शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम
Pakistan First time accept Hafiz Saeed is a terrorist, international news in hindi, world hindi news

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने पहली बार जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को आतंकी माना है। पंजाब प्रोविंस की सरकार ने सईद और उसके एक करीबी सहयोगी काजी काशिफ का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल किया है। सईद को 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था और उसका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में भी शुमार किया गया है। 4th शेड्यूल में 1450 नाम...

- पाकिस्तान के न्यूजपेपर डॉन ने एक पुलिस ऑफिशियल के हवाले से यह जानकारी दी है।

- ऑफिशियल के मुताबिक फेडरल होम मिनिस्ट्री के आदेश पर काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने 4th शेड्यूल में दर्ज 1450 नामों के साथ इन दोनों के नाम भी जोड़ दिए हैं।

- इस लिस्ट में फैसलाबाद के अब्दुल्ला ओबैद और मुरीदके के मरकज-ए-तैयबा के जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं।

- होम मिनिस्ट्री ने इन तीनों की पहचान जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के 'एक्टिव मेंबर्स' के तौर पर की है जिसके बाद सीटीडी से इनके खिलाफ 'जरूरी और सही कदम उठाने' को कहा गया था।

- ऑफिशियल के मुताबिक, ग्वांतानामो खाड़ी से पाकिस्तान लाए गए 3 कैदियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।




क्या है ATA?

- पाकिस्तान में एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) 1997 में लागू हुआ था।

- यह कानून सरकार को किसी भी शख्स की पहचान कर उस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए 4th शेड्यूल में उसका नाम दर्ज करने का अधिकार देती है।

- इस कानून के सेक्शन 11EE के मुताबिक, वह शख्स जिसका आतंकवाद में हाथ हो, बैन किए गए किसी ऑर्गनाइजेशन का मेंबर हो या इंटीरियर मिनिस्ट्री की वाच लिस्ट में हो या आतंकवाद फैलाने वाले संगठन में शामिल हो, उसका नाम 4th शेड्यूल में रखा जा सकता है।

- 4th शेड्यूल के नॉर्म्स के मुताबिक इसमें शामिल शख्स पर निगरानी रखी जाती है। शख्स के लिए लोकल पुलिस के पास रोजाना हाजिरी लगानी जरूरी होती है।

कौन है हाफिज सईद?

- जमात-उद-दावा का चीफ है हाफिज सईद।

- पाक सरकार ने उसके खिलाफ एक्शन 8 आतंकी हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद लिया है।

- नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भी हाफिज सईद को पाक में नजरबंद किया गया था। वह मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, लेकिन पाक कोर्ट ने उसे 2009 में मुक्त कर दिया था।

- सईद के सिर पर अमेरिका ने 10 मिलियन का ईनाम घोषित कर रखा है।

जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़



जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़
भारत-पाक सीमा से सटी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान टेंक से किए गए फायर चूका निशाना सरहदी जिले के मोहनगढ़ गांव के मुरब्बे में धमाका के साथ फट गया। जिससे मुरब्बे में खड़ी जीरे की फसल बर्बाद हो गई।

इसके अलावा धमाके से मौके पर पांच बाई पांच गहरा गड्ढ़ा हो गया। कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर हुए धमाकों से समूचा मोहनगढ़ दहल उठा। गनीमत रही कि मुरब्बे में नुकसान होने के अलावा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

कस्बे में बम धमाका स्थल से दो किलोमीटर पहले जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय है। जिसमें पांच सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है। बम धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में दहशत का माहौल बन गया। अचानक से बम के धमाके से कस्बे के मकानों की दीवारें हिलने लगी। जिससे आमजन भूकंप के अंदेशे से बाहर निकल आए।




अभी कन्फर्म नहीं

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा का कहना है कि इस बारें में पता लगाया जा रहा है कि बम किसका था। आर्मी व वायुसेना की ओर से इस सबंध में अभी तक अधिकृत पुष्टी नहीं की गई है।

जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन



जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया

जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


जालोर 18 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्यन, श्रीमती कविता तिवारी, अशोक साहिल, धमचक मुल्तानी, विवेक पारीक, दिनेश बंटी, कैलाश जैन एवं दिनेश सिन्दल सहित अनेक कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं, गीतों व गजलों से देर रात तक दर्शकों को सरोबर कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन शुक्रवार को नटराज मंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग तथा समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी तथा जालोर समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने सरस्वती वन्दन कर कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात दिनेश बंटी ने हास्य फुलझडिया छौडते हुए नोटबन्दी पर अपनी कविता प्रस्तुत की जबकि ओजस्वी युवा कवि विवेक पारीक ने लगभग एक घंटे से अधिक वीर रस की कवितायें प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का सम्मा बांध दिया। विवेक ने प्रेम की वाणी नही ललकार होनी चाहिए, रक्त रंजित खड्ग की धार होनी चाहिए एवं भारत भाग्य विधाता सहित अनेक कवितायें प्रस्तुत कर दर्शकों की सर्वाधिक दाद प्राप्त की वही कैलाश जैन ने पैरोडी सुनाई जबकि गीतकार दिलीप शर्मा ने सत्यम टू स्पेक्ट्रेम, वो कौन पत्राकार है तथा लागा खादी में दाग आदि गीत गाये वही कवि धमचक मुलतानी ने रोडवेज बस, चाय एवं केवल चवन्नी में बिक गया आदि हास्य की कविताओं आदि प्रस्तुती की।

कवि सम्मेलन में ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने देश के शहीदों व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवितायें यथा शहादत से बडी कोई इबादत नही हो सकती, वतन से बढ कर कोई मजहब नही हो सकता। जो देश की तोहिन करेगा मिटृी में मिल जायेगा, कष्ट सह कर धैर्य धरती है बेटिया, नित्य प्रतिदिन कोख में क्यो मरती है बेटिया एवं छः ऋतुओं वाला देश सहित अनेक वीर रस की कविताये सुनाकर सर्वाधिक दाद प्राप्त की। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त वीर एवं हास्य रस के वयोवृद्व कवि सत्यनारायण सत्यन ने वर्तमान में श्री गणेश महोत्सव पर अपने करारे व्यंग बाण चला कर दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया वही जी हा हजूर यह चाय वाला है, स्वाभिमानी है, स्वाभिमान नही बेचता, आप की तरह यह हिन्दुस्तान नही बेचता तथा गणतन्त्रा के जहाज पर अपने पैनी बाणों से विभिन्न धर्माे की पूजा पद्वति पर अपनी कविता सुनाकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर गजलकार अशोक साहिल ने गमों की धूप में भी मुस्कराकर चलना पडता है, यहाॅ चेहरा सजाकर चलना पडता है पर चढाई पर सभी को कमर झुका कर चलना पडता है, औकात जाननी है अगर अपनी ता,े अपनी मौत की अफवाह फैला कर देखो आदि गजले व शेर सुनाकर दर्शको को बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन जोधपुर के कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदसुश्री ममता लहुआ, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता, नारायणलाल भटृ, कवि परमानन्द भटृ, सुरेश सोंलकी, रतन सुथार एवं नूर मोहम्मद सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में मानवेन्द्र पुरोहित द्वारा तैयार करवाये गये वीरम एलबम का विमोचन किया गया तथा आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 19 शिक्षण संस्थानों में हुआ संवाद कार्यक्रम

जालोर 18 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के 19 शिक्षण संस्थानों में शनिवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत शनिवार को 13 राजकीय व 6 निजी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का अधिकाधिक पंजीयन के लिए जागरूक किया गया वही पुलिस लाईन जालोर में भी आयोजित सेल्फ डिफेन्स एवं व्यायाम कार्यक्रम में भी उपस्थित युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि जालोर पब्लिक स्कूल में नियुक्त किये गये डा. रतनलाल ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नही किये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

उन्होनें बताया कि कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे।

----000---

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे



जैसलमेर भाग संख्या 120 से 159 के समस्त बीएलओ की बैठक सोमवार को

संबंधित बीएलओ को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए दिए गए निर्देष





जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित षिविरों के तहत तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संम्भावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषेलेषण करने पर यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 व 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है।

कार्यालय भू-अभिलेख निरीक्षक वृत जैसलमेर अमृतलाल जसौड़ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में आषातीत प्रगति लाने के लिए प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना में जिले के भाग संख्या 120 से 159 के संपूर्ण बूथ लेवल अधिकारियों की एक बैठक 20 फरवरी सोमवार को प्रातः10ः00 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंने संबंधित बीएलओ को इस बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारीगण के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।




----000----

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे
कर अधिकाधिक पंजीकरण करवाया जायें- तहसीलदार श्री सिंह




जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित कैम्पों के दौरान तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संभावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषलैषण करने के पश्चात यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 और 20 वर्ष से अधिक युवाओं का पंजीकरण करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंघित भागों के सुपरवाईजरों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरुप युवाओं का पंजीकरण करने में षिथिलता बरती गई है।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार ) जैसलमेर विरेन्द्रसिंह भाटी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिक गति लाने के लिए शनिवार 18 फरवरी को युवा मतदाताओं का शत-प्रतिषत मतदाता सूचियों में पंजीकरण करने के लिए तहसील क्षेत्र जैसलमेर के समस्त सुपरवाईजरों की एक बैठक आहूत की जाकर आयोग से प्राप्त एईआरओ जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भागों की आयुवार संभावित मतदाताओं की संख्या अनुरुप लक्ष्य लेकर युवाओं का शत-प्रतिषत पंजीकरण करने की सख्त हिदायत दी जाकर निर्देषित किया गया की समस्त सुपरवाईजर अपने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों की बैठकों की तिथि अपने स्तर से तय की जाकर संबंधित निरीक्षक वृत पर बैठकों का पंजीकरण कराना सुनिष्चित करे तथा जहां-जहां कैम्पों के दौरान कम युवाओं का पंजीकरण शून्य हुआ है ऐसे स्थानों पर विषेष रुप से डोर-टू-डोर सर्वे की जाकर अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण करवाया जाना सुनिष्चित करावें तथा आवष्यक होने पर ऐसे स्थानों पर पुनः कैम्प आयोजित करने के सुझाव दिए गए।

जैसलमेर/राठौड़ नें किया सांकड़ा का नाम रोषन



जैसलमेर/राठौड़ नें किया सांकड़ा का नाम रोषन
जैसलमेर/एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय के एन.सी.सी. सीनियर डिविजन के केडेट्स अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह राठौड़ पुत्र ठाकुर श्री मनोहरसिंह राठौड़ ने गणतंत्र दिवस परेड 2017 नई दिल्ली में भाग लेकर महाविद्यालय के साथ-साथ जैसलमेर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोषन किया।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य के.आर.गर्ग ने बताया कि एन.सी.सी. के अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में राजस्थान के केटीजेन्ट में शामिल होने वाले जैसलमेर के एकमात्र केडेट थे। उन्होने 01 जनवरी 2017 से 29 जनवरी 2017 तक नई दिल्ली के उस षिविर में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया केडेट अन्डर आॅॅिफसर श्रवणसिंह को केम्प की नियमित गतिविधियों के साथ-साथ उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री मनोहर पार्रीकर के साथ मिलने का अवसर प्राप्त हुआ एन.सी.सी. के महानिदेषक लेफ्टिनेट जनरल विनोद वषिष्ठ, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, एयरचीफ मार्षल बीएस धनोवा, नौसेनाध्यक्ष सुनील लाम्बा से भी मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।

एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेट अषोक तंवर ने बताया कि केडेट श्रवणसिंह ने एक माह तक नई दिल्ली के षिविर में देष के विभिन्न प्रदेषो से आए केडेटृस के साथ साथ एन.सी.सी. की नियमित गतिविधियों को संपादित किया तथा संास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ परेड , संचालन का नियमित अभ्यास किया उन्हे इस अवसर पर नई दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतें लाल किला,पुराना किला, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति भवन, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के आवास के साथ -साथ लोट्स टेम्पल आदि देखने का अवसर मिला ।

राजस्थान के गर्वनर श्री कल्याणसिंह से मिलने का अनुभव प्राप्त किया एवं उनके आवास पर जाने का मौका मिला।

बाडमेर, पे मैनेजर के संबंध में समस्त आहरण वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कल



बाडमेर, पे मैनेजर के संबंध में समस्त आहरण वितरण

अधिकारियों का प्रशिक्षण कल


बाडमेर, 18 फरवरी। निदेशक कोष एवं लेखा राजस्थान जयपुर द्वारा एकीकृत वितीय प्रबन्धन प्रणाणी के तहत इलेक्ट्रोनिक भुगतान को प्रभावी बनाने के लिए वित विभाग जयपुर से जारी निर्देशों के परिपेक्ष्य में जिले के समस्त राजकीय विभागों के कार्यालयाध्यक्षों एवं वितरण अधिकारियों को कोष कार्यालय तथा जिले के समस्त उप कोषालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि सोमवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1 बजे तक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त समस्त विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को कलेक्ट्रट कांफ्रेन्स हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को इसी दिन दोपहर 3 से 5.30 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उप कोषाधिकारियों को इस संबंध मंे प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा निर्देशित किया गया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के आहरण एवं वितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उप कोषालयों के क्षेत्राधीन आहरण एवं वितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित उप कोषाधिकारियों द्वारा तैयार किया जाकर उन्हें सूचित किया जाएगा।

बारहठ ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के दौरान एकीकृत प्रबन्धन प्रणाली के तहत इलेक्ट्रोनिक भुगतान को प्रभावी बनाने के क्रम में पे मैनेजर सिस्टम में किये गये नये प्रावधानांे की जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि इस प्रशिक्षण में समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।

शिव में औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर 21 को
बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैकर्स के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि 21 फरवरी को प्रातः 11 से सायं 4बजे तक पंचायत समिति कार्यालय शिव तथा 27 फरवरी को पंचायत समिति कार्यालय रामसर में औद्योगिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भामाशाह रोजगार सृजन योजना, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑन लाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं



बाड़मेर रात्रि चौपाल मंे जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं
-जिला कलक्टर ने सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के मिशन को पूर्ण करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।

बाड़मेर,18 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गोल स्टेशन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियांे को मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के लिए प्रेरक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को मिलकर प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त करने होंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न पेंशन प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि संबंधित को समय पर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए विद्यालय के शिक्षकांे ,सरपंच और गांव के जागरूक नागरिकों से समन्वय बनाए और उन्हें इस कार्य के महत्व के बारे में बताया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन की मंशा लोगों की समस्याएं उनके गांव में जाकर सुनने एवं समाधान करने की रहती है। इसके तहत ही रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चौपाल लगाकर समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास किया जाता है। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों से पढ़ने योग्य बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने,बेटे एवं बेटी में भेद नहीं करने की बात भी कही। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची के अवलोकन पर जोर दिया और कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गया है, उनका नाम जोड़ा जाए। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण ,मतदाता सूची ,राजस्व मामलों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्हांेने पॉस मशीन के माध्यम से राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पॉस मशीन से राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा योजनाओं का पात्रों को लाभ मिले, इसके लिए मिलकर प्रयास करने पर जोर दिया। रात्रि चौपाल में चिकित्सा विभाग की राजश्री योजना, पालनहार योजना, अपना खेत अपना काम योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। रात्रि चौपाल मंे प्राप्त परिवादों में से कई का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अन्य परिवादों का समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभांवित करवाने, बिजली,पानी संबंधित समस्याआंे से जुड़े विभिन्न परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागांे के विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं सैकड़ांे ग्रामीण उपस्थित थे।

विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा
बाड़मेर,18 फरवरी। विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाना सुनिश्चित करें। अधूरे कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के प्रयास किए जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा योजना समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत एवं पूर्ण हो चुके कार्याें की पंचायत समिति एवं विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्राथमिकता से भिजवाए जाए। नेहरा ने कहा कि जो कार्य निर्धारित समयावधि के उपरांत भी अपूर्ण है, उनकी विशेष रूप से मोनेटरिंग करते हुए पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने प्रगतिरत कार्र्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नेहरा ने इस दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के तहत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रथम चरण के कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विभिन्न विकास योजनाआंे से संबंधित आनलाइन डाक्यूमेशन का कार्य निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण किया जाए। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप संबंधित ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को शौचालय निर्माण के साथ उसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने विभागीय योजनाआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को समय पर विकास कार्याें के प्रस्ताव एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मस्टररोल जारी किए जाए। उन्हांेने कहा कि श्रमिकांे के भुगतान की प्रक्रिया पूर्व की भांति यथावत रहेगी। उन्हांेने श्रमिकांे का समय भुगतान करवाने एवं आवश्यकता के अनुरूप मस्टररोल जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी का आयोजन आज
बाडमेर, 18 फरवरी। सामाजिक समरसता मंच बाड़मेर की ओर से डा. भीमराव अम्बेडकर और पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचारों में समानता विषयक प्रबुद्ध नागरिक संगोष्टी का आयोजन रविवार को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।

सामाजिक समरसता मंच के प्रांतीय संयोजक ताराचन्द जाटोल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे।

हुंकार दौड़ का आयोजन आज
बाडमेर, 18 फरवरी। राजस्थान पुलिस की ओर से आंतकवाद के विरूद्ध जिला मुख्यालय पर रविवार को दो किलोमीटर की सद्भावना दौड का आयोजन किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि यह सद्भावना दौड़ रविवार को प्रातः 9 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सदभावना दौड के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह वार्षिकोत्सव मंे शामिल होंगे
बाडमेर, 18 फरवरी। राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह रविवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह रविवार को दोपहर 3.15 बजे श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड बाडमेर के वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत सायं 5 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक कल
बाडमेर, 18 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने उंजला में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने उंजला में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं
उंजला में खुब जमीं रात्रि चैपाल, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 18 फरवरी। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत उंजला में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देष दिए। रात्रि चैपाल के दौरान विषेष रूप से अधिकांष समस्याएं पानी एवं ढाणियों को विद्युतीकरण करने के संबंध में प्राप्त हुई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे विषेष अभियान चलाकर पेयजल पाइपलाईन से अवैध कनेक्षन हटाकर ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करावें इसके साथ ही उन्होंनें ग्रामीणों से कहा कि वे सरकारी पानी की लाईन पर किसी प्रकार का अवैध कनेक्षन नहीं करें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

रात्रि चैपाल में तहसलीदार पोकरण नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक पोकरण नानकसिंह, सरपंच उंजला विनोद पालीवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

20 दिवस में लगेगा नया ट्रांसफाॅर्मर

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष वार्ड नम्बर 9, 10,11 के ग्रामीणों ने विषेष रूप से आग्रह किया कि यहां विद्युत भार अधिक होने के कारण विद्युत का वोल्टेज कम रहता है इसलिए नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंनें बताया कि यहां विद्युत वोल्टेज सुधार के लिए 20 दिवस में नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाएगा वहीं हिराणियों की ढाणी में भी सर्वे कर यहां पर भी नया ट्रांसफाॅर्मर शीघ्र लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंनंे लोगों द्वारा ढाणियों के विद्युत कनेक्षन के संबंध में बताया कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में इन ढाणियों के प्रस्ताव लेकर कार्यवाही कर दी जाएगी।

इन्हें दिलाएं राहत

रात्रि चैपाल में श्रीमती नखतोंदेवी ने अपने स्वर्गीय पति गवरेन्द्रकुमार पालीवाल के षिक्षा विभाग से जीपीएफ के दावें की क्लेम राषि दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर 7 दिवस में जीपीएफ क्लेम का भुगतान दिलावें। इसी प्रकार रात्रि चैपाल में श्रीमती मोहनीदेवी ने उनके स्वर्गीय पति मगाराम की जगह उनके पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दिलानें के संबंध में फरियाद की तो जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे शीघ्र ही उच्च स्तर से बातचीत कर अनुकम्पा नियुक्ति दिलानें की कार्यवाही करावें।

ओडीएफ पंचायत पर दी बधाई

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन की चर्चा करते हुए शौचालय की स्थिति की जानकारी ली तो विकास अधिकारी चैधरी एवं सरपंच ने बताया कि यहां बेस लाईन सर्वे के अनुरूप सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो गया हैं एवं यह पंचायत ओडीएफ हो गई है। इस पर जिला कलक्टर ने सरपंच एवं ग्रामीणों को बधाई दी एवं इसका नियमित उपयोग करने तथा ग्राम को सदैव स्वच्छ बनाये रखने की सीख दी।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की दी सीख

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को अपने बेटों की तरह बेटियों की परवरिष करने एवं उनको उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं इस पुनित कार्य में सभी को सहयोग देने की बात कहीं। इस संबंध में सरपंच पालीवाल ने विष्वास दिलाया कि वे उंजला पंचायत में बेटियों को बचानें एवं पढानें में किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगें एवं यहां कि बेटियां सदैव अग्रणीय रहें इसके लिए तन-मन से कार्य करेगंे।

योजनाओं की ली जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लेगषीप योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्रामीणों को आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें।

आधार व भामाषाह कार्ड बनावें

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बी.एल. मीना ने ग्रामीणों को बताया कि अब हर योजना का लाभ आधार व भामाषाह कार्ड होने पर ही मिलेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपना व अपने पूरे परिवार का भामाषाह एवं आधार नामांकन कार्ड अनिवार्य रूप से बनावें।

इन्होंने रखी परिवेदनाएं

रात्रि चैपाल में सरपंच पालीवाल ने पषु चिकित्सालय में पषु चिकित्सक लगाने, नाथूसर, बडली माण्डा, शहीद रायअली खां व मेहताबगढ में एएनएम की नियुक्ति दिलानें, वासुदेव ने धूडसर के सामने झलारिया रोड चैराहा पर स्पीड ब्रेकर लगाने, अधिकांष लोगों ने पानी की समस्या से संबंधित प्रार्थना-पत्र दिए। अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि 1 माह में झलारिया चैराहें पर स्पीड बे्रकर का निर्माण करा दिया जाएगा। रात्रि चैपाल में बहुत अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं जागरूकता के साथ समस्या पेष की। इसके लिए जिला कलक्टर ने इनकी जागरूकता की तारीफ की एवं अधिकारियों को कहा कि समस्या निराकरण के लिए जो समय सीमा बताई है।

------000000-----

PAK सीनेट ने पास किया ऐतिहासिक हिंदू मैरिज बिल, हिंदुओं को मिलेंगे ये अधिकार



PAK सीनेट ने पास किया ऐतिहासिक हिंदू मैरिज बिल, हिंदुओं को मिलेंगे ये अधिकार

पाकिस्तान सिनेट ने चार महीने की चर्चा के बाद पास किया हिंदू मैरिज बिल




पाकिस्तान की सीनेट ने बहुप्रतिक्षित हिंदू मैरिज बिल को पारित कर दिया है. कानून मंत्री जाहिद हमीद ने शनिवार को यह बिल सीनेट के समक्ष रखा, जिस पर किसी ने विरोध दर्ज नहीं कराया और यह बिल पास हो गया.




नेशनल असेंबली करीब चार महीने पहले इस बिल को पास कर चुका है और अब सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून अमल में आ जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान के पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं को अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने का अधिकार मिल जाएगा. यहां सिंध प्रांत में हिंदुओं को पहले ही विवाह पंजीकरण का अधिकार हासिल है.




पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विधेयक में हिंदुओं की शादी, परिवार, मां और बच्चे को सुरक्षा प्रदान करने की बात की गई है. विधेयक में हिंदुओं की शादी के लिए लड़के और लड़की की न्यूनतम उम्र 18 साल तय की गई है. वहीं अन्य धर्मों के नागरिकों के लिए न्यूनतम विवाह उम्र पुरुषों के मामले में 18 साल और लड़कियों के मामले में 16 साल है. इस कानून का उल्लंघन करने पर छह महीने की जेल और 5,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.




इस विधयक में यह भी प्रावधान है कि विवाहित दंपति में से कोई एक अगर धर्म परिवर्तन कर लेता है, तो दूसरे साथी कोर्ट में तलाक की अर्जी दे सकता है. वहीं तलाकशुदा हिंदुओं को फिर से शादी करने की भी इजाजत मिलेगी.




इस कानून के लागू होने के बाद हिंदू समुदाय के सदस्य शादी को पंजीकृत कराने के अलावा शादी टूटने के मामलों में अदालत में अपील कर सकेंगे. इसके मुताबिक मुसलमानों कि निकाहनामा की तरह ही हिंदुओं को भी अपने शादी के प्रमाण का दस्तावेज मिलेगा, जिसे 'शादीपरात' कहा जाएगा.




पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को यह हक दिलाने के लिए काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि विवाह का सबूत हिंदू महिलाओं को अधिक सुरक्षा मुहैया करेगा. शादी का रजिस्ट्रेशन होने पर कम से कम उनके कुछ खास अधिकार सुनिश्चित होंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 20 लाख है और वहां नैशनल असेंबली ने 10 महीने की चर्चा के बाद इस विधेयक को पारित किया था.







गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, अलर्ट जारी

गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका, अलर्ट जारी


गांधीनगर : गुजरात के कच्‍छ में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की आशंका जताई गई है। जानकारी के अनुसार, कच्‍छ क्षेत्र में घुसपैठ की ये घटना हुई है।

इसके बाद पूरे गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संदिग्‍ध की तलाश तेज कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, संदिग्‍ध आतंकी के जखऊ के पास समुद्र के रास्‍ते से घुसने की खबर है। उस संदिग्‍ध के पास चार पैकेट्स होने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों के अनुसार, संदिग्‍ध के गांधीधाम की तरफ जाने की खबर है और सुरक्षा एजेंसियों ने तलाश तेज कर दी है। जगह-जगह पर वाहनों की तलाश भी की जा रही है।

गौर हो कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी नाव को जब्‍त किया था। हाल के दिनों में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली यह चौथी नाव थी। अधिकारियों के अनुसार, कच्छ के सर क्रीक में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्‍तानी नाव मिली। इसमें कितने लोग सवार थे और कहां गए इसका पता लगाया जा रहा है। उसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।

जोधपुर-बिलाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रोला-कार भिड़े, 6 की मौत, 3 घायल

जोधपुर-बिलाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रोला-कार भिड़े, 6 की मौत, 3 घायल


जोधपुर। जिले के बिलाड़ा कस्बे के भावी के पास शनिवार को एक कार और ट्रोले की भिड़ंत में 6 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Trola-car clashed on Jodhpur-Bilara National Highway, 6 killed, 3 injured - News in Hindi


जानकारी के अनुसार बिलाड़ा नेशनल हाईवे-112 पर भावी गांव के पास इस हादसे में सभी जाट परिवार के सदस्य थे और जैतारण के पास फालकी गांव के निवासी थे। जोधपुर की ओर आ रही कार ओवरटेक करने के दौरान ट्रोले से भिड़ गई। हादसे मेंचार महिलाओं, एक पुरुष, एक बालक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। हादसे की खबर के बाद पुलिस और विधायक अर्जुनलाल गर्ग मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों को सडक़ से हटवाया गया।

मलयालम अभिनेत्री भावना का अपहरण, चलती कार में हुई छेड़छाड़

मलयालम अभिनेत्री भावना का अपहरण, चलती कार में हुई छेड़छाड़
 
मुंबई। मलयालम स्टार भावना का अज्ञात लोगों द्वारा कथिततौर पर अपहरण कर लिया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। घटना उस वक्त की है, जब भावाना केरल में एर्नाकुलम जिले में एक शूट के बाद घर लौट रही थीं।

bhavana actress 18 02 2017


घटना शनिवार की है, जब कुछ लोगों ने अंगमाली में भावना की कार को रोक कर हाईजैक कर लिया गया। इसके बाद भावना के साथ पलारिवट्टोम तक चलती कार में छेड़छाड़ होती रही, जो यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर है। यहां पहुंचने के बाद आरोपी कार से उतरकर दूसरी कार में सवार होकर भाग गए।




अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि उसके पूर्व ड्राइवर मार्टिन उन लोगों में शामिल था, जो जबरन उसकी कार में घुस गया। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक अन्य चालक सुनील अभी भी फरार है। वह भी पहले भावना के लिए काम कर चुका है।




गैंग ने उस वक्त चलती कार में अभिनेत्री को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी और इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस ने इस मामले में अपहरण और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है।




उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन

उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन
ved prakash sharma 18 02 2017

मेरठ । जाने-माने उपन्यासकार और लगभग आधा दर्जन फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर वेद प्रकाश शर्मा का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 62 वर्ष के थे। शनिवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वेद प्रकाश शर्मा लगभग एक साल से बीमार थे। उन्हें फेफड़े में संक्रमण हो गया था। मेरठ से मुंबई तक उनका इलाज चला।




उन्होंने शुक्रवार की रात 11.50 बजे पर अंतिम सांस ली। परिवार में एक बेटा शगुन शर्मा और तीन बेटियां हैं। 06 जून 1955 को जन्मे वेद प्रकाश के 'वर्दी वाला गुंडा' उपन्यास ने धूम मचा दी थी। उन्होंने कुल 173 उपन्यास लिखे थे।




इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ी श्रृंखला की फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी। मेरठ आए आमिर खान की जब उनसे मुलाकात हुई थी, तो उन्होंने एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखने का आग्रह किया था और वेद प्रकाश उस पर काम कर रहे थे।




जयपुर बच्चों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म

जयपुर बच्चों के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म


जयपुर। जयपुर में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने इस महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नौकरी की तलाश में अपने दो बच्चों के साथ अनिता नाम की एक महिला के साथ जयपुर आई थी। अनिता इस पीड़िता की पुरानी जानकार थी। पीड़िता अनिता के घर पर ही रुकी हुई थी। 15 फरवरी की रात दो लोग अनिता के घर पर आए और इस महिला के साथ दुष्कर्म किया।




यह सारा घटनाक्रम बच्चों के सामने हुआ बताया जा रहा है। पीड़िता किसी तरह अनिता से घर निकली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।




पुलिस ने मामले के दो आरोपियों और अनिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक और व्यक्ति शामिल बताया जा रहा है, लेकिन वह फरार है।




जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स -

जैसलमेर में सीमा के पास मिला हथियारों से भरा बाॅक्स
 
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस को सीमा के पास हथियारों से भरा एक बक्सा मिला है। जिस जगह यह बक्सा मिला है, वह सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस को इस बक्से में एक एके 56 रायफल, 95 कार्टरेज और तीन खाली मैगजीन मिली है।


ak56 2017217 15452 17 02 2017

पुलिस को किसी ने यह लावारिस बक्सा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बक्से को कब्जे में लिया। बक्सा मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस संवेदनशील इलाके में इतने हथियार कैसे पहुंचे।




पुलिस अब पूरे इलाके में छानबीन कर रही है और ग्रामीणें से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इसी इलाके से सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दिनों तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।




पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,


पश्चिमी सरहद बनी आई एस आई के जासूसों की खान ,
पाकिस्तानी जासूस हाजी खान जैसलमेर से गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा ने 12 फरवरी को जैसलमेर से पकड़े गए संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस हाजी खान को अपने कब्जे में ले लिया है.
उपमहानिरीक्षक पुलिस सी.आई.डी. (सुरक्षा) राघवेन्द्र सुहास ने गुरुवार को बताया कि राज्य विशेष शाखा को सूचना मिली कि हाजी खान सामरिक महत्व की सूचनाओं का संकलन कर पाक स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को सूचना उपलब्ध करा रहा था.
उन्होंने बताया कि इस सूचना का सत्यापन करवाया गया तो पाया गया कि हाजी खान अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बार-बार पाकिस्तान जाता था.
सुहास ने बताया कि वह भारतीय सेनाओं से संबंधित राजस्थान लगती हुई सीमावर्ती क्षेत्र की सूचनाएं पाकिस्तान स्थित गुप्तचर एजेन्सियों को उपलब्ध करा रहा था.
इन सूचनाओं के बदले में पाकिस्तान में अपनी पत्नी के जरिए उसे पैसे मिल रहे थे.
एक सूत्र ने बताया कि खान की पत्नी पाकिस्तान के राहिमयार खान में रहती है. सामरिक जानकारी आईएसआई को देने की एवज में इस दौरान उसकी पत्नी के खाते में 15 लाख रूपये आए.
अन्य खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खान इन तीन सालों में थार एक्सप्रेस से पांच बार पाकिस्तान की यात्रा करके आया है.
उसे सेना, खुफिया और सीआईडी के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया था.

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को



बाडमेर हुंकार दौड का आयोजन रविवार को 
बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान पुलिस की ओर से आंतकवाद के विरूद्ध जिला मुख्यालय पर रविवार 19 फरवरी को दो किलोमीटर की सद्भावना दौड का आयोजन किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने बताया कि यह सद्भावना दौड 19 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे इन्दिरा गांधी सर्किल से विवेकानन्द सर्किल तक आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सदभावना दौड के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह 19 फरवरी

को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे


बाडमेर, 17 फरवरी। राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 18 फरवरी की सायं बाडमेर आएगें। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह 18 फरवरी को सायं 4.00 बजे तनोट माता (जैसलमेर) से प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में करेंगे। वे रविवार 19 फरवरी को दोपहर 3.15 बजे श्री मल्लीनाथ छात्रावास स्टेशन रोड बाडमेर के वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 वीं के छात्रों के विदाई समारोह में भाग लेंगे तथा इसके बाद सायं 5.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 20 को
बाडमेर, 17 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

 जोधपुर, सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन/सूचना अभियान

जोधपुर, शुक्रवार, 17 फरवरी 2017

‘सदर्न स्टार इन्फो कैम्पेन’ के एक भाग के रूप में बोगरा ब्रिगेड में 17 फरवरी 2017 को सैकड़ों विद्यार्थियों एवं षिक्षकों के लिए एक दौरा आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को बोगरा ब्रिगेड के इतिहास की झलक देखने और बोगरा ब्रिगेड के सिपाहियों के जीवन में झांकने का अवसर प्रदान किया।
बोगरा ब्रिगेड के कंमाडर ने अत्यंत गर्मजोषी से आगंतुकों का स्वागत किया और भारतीय सेना के विषय में बताया जिसके बाद ‘बोगरा ब्रिगेड के जवानों का जीवन और बोगरा ब्रिगेड का इतिहास - थार के स्काॅर्पियन प्रहरी’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
व्याख्यान ने विद्यार्थियों में उत्सुकता, जिज्ञासा और उत्साह जगा दिया और अनेक ने सषस्त्र सेना को ज्वाइन करने की इच्छा व्यक्त की।  कार्यक्रम का समापन बोगरा एम्फीथियेटर में विषेष रूप से आयोजित आॅर्केस्ट्रेटेड प्रकाष एवं ध्वनि शो में ब्रिगेड के भव्य एवं यषस्वी इतिहास के शानदार प्रदर्षन के साथ हुआ।  विद्यार्थियों ने दौरे के दौरान उल्लेखनीय रुचि प्रदर्षित की।

अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित 97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन



अजमेर स्वच्छ भारत अभियान की कार्यशाला आयोजित

ब्रांड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने किया संबोधित

97 शहरी निकाय प्रतिनिधियों का किया अभिनन्दन


अजमेर, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राजस्थान के ब्रांड एम्बेसेडर डूंगरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष श्री के.क.ेगुप्ता ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला को संबोधित कर खुले में शौच मुक्त, स्वच्छ एवं सुन्दर नगर बनाने के गुर बताए। कार्यशाला में अजमेर जिले के खुले में शौच मुक्त शहरी वार्डों के 97 पार्षदों का अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने कहा कि राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्रा में कार्य के लिए जाना जाएगा। स्थानीय निकाय तथा जिला प्रशासन आपसी सहयोग से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते है। इसमें जन संचार माध्यमों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्राी और मुख्यमंत्राी स्वच्छता के कार्य को गम्भीरता स ेले रहे है। उसी गम्भीरता के साथ शहर तथा वार्ड के प्रथम नागरिक को भी गर्व तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यक्षेत्रा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को सक्रियता के साथ काम करने की आदत होने से क्षेत्रा से जुड़े प्रशासनिक एवं राजकीय व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

उन्होंने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न मोक्षधामों को बगीचे में रूपान्तरित किए जाने की आवश्यकता है। वहां पर शौचालय, मुत्रालय एवं आरओ प्लान्ट स्थापित करने से शहर का सौंदर्य दुगुना हो जाएगा। शहर के समस्त घरों से कचरा संग्रहण करने के लिए साईकिल एवं ओटो का उपयोग पर्याप्त माॅनिटरिंग के साथ करने से इनकी सार्थकता सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि शिकायत कक्ष के मजबूत होने से शहर की स्वच्छता पर आसानी से निगरानी रखकर सफाई की जा सकती है। नियमित तौर पर सफाई करने से धीरे-धीरे श्किायतों की संख्या में कमी आने लगती है। घर-घर कचरा संग्रहण करने से स्वच्छता का लगभग 60 फीसदी कार्य सम्पन्न हो जाता है। क्योंकि कचरा संग्रहित नहीं होने से व सड़कों तथा खुले स्थानों पर फैलना आरम्भ हो जाता है और सफाई व्यवस्था कमजोर दिखने लगती है। उन्होंने स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए गीले कचरे को अलग से एकत्रा करके जैविक खाद बनाने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि गायों को प्लास्टिक खाने से बचाना भी स्वच्छता का एक भाग है। शहर में प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए कपड़े अथवा नोन वूवन बैग सशुल्क वितरित करके थैले की आदत विकसित की जा सकती है। प्लास्टिक कैरीबैग की समय-समय पर जप्ती आवश्यक है।

नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि हाथ मे लिया हुआ कार्य छोटा या बढ़ा नहीं होता है। उसके प्रति लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते है। प्रारम्भ में किसी विषय का मजाक उड़ाकर विरोध किया जाता है और अंत में कार्य की सराहना की जाती है। यही बात स्वच्छ भारत अभियान के साथ भी लागू हुई और अब यह जन आंदोलन से आगे बढ़कर मन आंदोलन बन गया है। अजमेर नगर निगम द्वारा खुले में शौच मुक्त वार्ड को विकास कार्य के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट प्रदान किया जाएगा। अजमेर शहर में घर-घर कचरासंग्रहण के लिए 60 आॅटोटिपर कार्यरत है। अप्रेल माह से पीपीपी मोड पर प्रत्येक वार्ड में एक-एक अतिरिक्त आॅटोटिपर लगाए जाएंगे। स्वच्छता एप के माध्यम से लगभग 2 हजार 500 शिकायते प्राप्त हुई उनमें से 900 शिकायते निस्तारित की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि जिले के अधिकतर शहरी निकाय जल्द ही खुले में शौच मुक्त होंगे। पुष्कर खुले में शौच मुक्त होने के पश्चात रबिश फ्री शहर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अजमेर की स्वच्छता की सराहना मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे तथा उत्तरपूर्वी क्षेत्रा के प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा की गई है।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पांड्या, उप आयुक्त ज्योति ककवानी एवं गजेन्द्र सिंह रलावता, पुष्कर नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित जिले की विभिन्न शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।




प्रस्तावित अजमेर बन्द के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 16 फरवरी। शनिवार 18फरवरी को प्रस्तावित अजमेर बन्द के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उत्तरी क्षेत्रा के लिए जिला परिषद के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, दक्षिणी क्षेत्रा के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मीना तथा दरगाह क्षेत्रा के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीणा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा



जालोर महोत्सव का समारोह पूर्वक समापन, फिर मिलेंगे अगले वर्ष का वादा
जालोर 17 फरवरी - जिला प्रशासन, जालोर विकास समिति एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ तथा फिर अगले वर्ष इससे भी बडे उत्साह व उमंग से मिलेंगे इसका वादा किया गया।

जालोर महोत्सव के समापन समारोह में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि जिला मुख्यालय से प्रारभ्भ हुआ जालोर महोत्सव जिले की सभी 274 ग्राम पंचायतों तक पहुच चुका है तथा अगले वर्ष यह जिले के ग्राम-ग्राम में आयोजित होगा। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने जालोर महोत्सव से जुडे सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी महोत्सव इससे भी बेहत्तर किये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होनें जालोर महोत्सव का सोशल मीडिया पर भी विस्तार किये जाने की आवश्यकता जताई।

समारोह में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि महोत्सव का आयोजन बहुत बडी चुनौती होती है जिसे आयोजन समिति ने बिना किसी व्यवधान के बेहत्तर बनाया तथा सभी की सहभागिता रही जिसके लिए जिलेवासियों का आभार। उन्होनें कहा कि इस प्रकार यही गति बनी रही तो जालोर महोत्सव राज्य स्तरीय महोत्सव बन जायेगा।

समारोह के प्रारभ्भ में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने तीन दिवसीय महोत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले में 24 हजार 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया वही जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 162 टीमों ने भाग लिया जोकि बहुत ही अच्छी बात है। समारोह के अन्त में महोत्सव के प्रमुख समन्वयक उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने महोत्सव से जुडे सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

समारोह में मोदरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की बालिका पूजा व बेबी पुरोहित ने कण-कण सूं गूंजे जय राजस्थान गीत पर युगल नृत्य कर सभी की वाहवाही प्राप्त की। समारोह में सहयोग करने वाले प्रमुख भामाशाहों, विभागों एवं प्रमुख समन्वयकों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, उद्यमी व प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतडा, जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, उद्यमी भवानीसिंह, एन.के जेथलिया, जोगराज जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, जालोर महोत्सव के समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित एवं पदाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, नारायणलाल भट्, परमानन्द भट्ट, सुरेश सोंलकी, जगदीश आर्य एवं नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित थें।

----000---




विभिन्न राजकीय दिवसों मंे उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे




जालोर 17 फरवरी - राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति व वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए विभिन्न राजकीय दिवसों में उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

जालोर उप पंजीयक सुश्री ममता लहुआ ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग को आवंटित राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वसूली सम्बन्धी कार्य के लिए जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालय विभिन्न राजकीय दिवसों को खुले रहेंगे जिसके तहत फरवरी माह में 18 व 25 फरवरी (शनिवार) तथा मार्च माह में 4,11,18 व 25 मार्च (शनिवार), 5, 19, 26 मार्च (रविवार) तथा 29 मार्च बुधवार को उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे तथा पंजीयन कार्य व वसूली कार्य किये जायेंगे।

---000---

भागली पुरोहितान ग्राम में दी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी




जालोर 17 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के सहयोग से जालोर महोत्सव के तहत भागली पुरोहितान ग्राम के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संगोष्ठी, प्रदर्शनी व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, हाथ धुलाई के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कैशलेस योजना व प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। बाड़मेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की अच्छी परवरिश कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। सिरोही क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति योजना व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की ओर से पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

---000---