंे सार्थक साबित होगा। संस्था प्रबंधक मुकेश द्विवेदी ने बताया कि शिव पंचायत समिति के मुंगेरिया, हरवा, आकली, मोखाबकलां, धारवी खुर्द एवं आरंग ग्राम पंचायत से दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत की गई है। उनके मुताबिक 23 मई तक शिव पंचायत समिति में जागरूकता अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा। उसके पश्चात गिडा पंचायत समिति में 24 मई से इस अभियान की शुरूआत होगी। यह कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, दशरथ सिंह जाट, भूराराम, जगाराम एवं ज्योति सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्रत्येक दिन 65 से 70 सड़क मित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही 700 से 800 लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे



बाड़मेर,सेना भर्ती रैली में बाड़मेर के अभ्यर्थी 24 एवं 25 मई को शामिल हो सकेंगे
बाड़मेर, 20 मई। उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली मंे सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क,एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक टेªडमैन पद के लिए 30 मई तक विभिन्न जिलांे के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।

ए.आर.ओ. कर्नल रवि सेठी ने बताया कि खेल गॉंव, चित्रकूट नगर, उदयपुर मंे आयोजित हो रही सेना भर्ती रैली में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जैसलमेर और प्रतापगढ़ के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 मार्च से 3 मई तक किया गया था। इसमंे 33106 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस रैली में अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा और शारीरिक फिटनेस का टेस्ट पार करना होगा। इसके बाद शारीरिक मापदण्ड लिया जाएगा तथा उसके बाद दस्तावेजों की जॉंच होगी। अन्त में अभ्यार्थियों की चिकित्सा जॉंच की जाएगी। कर्नल सेठी ने बताया कि बाड़मेर जिले की बायतू एवं पचपदरा तहसील के अभ्यर्थी 24 मई तथा शिव, सिवाना, गुड़ामालानी ,बाड़मेर, रामसर, चौहटन,बालोतरा, समदड़ी, धोरीमन्ना,गडरारोड़, गिड़ा,सिणधरी, सेड़वा के अभ्यर्थी 25 मई को सेना भर्ती रैली मंे शामिल हो सकेंगे। इस सेना भर्ती रैली मंे शामिल होने के लिए बाड़मेर के 5849 अभ्यर्थियांे ने पंजीकरण करवाया है।

बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत 5 को बालश्रम से मुक्त करवाए

बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत 5 को बालश्रम से मुक्त करवाए

बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत जिले के धेरीमन्ना थाना के अन्तर्गत बालश्रम करते हुए 5 बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया गया जिन्हें राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, बाड़मेर में रखने के आदेश दिये गये।
चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि धोरीमन्ना पुलिस ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन मिलाप के दौरान पुलिस थाना के बस स्टेशन पर पानी की बोतल, नमकीन इत्यादि बेचते हुए पुलिस सहायक उप निरीक्षक रावताराम मय पुलिस स्टाफ के 5 बालकों को ?बालश्रम करते हुए बाल श्रम से मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिन्हें राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रखने के आदेश किये गए।

बाड़मेर, अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन को राहत पहुंचाएंःनकाते



बाड़मेर, अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन को राहत पहुंचाएंःनकाते

-जन सुनवाई मंे हुआ आमजन की कई समस्याआंे का समाधान

बाड़मेर, 20 मई। अधिकारी संवेदशील होकर आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाए। पटटा वितरण अभियान एवं न्याय आपके द्वार अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का अपेक्षित सहयोग लिया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने छाछरलाई कला मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व संबंधित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए ग्रामीणांे को समझाइश करते हुए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला कलक्टर नकाते ने पटटा संबंधित आवेदनांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान विभिन्न फ्लैगशीप योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। रात्रि चौपाल के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर पोषाहार नहीं मिलने के मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल मंे कटान रास्ता खुलवाने, बिजली बिल अधिक जाने, रास्ता चौड़ा करने, आरटीआई के तहत सूचना उपलब्ध करवाने, पटटे जारी करवाने, श्मशान के लिए जमीन आवंटन करने, जोगी परिवारांे के लिए आबादी भूमि की तरमीम करवाने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा केन्द्र बनवाने, दिव्यांग खेताराम ने स्कूटी एवं दुकान आवंटित करवाने, विद्युत समस्या, पंचायत समिति सदस्य एकता राजपुरोहित ने विद्युत हादसे के पीडि़त को क्लेम राशि दिलवाने, मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने समेत कई परिवेदनाए प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर नकाते ने इन प्रकरणांे मंे प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियांे को साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर नकाते ने इससे पहले सरवड़ी मंे जन सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियांे को आमजन की समस्याआंे का समाधान कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर 53 गौशालाआंे मंे 24 हजार पशुआंे के संधारण के लिए मिलेगी सहायता


बाड़मेर 53 गौशालाआंे मंे 24 हजार पशुआंे के संधारण के लिए मिलेगी सहायता
बाड़मेर, 20 मई। बाड़मेर जिले मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर 53 पंजीकृत गौशालाआंे मंे संधारित 24 हजार 42 बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। यह स्वीकृति 30 दिनांे की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाआंे मंे संधारित बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए की स्वीकृति प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता का भुगतान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेड़वा तहसील मंे मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गोशाला संस्थान गंगासरा मंे बड़े 466 एवं छोटे 213 कुल 679, सिणधरी चौसीरा मंे श्री कामधेनू गोधाम सेवा संस्थान मंे 1123 बड़े एवं 176 छोटे पशु, आसोतरा मंे श्री गोशाला मंे 319 बडे़ एवं 102 छोटे,बाड़मेर ग्रामीण मंे सुमेर गौशाला मंे 688 बड़े एवं 116 छोटे पशु, श्री मोहन गोशाला दांता मंे 531 बड़े एवं 110 छोटे, श्री गुलाब गौशाला परेउ मंे 278 बड़े एवं 37 छोटे, महादेव गौशाला संस्थान डंडाली मंे 395 बड़े एवं 112 छोटे, मां जगदम्बा गौशाला मजल, ठाकरखेड़ा मंे 195 बड़े एवं 30 छोटे, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ गौशाला मेवानगर मंे 837 बड़े एवं 544 छोटे पशु, श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल तिलवाड़ा मंे 215 बड़े एवं 127 छोटे, श्री महावीर जैन जीवदया सेवा समिति समदड़ी मंे 156 बड़े एवं 47 छोटे, श्री लालेश्वर महादेव गोशाला संस्थान फूलन मंे 105 बड़े एवं 37 छोटे, श्री ललेची माता गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 383 बड़े एवं 122 छोटे,श्री कुन्थुनाथ गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 268 बड़े एवं 31 छोटे, श्री नागदेव सेवा समिति सिलोर मंे 264 बड़े एवं 70 छोटे, श्री आलम गौशाला संस्थान, धोरीमन्ना मंे 907 बड़े एवं 495 छोटे, मां आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा मंे 315 बड़े एवं 110 छोटे, मां मामडीयाई गौशाला सेवा समिति आकड़ली को 899 बड़े एवं 98 छोटे, श्री रामदेव गोशाला सेवा संस्थान मंे 253 बड़े एवं 63 छोटे, हरीओम गोधाम सेवा समिति कितपाला मंे 371 बड़े एवं 92 छोटे पशु, श्री रामकिशन गौशाला संस्थान पादरू मंे 365 बड़े एवं 114 छोटे, श्री गोपाल गौशाला पउ मंे 173 बड़े एवं 30 छोटे, श्री गोपाल गौशाला सेला मंे 259 बड़े एवं 91 छोटे, भगवान पार्श्वनाथ जीव दया सेवा संस्थान मोकलसर मंे 472 बड़े एवं 189 छोटे,श्री महावीर जीवदया गोसेवा संस्थान मोकलसर मंे 106 बड़े एवं 44 छोटे, श्री कृष्णा गोवर्धन गौशाला मंे 185 बड़े एवं 34 छोटे, श्री नागणेची नंदी गौशाला एवं गो सेवा संस्थान बांदरा मंे 270 बडे़ एवं 50 छोटे,श्री वांकल गोशाला धर्मार्थ संस्थान सेजुओ की ढाणी मंे 292 बड़े एवं 48 छोटे पशु के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बाड़मेर तहसील की बाड़मेर गादान मंे श्री गोपाल गौशाला मंे 684 बड़े एवं 473 छोटे, हरी ओम गौशाला सेवा समिति पाटोदी मंे 145 बड़े एवं 125 छोटे, श्री गोकुल गौशाला सेवा समिति खारवा मंे 437 बड़े एवं 95 छोटे, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी मंे 212 बड़े एवं 94 छोटे, श्री गोविन्द गौशाला संस्थान बालोतरा मंे 57 बड़े एवं 30 छोटे, श्री आलम गौशाला गुड़ामालानी मंे 246 बडे़ एवं 69 छोटे, श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला समिति लालाणियो की ढाणी बालोतरा मंे 243 बड़े एवं 91 छोटे, श्री रामधेनू गौशाला संस्थान भेडाना मंे 102 बडे़ एवं 106 छोटे, श्री वांकल वीरातरा माता गोशाला ढोक मंे 238 बडे़ एवं 80 छोटे, श्री कृष्णा समिति धारणा मंे 263 बड़े एवं 63 छोटे, श्री जीवदया गोसेवा संघ सिवाना 459 बडे़ एवं 196 छोटे, श्री मंच गौशाला सेवा समिति मंे 798 बड़े एवं 151 छोटे, श्री मंच गौशाला सेवा समिति 798 बड़े एवं 151 छोटे, भगवान महावीर गो सेवा संवर्धन एवं अनुसंधान समिति बालोतरा मंे 66 बडे़ एवं 33 छोटे, श्री महावीर गौशाला चौहटन मंे 260 बड़े एवं 30 छोटे, श्री धूड़ीनाथ गौ सेवा समिति जसोल मंे 165 बड़े एवं 40 छोटे, श्री पारसनाथ गौशाला मेवानगर मंे 98 बडे़ एवं 22 छोटे, श्री कृष्ण गोशाला मंे 167 बड़े एवं 38 छोटे, श्री गुरू कृपा सराना मंे 505 बड़े एवं 245 छोटे, श्री खेतेश्वर गौशाला समिति ब्रहमधाम आसोतरा मंे 752 बड़े एवं 144 छोटे, श्री आईनाथ गौ सेवा गौशाला असाड़ा मंे 184 बड़े एवं 123 छोटे, चारभुजा गोशाला संस्थान मनणावास मंे 146 बड़े़ एवं 59 छोटे, श्री हनुमान बगीची गोशाला आसोतरा मंे 175 बडे़ एवं 70 छोटे, श्री पचपदरा गौशाला मंे 180 बड़े एवं 42 छोटे, गो सेवा समिति टापरा मंे 172 बडे़ एवं 45 छोटे, अन्नपूर्णा गौशाला समिति बालोतरा मंे बड़े 280 एवं 122 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।

जालोर ग्राम स्तर पर ऐसे कार्यो का चिन्हीकरण करे जिसकी ग्राम को विशेष आवश्यकता हो-सोनी



जालोर  ग्राम स्तर पर ऐसे कार्यो का चिन्हीकरण करे जिसकी ग्राम को विशेष आवश्यकता हो-सोनी
आलड़ी ग्राम में रात्रि चैपाल का आयोजन
जालोर 20 मई -रानीवाड़ा पंचायत समिति की आलड़ी ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को ग्राम स्तर पर ऐसे कार्यो का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये जिनकी ग्राम को विशेष आवश्यकता हो।

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने तथा ग्राम स्तर पर ऐसे कार्यो का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये जिनकी सम्बन्धित ग्राम को विशेष आवश्यकता हो। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाये जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो। उन्होंने ग्रामीणों को पट्टे जारी करने, गौरव पथ के दोनों ओर सड़क निर्माण करने, विकलांग बच्चे का निःशुल्क इलाज करने व पालनहार योजना से लाभान्वित करने, नाली निर्माण, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने आदि समस्याओं के समाधान के लिए रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने आलड़ी ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने पर खुशी व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों से राजकीय व गोचर भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने व स्वच्छता रखने की अपील की।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि कोई भी समाज किसी भी मामले को सामाजिक स्तर पर निपटा सकता है फिर भी पुलिस हर समय जनता की सेवा में तत्पर है। उन्होंने आलड़ी ग्राम का कोई भी वाद पुलिस विभाग में दर्ज नहीं होने पर प्रसन्नता जाहिर की।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत ग्रामीणों को 10 पट्टे व 24 पेंशन के पी.पी.ओ. वितरित किये। रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने प्रथम बार आलड़ी ग्राम में पधारने पर जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व रानीवाड़ा प्रधान श्रीमती रमीला मेघवाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर रानीवाड़ा प्रधान श्रीमती रमीला मेघवाल, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ सहित विभिन्न अधिकारी व बड़ी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद थे।

---000---

पेंशन प्रकरणों की जानकारी सोमवार को भिजवानी होगी
जालोर 20 मई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की बैठक 26 मई को आयोजित की जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित विभागों को अपने बकाया पेंशन प्रकरणों की जानकारी 22 मई को अनिवार्य रूप से भिजवानी होगी।

कोषाधिकारी एवं सदस्य सचिव कानाराम प्रजापत ने बताया कि जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन निस्तारण समिति की त्रौमासिक बैठक 26 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित विभाग अपने बकाया पेंशन प्रकरणों की जानकारी 22 मई सोमवार को कलेक्ट्रेट के लेखा अनुभाग में अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चत करें।

---000---

बाड़मेर.बदमाशों ने धारदार हथियार से पेट्रोल पंप कर्मियों पर किया हमला, तीन घायल, 3.50 रुपए लाख पार



बाड़मेर.बदमाशों ने धारदार हथियार से पेट्रोल पंप कर्मियों पर किया हमला, तीन घायल, 3.50 रुपए लाख पार


जिले के नेशनल हाईवे पर धारदार हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद 3.50 लाख रुपए लेकर फ रार हो गए। सूचना के बाद पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, ग्रामीण थाना उप निरीक्षक रुपाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।




जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे स्थित भाण्डखा गांव के पास गुरूवार देररात करीब 2 बजे स्कॉर्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोलपम्प पर कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जिससे तीन लोग घायल हो गए। बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर तोडफ़ोड़ भी की। हमलें के बाद कर्मचारी मौके से भाग छूटे। घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।




3.50 लाख रुपए ले गए?

पीडि़तों का आरोप है कि दिनभर का पैसा गले में रखा था। जो करीबन 3.50 लाख रुपए थे, इसे लेकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि देर रात घटना हुई है, लेकिन मामले की जांच पड़ताल के बाद खुलासा किया जाएगा।

शुक्रवार, 19 मई 2017

चित्तौडग़ढ़।पति को कपड़े पसंद नहीं आए तो पत्नी पर केरोसिन उड़ेल जिंदा जलाने का प्रयास



चित्तौडग़ढ़।पति को कपड़े पसंद नहीं आए तो पत्नी पर केरोसिन उड़ेल जिंदा जलाने का प्रयास
गंगोज में शामिल होने के लिए पहने गए कपड़ों के विवाद में युवक ने पत्नी पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी। झुलसी महिला को यहां सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पति फरार हो गया।

पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया कि फोरी सालवी तीन साल पहले केरपुरा निवासी उदयलाल सालवी के यहां नाते आई थी। उससे उसके दो साल का बेटा भी है। शुक्रवार को केरपुरा में किसी के यहां गंगोज कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फोरी भी तैयार हो गई। फोरी ने कार्यक्रम में जाने के लिए जो कपड़े पहने थे, इसको लेकर नाराज उदयलाल का उससे झगड़ा हो गया। विवाद के दौरान ही उदयलाल ने फोरी पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगा दी।







आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला को पारसोली चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांवलियाजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। घटना के बाद उदयलाल फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने दहेज यातना व प्राण घातक हमले का मामला दर्ज किया है।

इकतरफा प्रेम में पड़ा आशिक जब पहुंचा लड़की के घर तो क्या हुआ...पढ़ें पूरा मामला

इकतरफा प्रेम में पड़ा आशिक जब पहुंचा लड़की के घर तो क्या हुआ...पढ़ें पूरा मामला

दौसा. शहर में एक किशोरी से इकतरफा प्यार करने वाले एक युवक ने शुक्रवार को हद ही पार कर दी। युवक शादी का प्रस्ताव लेकर किशोरी के घर में ही घुस गया। पहले तो उसने किशोरी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मना करने पर उसको जबरन उठाकर ले जाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन आए। मामला बढ़ता देख अन्य लोग पहुंच गए। वहां जो भी पहुंचा उस युवक को धुनना चालू कर दिया।

इकतरफा प्रेम में पड़ा आशिक जब पहुंचा लड़की के घर तो क्या हुआ...पढ़ें पूरा मामला


जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज के समीप छोटी दौसा का यह युवक एक मकान में घुस गया और उसमें रहने वाली किशोरी पर शादी के लिए दबाव बनाने लग गया। किशोरी के मना करने पर उसको मकान से जबरदस्ती बाहर लाने लग गया।




उसके नहीं माने पर युवती चिल्लाई तो उसके परिजन एवं आसपास के लोगों ने युवक की धुनाई कर दी। मौके पा लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उसको थाने ले आई। युवक छोटी दौसा का रहने वाला है। हालांकि देर रात तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई

भोपाल।भाजपा नेता चला रहा था सेक्स रैकेट, गिरोह का पर्दाफाश होने पर पार्टी से निकाला



भोपाल।भाजपा नेता चला रहा था सेक्स रैकेट, गिरोह का पर्दाफाश होने पर पार्टी से निकाला

भाजपा नेता चला रहा था सेक्स रैकेट, गिरोह का पर्दाफाश होने पर पार्टी से निकाला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में स्थित एक घर में पुलिस की साइबर शाखा ने गुरुवार रात दी गई दबिश में नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा अनुसूचित मोर्चा का मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य भी है, जिसे पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।




भाजपा के सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने शाक्य के अनैतिक कार्य में लिप्त होने की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की है। हाल में 15 मई को ही अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की थी। इसमें शाक्य को मीडिया प्रभारी बनाया गया था।




साइबर शाखा के सूत्रों के अनुसार, शिकायत मिली थी कि नौकरी का झांसा देकर कुछ लोग बाहरी लड़कियों को देह व्यापार के काम में लगा रहे हैं। इसी पड़ताल के बाद पुलिस ने नौ लोगों को पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी ई-सात के एक मकान से पकड़ा। पुलिस ने कुछ लड़कियों को भी मुक्त कराने का दावा किया है।




सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह के सदस्य होटल, ब्यूटी पार्लर आदि स्थानों पर अच्छी नौकरी का प्रलोभन देकर युवतियों को भोपाल बुलाते थे और उसके बाद नौकरी के नाम पर ग्राहकों से मुलाकात कराकर देह व्यापार के धंधे में उतार देते थे। ये आरोपी अश्लील वेबसाइट भी चलाते थे। पुलिस ने जिन नौ आरोपियों को पकड़ा है, उनमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा का मीडिया प्रभारी नीरज शाक्य भी है।




भाजपा ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अनुसूचित मोर्चा के नीरज शाक्य को अनैतिक कार्य में लिप्त पाए जाने की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

अजमेर सूरजपुरा में रात्रि चैपाल आयोजित



अजमेर सूरजपुरा में रात्रि चैपाल आयोजित
अजमेर, 19 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सूरजपुरा गांव में शुक्रवार को रात्रि चैपाल आयोजित हुई। उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

रात्रि चैपाल के दौरान भवन निर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित शुभ शक्ति योजना के अन्तर्गत गोविंद सिंह को 55 हजार की राशि वितरित की गई। प्रधानमंत्राी आवास योजना के अन्तर्गत भंवरी देवी पत्नी मालसिंह एवं दापू देवी पत्नी डाउसिंह को भवन निर्माण की द्वितीय किश्त के रूप में 60-60 हजार की राशि उपलब्ध करवायी गई। इसमें 13 व्यक्तियों के सामाजिक सुरक्षा पेशन आदेश जारी किए गए। साथ ही 9 व्यक्तियों के श्रमिक कार्ड जारी किए गए।

सूरजपुरा में जवाजा नाका से गिरधारी सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य के लिए निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से दो सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव के अनुसार तकनीकी स्वीकृति जारी की जाएगी।

गांव में राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए सार्वजनिक हैण्डपम्प को दबंग व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर अपने घर में शामिल करने की शिकायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीमती लाली देवी ने शिकायत की जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर से अतिक्रमण हटाकर हैण्डपम्प को सार्वजनिक उपयोग के लिए पुनः आरम्भ करवाया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य श्रीमती संतोष रावत, स्थानीय सरपंच श्रीमती राधा देवी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्री पीयुष सामरिया, जवाजा विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाए उपस्थित थी।

---

मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना शिविर शुक्रवार को
वार्ड संख्या 3 से 5 तक के लोगों के हुए काम, लोगों ने महसूस की राहत

अजमेर, 19 मई। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजनान्तर्गत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर में वार्ड संख्या 3 से 5 तक का शिविर आयोजित हुआ। दो दिवसीय इस शिविर के प्रथम दिन वार्डवासियों को हाथो हाथ काम होने से राहत महसूस हुई।

नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविर में नगरीय विकास कर की बकाया राशि एक लाख 34 हजार 604 रूपए की वसूली की गई। शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रा के 5 आवेदकों को प्रमाण पत्रा बनाकर जारी किए गए। साथ ही 17 को आधार कार्ड व 13 लोगों को भामाशाह कार्ड प्रदान किए गए। इस मौके पर 10 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्रा आॅनलाइन जारी किए। शिविर में खादी सुरक्षा की स्वीकृति के 9 आवेदन पत्रा जारी किए सााथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के 15 आवेदन प्राप्त कर 6 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई।

शिविर में शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर संबंध्ाित पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

---

राजस्व लोक अदालत अभियान में 4 हजार 958 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर, 19 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले में 4 हजार 958 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन स्तर पर खाद्य सुरक्षा, रेफरेंसेंज के 9 प्रकरणों का निस्तारण से ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं राजस्व लोक अदालत अभियान प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 489 प्रकरण निस्तारित किए गए। ब्यावर के सूरजपुरा में खाता दुरस्ती केे 214 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । जबकि विभाजन के 4, इजराय के एक तथा चार अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार केकड़ी के बाजटा में खाता दुरस्ती के 31, खातेदारी घोषणा के 30, रास्ता धारा के एक तथा अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। किशनगढ़ के दादिया में खाता दुरस्ती के 85, विभाजन का एक, खातादारी घोषणा के चार, इजराय के 12, पत्थरगढ़ी के दो, स्थायी निषेधाज्ञा एवं नामान्तरण अपील के एक-एक तथा 27 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। नसीराबाद के दिलवाड़ा में खाता दुरस्ती के 31, विभाजन के 5, खातेदारी घोषणा के दो, पत्थरगढ़ी का एक तथा एक अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। पीसांगन के रामपुरा डाबला में खाता दुरस्ती के 20 विभाजन के 3, स्थाई निषेधाज्ञा के 2, रास्ता धारा के दो, पत्थरगढ़ी का एक तथा अन्य पांच प्रकरण निस्तारित किए गए। रसूलपुरा में विभाजन एवं खातेदारी घोषणा के एक-एक, स्थाई निषेधाज्ञा के दो तथा सात अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। भिनाय के नांदसी में खाता दुरस्ती का एक तथा खातेदारी घोषणा के तीन प्रकरण निस्तारित किए गए।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर पर रसूलपुरा में नामान्तरकरण के 20, खाता दुरस्ती का एक, खाता विभाजन के 6, सीमाज्ञान के 27 तथा राजस्व नकलों के 51 प्रकरण निस्तारित किए गए। ब्यावर के सूरजपुरा में नामान्तरकरण के 312, खाता दुरस्ती के 214, राजस्व नकलों के 147 तथा 128 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नसीराबाद के दिलवाड़ा में नामान्तरकरण के 61, खाता दुरस्ती का एक, खाता विभाजन के चार, सीमाज्ञान संबंधी चार, धारा 251 के पांच, राजस्व नकलों के 302 तथा 305 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पीसांगन के रामपुरा डाबला में नामान्तरकरण के 63, खाता दुरस्ती के 53, खाता विभाजन के 12, सीमाज्ञान संबंधी 7, राजस्व नकलों के 248 तथा 76 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। भिनाय के नांदसी में नामान्तरणकरण के 90, खाता विभाजन के 2,सीमाज्ञान संबंधी 18, राजस्व नकलों के 210 तथा 191, केकड़ी के बाजठटा में नामांतकररण के 162, खाता दुरूस्ती के 255, खाता विभाजन के 23, धारा 251 के 2, सीमाज्ञान संबंधी 2, राजस्व नकलों के 215 तथा 182 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार दादिया में 115 नामांतरकण, 81 खाता दुरूस्ती के, 3 खाता विभाजन, सीमाज्ञान संबंधी 14, राजस्व नकलों के 345 तथा 143 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

जैसलमेर बैठकों में अधिकारियो को पूर्ण तयारी क्वे साथ उपस्थित होने के आदेश



जैसलमेर बैठकों में अधिकारियो को पूर्ण तयारी क्वे साथ उपस्थित होने के आदेश 

जिला कलक्टर ने श्री मीणा ने जिले के सभी संबंधित अधिकारीगण को पूर्ण प्रगति सहित जिला परिषद/पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली साधारण बैठकों में
आवष्यक रुप से सम्मिलित होने के दिए सख्त निर्देष
जैसलमेर 19 मई। राज्य सरकार द्वारा यह स्पष्ट दिषा-निर्देष जारी किए जा चुके हैं कि जिला परिषद और पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली साधारण बैठकों में जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देष प्रदान किए गए हैं कि वे अपने विभागीय गतिविधियों की अपडेट पूर्ण प्रगति सहित आवष्यक रुप से बैठकों में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि लेकिन प्रायः यह देखा गया है कि जिला परिषद और पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण साधारण बैठकों में जिले के अधिकारियों द्वारा नियमित रुप से भाग नहीं लिया जाता है इसे राज्य सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है।

जारी आदेषानुसार जिले के संपूर्ण जिलाधिकारियों को निर्दिष्ट किया गया है कि वे जिला परिषद और पंचायत समितियों की समय-समय पर होने वाली साधारण बैठकों में अनिवार्य रुप से अपने विभागीय प्रगति के साथ नियत समय पर उपस्थित रहना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणवष वे स्वयं इन बैठकों में माॅजूद नहीं हो सकते है तो अपना प्रतिनिधित्व करने के लिये सक्षम अधिकारी को आवष्यक रुप से भिजवाएगें तथा इस संबंध में सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद और संबंधित विकास अधिकारीगण को बैठक आयोजन दिनांक से एक दिवस पूर्व देगें। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण इस आदेष की पालना अक्षरषः करना सुनिष्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठौर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। श्

------000-----