बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत 5 को बालश्रम से मुक्त करवाए

बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत 5 को बालश्रम से मुक्त करवाए

बाड़मेर । आपरेशन मिलाप के तहत जिले के धेरीमन्ना थाना के अन्तर्गत बालश्रम करते हुए 5 बालकों को बालश्रम से मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति बाड़मेर के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया गया जिन्हें राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, बाड़मेर में रखने के आदेश दिये गये।
चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर के समन्वयक सोनाराम ने बताया कि धोरीमन्ना पुलिस ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे आॅपरेशन मिलाप के दौरान पुलिस थाना के बस स्टेशन पर पानी की बोतल, नमकीन इत्यादि बेचते हुए पुलिस सहायक उप निरीक्षक रावताराम मय पुलिस स्टाफ के 5 बालकों को ?बालश्रम करते हुए बाल श्रम से मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ के समक्ष पेश किया जिन्हें राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रखने के आदेश किये गए।

टिप्पणियाँ