बाड़मेर, नोसर मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 20 मई। ग्राम पंचायत नोसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरंपच शंकरलाल , ग्रामसेवक पाबुदानसिंह तथा डा. उदयसिंह भादू की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरपंच शंकरलाल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए ग्रामीणांे को शौचालय का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की बात कही। डा. उदयसिंह भादू ने खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। इस दौरान केयर्न आरडीओ की ओर से 68 लाथार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण कर लाभान्वित किया गया। ग्राम पंचायत में 15 से 20 मई तक मॉर्निग फोलोअप, ट्रिगरिंग एवं ग्राम के मानचित्र के माध्यम से सबको स्वच्छता के बारे में बताया गया। बच्चों एवं महिलाओं को योग के माध्यम से स्वच्छता के बारे मंे जानकारी दी गई। मॉर्निग फोलोअप में सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का अच्छा सहयोग मिला। आरडीओ की तरफ से प्रबंधक राजेश गुप्ता, जोगाराम, मंजु चौधरी, अजय सियाग एवं धीराराम उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें