बाड़मेर 53 गौशालाआंे मंे 24 हजार पशुआंे के संधारण के लिए मिलेगी सहायता
बाड़मेर, 20 मई। बाड़मेर जिले मंे खरीफ फसल खराबा रिपोर्ट के आधार पर 53 पंजीकृत गौशालाआंे मंे संधारित 24 हजार 42 बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। यह स्वीकृति 30 दिनांे की अवधि के लिए जारी की गई है। गौशालाआंे मंे संधारित बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए की स्वीकृति प्रति पशु प्रतिदिन की दर से राहत सहायता का भुगतान किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सेड़वा तहसील मंे मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गोशाला संस्थान गंगासरा मंे बड़े 466 एवं छोटे 213 कुल 679, सिणधरी चौसीरा मंे श्री कामधेनू गोधाम सेवा संस्थान मंे 1123 बड़े एवं 176 छोटे पशु, आसोतरा मंे श्री गोशाला मंे 319 बडे़ एवं 102 छोटे,बाड़मेर ग्रामीण मंे सुमेर गौशाला मंे 688 बड़े एवं 116 छोटे पशु, श्री मोहन गोशाला दांता मंे 531 बड़े एवं 110 छोटे, श्री गुलाब गौशाला परेउ मंे 278 बड़े एवं 37 छोटे, महादेव गौशाला संस्थान डंडाली मंे 395 बड़े एवं 112 छोटे, मां जगदम्बा गौशाला मजल, ठाकरखेड़ा मंे 195 बड़े एवं 30 छोटे, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ गौशाला मेवानगर मंे 837 बड़े एवं 544 छोटे पशु, श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल तिलवाड़ा मंे 215 बड़े एवं 127 छोटे, श्री महावीर जैन जीवदया सेवा समिति समदड़ी मंे 156 बड़े एवं 47 छोटे, श्री लालेश्वर महादेव गोशाला संस्थान फूलन मंे 105 बड़े एवं 37 छोटे, श्री ललेची माता गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 383 बड़े एवं 122 छोटे,श्री कुन्थुनाथ गौ सेवा समिति समदड़ी मंे 268 बड़े एवं 31 छोटे, श्री नागदेव सेवा समिति सिलोर मंे 264 बड़े एवं 70 छोटे, श्री आलम गौशाला संस्थान, धोरीमन्ना मंे 907 बड़े एवं 495 छोटे, मां आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा मंे 315 बड़े एवं 110 छोटे, मां मामडीयाई गौशाला सेवा समिति आकड़ली को 899 बड़े एवं 98 छोटे, श्री रामदेव गोशाला सेवा संस्थान मंे 253 बड़े एवं 63 छोटे, हरीओम गोधाम सेवा समिति कितपाला मंे 371 बड़े एवं 92 छोटे पशु, श्री रामकिशन गौशाला संस्थान पादरू मंे 365 बड़े एवं 114 छोटे, श्री गोपाल गौशाला पउ मंे 173 बड़े एवं 30 छोटे, श्री गोपाल गौशाला सेला मंे 259 बड़े एवं 91 छोटे, भगवान पार्श्वनाथ जीव दया सेवा संस्थान मोकलसर मंे 472 बड़े एवं 189 छोटे,श्री महावीर जीवदया गोसेवा संस्थान मोकलसर मंे 106 बड़े एवं 44 छोटे, श्री कृष्णा गोवर्धन गौशाला मंे 185 बड़े एवं 34 छोटे, श्री नागणेची नंदी गौशाला एवं गो सेवा संस्थान बांदरा मंे 270 बडे़ एवं 50 छोटे,श्री वांकल गोशाला धर्मार्थ संस्थान सेजुओ की ढाणी मंे 292 बड़े एवं 48 छोटे पशु के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बाड़मेर तहसील की बाड़मेर गादान मंे श्री गोपाल गौशाला मंे 684 बड़े एवं 473 छोटे, हरी ओम गौशाला सेवा समिति पाटोदी मंे 145 बड़े एवं 125 छोटे, श्री गोकुल गौशाला सेवा समिति खारवा मंे 437 बड़े एवं 95 छोटे, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी मंे 212 बड़े एवं 94 छोटे, श्री गोविन्द गौशाला संस्थान बालोतरा मंे 57 बड़े एवं 30 छोटे, श्री आलम गौशाला गुड़ामालानी मंे 246 बडे़ एवं 69 छोटे, श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला समिति लालाणियो की ढाणी बालोतरा मंे 243 बड़े एवं 91 छोटे, श्री रामधेनू गौशाला संस्थान भेडाना मंे 102 बडे़ एवं 106 छोटे, श्री वांकल वीरातरा माता गोशाला ढोक मंे 238 बडे़ एवं 80 छोटे, श्री कृष्णा समिति धारणा मंे 263 बड़े एवं 63 छोटे, श्री जीवदया गोसेवा संघ सिवाना 459 बडे़ एवं 196 छोटे, श्री मंच गौशाला सेवा समिति मंे 798 बड़े एवं 151 छोटे, श्री मंच गौशाला सेवा समिति 798 बड़े एवं 151 छोटे, भगवान महावीर गो सेवा संवर्धन एवं अनुसंधान समिति बालोतरा मंे 66 बडे़ एवं 33 छोटे, श्री महावीर गौशाला चौहटन मंे 260 बड़े एवं 30 छोटे, श्री धूड़ीनाथ गौ सेवा समिति जसोल मंे 165 बड़े एवं 40 छोटे, श्री पारसनाथ गौशाला मेवानगर मंे 98 बडे़ एवं 22 छोटे, श्री कृष्ण गोशाला मंे 167 बड़े एवं 38 छोटे, श्री गुरू कृपा सराना मंे 505 बड़े एवं 245 छोटे, श्री खेतेश्वर गौशाला समिति ब्रहमधाम आसोतरा मंे 752 बड़े एवं 144 छोटे, श्री आईनाथ गौ सेवा गौशाला असाड़ा मंे 184 बड़े एवं 123 छोटे, चारभुजा गोशाला संस्थान मनणावास मंे 146 बड़े़ एवं 59 छोटे, श्री हनुमान बगीची गोशाला आसोतरा मंे 175 बडे़ एवं 70 छोटे, श्री पचपदरा गौशाला मंे 180 बड़े एवं 42 छोटे, गो सेवा समिति टापरा मंे 172 बडे़ एवं 45 छोटे, अन्नपूर्णा गौशाला समिति बालोतरा मंे बड़े 280 एवं 122 छोटे पशुआंे के संधारण के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें